*स्नानार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 15 घायल, प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दिखाई दरिया दिली*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के बिडहरघाट पर मौनी अमावस्या का स्नान मेला लगा हुआ था। जिसमें श्रद्धालु ग्राम कडसर थाना महुली के निवासी स्नान करके ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर जा रहे थे कि नाउन कला के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्राली पलट गई ।जिसके कारण ट्राली पर सभी सवार व्यक्ति रोड पर गिर गए जिनको चोटे आई हैं ।किसी को गंभीर चोट नहीं है।

कुल 15 लोगों को चोट आई है। जिसमें पांच बच्चे हैं शेष महिलाएं हैं जिनका नाम क्रमशः मीना देवी पत्नी शंकर उम्र 50 वर्ष उर्मिला देवी पत्नी त्रिलोकी उम्र 50 वर्ष, मंगरौटा देवी पत्नी गोरख उम्र 55 वर्ष,गुड्डी देवी पत्नी देवी प्रसाद उम्र 40 वर्ष, रामरती देवी पत्नी मन्नू लाल उम्र 55 वर्ष ,कुमारी निशा पुत्री अच्छेलाल 16 वर्ष, कुमारी मनीषा पुत्री दीपचंद गुप्ता उम्र 16 वर्ष ,देवमती पत्नी राजेश उम्र 40 वर्ष ,अंशिका पुत्री सुग्रीव उम्र 11 वर्ष, राजन पुत्र शंकर उम्र 11 वर्ष ,शोहबत्ता देवी पत्नी वृंदावन उम्र 55 वर्ष, शोहरत्ता पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका उम्र 60 वर्ष ,आरती देवी पत्नी बहराइच गुप्ता ,लालमति देवी पत्नी जनार्दन उम्र 37 वर्ष , नीलम पत्नी राजेश उम्र 42 वर्ष, प्रमिला पत्नी अच्छा लाल उम्र 40 वर्ष ,सचिन पुत्र बहराइच विकास पुत्र सुनील उम्र 16 वर्ष को थाने की सरकारी गाड़ी और पीआरबी के सहयोग से सीएचसी मालौली लाया गया है ।

डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है ।किसी को गंभीर चोट नहीं है ।दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है जिनके हाथ और पैर में चोट है।

सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार बिना कोई परवाह किए अपने कंधे का सहारा देकर के घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे थे।

*सूर्या कैंपस में वार्षिकोत्सव में दिखा भारतीय परंपरा , उत्साह और कला का अद्भुत संगम*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद

के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को उकेरती नौनिहालों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मौजूद अतिथियों और अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के वाइस चांसलर प्रो केएन सिंह ने कहा कि आज की 21वीं सदी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की सदी है।

शिक्षक छात्रों को दिशा दिखाने की कोशिश करें न कि पढ़ाने की क्योंकि आज छात्रों की परिभाषा भी बदल गई है। छात्र शिक्षार्थी नही बल्कि लर्नर हैं। टेक्नालॉजी भी बदल गई, अब नई चुनौतियों के साथ शिक्षक उन्हें सिखाने का प्रयास करें। प्रो सिंह ने कहा कि समय के सदुपयोग और परिवार के साथ ही समाज में संवाद का माहौल बनाने को प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही जीवन जीने की शैली से भी परिपूर्ण करना होगा।उन्होंने कहा कि आज छात्रों को दिशा देने की जरूरत है। नौकरी हासिल कर लेना और पैसा कमाना ही जीवन में पर्याप्त नहीं है। नाम और पैसा होते हुए भी यदि व्यक्ति सामाजिकता और परिवार से परे हो जाता है तब भी उसका पतन हो सकता है।

इसलिए हर परिस्थिती से निपटने और उससे विचलित न होने की सीख जरूरी है। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनीता पाठक ने कहा कि अभिभावक अपने पाल्यों का भाग्य विधाता बनने की जिद छोड़ दें अपना कैरियर चुनने का अवसर खुले मन से दें,बस उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग देते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों पर अपनी मर्जी थोपने से वे दबाव महसूस करेंगे। जिसका परिणाम होगा कि वे अपनी बात आपके समक्ष रखने में भी संकोच करेंगे।उन्होंने सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को सराहनीय बताया।

