*मेराज की रात आज, होगी इबादत*

गोरखपुर। इस्लामी माह रजब चल रहा है। इस माह की 27वीं रात को ‘शब-ए-मेराज’ कहा जाता है। जो बुधवार 7 फरवरी को है।

मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने बताया कि इस रात पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की अल्लाह से मुलाकात हुई थी। अरबी में ‘शब’ का अर्थ रात है अर्थात इस रात को पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की अल्लाह से मुलाकात की रात भी कहते हैं।

मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने बताया कि शब-ए-मेराज का इस्लाम धर्म में बहुत महत्व है साथ ही इस रात की बड़ी फज़ीलत है। इस रात इबादत करने का अलग महत्व है। इस रात मुसलमान नफ्ल नमाज़ अदा करते हैं। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत करते हैं। बहुत सारे लोग रजब की 26 व 27 तारीख़ का रोजा भी रखते हैं। यह सब मुस्तहब व बेहतरीन काम है।

हाफिज रहमत अली निजामी ने बताया कि शब-ए-मेराज के मुकद्दस मौके पर कई मस्जिदों में शब-ए-मेराज की महफिल सजेगी। सलातुल तस्बीह व अन्य नफ्ल नमाज़ अदा की जाएगी। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत घरों व मस्जिदों में होगी। रातभर अल्लाह व रसूल का जिक्र होगा। दरूदो-सलाम का नज़राना पेश किया जाएगा।

*शोहदों ने घर पहुंच कर की किशोरी के साथ छेड़छाड़*

खजनी गोरखपुर ।खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने शोहदे के डर से अपने स्कूल जाना छोड़ दिया। भय वश वह मंगलवार को अपने स्कूल में पढ़ने नहीं गई, तो आरोपी उसके घर जा पहुंचा, और किशोरी पर अपना कुत्ता छोड़ दिया।

आरोपी की हरकत का विरोध करने पर मनबढ़ों ने किशोरी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की।

आरोपी रणवीर और उसके

सहयोगियों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़,मारपीट, जानलेवा हमला करने, जानमाल की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

किशोरी हाईस्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल के रास्ते में कोठा गांव का रणवीर यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर आए दिन

उससे छेड़छाड़ करता था।

जानकारी होने पर माता-पिता ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी। भयभीत किशोरी सोमवार को अपने स्कूल नहीं गई। अगले दिन मंगलवार को किशोरी की तलाश करते हुए आरोपी युवक उसके घर पहुंच गया।

किशोरी घर में अपनी मां के साथ बर्तन धो रही थी। तभी मनबढ़ युवकों ने किशोरी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। घटना का विरोध करने पर दोस्तों के संग मिलकर मारपीट की और किशोरी की मां का सिर फोड़ दिया।

*अयोध्या धाम प्रभु श्री राम दर्शन के लिए बस सेवा शुरू, बीडीओ ने हरि झण्डी दिखाकर बस यात्रा का किया शुभारंभ*

गोला गोरखपुर।अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात मिनी अयोध्या गोला व चिल्लूपार क्षेत्र सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु दर्शनार्थियों के लिए रामलला के दर्शन के लिए सीधी बस सेवा का शुभारंभ गोला विकास खंड परिसर से भगवान श्री रामलला की आरती एवं मंगलाचरण और शंखों की करतल ध्वनी के साथ बीडीओ दिवाकर सिंह और समाजसेवी व धौरहरा गाँव के ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभ शुभारंभ किया।

इसके पश्चात बीडीओ सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम भक्ति कर्मठी समाजसेवी श्री दुबे ने भगवान श्री राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बस का संचालन कराया है सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। समाजसेवी और ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे ने कहा कि भगवान श्री राम की कृपा से यह शुभ कार्य निशुल्क शुरू हुआ है।

यह सेवा राम नाम की शुल्क पर साप्ताहिक रूप से राम इच्छा तक चलेगी श्रद्धालु भक्तगण समय पर पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन के लिए इस बस सेवा का लाभ उठाएं।इस अवसर पर प्राचार्य फूलचंद तिवारी ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष संपूर्णानंद शुक्लतारकेश्वर दुबे दुर्गविजय दुबे राघवेन्द्र दुबे विनोद गुप्ता धर्मेंद्र कुमार योगेन्द्र सिंह रामनिवास गुप्ता लक्ष्मण यादव आनंद यादव आदि ग्राम प्रधान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कैंसर जांच आयोजित

गोरखपुर। वर्ष 2022-2024 के लिए विश्व कैंसर दिवस का विषय "देखभाल अंतर को बंद करें" है। इसी के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार के प्रांगण में मंगलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ताकि लोगों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान, लक्षण की जांच और दवाई अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से नि:शुल्क मिल सके।

इसमें आए 114 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.राकेश श्रीवास्तव द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की। सबसे ज्यादा दिखाने आए लोगों में मुंह, स्तन में गांठ, गर्भाशय, अंडाशय जीभ, पेट, प्रोस्टेट, गले में गांठ आदि की संभावित समस्या वाले लोग आए। सभी लोगों की समस्या देखकर तथा जांचकर उचित निशुल्क दवाई दी गई।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के सम्भावित मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में विस्तृत रूप से सर्वाइकल की रोकथाम में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीकों की भूमिका पर जोर देने को कहा गया और जानकारी दी गई कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 के हिस्से के रूप में 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने की सरकार की योजना की घोषणा की है।

उन्हें समझाया गया कि भारत में, स्तन कैंसर 23% है जबकि महिलाओं में कैंसर के 17% मरीज सर्वाइकल कैंसर के कारण होते हैं और दुनिया में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों में से एक चौथाई का कारण सर्वाइकल कैंसर है, हालांकि इसे ज्यादातर रोका जा सकता है।

भारत में हर साल लगभग 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और 75 हजार से अधिक की इससे मौत हो जाती है। भारत में, 83% आक्रामक सर्वाइकल कैंसर एचपीवी 16 या 18 से जुड़े होते हैं, जबकि दुनिया भर में यह 70% है।जब कैंसर की देखभाल में देरी होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है। इसलिए यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए।

कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। इस कार्यक्रम में "इसे समय पर पकड़ें, हर बार जल्दी पता लगाने के मामले में इसे हराएं" थीम के साथ शीघ्र पता लगाने के महत्व पर जोर दिया गया।

स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है। इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ओबैदुल हक, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, नारद मुनि प्रतिमा शर्मा, अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा ।

*ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण*

खजनी गोरखपुर।ग्राम पंचायत और स्वयं सहायता समूहों के आपसी समन्वय स्थापित करने संबंधी विषयों तथा पंचायतों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के सिद्धातों का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार और मंगलवार को प्रशिक्षण में प्रतिभागी दर्जनों ग्रामप्रधानों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

बीडीओ रमेश शुक्ला ट्रेनर जेबी कुशवाहा और कल्पना ने ग्रामप्रधानों और समूह सखियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए शासन की व्यवस्था से आपसी समन्वय और समझ का विकसित होना आवश्यक है। जिसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बता दें कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया गया। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है,जिसका मूल उद्देश्य पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को सशक्त बनाकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को मजबूत करना,पंचायती राज निकायों की शासन क्षमताओं में सुधार करना है।

बीडीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत (पीआरआई) पंचायत राज विभाग एवं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के कन्वर्जेंस के लिए ग्रामप्रधानों एवं सक्रिय सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खंड खजनी में संपन्न हुआ।

*महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा आईटी सेल व अनुसांगिक संगठनों की बैठक हुई संपन्न*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महानगर के अनुषांगिक संगठनों एवं आईटी सेल कि बैठक महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन शहर विधानसभा के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि सभी साथी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइए।

लोकसभा प्रत्याशी को जीताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें समाजवादी पार्टी के कार्यों को आईटी सेल द्वारा जन जन तक पहुंचाना पी. डी .ए पखवाड़ा जनता के बीच करके भाजपा सरकार कि जनविरोधी नीतियों को जनता को बताने का काम करें आज भाजपा की सरकार 10 वर्ष से चल रही है उसमें हर वर्ग परेशान है।

नौजवान बेरोजगार गरीब मजलूम हर तबका परेशान है महंगाई चरम पर है नौजवान बेरोजगार और किसान का उत्पीड़न इन 10 सालों में सबसे अधिक बढ़ा है समाजवादी पार्टी की सरकार जब जब रही तो नौजवान बेरोजगार किसान हर तबके के लिए काम किया है 2024 में कॉर्पोरेट की सरकार को हटाकर जनता की सरकार बनने जा रही है ।

उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल है महंगाई बेरोजगारी अपराध भ्रष्टाचार चरम पर है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है बैठक में प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी अशोक चौधरी सैयद दानिश ब्रजनाथ मौर्य रौनक श्रीवास्तव मोहम्मद हसन सुरेन्द्र यादव नौशाद भोला कंचन श्रीवास्तव विजय नाथ यादव रिंकी जयसवाल अनिल यादव कमर कुरैशी राजू आफताब अहमद अनूप यादव ईश्वर सच्चिदानंद यादव शिव प्रसाद यादव अमित शर्मा महेंद्र यादव अयाज अहमद भवनाथ यादव पारुल अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

*सीएम सिटी में दबंग कर रहे पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली*

गोरखपुर। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठेले, खोमचे वालों को स्थापित कर वेंडिंग जोन में उन्हें सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं वही नगर निगम की नाकामी की वजह से गोरखपुर के स्ट्रीट वेंडर काफी परेशान हैं।

गोरखपुर में हजारों की संख्या में सड़क पर रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों को पहले तो सड़क से हटा दिया गया उसके बाद जहां उन्हें दुकान लगाने की जगह दी गयी वहां पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। मामला गोरखपुर के मोहद्दीपुर इलाके के है जहां पर नगर निगम ने पटरी दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी है लेकिन जब दुकानदार यहां पर दुकान लगा रहे हैं तो कई दबंग आकर इनसे अवैध वसूली कर रहे हैं।

गोरखपुर में जिन स्थानों को नगर निगम ने वेंडिंग जोन के रूप में आरक्षित किया है उन स्थानों पर अवैध वसूली से वेंडर काफी परेशान है। इसकी शिकायत पुलिस और नगर निगम प्रशासन से करने के बाद भी कार्रवाई नही हो रही है। यहां हर वेंडर से 50 रु प्रति दुकान वसूलने का काम दबंगों द्वारा किया जा रहा है।

जब इस मामले को उठाया तो उसके बाद नगर निगम की नींद खुली। इस पूरे मामले पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने आज वेंडरों को बुलाकर उनसे समस्या जानी है और इन्हें आश्वस्त किया है कि वह उनकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।

गोरखपुर में कुल स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या 35,000 से अधिक है पर नगर निगम ने अब तक लगभग 1000 दुकानदारों को ही जगह दिया है। जिस तरह सड़कों पर अपना रोजगार करने वाले इन दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है उसको देखकर यह सभी काफी निराश हैं।

*स्कार्पियों की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत*

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र नंदापार पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो स्कूटी सवार को रौंदते हुए फरार हो गई। सूचना पर पहुँची खजनी पुलिस घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार पेट्रोल पंप के पास रोड़ हादसे में अमित कुमार निषाद पुत्र सदानन्द निषाद निवासी बनौडा थाना सहजनवां की दर्दनाक मौत हो गई । खजनी की तरफ से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो स्कूटी सवार को रौंदते हुए फरार हो गई, घटना में स्कूटी पर सवार दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

घटना के बारे में एसएसआई मनोज कुमार पांडेय ने बताया सोमवार को दिन के 10 बजे स्कूटी से दो युवक आ रहे थे ,अज्ञात स्कार्पियो के चपेट में आ गए । जिससे गंभीर रूप से घायल अमित कुमार निषाद की मौत हो गई।

*बेलघाट में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

खजनी गोरखपुर।बीती रात बेलघाट थाना क्षेत्र के चौतरा तिवारी गांव में विवाहिता सुमन शर्मा पत्नी विक्रम शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के शव को रविवार को देर रात पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के निवासी घनश्याम शर्मा ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालोें पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तहरीर के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2 साल पहले चौतरा तिवारी गांव के निवासी जियालाल शर्मा के पुत्र विक्रम शर्मा के साथ की थी। विदाई के एक वर्ष बाद उनकी बेटी को एक बेटा आयुष पैदा हुआ। कुछ दिनों तक पूरा परिवार खुशहाल था। किंतु कुछ दिनों बाद उनकी बेटी सुमन शर्मा को उसके पति विक्रम शर्मा ससुर जियालाल शर्मा पुत्र रामप्रीत देवर रोहित शर्मा, रोशन शर्मा और सास गुड्डी शर्मा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी जानकारी प्रार्थी की बेटी ने फोन के माध्यम से उन्हें दी थी। ससुराल वाले सुमन को कई बार मारते पीटते थे और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया करते थे।

जिसके बाद सुलह समझौता कराया गया। लेकिन मामला जस का तस बना रहा। रविवार को दहेज के लिए जियालाल शर्मा रोहित शर्मा और रोशन शर्मा ने साजिश के तहत सुमन को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही मृतका के पिता को बेटी की मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बेटी को मृत पाया, आरोप है की बेटी का गला कस करके आत्महत्या का झूठा बहाना बनाया जा रहा है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बेलघाट अवधेश चंद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

*हल्की बारिश से उनवल में सड़क पर चलना दुश्वार*

उनवल खजनी गोरखपुर।।रविवार को हुई बारिश के बाद कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद सड़क पर मिट्टी और कीचड़ के कारण फिसलन बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों (नाम) ने बताया कि बाईपास सड़क पर काम चल रहा है। गाड़ियों की मिट्टी से इतना अधिक कीचड़ हो गया है कि हमें नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही सड़कों की हालत खराब हो गई है।