डीएम ने बैंकों को दिए 20 फरवरी तक लंबित पत्रावलियां निपटने के निर्देश

फर्रुखाबाद l जिला सलाहकार समिति की बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंको की भागीदारी की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया ,बैंको को लंबित पत्रावलियों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये यूको बैंक के प्रतिनिधि के बैठक में न आने पर स्पष्टीकरण लेने के एलडीएम को निर्देश दिये,सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंकों से लिखित में जबाब माँगे।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि 20 तारीख तक सभी मामले निपटाएँ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बैठक में केवल बैंको के सीनियर अधिकारी ही प्रतिभाग करे असिस्टेंट को ना भेजा जाए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को चेतावनी दी यदि योजनाओं में प्रगति न हुई तो बैंकर्स के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी, बैठक में सीडीओ डीडीओ एलडीएम व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

मिट्टी डालने का फर्जी काम दिखाकर मनरेगा से निकाल लिया करोड़ों रुपए

शमशाबाद फर्रुखाबाद। मनरेगा से करोड रुपए का फर्जी भुगतान के गोलमाल किए जाने की शिकायत की गई है l शिकायत में कहां है कि जुलाई माह में बाढ़ के समय जब गांव में पानी भरा हुआ था उसे दौरान विभिन्न गांव में 14 स्थलों पर मिट्टी डालने का फर्जी काम दर्शा कर मनरेगा से करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान कर गोलमाल होने की शिकायत शासन में की गई इस शिकायत पर ग्राम विकास आयुक्त ने जांच की आदेश जारी कर दिए हैं।

विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव र म पूरा बाजि द पुर अज़ीज़ाबाद आदि गांव के निवासी प्रमोद प्रकाश अतुल कुमार शोएब राम रही स आदि ने बताया की प्रदेश शासन को भेजे गए पत्र में आरोप लगाए की वित्तीय वर्ष 2023, 24 मैं 10 जुलाई से 25 अगस्त के बीच जब गांव र म पूरा हुसैनपुर तराई सैदपुर र ह मां दादपुर बाजी द पुर अज़ीज़ाबाद कासिमपुर तराई हुसैनपुर तराई बेटा बल्लू गढ़िया हैबतपुर में आदि ग्रामों में लगातार बढ़ का पानी भरा रहा उसे दौरान इन गांव में 5 किलोमीटर से अधिक का श्रमिक कार्य दर्शाकर मनरेगा का फर्जी भुगतान निकाला क्या है।

शिकायती पत्र में कार्य के विवरण में गांव र म पुरा के रामशरण के खेत से लालाराम के खेत तक नाला खुदाई एवं सफाई गांव अज़ीज़ाबाद में ढी ला बल गंज से चंपातपुर तक मिटटी कार्य हुसैनपुर संपर्क मार्ग से चिलसरा से अमृत सरोवर तक मिटटी कार्य सैदपुर रहम दादपुर से कटरा तक मिट्टी कार्य सहित 14 ऐसे कार्य क्षेत्र बताए गए हैं जहां काम होना दर्शाया गया है पत्र में इन कार्यों पर फर्जी भुगतान की आप के साथ संबंधित कार्य के नंबर आदि विवरण नंबर दे कर इसकी तकनीकी जांच कराए जाने की मांग की गई l

इस शिकायत पर प्रदेश शासन की ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया है साथ ही शिकायतकर्ताओं को पत्र भेज कर जांच में सहयोग को कहा है l

मेला देखने आए युवक-युवतियों की समुदाय विशेष ने की मारपीट

फर्रूखाबाद l मेला रामनगरिया में पुलिस प्रशासन चप्पा चप्पा पर लगे होने के बावजूद भी लड़ाई झगड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है। जिसके कारण मेला में मारपीट हो रही है।मेला देखने आ रहे श्रद्धालु पुलिस प्रशासन की चौक चौकंद व्यवस्था के कारण निडर होकर आते हैं लेकिन मेला में अराजक तत्वों द्वारा मेला व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है तथा मेला देखने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की जा रही है।

