निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा में बाल मित्र ग्राम खंभरवा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम तुरियाटोला,मानपुर,पासीटोला, बड़ाईटोला और पार पिहरा के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ शहंशाह अहमद ,डॉ सिराज अंसारी, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा, डॉ देवीलाल और प्रियंका भारती,के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया।
शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया गया है।
लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने  एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह  दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा के मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी  कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। साथ ही इलाज़ का अभाव में जब बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है तब लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते हैं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से ग्रामीणों एवं बच्चों में बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूकता आएगी। बाल मित्र ग्राम खंभारवा में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर  में कुल 87 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी।
स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, श्रीराम कुमार , भीम चौधारी, शुभम कुमार और छोटी कुमारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।
निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा में बाल मित्र ग्राम खंभरवा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम तुरियाटोला,मानपुर,पासीटोला, बड़ाईटोला और पार पिहरा के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ शहंशाह अहमद ,डॉ सिराज अंसारी, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा, डॉ देवीलाल और प्रियंका भारती,के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया।
शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया गया है।
लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने  एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह  दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा के मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी  कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। साथ ही इलाज़ का अभाव में जब बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है तब लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते हैं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से ग्रामीणों एवं बच्चों में बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूकता आएगी। बाल मित्र ग्राम खंभारवा में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर  में कुल 87 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी।
स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, श्रीराम कुमार , भीम चौधारी, शुभम कुमार और छोटी कुमारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।
गावां में मनाई गयी दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
गावां हटिया मैदान में रविवार को भाजपा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई ।मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी उपस्थित थी ।उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उषा कुमारी ने कहा कि डॉ उपाध्याय की जयंती को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मना रही है ।सांसद प्रतिनिधि ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही  जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व आगामी  लोकसभा व विधानसभा में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की ।कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की कार्यशैली से जनता संतुष्ट है और इस बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है ।मौके पर भाजपा के दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सरस्वती पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
गावां थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेन्द्र रविदास ने किया ।इस बैठक में सीओ अविनाश रंजन ,थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ,एसआई दीपक कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय बैठक में लिया गया ।बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि  पूजा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा वहीं प्रखंड में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के किये   प्रशासन मुस्तेद रहेगा ।कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें व सोशल मीडिया के दुरुपयोग से सावधान रहें ।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस लगातार गस्ती करेगी ।
अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्यवाई
गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में गावां थाना क्षेत्र के नगवां सुरक्षित वन में चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ में चल रहे अवैध माइका खदानों में गावां पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में अवैध खदान से भारी मात्रा में उत्खनन के उपकरण जब्त किए गए।
बताया गया कि खनन स्थल से 18 पीस जिलेटिन, एक पीस डेटोनेटर, ढाई क्विंटल माइका, तीन पीस धामा, दो पीस हथौड़ी, दो पीस सबल और दो पीस त्रिपाल व चादर समेत कई उपकरण को जब्त किया गया है। इस बाबत गावां रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ के जंगलों में अवैध माइका खदानों में छापेमारी अभियान चला कर 18 पीस जिलेटिन और एक पीस डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में उत्खनन के उपकरण जब्त करते हुए दोषी व्यक्तियों के ऊपर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।
मौके पर एसआई दीपक कुमार, प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उपवन परिसर पदाधिकारी जिलाजित कुमार, हीरालाल पंडित, पविंदर गुप्ता, सुनील हेंब्रम, बमशंकर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद समेत गावां थाना के कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।
गावां के जंगलों में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध शराब ,कई भट्टियां अवैध रूप से संचालित
गावां के सुदूरवर्ती व बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ।स्थानीय प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नही करने से शराब की अवैध बिक्री करने व बनाने वाले धंधेबाजों के हौसले बुलंद हैं ।प्रखंड के डूमरझाड़ा, ककड़यार, राजोखार, बरमसिया, सहित पिहरा पंचायत के घने जंगलों में दर्जनों अवैध शराब की भट्टी संचालित है ।इन भठ्ठियों में बनने वाले शराब को बेखौफ मोटरसाइकिल पर दिन के उजाले में ढोया जाता है ।हालांकि प्रशासन कभी कभी इन भठ्ठीयों को तोड़कर अपनी औपचारिकता निभा लेता है लेकिन मुख्य सचिव धंधेबाज अभी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।जंगल में बनने वाले शराब को बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी बेखौफ खपाया जा रहा है ।
गावां सीएचसी में फाइलेरिया मुक्ति अभियान का किया गया शुभारंभ
फाइलेरिया मुक्ति अभियान का गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रारंभ किया गया। यह अभियान अगले 15 दिनों तक प्रखंड क्षेत्र में जारी रहेगा। गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अभिनाश रंजन, उप प्रमुख नेहा कुमारी व गावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास सिन्हाफाइलेरिया मुक्ति अभियान का गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रारंभ किया गया। यह अभियान अगले 15 दिनों तक प्रखंड क्षेत्र में जारी रहेगा। गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अभिनाश रंजन, उप प्रमुख नेहा कुमारी व गावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास सिन्हासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं दवा खाकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान फाइलेरिया रोग के लक्षण, रोग होने के कारण, मच्छरों की रोकथाम, फाइलेरिया से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जो सामान्यत हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में पैरों व हाथों और हाड्रोसील में सूजन हो जाता है। किसी भी उम्र के व्यक्ति फाइलेरिया से संक्रमित हो सकते है। फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। कहा कि पूरे प्रखंड में एक लाख छबीस हजार लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाने का लक्ष्य है। मौके पर मलेरिया चिकित्सक मोहमद क़मर, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, रंजन कुमार, अनिल कुमार, बीटीटी उषा देवी समेत कई  स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शुक्रवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रखंड में एक बार फिर परिवार नियोजन मिशन की शुरुआत की गई है। ताकि लोग परिवार मिशन अभियान की महत्ता को समझते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के प्रति जागरूक होकर इसका लाभ उठाएं। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई है। साथ ही महिला और पुरुष नसबंदी पर बल दिया गया। वहीं पूर्व में परिवार नियोजन मिशन में बेहतर प्रदर्शन करने पर कई सहिया को सम्मानित किया गया। बताया गया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान चलाया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के लोगों को फिलेरियारोधी दवा खिलाई जायेगी। दो वर्ष से कम बच्चें व गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जायेगी। साथ ही प्रखंड की टोटल जनसंख्या से 88 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जायेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार, मलेरिया चिकित्सक मोहमद क़मर, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, बीडीएम गंगा राण, अनिल कुमार, बीटीटी उषा कुमारी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
बाबूलाल मरांडी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन। ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को  गावां  प्रखंड में कई सड़कों के निर्माण  व तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर कार्यस्थल पर भूमिपूजन किया ।  इससे पूर्व  गांवां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का भब्य स्वागत किया ।श्री मरांडी द्वारा  पुरनकी आहार का जीर्णोद्धार ,साँढा पीडब्लूडी रोड से कुम्हैना तक सड़क निर्माण, बिरने बंगाली बारा से जोडसीमार तक सड़क निर्माण ,जमडार पीडब्लूडी रोड से ढढो तक सड़क निर्माण योजनाओं में भूमि पूजन किया गया । इस दौरान विधायक ने भाजपा गांवा मंडल के मंडल मंत्री रहे स्व अशोक पंडित  के परिजनों से मुलाकात किया व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । मरांडी ने गावां प्रखंड के गावां ,बिरने ,मंझने, पसनौर ,पिहरा ,मालडा सहित कई पंचायतों का दौरा किया व ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए ।श्री मरांडी ने कहा कि विकास के क्षेत्र में धनवार विधानसभा को प्रदेश स्तर पर स्थापित किया जाएगा।मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ,विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ,आनंदी यादव,बबलू साहा, प्रहलाद सिंह,राजकुमार सिंह,श्री राम यादव रवि यादव, पुक्कू सिंह, विवेक सिन्हा, अजीत चौधरी, अजीत शर्मा, अंकज सिंह, विशाल राणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
गावां के नदियों से हो रहीं बालू की तस्करी प्रशासन मोन
गावां में एक भी बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है। लेकिन गावां सकरी नदी, पछ्यारीडीह नदी, पथलडिहा नदी, धनैता नदी से बालू तस्करी बदस्तूर जारी है।  अवैध बालू की तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं की मनोबल काफी बढ़ गया है। लिहाजा धंधेबाज अब दिनदहाड़े बालू तस्करी करने लगे हैं। युक्त नदियों से सुबह पांच बजे से ही बालू तस्करी का खेल शुरू हो जाता है। जहां धंधेबाज दिन भर मजदूरों से नदी में ट्रैक्टरों में बालू लोड कर उसकी तस्करी करते हैं। गावां सकरी नदी की स्थिति ये है कि यहां पांच बजे सुबह से बालू कारोबारियों की ट्रेक्टर गड़गड़ाने लगती है। सकरी नदी में बालू कारोबारियों की दर्जनों ट्रैक्टर सुबह से ही बालू उठाव करना शुरु करता है, जो पूरे दिन बालू उठाव की सिलसिला जारी रहता है। बालू माफियाओं की करतूत के कारण गावां सकरी नदी  में कई जगह बड़े बड़े गढ़े हो गए, जो बरसात के दिनों में जानमाल की नुकसान पहुंचा सकता है। बालू कारोबारी दिन में अपने मजदूरों से नदी में ट्रैक्टर से उठाव करके ऊंची कीमत पर गावां, गुमगी, तिसरी, धनवार, ढाब समेत कई अन्य क्षेत्रों में  सप्लाई करते हैं। सकरी नदी से बालू कारोबारियों के द्वारा लगातार बालू उठाव किए जाने से नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।