subhamram790

Feb 14 2024, 19:21

गावां में मातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने मां-पिता के पखारे पांव
गावां स्थित होली फैथ पब्लिक स्कूल में  14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। समारोह में होली फैथ पब्लिक स्कूल के बच्‍चे अपने-अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में भाग लिए । कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने अपने माता-पिता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस दौरान बच्चों और उनके माता-पिता के आंखें भर आई। चरण धोए। माता-पिता की आरती की।  पूजन के सामूहिक दृश्‍य से सभी आनंदित थे।
सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित
इस दौरान माता-पिता को समर्पित गीत, भजन आदि प्रस्तुत किया गया। भारत माता की पूजा की गई। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। माता-पिता प्रत्‍यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं : अरुण कुमार चौधरी
होली पैथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आज के दिन माता-पिता के समर्पण का दिन है। माता-पिता प्रत्‍यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं। माता और पिता को बच्चों के साथ समय बीतना चाहिए। उनसे बातें करनी चाहिए। संतान को अपने माता-पिता से प्रतिदिन कुछ देर उसके विचारों को साझा करनी चाहिए। माता-पिता का भी बच्चों के प्रति मित्रवत व्यवहार हो। माता-पिता भी अपने संतान पर विश्‍वास रखें, उनका हौसला बढ़ाए। माता-पिता की सेवा कर हम अपना सिर्फ कर्तव्‍य का निर्वह्न करते हैं। इसलिए कम से कम कर्तव्‍य के पालन में चूक ना करें। हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलनी चाहिए।

subhamram790

Feb 13 2024, 19:23

उमंग फाउंडेशन के द्वारा गावां थाना में एक आवेदन देकर वाहन जांच अभियान चलाने का किया अनुरोध
मगंलवार को उमंग फाउंडेशन के द्वारा गावां थाना में एक आवेदन देकर 16 फरवरी दोपहर 1 बजे थाना मोड गावां में वाहन जांच अभियान चलाने का अनुरोध किया है सचिव पिंटू शर्मा ने कहा कि अभी इंटर और मैट्रिक दोनो का एग्जाम चल रहा है एग्जाम समाप्त होने के बाद जिस तरह से बच्चे सड़क पर बाइक दौड़ते है उसे देख कर डर लगता है सभी बच्चो को अपना जिम्मेवारी समझना चाहिए बाइक को आराम से चलाना चाहिए इसी बात को समझाने के लिए है यह आवेदन दिया गया है। गावां थाना की और से यह आश्वासन मिला है कि नए थाना प्रभारी के आने के बाद उन्हें आपके बारे में बता दिया जाएगा उसके बाद आपको जानकारी दे दी जाएगी।

subhamram790

Feb 13 2024, 18:18

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना बाल मित्र ग्राम श्रीराम पुर में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम श्रीराम पुर, बागदेडीह ,नावाडीह और भेलवा  के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ देवीलाल, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया। शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया गया है। लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने  एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह  दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी ने कहा की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउन्डेशन को तहे दिल से धन्यवाद देते है इस शिविर के माध्यम से अनेकों लोगो को उपचार निशुल्क किया गया । बाल मित्र ग्राम श्रीराम पुर में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में कुल 92 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार ,श्रीराम कुमार , भीम चौधारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।

subhamram790

Feb 12 2024, 19:51

विद्यालय भवन निर्माण का जिप सदस्य ने किया औचक निरीक्षण, मिली भारी अनियमितता, कार्रवाई की मांग
गावां प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय भवन निर्माण का गावां भाग टू के जिप सदस्य पवन चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें भवन निर्माण में भारी अनियमितता मिली। उन्होंने ने कहा कि संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है ।यहां योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है । जबकि इसके पूर्व कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन संवेदक के द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। कहा  कि भवन निर्माण में जंग लगे छड़ों का उपयोग किया जा रहा है, घटिया मशाला, लॉ किस्म के गिट्टी और मिट्टीनुमा बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं होगा साथ ही भवन निर्माण में घटिया ईंटें लगाई जा रही है।उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से जांच कर घटिया निर्माण को रूकवाने की मांग कि है।

