आईसीएआई धनबाद शाखा ने एमएसएमई मंथन के द्वारा लोगो को किया जागरूक

धनबाद। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा आईसीएआई एमएसएमई मंथन और स्टार्टअप समिति, आईसीएआई के साथ संयुक्त रूप से सेमिनार का आयोजित किया गया.यह सेमिनार सीए और व्यवसायी सदस्य के लिए आयोजन किया गया. जिसका विषय एमएसएमई स्कीम, बेनिफिट कांपलेंस और राज्य/केंद्र सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन, समर्थन और सब्सिडी का कार्यक्रम बैंक मोड़ स्थित आईसीएआई की धनबाद शाखा मे आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक डीआईसी धनबाद के राजेंद्र प्रसाद थे.

इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और आईसीएआई आदर्श वाक्य गीत से किया गया. कार्यक्रम की मेजबान सचिव, सीए शुभम खंडेलवाल ने किया. विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता को गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. मुख्य वक्ता सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने एमएसएमई बेनिफिट के बारे में बताया, सीए सनी कटेसरिया ने एमएसएमई कांप्लेंस के बारे में बताया और इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक अजीत सोनी ने लोन के बारे में बताया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद से अध्यक्ष सीए सौरव अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सीए राहुल सुरेका, सचिव सीए सुभम खंडेलवाल उपस्थित थे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के प्रबंध समिति का योगदान रहा.

जिले से स्थानांतरित हुए पदाधिकारियों को दी गई विदाई सह सम्मान समारोह

धनबाद। पुलिस द्वारा जिले से स्थानांतरित हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, परीचारी प्रवर का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसके साथ ही जिले में नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, परीचारी प्रवर के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित की गई.

कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिले से स्थानांतरित हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया. साथ ही नव पदस्थापित सभी पदाधिकारियों ने आने वाले समय में जिले को अपराध मुक्त बनाये रखने के साथ साथ शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने सभी पदाधिकारियों का हौंसला बढ़ाते हुए मार्गदर्शन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर अजित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी ने भी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी को भविष्य की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में जिले से स्थानांतरित हुए वरीय पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अमर पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशा मुर्मू, एसडीपीओ अभिषेक सिंह मौजूद थे.

विदाई सह सम्मान समारोह मे वर्त्तमान में नव पदस्थापित महेश प्रजापति (बाघमारा एसडीपीओ), एसडीपीओ सिंदरी भूपेन्द्र राउत, डीएसपी रजत मणि बाखला, डीएसपी अरविंद सिंह, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संदीप गुप्ता समेत जिले के अन्य पुलिस निरीक्षक व कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2024 को लेकर 10 से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम

धनबाद। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। 10 फरवरी को जिले के 2220 बूथ पर 4446 दवा प्रशासक द्वारा 26 लाख से अधिक लोगों को अपने सामने दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।

अभियान को सफल बनाने के लिए 331 सुपरवाइजर भी क्रियाशील रहेंगे। वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जाएगी।

अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिले के 1154 गांव में 2220 बूथ पर 4446 दवा प्रशंसकों द्वारा 331 पर्यवेक्षकों की देखरेख में 26 लाख 52 हजार 960 लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के दौरान सभी 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 141 हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व धनबाद रेलवे स्टेशन पर में 2 - 2 सहित 190 बूथ पर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के सभी लोगों से दवा लेने की अपील की।

इस तरह दी जाएगी दवा की खुराक

1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली।

इन्हें नहीं दी जाएगी दवा

एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी।वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक वेक्टर जनित लाइलाज तथा दूसरी सबसे बड़ी दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह गंदे पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा क्युलेक्स मच्छर के द्वारा काटने से फैलती है। यह जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत 66 लाख 32 हजार 150 डीईसी तथा 26 लाख 56 हजार 003 एल्बेंडाजोल गोली की आवश्यकता रहेगी।मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह, पीसीआई के जिला समन्वयक श्री अशोक कुमार, पिरामल फाउंडेशन के श्री अमरेंद्र कुमार झा मौजूद थे।