पांचालघाट पर मेला रामनगरिया में देर रात मेला देखने आए युवक-युवतियों की समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।पुलिस ने घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने मारपीट करने वाले समुदाय विशेष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मेला रामनगरिया में कल्पवाश कर रहे संत बटेश्वर दास ने बताया कि बीच सड़क पर विशेष समुदाय के लोग चारपाई डाले बैठे हुए थे।जिस पर थाना जहानगंज के गांव मुरहास के रहने वाले गौतम ने विरोध किया तो हमलावरों ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।अपने साथी को पिटता देख कुमारी अंजली व कुमारी रानी ने इसका विरोध किया, हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

युवतियों को पिटता देख सन्त बटेश्वर दास मौके पर पहुंचे।

उनका कहना है कि वह अगर मौके पर न पहुंच जाए तो हमलावर इन तीनों को जान से मार डालते। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। मेला रामनगरिया प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि हमला वर सोता बहादुरपुर के रहने वाले थे। जिनकी तलाश की जा रही।पुलिस हिरासत में सकरुद्दीन पुत्र शाकिर निवासी सोता बहादुरपुर थाना कादरी गेट व शमीन पुत्र यूसुफ निवासी मनिहारी सदर कोतवाली ने बताया कि मेला में वह लोग चूड़ी की दुकान लगाए हुए है।

सोमवार की रात उनके परिजन भी मेला देखने पहुंच गए।वह सभी चारपाई पर बैठे हुए थे। यह लोग भी चारपाई पर बैठ गए। मना किया तो गाली गलौज करने लगे।इसी बात पर झगड़ा हो गया।

मेला रामनगरिया में झूला मालिकों के शिकार हो रहे श्रद्धालु,हो रही अवैध वसूली

अमृतपुर फर्रुखाबाद l पांचाल घाट मेला रामनगरिया इस समय शवाब पर है। एक माह तक चलने वाले इस मेले में कई जिलों के श्रद्धालु आते हैं और गंगा के तट पर एक महीने तक स्नान करने के वास्ते झोपड़ी डालकर निवास करते हैं। कई अखाड़ों के साधु संत भी इस मेले में एक महीने का उपवास रखते हैं।

भजन कीर्तन करते हैं और भक्तों को धर्म के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं। गंगा पुल के पश्चिम तरफ खरीदारी के लिए मेला लगता है और पूर्वी तरफ झूले सर्कस मौत का कुआं बच्चों के खेलने के साधन छोटी सवारियां एवं अन्य आकर्षक सामग्री उपलब्ध रहती है। यहीं पर हापुड़ जिले से आकर नसीम भाई भी अपना झूला लगाए हुए हैं।

लेकिन उनके कर्मचारी गुंडागर्दी से लेकर गाली गलौज हाता पाई जैसे संसाधनों से भी पीछे नहीं हटते। देखने में यह कर्मचारी शांत स्वभाव के लगते हैं परंतु अगर कोई श्रद्धालु या झूला झूलने वाला इनसे कोई बात करता है तो यह लोग गाली गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं।

जिससे यह साबित होता है की पुल के पूर्व तरफ झूले सर्कस व अन्य आकर्षक साधन लगाने वाले लोग अपने साथ में कर्मचारी नहीं बल्कि गुंडे और मवाली लेकर आते हैं। जिनके बल पर यह लोग श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करते हैं। बड़े झूले के साथ अन्य चार आइटम लगाकर लोगों को आकर्षित करने वाले नसीम भाई व उनके मैनेजर विशाल गर्ग ने बताया कि उन्होंने एक करोड़ 8 लाख रुपये में ठेका लिया है।

