सूचना संकुल व प्रेस क्लब के लिए आवंटित भूमि पर प्रस्तावित भवन  भूतल पर स्थापित होगा प्रेस क्लब : जिलाधिकारी

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने प्रेस क्लब संतकबीरनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित सूचना संकुल/ प्रेस क्लब भवन के लिए कलेक्ट्रेट के सन्निकट आवंटित भूमि आ.सं.739/0.316 जिसका क्षेत्रफल लगभग 6000 वर्गफीट है में लगभग 02 करोड़ 93 लाख रू. की लागत से बनने जा रहे भवन के भूतल पर ही प्रेस क्लब संतकबीरनगर स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री तंवर ने आज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिखित अनुरोध पर उक्त आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन से मिलकर तथा पत्र देकर प्रेस क्लब भवन, संतकबीरनगर  के लिए भूमि आवंटित कराने का आग्रह किया था। उक्त पत्र एवं आग्रह के क्रम में मुख्यमंत्री  योगी  द्वारा उक्त पत्र को जिलाधिकारी संतकबीरनगर को संदर्भित कर दिया था। उक्त संदर्भ के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अभय कुमार मिश्र द्वारा जांच पड़ताल के बाद कलेक्ट्रेट के सन्निकट आ.सं.739/0.316 जिसका क्षेत्रफल लगभग 6000 वर्गफीट भूमि सूचना संकुल/प्रेस क्लब भवन हेतु आवंटित किए जाने के संबंध में पत्र संख्या 69/ शि.लि./2023 दिनांक 16 फरवरी 2023 जारी किया। जिलाधिकारी श्री तंवर द्वारा अवगत कराया गया कि आवंटित भूमि में सूचना संकुल/ प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु प्रदेश शासन द्वारा ₹ 02करोड़ 93 लाख अवमुक्त कर दिया गया है।

शीघ्रातिशीघ्र कार्यदायी संस्था द्वारा नियुक्त कांट्रेक्टर द्वारा भवन निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 0 ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों के आग्रह को गंभीरता से लेते हुए प्रेस क्लब भवन भूतल पर ही स्थापित किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, उपाध्यक्षगण शोभित कुमार पाण्डेय, राज नारायण मिश्र, राहुल राय के अलावा पुनीत मिश्रा, महामंत्री रमेश कुमार शर्मा, बिट्ठल  गुप्ता, अजित नाथ मिश्र, के.के.मिश्रा, पंकज गुप्ता, जी.एल.वेदांती, गोरख नाथ मिश्रा, साहिल खान, जितेंद्र पाठक आदि शामिल रहे।

बाबा पर्वत नाथ विद्यालय पर वितरित हुआ मोबाइल छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

रमेश दुबे,संत कबीर नगर ।जनपद के विकासखंड अंतर्गत स्थित बाबा पर्वत नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश के महत्वाकांक्षी योजना के तहत मोबाइल वितरित किए गए। मोबाइल पाते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन पर विद्यालय के प्राचार्य शिव मगन चौधरी आनंद कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार मौर्य सुभाष चंद्र पांडे, अभिलेख कुमार, मनोज कुमार, विकास सिंह संतराम आदि अध्यापकों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को उनके हाथ में मोबाइल वितरित किया गया।

मोबाइल पाने के बाद छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। सैकड़ो छात्र-छात्राओं के बीच यह मोबाइल वितरित किया गया ।साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा हर्षित हुए स्रोता

रमेश दूबे,

संत कबीर नगर ।जनपद के पौली ब्लॉक क्षेत्र के तिलकुपुर मे चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन अयोध्या से आये कथा व्यास पंडित राहुल जी महाराज  श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुना कर स्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया वही बच्चों द्वारा निकली गई कृष्ण जन्म झांकी ने मौजूद लीगो का मन मोह लिया।

  

          कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कथा व्यास ने कहा कि जब आकाशवाणी द्वारा  कंस को ज्ञात हुआ कि देवकी का आठवा संतान के द्वारा हमारा वध होगा। तब देवकी वसुदेव को कारागार में डाल दिया। कारागार में भगवान श्रीकृष्ण देवकी के आठवे सन्तान के रूप में प्रकट हुए और  वसुदेव उन्हें   गोकुल में नन्द  यशोदा के यहाँ पहुँचा दिया।

श्रीकृष्ण को मारने के लिए कालकूट विष स्तन में लगाये राक्षसी   पूतना गोकुल पहुँच श्रीकृष्ण जब स्तनपान कराकर मरना चाही तो श्रीकृष्ण पूतना को मार दिया।  इसके बाद सकटा सुर, तृणावर्त समेत बहुत से राक्षस आए जिनको भगवान श्री कृष्ण ने परलोक प्रदान किया। इसके बाद गर्गाचार्य जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और बलराम का नामकरण हुआ।

कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण के माखन चोरी की लीलाओं का बहुत ही मनमोहक वर्णन किया।श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दौरान झांकी और छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य द्वारा  लोगो का मन मोह लिया और  शकुन्तला द्वारा सोहर गीत का श्रो ताओ ने खूब आनन्द उठाया।  इस मौके पर मुख्य यजमान सुरेश पाल सपत्नी, राजेश पाल रिकपाल अवधेश पाल दिनेश पाल राकेश पाल सतीश पाल आर्य पाल मुकेश पाल मनीष पाल अंशुमन पाल कमल पाल अनिल पाल समेत बहुत से श्रोता मौजूद है रहे‌।

हाईस्कूल के बच्चों का हुआ विदाई समारोह

रमेश दूबे,संत कबीर नगर ।जनपद के शिक्षा क्षेत्र पौली के रामनरेश बुद्धि सागर आदर्श इण्टर कालेज उदहा मे कक्षा 10 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ।

बच्चों ने देश भक्ति नाटक ,लोकगीत, और सांस्कृतिक क्रायक्रम के द्वारा लोगो को बिदाई का अहसास कराया।

 इस कार्यक्रम के प्रबंधक रामउजागिर दुबे ने कहा कि विदाई शब्द खुशी और गम दोनों के लिए बनाया गया है विद्यालय में इसका मकसद विदाई को अपनी कक्षा से पास होकर अगले क्लास में जाने के लिए किया जाता है ।बिदाई शब्द सुन कर बच्चों की आंखें भावुक होकर नम हो गई।

 इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रबीण कुमार दुबे ने विदाई के समय कक्षा 10 के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करके आगे इसी तरह के संस्कार का परिचय देने को कहा ।

इस मौके पर अमित दुबे, शिवराम चतुर्वेदी मनोज कुमार , प्रमोद कुमार, सोनू , अम्ब्रीश दुबे, दिलीप, रामदास,सत्य प्रकाश तिवारी सुनील तिवारी गीता सोनी सोनल चतुर्वेदी दीप कला अखिलेश सिंह जग प्रसाद रामदास सहित तमाम अभिभावक और विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।

संतकबीर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न, "अजय" अध्यक्ष, "शक्ति" महामंत्री बने

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर - स्वर्गीय श्यामा चरण श्रीवास्तव द्वारा वर्षों पहले बनाई गई जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित आशीर्वाद होटल में सम्पन्न हुई।

जिले में प्रेस क्लब भवन स्थापना के साथ पत्रकारों के हितों पर व्यापक चर्चा के बाद संगठन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए जिसमे सत्यमेव टाइम्स के संपादक अजय श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया जबकि महामंत्री पद पर शक्ति श्रीवास्तव चुने गए।

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप मिश्र, उपाध्यक्ष पद पर पुष्पेश रावत, विजय गुप्ता, मिथलेश धुरिया मनोनीत किए गए। मंत्री पद पर सदर आलम, अमित मिश्र, अनूप मिश्र, संयुक्त मंत्री पद हेतु शिवम श्रीवास्तव, संगठन मंत्री पद पर केदारनाथ दूबे, कोषाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार नीरज त्रिपाठी, लेखा परीक्षक पद पर विजय मिश्र, कार्यसमिति सदस्यों के रूप में दिलीप उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, मोहन राजभर, धर्मेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष खलीलाबाद रितेश उपाध्याय, मेंहदावल तहसील अध्यक्ष राजकुमार गौतम, धनघटा तहसील अध्यक्ष रवि कुमार प्रजापति, तहसील महामंत्री गणेश चौरसिया, विधि सलाहकार राकेश दिवेदी, मीडिया प्रभारी पद पर राजेश्वर प्रसाद निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए अजय श्रीवास्तव ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि पत्रकारों का हित ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा, साथ ही जनपद में प्रेस क्लब भवन स्थापना के लिए वो प्रयास करेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की सदस्यता का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, सभी के पहचान पत्र बिना शुल्क लिए ही जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ते वाले सभी पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा/दुर्घटना बीमा संगठन के द्वारा निशुल्क कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी के बेटी के विवाह में संगठन आर्थिक मदद करेगा ही साथ ही साथ विषम परिस्थिति के शिकार साथी को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगा। इस दौरान पंकज गुप्ता, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, साहिल खान, अभिषेक कुमार, गंगेश्वर यादव, अमित अग्रहरी, संजय यादव, विनोद भारद्वाज, हरिओम चौधरी, रितेश श्रीवास्तव, पन्नेलाल यादव, देवीलाल गुप्ता,वारिस अली,सत्येंद्र नागर,वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, हरीश कुमार सिंह, अरुणदेव सिंह, एम ए हासिम और कल्याण कुमार भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे। जनपद के वरिष्ठ लोगों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि बहुत अच्छी पहल है पत्रकारों के हित के साथ-साथ पत्रकार साथी अपनी कलम का सही इस्तेमाल करते हुए लोगों को न्याय दिलाए, श्यामा चरण श्रीवास्तव जी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी !

महिलाएं संगठित होकर भ्रष्टाचार उत्पीड़न के खिलाफ बुलंद करें आवाज - शीला यादव

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। महिलाएं संगठित होकर उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें महिलाओं को संगठित न रहने से उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है महिलाओं को संगठित रहने से महिला विरोधी शक्तियां होगी।

कमजोर उक्त बातें रविवार को संत कबीर नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में भारतीय महिला महासभा की बैठक को संबोधित करती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कही उन्होंने कहा आज सबसे ज्यादा महिला का उत्पीड़न कच्ची दारू का अवैध कारोबार है क्योंकि कच्ची दारू पीने से तमाम लोग मौत के गाल में समा गए हैं।

तमाम परिवार में कलह की वजह कच्ची शराब है इसके खिलाफ महिलाओं को आगे आना होगा कच्ची शराब को पूर्ण रूप से बंद होने तक संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा आगे कहा कि महिलाओं को संगठित करने के लिए गांव-गांव चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक करेंगे और महिला उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता मीरा मिश्रा तथा संचालन लालमति गौतम ने किया

बैठक में प्रूफ रूप से संरक्षक इंद्रमणि गौतम कृष कुमार निर्भीक अनिल गोंड बुधराम मौर्य निशा गौतम कुसुम चौहान सुनीता शर्मा गायत्री शर्मा सुधा गौतम शाहजहां माधुरी देवी राधिका शकुंतला पूजा देवी आरती मनोज कुमार गोंड बृजेंद्र कुमार गोंडसहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*श्रीमती शंकर देई बालिका इंटर कॉलेज पर गुड लक एवं फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर । जनपद के धनघटा में स्थित श्रीमती शंकर देई बालिका इंटर कॉलेज पर गुड लक एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सब का मनमोह लिया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने जो छात्राए कक्षा दसवीं 12वीं की परीक्षा देने जा रही है उनके गुड लक किया और उनको मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के संरक्षक डॉक्टर भालचंद्र पाठक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो उसका परिणाम सार्थक मिलता है। उन्होंने एक सुझाल देते हुए कहा कि कुछ छात्राएं अन्य जनपदों में जाकर नामांकन करा लेती हैं जहां पढ़ाई नहीं होती है। नियमित क्लासेस नहीं चलते हैं। ऐसे में छात्राओं का भविष्य अंधकार में रहता है ‌।