धनबाद:माध्यमिक परीक्षा के 99 व इंटरमीडिएट के 92 सेंटरों पर निषेधाज्ञा जारी*

*

धनबाद:- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के 99 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के 92 केंद्रों पर 5 फरवरी की रात्रि 12:00 बजे से निषेधाज्ञा लागू की है।

अनुमंडल पदाधिकारी में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए धनबाद के 17, झरिया के 14, बलियापुर के 9, गोविंदपुर के 12, टुंडी के 10, निरसा के 17, बाघमारा के 11 व तोपचांची के 9 सहित 99 परीक्षा केंद्रों में निषेधाज्ञा लागू की है।

वहीं इंटरमीडिएट के लिए धनबाद के 22, झरिया के 15, बलियापुर के 9, गोविंदपुर के 9, टुंडी के 6, निरसा के 12, बाघमारा के 13 व तोपचांची के 6 परीक्षा केंद्रों सहित 92 केंद्रों में निषेधाज्ञा लागू की है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 6 फरवरी से आरंभ हो रही है। माध्यमिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:15 बजे तक संचालित की जाएगी.

परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में 5 फरवरी 2024 की रात्रि 12:00 बजे से परीक्षा के प्रत्येक दिन से परीक्षा समाप्ति तक के लिए धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

निषेधाज्ञा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ लगना, अनावश्यक घूमना, लाउडस्पीकर का उपयोग करना, अनाधीकृत रूप से हथियार लेकर चलना, मटरगश्ती करना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज या पत्र अथवा अन्य सामग्री वितरित करना या इसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास करना इत्यादि को प्रतिबंधित किया गया है।

आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे धनबाद,कांग्रेसियो ने किया स्वागत

आज राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान धनबाद पहुंचें जहां कांग्रेसियों ने उनका जोड़दार स्वागत किया।

वे सुबह 8.30 में जामताड़ा से धनबाद जिला के गोविन्दपुर में प्रवेश किये।वे जामताड़ा से सीधे साहेबगंज रोड से गोविन्दपुर प्रवेश किया जहां कांग्रेसी कार्यकारताओं ने उनका स्वागत किया।

 फिर यहां से यह जत्था स्टील गेट,सरायढेला, हीरापुर, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक होते हुए धनबाद के विभिन्न भागों में पहुंची।

इस बीच चारो तरफ पुलिस व्यवस्था मजबूत थी, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कुछ क्षेत्रों से यातायात को रोका भी गया।

इसबीच राहुल गांधी ने कहा आज देश में कानून व्यवस्था चीज नही रही। विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और फर्जी केस में जेल भेजा जा रहा।देश को जाति धर्म के नाम पर तोड़ा जा रहा है। इसी लिएस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जरूरत पड़ी है।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर व डीएसपी हेड क्वार्टर 1 ने किया पदभार ग्रहण

धनबाद:- शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार एवं पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय 1 शंकर कामती ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया.

इस अवसर पर निवर्तमान पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय ने पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय 1 शंकर कामती का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 345 पोस्ट पर रहेंगे पुलिसकर्मी


धनबाद:- भारतीय राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन एवं अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

संयुक्त आदेश में करमदाहा पुल से लेकर तेलमच्चो ब्रिज तक 345 पुलिस पोस्ट बनाए गए हैं. हर पुलिस पोस्ट में पुलिस कर्मी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.जो 3 फरवरी की संध्या 4:00 बजे से 4 फरवरी के संध्या 4:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।

