ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूम धाम से मनाई गई सरस्वती पूजा
कोडरमा
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरस्वती पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से की गई तत्पश्चात धनंजय पंडित जी द्वारा पूजन एवम् हवन की गई। महाविद्यालय के सभी सदस्य एवं प्रशिक्षुगण मां सरस्वती के प्रतिमा सम्मुख नतमस्तक एवं खुशहाल जीवन की कामना किए। इस पावन अवसर पर *महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने अपने सम्बोधन में वसंत पंचमी सह मां सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना की। बी. एड. सत्र 23- 25 के प्रशिक्षु रिंकी कुमारी,नूतन कुमारी, प्रिया कुमारी, सीमा जोजो, सोनाली कुमारी, रीता कुमारी, निशा कुमारी, रेणु कुमारी,मीनल कुमारी, राहुल कुमार, दिलीप कुमार,सूरज कुमार, नीतेश सेठ, निरंजन कुमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ. मनीष कुमार पासवान,ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, अन्नू सिंह, डॉ. पूजा कुमारी, नितिन कुमार, एवं सीताराम यादव साथ ही शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक पाण्डेय, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, निशा कुमारी, मुख़्तार आलम, सुधीर साव एवं नागेश सिंह उक्त अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित रहे । संपूर्ण कार्यक्रम, कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार सिन्हा के देख रेख में की गई।
प्रेम दया क्षमा सौहार्द का संदेश देती है कोई भी धार्मिक अनुष्ठान: डॉ नीरा यादव

कोडरमा
दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के निमित भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुई नीरा यादव कोडरमा नगर अंतर्गत मुहल्ला दूधीमाटी में चल रहे पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के निमित मंगलवार को आयोजित नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुई । हजारों श्रद्धालुओं का जत्था के साथ यह भव्य यात्रा नाचते गाते और झूमते हुए दूधीमाटी यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई और बड़कीबागी, छोटकीबागी, गांधी चौक कोडरमा बाजार से मेन रोड होते हुए ध्वजाधारी धाम तक पहुंची । नगर भ्रमण रथ में भगवान भोलेनाथ की नर्मदेश्वर शिव लिंग, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवान श्री गणेश एवं नंदी बाबा की प्रतिमा उपस्थित थे। वहां सभी श्रद्धालुओं ने दरबार में मत्था टेका और पुनः वापस रांची पटना मेन रोड से दूधीमाटी यज्ञ स्थल तक पहुंची। जत्था को सुविधा अनुसार विधायक डॉ नीरा यादव के सौजन्य से पानी की व्यवस्था रखी गई थी और उसने श्रद्धालु जत्था को स्वयं पानी बोतल का वितरण की । कार्यक्रम को सफल बनाने में महायज्ञ समिति के युवा एवं प्रशासन की विधि व्यवस्था में तत्परता देखी गई। आगे आज 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। विधायक नीरा यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दिया और क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति आरोग्य की कामना किया। नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव,पवन कुमार को शुभकामना दिया एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि, दया, प्रेम, त्याग, क्षमा एवं सद्भावना जैसी गुणों का लोगों में संचार होता है। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सुखदेव यादव,कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, चुरामण साव,समिति अध्यक्ष शिक्षक गदाधर शर्मा,बिजय सिंह, संचालक सह उपाध्यक्ष अजय सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीव यादव, समिति सचिव चन्दन कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार कोषाध्यक्ष अनन्त ठाकुर, यज्ञाधीश रंजीत पांडे, यज्ञाचार्य गया निवासी ओमकार पांडे, प्रवचन कर्ता देवघर निवासी अनिल जी बाल ब्यास एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य में सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, सुरेंद्र सिंह,अधिवक्ता मोती लाल शर्मा,मनीष सिंह, सूरज यादव,अरबिंद कुमार,मुकेश कुमार,राजेश शर्मा, बंटी सिन्हा,सुबोध यादव, रवींद्र यादव,जैनिश कुमार,संतोष शर्मा सौरभ सिंह,संजय सिंह,रंधीर शर्मा, प्रशांत शर्मा,पुरुषोत्तम कुमार,गौतम कुमार,सौरभ कुमार,विकास सिन्हा,भावेश प्रधान,निलेश प्रधान, संतोष यादव, सुनिल यादव,विक्रम सिन्हा, परमेश्वर राम, संजय पांडे,आदित्य गौतम, दीपक कुमार, बंटी सिन्हा, विक्की सिन्हा, शैलेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह, चंदन पांडे,राजकुमार यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, परमेश्वर राम,राजेन्द्र कुमार, तनय राय, संजय पांडे एवं सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
हत्या के आरोपी सास- ससुर को 10 वर्ष सश्रम करावास