जिसकी वसूली भी इन्हें करनी है। इसलिए वह सारे नियमों को ताख पर रखकर पैसा वसूली में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन से भी यह लोग अपनी सेटिंग बनाकर रखते हैं। इनका कहना है कि उन्हें खुश रखने के लिए अलग से खर्च करना पड़ता है। साठ रुपये लेकर लोगों से मनमानी करते हुए कुछ सेकंड ही झूला झूलाते हैं।

ऐसी स्थिति में कई बार झूला कर्मचारी व झूला झूलने वाले लोगों से हाथापाई की नौबत आ जाती है। मेला प्रबंधक को चाहिए कि वह इस तरफ ध्यान दें और मनमानी कह रहे हैं झूला कर्मचारियों पर नकेल कसे अन्यथा कभी भी किसी भी व्यक्ति से हाथापाई होकर झगड़ा फसाद हो सकता है। अगर जल्दी ही इन उग्र कर्मचारियों और झूला मालिकों पर लगाम नहीं लगाई गई तो वह दिन दूर नहीं जो मेले में माहौल बिगाड़ कर झगड़ा फसाद कर सकते हैं।

दर्जनों ने सपा की सदस्य ग्रहण की

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की मौजूदगी में शमशाबाद निवासी इजहार खान ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करते वक्त फर्रुखाबाद लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, कायमगंज के पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट, जिला महासचिव इलियास मंसूरी मौजूद रहे।

सदस्यता ग्रहण करते वक्त इजहार खान ने लोकसभा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को भरोसा दिलाया कि इस बार चुनाव में वह जी तोड़ मेहनत कर उनके पक्ष में अपने क्षेत्र का वोट डलवाने का पूरा काम करेंगे ।

इजहार खान ने कहा कि वह शुरू से ही समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे हैं बीच में कुछ कारणों से उन्हें अलग पार्टी से चुनाव लड़ना पड़ा था परंतु अब जब समाजवादी पार्टी से जुड़ गए हैं तह उम्र समाजवादी पार्टी की राजनीति करने का प्रण लेते हैं। वह इससे पहले शमशाबाद से नगर पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके हैं एवं जिला संगठन में भी वह पदाधिकारी रह चुके हैं।

35 परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा,17640 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित

फर्रुखाबाद l पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता एव पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार में 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में होने बाली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई l

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये ,परीक्षा कराने में कोई परेशानी होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं l

उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर समुचित पुलिस व्यवस्था कर ली जाये l साथ ही सभी परीक्षार्थियों की समुचित चैकिंग करा ली जाये l उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थी कोई भी आभूषण पहन कर परीक्षा केंद्र पर न आये कोई भी अभ्यर्थी घड़ी पहन कर ना आये सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम बना लिए जाये l उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र खोलने की वीडियोग्राफी कराई जाये ,कार्यदायी संस्थाएं ये सुनिश्चित कर ले कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चल रहे हो , खराब हो या कम हो तो लगवा लिये जाये, सभी कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र बने हो कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले के नही जायेगा l

उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न दिया जाये l केंद्र व्यवस्थापक ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व मेकेनिकल गैजेट परीक्षा केंद्र में न पहुचे l उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया है कि वो ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी बस टेम्पो ऑटो अबैध बसूली न करे । एआरएम को बसें रिजर्व में रखने के लिए निर्देशित किया गया जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गये हर पाली में 17640 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू ने समस्याओं के निस्तारण के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी ने सोमवार को कलेक्टट पहुंचकर जनहित की समस्याओं के निस्तारण के लिए 8 सूत्री मांग पत्र अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया है l

अपर जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम बिरहा में लेखपाल सुधांशु अवस्थी द्वारा धनपाल की खेतों में खड़ी हरि फसल अवैध रूप से रास्ता निकालने के लिए जुटा है जबकि एसडीएम से शिकायत के बावजूद भी लेखपाल भाजपा नेता के इशारे पर कार्य कर रहे हैं l