वहीं राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल हलकट्टा मैदान की सुरक्षा के लिए हलकट्टा मैदान के मुख्य प्रवेश द्वार, बीएन होटल, फतेहपुर मोड़, पगला मोड़, रामपुर रोड, रामपुर जाने वाले रास्ते में निर्माणाधीन पुलिया, कार्यक्रम स्थल के पीछे, कार्यक्रम स्थल के मैदान, गोविंदपुर जामताड़ा रोड, बिरसा चौक, जेडी कुमार बिल्डिंग, पुराना बाजार जाने वाली सड़क, सिटी स्टाइल बिल्डिंग सहित अन्य चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.बैंक मोड़ से पुराना बाजार जाने वाली सड़क पर, ओवर ब्रिज के बगल में दोनों तरफ, सेंट्रल बैंक जाने वाले कट, मटकुरिया चेक पोस्ट के पास ड्रॉप गेट रहेंगे।

वही करमदाहा पुल से शंकरडीह तक, शंकरडीह से फकीरडीह चौक, फकीरडीह चौक से धनबाद मोड़, धनबाद मोड़ से गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट, गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट से आईएसएम, आईएसएम से श्रमिक चौक, श्रमिक चौक से मटकुरिया चेक पोस्ट, मटकुरिया चेक पोस्ट से करकेंद मोड़ एवं करकेंद मोड़ से तेलमच्चो ब्रिज तक गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है.यात्रा के दौरान राहुल गांधी की चिकित्सा व्यवस्था के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है.

संयुक्त आदेश में कारकेड एवं सुरक्षा व्यवस्था, मोटरसाइकिल दस्ता, एंबुलेंस, स्वास्थ्य, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन वाहन, रूट लाइनिंग, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

देशी विदेशी फूलों के साथ आईआईटी आईएसएम में फ्लावर्स शो, तीन दिनों तक चलेगी पुष्प प्रदर्शनी

Dhanbad :- आईआईटी आईएसएम में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज शनिवार को हुआ. उद्घाटन उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने फीता काटकर किया. इस फ्लावर शो में देशी विदेशी किस्म के सैकड़ो प्रजाति की फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. 

बता दे की सृजन नामक सालाना वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें देश-विदेश से सैकड़ो की संख्या में पूर्ववर्ती छात्र पहुंचे हुए हैं. उनके बीच आज से फ्लावर शो का आरंभ होना है. पूरे माहौल को खुशनुमा बनाया गया है. 

शरद ऋतु की विदाई और बसंत के आगमन के मौके पर आयोजित होने वाला यह सालाना पुष्प प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.जानकारी देते हुए प्रोफेसर धीरज ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी के साथ-साथ वार्षिक कार्यक्रम के तहत कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. 4 फरवरी रविवार को बॉलीवुड के पार्श्व गायक शान भी छात्रों को अपनी सुमधुर गीतों से झुमाएंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट का निरीक्षण


धनबाद। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राहुल गांधी की धनबाद में आयोजित होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट का निरीक्षण किया.

पदाधिकारियों ने धनबाद जिले की बॉर्डर, राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल, गोविंदपुर, सरायढेला, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ तक यात्रा के निर्धारित रूट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार सहित संबंधित थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन बिरसा मुंडा पार्क से पहले डिवाइडर में जा टकराई


धनबाद।बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन बिरसा मुंडा पार्क से पहले डिवाइडर में जा फंसी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वैन का त्रिपाल हटाया तो देखा की मवेशी लोड है.

 इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरवाअड्डा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मवेशी को गौशाला भेजने की प्रक्रिया में जुट गई तथा पिकअप वैन और ड्राइवर को अपने साथ थाना ले आई. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह एक पिकअप वैन एनएच 2 की ओर से नावाडीह की ओर जा रही थी इसी बीच बिरसा मुंडा पार्क से पहले एक डिवाइडर पर जा चढ़ी.काफी मशक्कत के बावजूद भी पिकअप वैन बाहर नहीं निकला. इसके बाद आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हुई. 

स्थानीय लोगों ने गाड़ी में क्या है उन्होंने त्रिपाल को हटा तो देखा की 15 मवेशी लदे हुए थे. जिसमें एक मृत पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इन सभी जानकारियां पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय एवं पुलिस की मदद से मवेशी को गाड़ी से उतार लिया गया और पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया.