*सपा एकजुट होकर अपना प्रत्याशी जिताएगी-: चंद्रपाल सिंह*

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा नव मनोनीत जिला महासचिव जहान सिंह लोधी के संबंध में आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टी में काम भी बढ़ता जा रहा है।

इस पंक्ति में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इलियास मंसूरी भी जिला महासचिव का कार्य देखते रहेंगे, मीडिया द्वारा जब यह सवाल पूछा गया कि इसमें से इन दोनों में से क्या कोई प्रमुख महासचिव रहेगा , उन्होंने कहा दोनों बराबर समक्ष कार्यभार देखेंगे।

उन्होंने गुटबाजी पर जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है और अगर कोई नाराज है तो उसकी नाराजगी दूर की जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरी पार्टी एक है और हम सभी समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य को फर्रुखाबाद जनपद से जिता कर भेजेंगे।

मीडिया के एक सवाल पर जब यह पूछा कि पार्टी में क्या कोई अंदरूनी कलह है इस पर उन्होंने जवाब दिया कि कोई भी अंदरूनी कलह नहीं है समाजवादी पार्टी में एकजुट एक है। इस मौके पर नव मनोनीत जिला महासचिव जहान सिंह लोधी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता रामानंद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर , पुष्पेंद्र यादव,रमेश चंद कठेरिया, जिला प्रवक्ता विवेक यादव , अल्पसंख्यक जिला मुख्यालय अध्यक्ष साजिद अली खान,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अजय कश्यप, सौरभ कटियार,विधान सभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह यादव, नंदकिशोर दुबे, रजत क्रांतिकारी हरिओम दयाल, अजय यादव, शिवशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी ने जिला महासचिव जहान सिंह लोधी का स्वागत करते हुए नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने लोहिया मूर्ति पर उनके साथ माल्यार्पण किया।

*ममेरी बहन की शादी से लौट रहे दो सगे और एक मौसेरे भाई की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत*

फर्रुखाबाद l दर्दनाक हादसे में बीती रात तीन युवकों की मौत हो गई है l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

मेरापुर थाना क्षेत्र में संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग पर ग्राम राजेंद्र नगर के पास ममेरी बहन की शादी से लौट रहे बाइक सवार तीन भाइयों की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई lएक ही बाइक पर तीनो भाई सवार थे l

तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे तीनो की मौके पर मौत हो गई है l

अजीत पाल पुत्र संतोष पाल, उसका सगा भाई सर्वेश निवासी ग्राम भदैया, थाना जसरथपुर और मौसेरा भाई अभिषेक निवासी नगला हिम्मत मोर्चा थाना अलीगंज जनपद एटा एक ही बाइक पर सवार थे l

तीनों बाइक से नबाबगंज के गांव सितवनपुर में ममेरी बहन देवकी की शादी में शामिल होने आये थे lशादी समारोह से बापस जाते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी,जिससे तीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई l बाइक में टक्कर होने से तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई l

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की पड़ताल l घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया l पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं l

*राजेपुर सीएचसी के उपकेंद्र पर हो रहा सराहनीय कार्य*

राजेपुर / फर्रूखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेंद्र पर अच्छा कार्य किया जा रहा है।जिस पर एएनएम,आशा व संगिनी सभी लोगों को के सहयोग से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक ऐसा केंद्र है जो अच्छे कार्य में आ रहा है।

बाकी कुछ उपकेंद्र है जों खुलती भी नहीं है।दूसरा राजेपुर के अलीगढ़ का केंद्र लगातार अपना कार्य करने में सफल दिख रहा है।सीएचओ व एएनएम संगिनी ने आशाओं को जानकारी दी है।उपकेंद्र पर पीएमएमवीवाई और आभा आईडी के बारे में बताते दिख रही हैं, जो अच्छे कार्य में एक केंद्र है।

ग्रामीणों ने भी बताया है कि हमारे के उपस्वास्थ्य केंद्र पर लगातार दवाई भी मिलती है।जिसके कारण राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ता है। जिसको अगर हल्की पूरी दवाई लेनी होती तो हम लोग यहीं से ले लेते हैं। लगातार खुलता हुआ भी नजर आ रहा है।

कुछ केंद्र ऐसे हैं जों कभी खुलते ही नहीं है।कुछ उपकेंद्र ऐसे है जों हफ्ते में एक बार ही खुलते हैं। सीएचओ निशा खान,रीता,संगिनी अमीन खान, आशा मिली,आशा लाडली सहित अन्य कर्मचारी मौके पर उपलब्ध रहे।