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा दोनों आरोपी 9 साल तक रहे फरार न्यायालय ने किया था फरार घोषित मृतक के पति को 2017 में ही सुनाई गई थी आजीवन कारावास की सजा


कोडरमा
दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने आरोपी फुलवा देवी व ससुर मथुरा पासवान मदन गुंडी चंदवारा, जिला- कोडरमा निवासी को 304 बी आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वही न्यायालय ने 498 ए के तहत दोषी पाते हुए 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई । दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी । मामला वर्ष 2014 का है । इसे लेकर चंदवारा थाना कांड संख्या 124 / 2014 दर्ज किया गया था। बताते चले की फरार दोनों अभियुक्तों को 14 मार्च 2023 को पुलिस पड़कर लाई। चार्ज फ्रेम होने के 6 माह के अंदर त्वरित सुनबाई करते हुए न्यायालय ने मामले का निष्पादन किया। ज्ञात होगी दहेज हत्या के आरोप में मृतका के पति रंजीत पासवान को वर्ष 2017 में ही न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 9 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक गुप्ता एवं अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। इसे लेकर मृतक सरिता देवी, उम्र 21 वर्ष के पिता - शंकर पासवान, सरिया निवासी ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराते हुए, पति रंजीत पासवान, सास फुलवा देवी एवं ससुर मथुरा पासवान पर एक लाख रुपये दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया था।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
ऑटो चालक संघ की बैठक में 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय टैम्पो स्टैंड स्थल का चयन होना एकजुट संघर्ष की जीत : सीटू
कोडरमा/ झुमरीतिलैया - सीटू से सम्बद्ध झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के अंतर्गत ऑटो चालक संघ की बैठक पुराना नगरपालिका के पास झुमरीतिलैया में मो रफीक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मांगों को लेकर हुए प्रदर्शन की समीक्षा की गई. जिसमें नगर पर्षद के द्वारा पुराना नगरपालिका के पास अस्थायी टैम्पो स्टैंड बनाने का स्वागत किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर हिट एण्ड रण कानून खिलाफ देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है. जिसका समर्थन करते हुए हड़ताल के समर्थन में झुमरीतिलैया में सीटू की रैली में टेम्पो चालक संघ के बैनर तले शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि टेम्पो चालकों के अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा. देश में बेरोजगारी चरम पर है, जिसके कारण पढ़ें लिखे युवा ऑटो और टोटो चलाने के लिए मजबूर है. अपने अधिकार के लिए इनके पास संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार की महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों और मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड के खिलाफ 16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में मो रफीक खान, राजकुमार, चन्दन सिहं, विजय शर्मा, कपिल पासवान, महेश वर्मा, अशोक पासवान, अमरदीप गिरी, दशरथ शर्मा, अजय दास, मंटु, दिलीप पासवान, बोधी साव, सुनील कुमार, प्रदीप साव, गणेश महतो, विजय साव, आशिष कुमार, मो सुल्तान, मनोज साव, राजन कुमार, बंटी, मनोज शर्मा, भोला कुमार पंडित आदि मौजूद थे.