*मुस्लिम समाज ने दी लावारिस लाश को कन्धा*
कानपुर।समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी) के तत्वावधान में कानपुर नगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 दिवसीय लावारिश शवों का ससम्मान कन्धादान अभियान के तहत आज 07 जनवरी 2024 को दोपहर 1.30 बजे पोस्ट मार्टम हाउस कानपुर नगर में लावारिस शवों का ससम्मान कन्धा दान अभियान आयोजित किया गया।
समिति के द्वारा आज मुस्लिम समुदाय द्वारा कन्धादान किया गया, इस अभियान में मुस्लिम समुदाय की ओर से बड़ी संख्या में गणमान्यजनों ने शिरकत की सभी ने अल्लाह से दुआ कर अपने शहर में अमन चैन व शान्ति के साथ दिवंगतों के परिजनों की आत्म शान्ति हेतु अल्लाह से दुआ मांगी और एकमत होकर समिति के सचिव/प्रबन्धक धनीराम पैंथर द्वारा चलाये जा रहे ।
अभियान "न कोई लावारिश पैदा हुआ, न कोई लावारिश मरेगा" इस मानवतावादी सोच की सराहना हुई। इंसानियत को जिन्दा रखने वाली मुहिम से जुड़कर सभी ने तन, मन, धन हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति के प्रबन्धक धनीराम पैंथर ने सभी का अभिवादन करते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि समिति द्वारा इस अभियान में अभी तक 14000 से अधिक लावारिश शवों का ससम्मान अन्तिम संस्कार कराया जा चुका है व आपदाकाल में कोरोना ग्रसित कानपुर नगर के सभी शवों का भी ससम्मान अन्तिम संस्कार समिति के लोगों द्वारा कराया गया था। हमने अपनी इस मुहिम में सभी से कहा है कि हमें कफन दें, चादर दें, बांस दें, पन्नी दें और यह भी न दे सकें तो लावारिश शवों को कन्धा देकर ससम्मान उनके आखिरी गन्तव्य तक पहुँचायें।
आज मुस्लिम समुदाय द्वारा कन्धादान अभियान में एक शव को फूल मालाओं से लाद कर कानपुर नगर के पोस्ट मार्टम हाऊस से निकाला गया इस शव पर एक कुन्तल फूलों की वर्षा की गयी जिसे देखकर राहगीर भी रूक गये और जानकारी लेने लगे कि यह किस बड़े आदमी की शव यात्रा जा रही है। जानकारी होने पर कई राहगीर भी कन्धा देने को आतुर हुये।
जिन रास्तों से यह शव यात्रा गुजरी वह रास्ते फूलों से पट गये। यह मंजर देख वहाँ से गुजरने वाले सभी लोग भावविभूत हो गये। जनता में इस मानववादी मुहिम की सराहना हुई।
Feb 11 2024, 13:33