उन्होंने कहा कि किसान का मक्का बुवाई का समय है लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर मक्के बीज की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं दुकानदारों को बीज समय पर नहीं मिल रहा है जिसके चलते दुकानदार मनमाने ढंग से बीज को बेच रहे हैं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 700 रुपए किलो बीज बिक रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसानों का आलू कोल्ड में जाने के लिए तैयार हो गया है लेकिन अभी तक कोल्ड संचालकों ने कोल्ड के बाहर किराए की लिस्ट नहीं लगाई है कोल्ड किराया लिस्ट कोल्ड के बाहर लगवाए जाने की मांग की जिससे किसानों को से अवैध वसूली न हो सके l

उन्होंने कहा कि किसानों को अपने घर पर 10-5 ट्राली मिट्टी अपने खेत से उठाने पर खनन की श्रेणी में ना लिया जाए l इस मौके पर वीरेंद्र कुमार महेंद्र सिंह दीपक शर्मा संजीव सिंह गुरबचन सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे l

भाकियू टिकेत ने 24 घंटे में समस्या निस्तारण न होने पर दी अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी

अमृतपुर फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के द्वारा शिकायतों का निस्तारण न होने के संबंध में उप जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।  

जिसमें उप जिलाधिकारी को चेताया गया कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी शिकायतों का निस्तारण न हुआ तो मंगलवार को तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारियों ने अमृतपुर तहसील पहुंचकर तहसील के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया तथा उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

जिसमें उन्होंने उपजिलाअधिकारी को अवगत कराया कि कमालुद्दीनपुर में राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में पैमाइश की गई थी। उपरोक्त गलत पैमाइश को लेकर तीन प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं उनके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया जाए।निस्तारण समय पर न होने की स्थिति में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों द्वारा तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अनीश सिंह के खेत स्थित गाटा संख्या 289 ग्राम कमालुद्दीनपुर तहसील अमृतपुर में लेखपाल, कानूनगो आदि द्वारा पैमाइश कर चक मार्ग निकाले जाने संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया का लिखित दस्तावेज दिलाए जाने के संबंध में,लेखपाल सावन यादव को ग्राम कमालुद्दीनपुर तहसील अमृतपुर से हटाए जाने के संबंध में,रामनारायण पांडे के गाटा संख्या 289 में ग्राम प्रधान,प्रधान पति,लेखपाल व कानूनगो द्वारा साँठगांठ करके जबरन सरकारी भूमि निकाले जाने के संबंध में खड़ी सरसों की फसल नष्ट किए जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर रवीन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमालगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त शेखर पुत्र बारजादी बंगाली निवासी शांतापुरी कलॉनी थाना कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया।

अज्ञात द्वारा 45000/ रू0 रोहित कुमार पुत्र श्री फूल सिंह निवासी भगवती आईटीआई बीएचईएल हाल पता अर्जुन कोल्ड जहानगंज मार्ग थाना कमालगंज के बैग से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज पर पंजीकृत किया गया था।

 थाना कमालगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त शेखर पुत्र बारजादी बंगाली निवासी ग्राम शांतापुरी कलॉनी थाना कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने दो अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सम्बन्धित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त धर्मवीर पुत्र स्व मनीराम निवासी ग्राम तेरा सकवाई कोतवाली मोहम्मदाबाद के घर का ताला व खिडकी तोडकर घर मे रखा सामान जैसे 05 पीतल की परात व 02 भगौना पीतल व 8 टंकी पीतल आदि चोरी कर लेने के सम्बध मे धर्मवीर की तहरीर पर कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सोमवार को को घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त अनिल बाल्मिकी पुत्र कल्लू बाल्मिकी ,विजय पाल बाल्मिकी पुत्र रामसनेही बाल्मिकी निवासीगण ग्राम तेरा कोतवाली मोहम्मदाबाद को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया । अभियोग में कार्यवाही की जा रही है ।