*काशीराम कॉलोनी रोहिला का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कब्जाधारियों को लगाई फटकार,24 घंटे के अंदर खाली करने के निर्देश*

फर्रुखाबाद- नगर पंचायत मोहम्मदाबाद रोहिला में स्थित काशीराम कॉलोनी का शनिवार को एसडीएम गजराज सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां पर गंदगी मिली, साथ ही कॉलोनी के अंदर कमरों में भूसा भरा पड़ा था कंडे और उपले पाए गए जिससे चारों तरफ गंदगी फैली पड़ी थी l इस कॉलोनी के अंदर जानवर भी पाले जा रहे हैं।

इस कॉलोनी का निर्माण लगभग 12 से 15 साल पहले हुआ था तब से लेकर अभी तक इस कॉलोनी में की एक भी आवास आवंटित नहीं हुआ है और इसमें जवरिया लोग कब्जा किए हुए हैं और कब्जा करके उसमें निवास कर रहे हैं और अपने जानवर भी उसी में पालते हैं इसी कॉलोनी में रहने वाले पप्पू पुत्र बलबीर सिंह इस कॉलोनी की सरकारी भूमि पर जबरिया कब्जा करके वहां पर अपना सामान इत्यादि चीज रखकर निवास बनाकर रखा हैं यह वहां पर कई वर्षों से रह रहा था।

इस पर एसडीएम ने उसका चालान करवाया और वहा रह रहे लोगों को निर्देशित किया कि अगर 24 घंटे के अंदर कॉलोनी खाली नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी इसकी जिम्मेदारी आप सब की होगी और भूसा प्यार इत्यादि सारी चीज उठवा ली जाएगी। गौशाला में वितरित की जाएगी। इस मौके पर लिपिक गौरव सिंह राजपूत मौजूद रहे।

*बाइक और ट्रैक्टर की म भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मेला देखकर घर जाने के दौरान हादसा*

फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर के समीप ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़त हो गयीं।जिसमें बाइक सवार रवि पुत्र शीशराम निवासी गूजरपुर उम्र 25 वर्ष,संजीव पुत्र विश्राम यादव निवासी अकबरपुर जनपद बदायूं उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयीं। बताते हैं कि दोनों युवक मेला रामनगरिया देखकर घर जा रहे थे तभी हरसिंहपुर के निकट मिठास ढाबा के पास ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़त हो गई।जिसके बाद राहगीरों द्वारा सूचना दी गई।

उसी के आधार पर पहुंची 112 पीआरबी 2669 ने घायलों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रवि की डेढ़ वर्ष पूर्व प्रीति से शादी हुई थी।रवि की माता रामप्यारी का भी रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद अमृतपुर पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।

*जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा*

फर्रुखाबाद जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय रोहिला मोहम्दाबाद में शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई l कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई। कक्षा 9 में 150 छात्रों ने फॉर्म अप्लाई किया था जिसमें कुल 93 छात्रों ने ही परीक्षा दिया। इसी तरह कक्षा 11 में कुल 63 आवेदन फॉर्म जमा हुए थे जिसमें से कुल 15 छात्र परीक्षा दिया।

नवोदय विद्यालय मोहम्दाबाद के प्रधानाचार्य राकेश बाबू ने बताया कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई जो बच्चे सही अंक लेकर आएंगे उन बच्चों का चयन होगा जिसमें से कक्षा 9 में एक सीट और कक्षा 11 में एक सीट है। इस दौरान श्रीमती इंदु श्रीवास्तव संतोष कुमार शुक्ला जितेंद्र कुमार श्रीमती रेखा श्रीमती डॉली सिंह बीएस चौहान एस एम हुसैन श्रीमती अनुपम सिंह संजय गोड़ा, और अन्य शिक्षकगण और स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे l

*स्कूल सड़क निर्माण होने पर बीडीओ ने किया उद्घाटन*

फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर विकास की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।जनपद के ब्लॉक राजेपुर में एस वी एन पब्लिक स्कूल को जाने वाली सडक का निर्माण पूरा होने पर खंड विकास अधिकारी द्वारा उसका उद्घाटन किया गया l