*पुलिस ने वांछित अभियुक्त को चोरी के उपकरण व नकदी सहित किया गिरफ्तार*

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र गुलजारी निवासी नगला नैन को चोरी गये 1000 रुपये व चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

पारुल दीक्षित पत्नी राघवेन्द्र दीक्षित निवासी सैनिक कालोनी कोतवाली फतेहगढ़ अपनी पुत्री के साथ मार्केट गयी थी घर पर ताला लगाकर गई थी और जब घर वापस आयी तो घर के मेन गेट का ताला टूटा था और अभियुक्त अरविन्द घर के अन्दर कमरे में अलमारी का लॉकर तोड़ रहा था l

मोहल्ले के लोगों की मदद से अभियुक्त अरविन्द को पकड़ लिया गया व थाने पर सूचना दी गयी जिस पर अभियुक्त को चोरी के 1000 रुपये व चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया था ,पूछताछ के दौरान अभियुक्त अरविन्द ने कहा कि वह वकील के माध्यम से न्यायालय में पेश होकर जानकारी देगा l

*चेकिंग में 6 स्कूली वाहन पकड़े, 1.5 लाख रुपए किया जुर्माना*

फर्रुखाबाद l मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह के निर्देश पर नगर क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें छह वाहनों को चालान करते हुए दो वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर किया गया l

इन वाहनों पर 1.5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। स्कूली वाहनों में दो मारुति वैन भी सम्मिलित हैं जिनके द्वारा व्यावसायिक पंजीकरण कराए बिना स्कूली छात्र ले जा रहे थे और उनकी फिटनेस भी समाप्त थी। स्कूली वाहनों की चेकिंग में विशेष रूप से एलपीजी अथवा सीएनजी किट द्वारा संचालित वाहनों की चेकिंग की गई ताकि बच्चों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो। चैकिंग में कोई भी स्कूली वाहन सीएनजी अथवा एलपीजी किट से संचालित नहीं पाया गया।

एआरटीओ द्वारा अन्य आठ वाहनों का चालान करते हुए रु 1.75 लाख का अर्थ दंड भी लगाया गया।

*रोजगार मेले में 152 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*


फर्रुखाबाद l रोजगार मेले में आये 321 अभ्यर्थियों में 152 का चयन हो गया| चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जायेगा|

शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुए आईटीआई, कौशल विकास मिशन व जिला सेवा योजन के सयुक्त तत्त्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया|

जिसमे मुख्य अतिथि मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष नें सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया| जिसमे कुल 2300 रिक्तियों की जगह 321 प्राशिक्षर्थियों नें प्रतिभाग किया|

जिसमे कुल 152 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया| जिसमे आईटीआई पास आउट 6, नॉन आईटीआई 37 कौशल विकास मिशन 105 व डीडीयू जीकेवाई 4 प्रतिभागियों का चयन किया गया | नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, कार्यदेशक बृजेश कुमार, जिला कौशल प्रबन्धक आशीष कुमार, सुभांक मिश्रा, सुनील कुमार, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे|

*ब्राह्मणों को संस्कारों से जुड़े रहनें की दी नसीहत*

शमसाबाद l फर्रुखाबाद l ब्राह्मण एकता मच के बैनर तले आयोजित हुए कार्यक्रम में समाज को संस्कारों से जुड़े रहनें की नसीहत दी गयी| अध्यक्षता प्रधान भगवानपुर श्रीराम शंकर मिश्रा नें की|

ग्राम शुकरुल्लापुर में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे श्याम बिहारी तिवारी नें समाज को एक जुट रहनें का अवाहन किया| समाज के कमजोर वर्ग की पारस्परिक मदद करनें के लिए प्रेरित किया| मुख्य अतिथि नें कहा कि वह यूपी, बिहार झारखंड आदि प्रदेशों में ब्राह्मण समाज को एक जुट करनें का प्रयास कर रहें हैं| विशिष्ट अतिथि के रुप में पंहुचे दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज नें कहा कि ब्राह्मण समाज को कुमार्ग पर ना चलके सुमार्ग पर चलना चाहिए|

उन्होंने समझाया गुरु व माता-पिता का सम्मान करने वाले को हर जगह सम्मान मिलता है। ब्राह्मण विद्वान, निडर, स्वाभिमान, निर्भीक होता है, जो अकेला चलकर ही समाज को नई दिशा देने का काम करता है। उन्होंने समाज के युवाओं से भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