subhamram790

Feb 12 2024, 19:44

अबुआ आवास लिस्ट से डिलीट होने के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
गावां प्रखंड के गावां पंचायत के वार्ड नंबर 16 के रेगुनु विलेज दोनोसोत के ग्रामीणों ने अबुआ आवास लिस्ट से नाम डिलीट होने पर दर्जनों लाभुकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह वा गावां बीडीओ महेंद्र रविदास को देकर अबुआ आवास दिलाने की मांग कि है।
आवेदन में लिखा गया है कि अबुआ आवास को लेकर आवेदन दिया गया था जो किसी कारणवश डिलीट हो गया है। हरिजन और ओबीसी के 46 व्यक्तियों का नाम डिलीट हो गया है। युक्त गांव के सभी लोग मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और पक्का मकान बनाने वे सक्षम नहीं हैं। वही लाभुक रामपुकर कुमार ने गावां पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में आगर ब्लॉक में आवेदन दिया तो जो लिस्ट में नाम है ओ भी डिलीट हो जाएगा उन्होंने उपयुक्त महोदय, प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कर डिलीट हुए अबुआ आवास को फिर से सूची में चढ़ाने का मांग किया है।

subhamram790

Feb 12 2024, 19:26

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा में बाल मित्र ग्राम खंभरवा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम तुरियाटोला,मानपुर,पासीटोला, बड़ाईटोला और पार पिहरा के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ शहंशाह अहमद ,डॉ सिराज अंसारी, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा, डॉ देवीलाल और प्रियंका भारती,के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया।
शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया गया है।
लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने  एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह  दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा के मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी  कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। साथ ही इलाज़ का अभाव में जब बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है तब लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते हैं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से ग्रामीणों एवं बच्चों में बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूकता आएगी। बाल मित्र ग्राम खंभारवा में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर  में कुल 87 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी।
स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, श्रीराम कुमार , भीम चौधारी, शुभम कुमार और छोटी कुमारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।

subhamram790

Feb 12 2024, 19:26

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा में बाल मित्र ग्राम खंभरवा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम तुरियाटोला,मानपुर,पासीटोला, बड़ाईटोला और पार पिहरा के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ शहंशाह अहमद ,डॉ सिराज अंसारी, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा, डॉ देवीलाल और प्रियंका भारती,के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया।
शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया गया है।
लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने  एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह  दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा के मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी  कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। साथ ही इलाज़ का अभाव में जब बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है तब लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते हैं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से ग्रामीणों एवं बच्चों में बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूकता आएगी। बाल मित्र ग्राम खंभारवा में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर  में कुल 87 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी।
स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, श्रीराम कुमार , भीम चौधारी, शुभम कुमार और छोटी कुमारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।

subhamram790

Feb 11 2024, 21:27

गावां में मनाई गयी दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
गावां हटिया मैदान में रविवार को भाजपा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई ।मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी उपस्थित थी ।उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उषा कुमारी ने कहा कि डॉ उपाध्याय की जयंती को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मना रही है ।सांसद प्रतिनिधि ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही  जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व आगामी  लोकसभा व विधानसभा में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की ।कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की कार्यशैली से जनता संतुष्ट है और इस बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है ।मौके पर भाजपा के दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

subhamram790

Feb 11 2024, 21:18

सरस्वती पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
गावां थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेन्द्र रविदास ने किया ।इस बैठक में सीओ अविनाश रंजन ,थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ,एसआई दीपक कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय बैठक में लिया गया ।बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि  पूजा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा वहीं प्रखंड में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के किये   प्रशासन मुस्तेद रहेगा ।कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें व सोशल मीडिया के दुरुपयोग से सावधान रहें ।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस लगातार गस्ती करेगी ।

subhamram790

Feb 10 2024, 21:39

अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्यवाई
गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में गावां थाना क्षेत्र के नगवां सुरक्षित वन में चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ में चल रहे अवैध माइका खदानों में गावां पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में अवैध खदान से भारी मात्रा में उत्खनन के उपकरण जब्त किए गए।
बताया गया कि खनन स्थल से 18 पीस जिलेटिन, एक पीस डेटोनेटर, ढाई क्विंटल माइका, तीन पीस धामा, दो पीस हथौड़ी, दो पीस सबल और दो पीस त्रिपाल व चादर समेत कई उपकरण को जब्त किया गया है। इस बाबत गावां रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ के जंगलों में अवैध माइका खदानों में छापेमारी अभियान चला कर 18 पीस जिलेटिन और एक पीस डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में उत्खनन के उपकरण जब्त करते हुए दोषी व्यक्तियों के ऊपर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।
मौके पर एसआई दीपक कुमार, प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उपवन परिसर पदाधिकारी जिलाजित कुमार, हीरालाल पंडित, पविंदर गुप्ता, सुनील हेंब्रम, बमशंकर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद समेत गावां थाना के कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।