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो एवं उनके परिवार के सदस्यों को समर्पित की।स्कूल परिसर में बाल मेला का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नाटक भी प्रस्तुत किए गए।जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई गयीं।सड़क निर्माण लगभग 125 मीटर लंबी तथा 3 मीटर चौडी ब्लॉक प्रमुख द्वारा करवाया गया।

जिसमें लागत 7 लाख रूपये आयी है। बदायूं मार्ग से लेकर एस वी एन पब्लिक स्कूल खानपुर तक बनवाई गई है।वहीं स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सिंह सोमवंशी ,खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार राठौर, स्कूल प्रबंधक सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

*एफएसडीए की छापामार कार्रवाई , बिना पंजीकरण के कारोबार करने पर चालान*

फर्रूखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) - ॥ सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा० शैलेन्द्र रावत द्वारा कार्यवाही की गयी।

• बीबीगंज, मऊदरवाजा पर स्थित अखिलेश पुत्र सुरेश चन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान मंगला स्वीट हाउस को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ०एस०एस० चालान की संस्तुति की गयी।

• बीबीगंज, मऊदरवाजा पर स्थित अचल दुबे पुत्र गिरीश चन्द्र दुबे के खाद्य प्रतिष्ठान को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ०एस०एस० चालान की संस्तुति की गयी।

• बीबीगंज बन्दोबस्ती, मऊदरवाजा स्थित योगेश शाक्य पुत्र सुनील शाक्य के खाद्य प्रतिष्ठान आरती मिष्ठान भण्डार को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ०एस०एस०ने चालान की संस्तुति की गयी।

• मिशन हास्पिटल के सामने, बढ़पुर, स्थित शिवम गुप्ता पुत्र राजदीप राजन गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ०एस०एस० चालान की संस्तुति की गयी।

• मिशन हास्पिटल के सामने, बढ़पुर स्थित पुनीत कुमार पुत्र सुधीर कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ०एस०एस० के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

• बस स्टैण्ड के सामने फर्रुखाबाद स्थित नीरज गुप्ता पुत्र नवीन चन्द्र गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान अपना भोजनालय की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस निर्गत किया गया तथा सुधार नोटिस का अनुपालन न किये जाने पर लाइसेन्स / पंजीकरण निलम्बित किये जाने की कार्यवाही की गई l

*किसानों की बर्बादी के लिए भाजपाई करेंगे गाय की पूजा*

फर्रुखाबाद। आवारा गायों से बर्बाद किसानों की जान निकलने लगी है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं है। पीड़ित किसानों ने फैसला किया है कि गांव में पार्टी का प्रचार व वोट मांगने आने पर भाजपा नेताओं से बर्बादी का सवाल किया जाएगा।

शुक्रवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा किसान मोर्चा ने आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यक्रमों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें गांव में भ्रमण के दौरान गाय को पूजने की जानकारी दी गई। भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता एवं किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूरे जनपद में गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सरकार के किए हुए विभिन्न ऐतिहासिक कार्यों को पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधि गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करके सरकार की उपलब्धियां वाला पत्र देने का कार्य कर रहे हैं पूरे फरवरी माह इस अभियान को चलाया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शक्ति बंधन अभियान कार्यक्रम को भी महिला मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा चलाया जाएगा।

महिला मोर्चा द्वारा सभी स्वयं सहायता समूहों एवं एनजीओ में कार्य कर रही महिलाओं से संपर्क करके सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देने का कार्य किया जाएगा।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजीत पांडे ने बताया किसान मोर्चा द्वारा दो कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है जिसमें ग्राम परिक्रमा यात्रा एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा रैली होगी। 12 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत सलेमपुर मंडल के मिशुनंद पुरवा ग्राम से होगी। 13 फरवरी से जनपद के सभी मंडलों में स्थित ग्रामों में परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रत्येक गांव में आयोजित होने वाले परिक्रमा कार्यक्रम 200 मीटर की होगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव में किसी सार्वजनिक स्थल या मंदिर के प्रांगण में बैठकर किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करेंगे और किसानों से संबंधित समस्याओं को सुनेंगे।

