रक्तरंजित शव मिलने से मचा हड़कंप
![]()
नरेश ओमर,फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में भोर पर उसे समय हड़कंप मच गया जब किसान हरिश्चंद्र का उसके नलकूप पर खेतों के किनारे पड़ा मिला।
रोशनपुर गांव निवासी हिमांशु जब अपने खेतों की रखवाली करने जा रहा था उसने देखा कि नलकूप के बगल में झाड़ियां पर हरिश्चंद्र बेसुध हालत में पड़ा हुआ था ।जिसे देख उसने ग्रामीणों का सूचना दी ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकार बिंदकी सुशील कुमार दुबे तथा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक हरिश्चंद्र तथा उसकी पत्नी से अनबन होने के चलते लगभग 7 वर्षों से अपने मायका नारायनडेरा मजरे दपसौरा थाना चांदपुर पर निवास कर रही थी वर्तमान समय में 2 वर्षों से हरिश्चंद्र गांव के एक किलोमीटर दूरी पर निजी नलकूप पर निवास बना रखा था।
क्षेत्राधिकार सुशील कुमार दुबे ने बताया प्रारंभिक जांच चल रही है घटना का खुलासा किया जाएगा।
Feb 14 2024, 16:55