उन्होंने कहा अभ्यास और निरंतर क्लास लेने से छात्राओं का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं को घबराना नहीं चाहिए। कैसी भी मुश्किल का हल संयम से निकलता है।बोर्ड परीक्षा को अधिक सफल बनाने के लिए परिश्रम के साथ संयम की जरूरत है। डॉक्टर भालचंद्र पाठक ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य कुसुम द्विवेदी ने कहा कॉलेज में छात्राओं को परिवार की तरह संरक्षण दिया जाता है। जिसकी देन है कि इस विद्यालय के छात्राएं जहां भी रहती हैं अपने विद्यालय का नाम रोशन करती हैं। विद्यालय की छात्राएं कुशल शिक्षकों के प्रशिक्षण में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। इस मौके पर छात्राओं ने अपने कार्यक्रम के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अभिनंदन भी किया।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन के कृतिका राय ने किया।इस अवसर पर प्रीति श्रीवास्तव, बिंदु मती राय, नीलम मिश्रा, शकुंतला, अंजलि, सैयदा ,संजय पाठक ,आयुष, आदर्श श्रीवास्तव, के एन सिंह, दिनेश ,रण विजय सिंह एवं विनीत तिवारी सहित सभी कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।

*भाजपा श्रम प्रकोष्ठ संत कबीर नगर के सहसंयोजक की घोषणा*

रमेश दुबे

संतकबीर नगर- भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन श्रम प्रकोष्ठ के जनपद संत कबीर नगर के सह संयोजक के पद पर दो लोगों की घोषणा की गई है। एक पत्र जारी करते हुए जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा अरुणेश द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकांत मिश्रा जी के निर्देशन पर जनपद संत कबीर नगर में संगठन को और गति प्रदान करने के लिए पवन पांडे सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ संत कबीर नगर और रामकुमार प्रजापति सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ संत कबीर नगर के नाम की घोषणा की जाती है।

अरुणेश द्विवेदी ने बताया कि आशा एवं विश्वास है की दोनों सहसंयोजक पार्टी के हित में संगठन के हित में अपना सर्वोच्च सेवा प्रदान करेंगे।

*स्नानार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 15 घायल, प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दिखाई दरिया दिली*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के बिडहरघाट पर मौनी अमावस्या का स्नान मेला लगा हुआ था। जिसमें श्रद्धालु ग्राम कडसर थाना महुली के निवासी स्नान करके ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर जा रहे थे कि नाउन कला के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्राली पलट गई ।जिसके कारण ट्राली पर सभी सवार व्यक्ति रोड पर गिर गए जिनको चोटे आई हैं ।किसी को गंभीर चोट नहीं है।

कुल 15 लोगों को चोट आई है। जिसमें पांच बच्चे हैं शेष महिलाएं हैं जिनका नाम क्रमशः मीना देवी पत्नी शंकर उम्र 50 वर्ष उर्मिला देवी पत्नी त्रिलोकी उम्र 50 वर्ष, मंगरौटा देवी पत्नी गोरख उम्र 55 वर्ष,गुड्डी देवी पत्नी देवी प्रसाद उम्र 40 वर्ष, रामरती देवी पत्नी मन्नू लाल उम्र 55 वर्ष ,कुमारी निशा पुत्री अच्छेलाल 16 वर्ष, कुमारी मनीषा पुत्री दीपचंद गुप्ता उम्र 16 वर्ष ,देवमती पत्नी राजेश उम्र 40 वर्ष ,अंशिका पुत्री सुग्रीव उम्र 11 वर्ष, राजन पुत्र शंकर उम्र 11 वर्ष ,शोहबत्ता देवी पत्नी वृंदावन उम्र 55 वर्ष, शोहरत्ता पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका उम्र 60 वर्ष ,आरती देवी पत्नी बहराइच गुप्ता ,लालमति देवी पत्नी जनार्दन उम्र 37 वर्ष , नीलम पत्नी राजेश उम्र 42 वर्ष, प्रमिला पत्नी अच्छा लाल उम्र 40 वर्ष ,सचिन पुत्र बहराइच विकास पुत्र सुनील उम्र 16 वर्ष को थाने की सरकारी गाड़ी और पीआरबी के सहयोग से सीएचसी मालौली लाया गया है ।

डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है ।किसी को गंभीर चोट नहीं है ।दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है जिनके हाथ और पैर में चोट है।

सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार बिना कोई परवाह किए अपने कंधे का सहारा देकर के घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे थे।

*सूर्या कैंपस में वार्षिकोत्सव में दिखा भारतीय परंपरा , उत्साह और कला का अद्भुत संगम*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद

के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को उकेरती नौनिहालों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मौजूद अतिथियों और अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के वाइस चांसलर प्रो केएन सिंह ने कहा कि आज की 21वीं सदी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की सदी है।

शिक्षक छात्रों को दिशा दिखाने की कोशिश करें न कि पढ़ाने की क्योंकि आज छात्रों की परिभाषा भी बदल गई है। छात्र शिक्षार्थी नही बल्कि लर्नर हैं। टेक्नालॉजी भी बदल गई, अब नई चुनौतियों के साथ शिक्षक उन्हें सिखाने का प्रयास करें। प्रो सिंह ने कहा कि समय के सदुपयोग और परिवार के साथ ही समाज में संवाद का माहौल बनाने को प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही जीवन जीने की शैली से भी परिपूर्ण करना होगा।उन्होंने कहा कि आज छात्रों को दिशा देने की जरूरत है। नौकरी हासिल कर लेना और पैसा कमाना ही जीवन में पर्याप्त नहीं है। नाम और पैसा होते हुए भी यदि व्यक्ति सामाजिकता और परिवार से परे हो जाता है तब भी उसका पतन हो सकता है।

इसलिए हर परिस्थिती से निपटने और उससे विचलित न होने की सीख जरूरी है। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनीता पाठक ने कहा कि अभिभावक अपने पाल्यों का भाग्य विधाता बनने की जिद छोड़ दें अपना कैरियर चुनने का अवसर खुले मन से दें,बस उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग देते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों पर अपनी मर्जी थोपने से वे दबाव महसूस करेंगे। जिसका परिणाम होगा कि वे अपनी बात आपके समक्ष रखने में भी संकोच करेंगे।उन्होंने सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को सराहनीय बताया।

विशिष्ट अतिथि प्रो ओपी पांडेय ने वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों का परफारमेंस बेहद शानदार रहा।उन्होंने सूर्या संस्थान को रोजगार परक शिक्षा देने का हब बताया। प्रो पांडेय ने कहा कि सूर्या संस्थान सिर्फ बेस्ट परफॉर्मर्स ही नही बल्कि देश के लिए एक संस्कारित नागरिक का भी निर्माण कर रहा है। संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें शाल और बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने संस्थान को नित नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प दोहराते हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक के इतिहास को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया। छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति की झड़ी लगा दी। बिहार और असम से लेकर पंजाब और राजस्थान की संस्कृतियों से अपने ऐतिहासिक मंचन से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रो केएन सिंह विशिष्ट अतिथि प्रो ओपी पांडेय, प्रो विनीता पाठक, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के युवराज अमरेंद्र चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अपना दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, सपा के जिला महासचिव नित्यानंद यादव, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज पांडेय, एसआर के प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, समाजसेवी दानिश खान, नितिश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, धीरज पांडेय,निहाल चंद्र पांडेय, अंकित पाल, रवींद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।