किसानों के साथ गाय, ट्रैक्टर या हल का पूजन कार्यक्रम भी होगा। फरवरी में ही राष्ट्रीय स्तर पर किसान मोर्चा की रैली का आयोजन होगा जिसमें जनपद से 100 से अधिक कार्यकर्ता रैली में जाएंगे इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची जल्द से जल्द तैयार कर ली जाएगी।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी एवं योगेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता कपिल मंडल के ग्राम पहाड़पुर में बूथ संख्या 41 पर मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह राठौड़ शक्ति केंद्र संयोजक पंकज सिंह शक्ति केंद्र प्रभारी विवेक शुक्ला एवं बूथ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के साथ जनसंपर्क अभियान किया इस दौरान वह प्रवास पर भी रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने घर-घर संपर्क करके सरकार की उपलब्धियां वाले पत्रक वितरित किए। गांव में आयोजित हुई चौपाल में किसानों से वार्ता करके सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा किसानों की समृद्धि से ही राष्ट्र की उन्नति निहित है। पिछली सरकारों ने किसानों की सुख और समृद्धि के लिए कोई कार्य नहीं किया है लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दुगना करने का कार्य किया किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 6000 रुपए किसानों को दिए जा रहे हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनू चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

*बोर्ड परीक्षा में छात्राएं तनाव न ले, उत्सव के रूप में दी गई विदाई*

फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कक्षा 11 की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

समस्त छात्राओं को रोली टीका लगाकर परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में छात्राएं तनाव ना लें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को साझा किया है। परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाना है। पूर्व में समस्त तैयारी कर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देनी है।

प्रवक्ता संघमित्रा भास्कर ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।प्रवक्ता शिल्पी ज्योति शैलजा मौर्य एवं गरिमा पांडे ने गीत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम आयोजक प्रवक्ता सर्वेश शाक्य, सरिता त्रिवेदी एवं मीनाक्षी भास्कर रहीं। प्रवक्ता विरमा पाल, श्यामा कश्यप शिक्षिका आरती यादव दीप्ति सिंह, नीलम कश्यप,मोनी चौहान गुलशन जहाँ आदि उपस्थित रहे।

*संविलियन स्कूल का डीएम ने किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरी विकासखंड शमशाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय अत्यंत गंदे और विद्यालय परिसर में साफ सफाई का अभाव देख कर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब देख कर शिक्षकों को डाटा,छात्रों में बेसिक नॉलेज का अभाव दिखाई दिया l

जिलाधिकारी ने स्वयं टीचर बनकर ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को गणित के सवाल लिखकर व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक जबाव बच्चो द्वारा नही दे पाए l जिलाधिकारी ने बच्चो से खाने के बारे में भी जानकारी ली गई ।

जिलाधिकारी द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।

*डीएम को पंचायत भवन के पास गंदगी मिलने पर बीडीओ व एडीओ से स्पष्टीकरण मांगा*

फर्रुखाबाद । शुक्रवार को निर्माणाधीन वृहद गौशाला दुबरी विकासखंड शमसाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया गौशाला निर्माण में उपयोग की गई जा रही सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई है जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ईटो को तोड़कर देखा गया ईट सीमेंट व स्ट्रक्चर मानक के अनुरूप नहीं पाये गये ।

डी0पी0सी0की क्वालिटी अत्यंत ही खराब पाई गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही तुड़वाया गया,अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी व एक अन्य अधिशासी अभियंता की कमेटी बना कर हो रहे निर्माण की साप्ताहिक जाँच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए खराब ईट तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए l कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस को चेतावनी दी कि अब अगर कार्य खराब हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी हर स्टेज पर थर्ड पार्टी चेकिंग कराने के निर्देश दिये मौके पर जूनियर इजीनियर अनुपस्थिति पाये गये असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया भवन की स्थिति अत्यन्त ही ख़राब पाई गई l पंचायत भवन के आसपास गंदगी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिये गये l जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए l निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

*संविलियन उच्च प्राथमिक स्कूल का डीएम ने किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद । संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरी विकासखंड शमशाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय अत्यंत ही गंदे पाए गए विद्यालय परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया छात्रों में बेसिक जानकारी का अभाव पाया गया ।

जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को गणित के सवाल पूछे गए व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक जबाव बच्चो द्वारा नही दिया जा सका जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से खाने के बारे में भी जानकारी ली गई जिलाधिकारी द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।