प्रधान दुष्यंत दीक्षित,प्रधान प्रभाकर पाण्डेय, प्रधान विकास तिवारी, प्रधान अनुपम दीक्षित, प्रधान अमन अवस्थी आदि रहे|दुर्वाषा ऋषि आश्रम में हुआ भंडारा व कम्बल वितरण पांचाल घाट दुर्वाषा ऋषि आश्रम में प्रथम मिश्रा के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया | जिसमे संतों को भोजन करानें के बाद उन्हें कम्बल का वितरण भी किया गया|

*तीन अभियुक्तों ने लूट की घटना को दिया अंजाम,माल सहित गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद l लूट की घटना के मामले में थाना मऊदरवाजा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार किया है।

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए लूट की घटना के मामले में तीन अभियुक्तों को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र ग्राम पचपुखरा निवासी सौरभ बाथम पुत्र छोटेलाल एंव सचिन पुत्र छोटेलाल के साथ मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र ग्राम मुरहास कन्हैया निवासी गोलू उर्फ रामजी पुत्र कल्लू जाटव को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान ई-रिक्शा की 9 बैटरी एंव एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

*मनरेगा में मास्टर रोल पर फर्जी हाजिरी से डकार रहे पैसा*

फर्रूखाबाद l मनरेगा योजना में जनपद में आए दिन बड़े पैमाने पर घोटाले सुनने में आ रहे हैं।ऐसा ही कुछ मामला विकास खंड के ग्राम पंचायत उस्मानगंज में प्रकाश में आया है।

ग्राम पंचायत भावन में मनरेगा पोर्टल पर 6 मास्टर रोल लगाए गए, जिनमें डामर रोड से अगने प्रभु के खेत तक मिट्टी कार्य होना दिखाया गया।ग्राम पंचायत में कुल 44 मजदूरों की हाजिरी लगाकर काम दर्शाया गया।ग्राम पंचायत के नियत स्थान पर मास्टर रोल में फर्जी तरीके से हाजरी चढ़ाकर काम करवाने की जानकारी न्यूजलाइन नेटवर्क के पत्रकार को किसी ग्रामीण द्वारा दी गई।जब मास्टर रोल में दी गई जीरो लोकेशन पर पहुंचकर पड़ताल की गई तो नियत स्थान पर कोई भी मजदूर कार्य करता हुआ नहीं मिला और न ही वहां उस चकमार्ग पर मिट्टी पड़ी हुई दिखाई दी।

ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक की मनमानी से भ्रष्टाचार का यह सारा खेल चल रहा है।इसी संबंध में एपीओ मनरेगा कमालगंज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। मामले को टालते हुए कोई समुचित जवाब नही दे सके।

मास्टर रोल में चढ़ाए गए मजदूर की हाजिरी और कार्य की वजह से ग्राम प्रधान बड़ा गोलमाल करने में लगे हुए है और मोटा पैसा डकारने में लगे हुए है।

*बारिश के चलते बत्ती हुई गुल, ग्रामीण परेशान*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l बारिश जहां गेहूं किसान के चेहरे पर खुशी लाकर आई है वहीं बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी लेकर आई। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के तहसील विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर प्रथम के पैनल में नमी आने के कारण बीती रात से सप्लाई बंद हो गई ।

अवर अभियंता सहित विद्युतकर्मचारी विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए मरम्मत कार्य मे लगे हैं। मरम्मत कार्य मे लगे कर्मचारियों ने बताया कि जांच के दौरान ट्रांसफार्मर सही पाया गया परंतु पैनल के अंदर काफी नमी पाई गई। जिसे खोलकर सफाई की जा रही है। कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं।

लगभग 20 घंटे का समय बीत जाने के उपरांत बिजली न आने के कारण उप केंद्र से सप्लाई लेने वाले उपभोक्ता परेशान हैं। इन्वर्टर डाउन हो जाने से घरों में अंधेरा छा गया। अमृतपुर तहसील उपकेंद्र प्रथम एवं खजुरिया विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर द्वितीय के उपभोक्ता बिजली आपूर्ति न मिल पाने से अंधेरे मे रात काटने को मजबूर हैं।

फाल्ट की वजह से लगभग 200 गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। दिन मे बारिश होने की वजह से कई बार कार्य रोकना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक पैनल की सफाई का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था। परंतु आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। जेई होरीलाल ने बताया कर्मचारी मरम्मत कार्य मे लगे हैं। रात 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।