पुलवामा हमले की 5वीं बरसीः पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले-शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाए
#Blackday_PulwamaAttack_Anniversary
साल 2019, तारीख 14 फरवरी..ये वो तारीख है जो पूरे हिंदुस्तान के दिल-दिमाग पर काले धब्बे की तरह छप चुका है। ये वो तारीख है, जिसे कोई भी भारतीय भुला नहीं सकता।जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 200 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी है।
![]()
पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
राहुल ने भी दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को याद किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल ने लिखा, पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।
भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक
बता दें कि पुलवामा हमसा भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था। इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। दरअसल 78 गाड़ियों से सीआरपीएफ का काफिला श्रीनगर के लिए रवाना हुआ था।जिसमें करीब 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे। जब जवानों का काफिला पुलवामा में गुजरा तो आतंकी आदिल अहमद डार विस्फोटक से भरी कार लेकर काफिले में घुसा, जिसके बाद वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। एक जोरदार धमाका हुआ और एक झटके में सब कुछ बिखर गया।
भारतीय सेना ने 12 दिन बाद लिया था पुलवामा का बदला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा था कि हर आंसू का बदला लिया जाएगा। फिर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलवामा की घटना के 12 दिन बाद 26 फरवरी को जब सभी लोग नींद की आगोश में थे, भारतीय सेना ने पुलवामा का बदला ले लिया। रात 3 बजे भारतीय सेना के 12 मिराज 200 फाइटर जेट्स एलओसी को पार कर पाकिस्तान में घुस गए और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में तकरीबन 300 आतंकी मारे गए थे।










Feb 14 2024, 11:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k