विशिष्ट अतिथि प्रो ओपी पांडेय ने वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों का परफारमेंस बेहद शानदार रहा।उन्होंने सूर्या संस्थान को रोजगार परक शिक्षा देने का हब बताया। प्रो पांडेय ने कहा कि सूर्या संस्थान सिर्फ बेस्ट परफॉर्मर्स ही नही बल्कि देश के लिए एक संस्कारित नागरिक का भी निर्माण कर रहा है। संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें शाल और बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने संस्थान को नित नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प दोहराते हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक के इतिहास को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया। छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति की झड़ी लगा दी। बिहार और असम से लेकर पंजाब और राजस्थान की संस्कृतियों से अपने ऐतिहासिक मंचन से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रो केएन सिंह विशिष्ट अतिथि प्रो ओपी पांडेय, प्रो विनीता पाठक, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के युवराज अमरेंद्र चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अपना दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, सपा के जिला महासचिव नित्यानंद यादव, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज पांडेय, एसआर के प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, समाजसेवी दानिश खान, नितिश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, धीरज पांडेय,निहाल चंद्र पांडेय, अंकित पाल, रवींद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*एशिया के बड़े इथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य जोरों पर,एमडी विनय कुमार सिंह ने झोंकी ताकत*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने 12 अगस्त को भूमि पूजन कर ऐतिहासिक सभा में कहा था कि जहां बूचड़खाना था अब वहीं इथेनॉल प्लांट के लग जाने से गोरखपुर में विकास की नई बयार बहेगी।

उन्होंने पूर्वांचल के युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह को इस प्लांट को लगाने के लिए न केवल आशीर्वाद दिया था बल्कि उनके प्रेरणा और स्नेह ने इस उद्यमी को इतनी ऊर्जा प्रदान किया कि रात दिन लगाकर कड़े परिश्रम और मजबूत इरादे से अपनी पूरी टीम को लेकर इस बड़े कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए चल चल पड़े हैं।

उनकी इस महायत्रा में यूनिट हेड एपी मिश्रा ने जहां पूरी तकनीकी टीम को उमंग, उत्साह ,उल्लास के साथ न केवल काम में लगाया बल्कि खुद बड़ी जिम्मेदारी के साथ कार्यों की सृजनशीलता का निरंतर अवलोकन कर आने वाली हर बाधा को अवसर में तेजी से बदलने का काम कर रहे हैं ।

वहीं टीम के युवा शिल्पिकारों में प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार , एजीएम एच आर अमित पांडेय ,यूटिलिटी के एजीएम नितिन दीक्षित सिविल के प्रबंधक नरेंद्र सैनी के साथ विकास त्रिपाठी सहित केके ग्रुप्स के सैकड़ों कर्मयोगी रात दिन इस निर्माणाधीन कारखाने को पूरी तत्परता के साथ सच्चे कर्मयोगी की तरह समर्पित भाव से लगे हुए पूरी सुरक्षा, गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए की कहीं कोई चूक न हो जाए ।

सिविल के निर्माण कार्य को लेकर के के ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने तय वक्त पर काम करने के लिए जहां कमर कसी ली है वहीं बड़े मजबूत इरादे के धनी केके ग्रुप के एमडी जगदीश आनंद स्वयं भी कार्यों का जायजा मौके पर आकर खुद लेते रहते हैं ।

उनके सह निदेशक निष्काम आनंद का भी दौरा होता रहता है,कुल मिलाकर दो वर्ष लग जाते हैं तीन लाख लीटर प्रति दिन इथेनॉल कारखाने के निर्माण में , जिसे कंपनी के एम0डी0 विनय कुमार सिंह ने एक वर्ष के भीतर पूरा करने का संकल्प लिया है। जिनका मानना है की उक्त कंपनी के बन जाने से जहां एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं देश और प्रदेश को राजस्व की बड़ी प्राप्ति होगी।

एम0डी0 विनय कुमार सिंह ने एक बड़े कीर्तिमान को खड़ा होने का मार्ग प्रशस्त करने हेतु ,गोरखपुर जनपद के सभी बड़े अधिकारियों से लेकर समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है।

उनका मानना है की जो आज हम इस ऐतिहासिक कार्य को करने जा रहे हैं, वो सभी लोगों के परस्पर सहयोग से ही ये अवसर आया है,खास तौर पर जिला प्रशासन के साथ सी0ई0ओ0 गीडा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कंपनी के प्रबंधक प्रशासन आत्मानंद सिंह ने गीडा परिवार के मुखिया सी0ई0ओ0 मैम के प्रति आभार जताते हुए कहा की उनके सहयोग से सारे एप्रूवल बिना विलंब प्राप्त हुए।

*सूर्या इंटरनेशनल स्कूल, यस.आर सेकेंडरी स्कूल का विदाई समारोह संपन्न*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद- संत कबीर नगर सूर्य इंटरनेशनल स्कूल,एस.आर सेकेंडरी स्कूल के 10th और 12th के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न हुआ सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी, यस. आर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधकराकेश चतुर्वेदी,ने 10th और 12th के सभी बच्चों को परीक्षा के लिए कलम, और साल ओढ़ाते हुए भावुक होकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा आज जिन बच्चों की विदाई की जा रही है वे जब यहां प्रवेश लिए तो बहुत छोटे थे ।

कोई मम्मी के पास जाने की जिद, तो कोई रोता हुआ कब बड़ा हो गया एहसास ही नहीं हुआ, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा आप सभी एक महीने के लिए अपने मोबाइल और अन्य कार्यों को किनारे रख के सिर्फ पढ़ने का कार्य करें, इस अवसर परविद्यालय के बच्चों द्वारा तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, विद्यालय के अध्यापक अशोक चतुर्वेदी ने कहा की जिंदगी कभी पैसेंजर ट्रेन है तो कभी मेल है, यही सब का खेल है इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।

*कोई भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई :सीओ खलीलाबाद*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संत कबीर नगर। उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद ने कोतवाली परिसर में किन्नर समाज से किरन और निकिता पांडेय के ग्रुप के साथ घंटो उनके विवाद को सुलझाने का प्रयास किया किंतु प्रयास पूरी तरह से असफल रहा कोई किसी भी शर्त पर एक दूसरे की बात मानने को तैयार नहीं था।

अंततः उन्होंने कहा किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है किसी के साथ कोई भी जोर जबरदस्ती, मारपीट अथवा गैर कानूनी कार्य करता है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करेगी उन्होंने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील किया।

*बाइक की चपेट बनाने से एक महिला की मौत एक महिला घायल*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर जशोवर मोड़ के निकट पैदल बाजार जा रही दो महिलाओं को अनियंत्रित बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। मौके पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक की स्पीड का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि ठोकर लगने की तेज आवाज सुनकर हर कोई सहम गया था। पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बाइक को कब्जे में ले लिया है।

मृतक महिला देवरिया जिला की रहने वाली है। कुछ दिन पूर्व मुंडन कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए पहुंची थी।

क्षेत्र के जशोवर निवासी राम पाल के वँहा 28 जनवरी को मुण्डन संस्कार कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी 55 वर्षीय शीला शाही पत्नी प्रेम शाही पहुंची थी। रविवार को शीला शाही जशोवर गांव से रिश्तेदार मंजू देवी पत्नी रवि शंकर निवासी ग्राम सनौरा थाना मेहदावल के साथ पैदल ही नाथनगर बाजार कुछ खरीददारी करने जा रही थी।

जैसे ही गांव की सड़क पूरा करके धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर जशोवर गांव मोड़ से आगे बढ़ी। इसी दौरान विश्वनाथपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने पीछे से दोनो रिश्तेदार महिलाओं को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसके चलते उछल कर सड़क पर गिर गई।

मौके पर ही शीला शाही की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला मंजू देवी पत्नी रवि शंकर निवासी सनौरा मेहदावल और बाइक चालक राम भजन घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक तीव्र गति में चल रही थी।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बाइक को कब्जे में लिया है। मृतका के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

*गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य: -ओमकार यादव*

रमेश दुबे

 संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पौली क्षेत्र स्थित पारासीर ग्रामसभा में सोमवार को समाजसेवी ओमकार यादव ने  ठंडक को देखते हुए गरीबों में कंबल वितरण किया ।

जानकारी के लिए बता दें ओमकार यादव प्रसिद्ध समाजसेवी हैं वह हमेशा जरूरतमंदों की आवाज और जरूरत बनकर खड़े रहते हैं।सोमवार को उन्होंने जरूरतमंदों में गर्म कंबल वितरित किया।

इस दौरान गांव के अति गरीब बेसहारा परिवारों में कम्बल वितरण करने से गरीबों को बढ़ते ठंडक से राहत मिली। गांव के गरीब बेसहारा लोगो को ठंढ से बचने के लिए सहायक साबित हुए।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए ओमकार यादव  ने कहा कि समाज में दीनहीन गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।गरीबों की सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर श्री चंद यादव रोहित निषाद उसे दुबे मनोज यादव अभिलाष जेड पठान गुलशन राजभर शोएब अंसारी अनीश खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल के नेतृत्व में घर घर चला अभियान*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर।भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह नेतृत्व में " गांव चलो अभियान" के अंतर्गत आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम खजनी के विधायक राम चौहान द्वारा घर-घर संपर्क कर अभियान का शुभारंभ किया गया। सभी कार्यकर्ता विधायक आवास पर पहुंचे वहां पर बूथ अध्यक्ष और कमेटी के सदस्यों के साथ घर-घर संपर्क किया कार्यकर्ताओं मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने लगभग 10 वर्षों के कार्यकाल में गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन का वितरण आयुष्मान कार्ड में ₹500000 का स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क आवास उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन सहित तमाम ऐसी जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं दे रही है जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ चल रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पद पर अग्रसर है प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा है जनता में अमन चैन और खुशहाली है और अपराध मुक्त वातावरण है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनिरुद्ध निषाद नगर महामंत्री कन्हैया वर्मा रुद्रनाथ मिश्रा सोहनलाल जायसवाल राधेश्याम जयसवाल धर्मेंद्र वर्मा रिशु श्रीवास्तव सभासद अवधेश चौरसिया सुनील गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*गुरु दक्षता कार्यक्रम में कई विद्वानों ने हिस्सा लिय, संत पहली बार हुआ ऐसा कार्यक्रम*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी के प्रबंधक उदय राज तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी की देखरेख में दो दिवसीय केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड शिक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। केंद्र शिक्षा माध्यमिक बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण का ज्ञान स्थानांतरण करने में दक्ष रिसोर्स पर्सन डॉक्टर डीपी सिंह, व जी.एम. एकडमी की विदुषी प्रधानाचार्या राजश्री मिश्रा द्वारा गुरु दक्षता कार्यक्रम गंगा देवी एजुकेशनल ग्रुप भुजैनी के राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुआ। कार्य शाला में सभी को बोर्ड की सूक्ष्तम बिंदुओं पर समझने का अवसर प्राप्त हुआ। संघर्ष तनाव, तूफान भरे अवस्था में किशोर,किशोरियों की मनोदशा को समझते हुए वर्तमान शिक्षकों को किन-किन मनोवैज्ञानिक शिक्षण विधियों का प्रयोग करना है, इन सब बिंदुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक, प्रधानाचार्य के साथ-साथ समन्वयक सूर्यसेन मिश्रा, प्रधान लिपिक, राजन ठाकुर,दुर्गेश चौरसिया,प्रवेश तिवारी, खुशबू, ममता,संदीप उपाध्याय, उमेश यादव, प्रज्ञा, प्रिया, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*कबीरदास सभी के हैं आदर्श जाति - पात से ऊपर उठने की मिलती है प्रेरणा*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद /संत कबीर नगर में कबीर दास की तपोस्थली मगहर में आयोजित “मगहर महोत्सव ”में सदर विधायक अंकूर राज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया, एवं पंजाब से आए कलाकार जस्सी गिल एवं बब्बल राय के गीतों का आनंद लिया।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर जी, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता जी, जिला जज अनिल कुमार वर्मा जी, मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं सम्मानित नगर वासी भी उपस्थित रहे।