सरायकेला : अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन से लौटने पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने साधु संतों का किया भव्य स्वागत।

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर झारखंड लौटने पर साधु संतों का मंगलवार को स्वागत हुआ। ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित राम मंदिर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, सोनारी मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती महाराज आदि संतों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

 साधु संतों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर काफी गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या, संघर्ष और बलिदान के फलस्वरूप भारत वासियों को नवनिर्मित भव्य राम मंदिर देखने को मिल रहा है। 

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत का प्रतिबिंब है। रामजी ने हम भारतवासियों को जीवन पद्धति का मार्ग बताए हैं। इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष योगेंद्र महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरु पदो सोरेन,जीतू महतो,दिलीप दास, मानोरंजन ठाकुर,देबू गोराई, शिवेस्वर महतो,अजित प्रामाणिक आदि मौजूद थे।

सरायकेला : अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन से लौटने पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने साधु संतों का किया भव्य स्वागत।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर झारखंड लौटने पर साधु संतों का मंगलवार को स्वागत हुआ। ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित राम मंदिर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, सोनारी मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती महाराज आदि संतों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

 साधु संतों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर काफी गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या, संघर्ष और बलिदान के फलस्वरूप भारत वासियों को नवनिर्मित भव्य राम मंदिर देखने को मिल रहा है। 

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत का प्रतिबिंब है। रामजी ने हम भारतवासियों को जीवन पद्धति का मार्ग बताए हैं। इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष योगेंद्र महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरु पदो सोरेन,जीतू महतो,दिलीप दास, मानोरंजन ठाकुर,देबू गोराई, शिवेस्वर महतो,अजित प्रामाणिक आदि मौजूद थे।

सरायकेला:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अध्यक्षता मे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर बैठक सम्पन्न

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल के अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येजर तैयारीयों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त नें रुट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वेनरेबल एंड क्रिटिकल बूथ मैपिंग, AMF से सम्बन्धित प्रतिवेदन समेत विभिन्न बिंदु पर समीक्षा कर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त नें सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत 10 ऐसे मतदान केंद्र जँहा मतदान प्रतिशत कम रहा है पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगो को जागरूक करने हेतू किए गए प्रयास की बिंदुवार सूची तैयार कर जिला निर्वाचन शाखा मे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

वही सभी अंतर्राजीय सीमाओं पर वाहन जाँच हेतू केंद्र स्थापित करने, सभी PWD चिन्हितकरण मे संख्या बढ़ाने NDL के डेटाबेस के तहत सभी आर्म्स धारियों को नोटिस देने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो ऑब्जरबार की संख्या बढ़ाने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा श्री दसरथ गागराई, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय श्री चन्दन कुमार वत्स, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन करके लौटे राम भक्तों को रघुनाथपुर में भव्य रूप से किया स्वागत।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से लौटने के क्रम में नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में ईचागढ़ विधनसभा क्षेत्र के राम भक्त कार सेवक मिथिलेश महतो, पुर्णेश बाबा, संजय चौधरी, डा. अरुण चंद्र गोराई, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नीमडीह के खंड कारवा माणिक मंडल एवं सतीश कुमार को सुबोध गोराई के अध्यक्षता में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व झिमड़ी एवं सिंदूरपुर में भी राम भक्तों को स्वागत किया गया। 

इस मौके पर मिथिलेश महतो ने कहा कि अयोध्या में स्थित आकर्षक मंदिर में प्रभु रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अतुलनीय रहा। उस ऐतिहासिक क्षण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पुरे विश्व के सनातन धर्मियों के साढ़े पांच सौ साल की मनोकामना पूरी हुई। 

डा. चंद्र मोहन गोराई ने कहा कि श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण और श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि भारत अति शीघ्र विश्व गुरु बनेगा। इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ दास, अर्जुन महतो, हेमंत दास, अनिल दास गोस्वामी उपस्थित थे।

सरायकेला :झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति का मिलन समारोह में गरजे: सुखराम हेंब्रम,*

Image 2Image 3Image 4Image 5

 कहा -झारखंड में पदाधिकारी मालिक नहीं जनता का सेवक हैं और सेवा करें*

सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति का ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय मिलन समारोह नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में स्थित वन विश्रामागार में पूर्व मुखिया सुनील सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

 इसके पूर्व नीमडीह मोड़ स्थित शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के नेतृत्व में श्रद्धासुमन अर्पित किया। उपस्थित सभी आंदोलनकारियों ने मिलन समारोह स्थल में तमाम स्वतंत्रता सेनानी एवं झारखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं के चित्र पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

उपस्थित सैकड़ों आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी ने कहा कि झारखंड आदिवासी मूलवासियों के हित में चिंतन करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के महत्वाकांक्षी सोच है कि हर कोने के आंदोलनकारी का पहचान हो। इसलिए उनके कार्यकाल में आंदोलनकारियो को चिह्नित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित किया गया। इस योजना के तहत गांव - टोला से आंदोलनकारियो को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सुखराम हेंब्रम ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होकर 24 साल बीत गया है लेकिन गिने चुने आंदोलनकारियो को ही पिछले सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है।

 जबकि ईचागढ़ विधनसभा क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने झारखंड राज्य कैसे बनेगा इसके लिए आंदोलन में शामिल हुए। जिसमें कितने पढ़े लिखे लोग नौकरी को भी त्याग दिया। लेकिन उन्हें भी आंदोलनकारी का दर्जा अब तक नहीं मिला है और इस राज्य में जो सम्मान नहीं मिला। जो लोग आंदोलन में कभी शामिल नहीं हुआ वैसे लोग राज्य का मंत्री बना है। झारखंड राज्य में झारखंडियों को अधिकार, मान, सम्मान मिलना चाहिए। अगर पदाधिकारी झारखंडियों के साथ अन्याय करेंगे तो सहन नहीं किया जायेगा। 

परिचय देना पड़ता हे हम लोगो को 24 बर्ष तक हम लोग बर्दास्त किए हे।ओर नही चलेगा , अब हम लोग ठांगीं , परसा ,उठाने पर मजबूर हो जाएंगे,हम लोगो यहां राजनीति करने नही आए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, अधिवक्ता महेंद्र नाथ महतो, शशिकांत, विश्वनाथ मंडल, हाड़ीराम सोरेन, कृष्णदास महतो, मंदाकिनी सिंह, रमेश माझी, रामप्रसाद महतो, सुनील सिंह, हरि सिंह, रांगु माझी, बाउरी किस्कू, बुद्धेश्वर गोप ,राजेश्वर मुदि आदि उपस्थित थे।

चिलगु साप्ताहिक हाट में नहीं बिकी मांस - मछली, प्याज - लहसुन वाले सामानों की बिक्री बंद - शराब की बिक्री हुई कम*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चिलगु में चल रहे सनातन धर्म सम्मेलन से श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों के हृदय में भी आस्था जगी है। श्रीमद्भागवत कथा से उत्पन्न आस्था का ऐसा प्रभाव पड़ा है कि दुकानदारों ने मांस, मछली, अंडा की बिक्री बंद कर दी है। 

रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में इस बार मांस, मछली की दुकानें बंद रहीं। वहीं, प्याज - लहसुन उपयोग कर तैयार किए जाने वाले खाद्य सामग्री जैसे समोसा, आलू चोप, पकौड़ा, भुजिया, गोलगप्पे नहीं बिके। इसके अलावा प्रतिदिन चिलगु मोड़ पर लगने वाली मुर्गा एवं मछली की दुकानें बीते मंगलवार से बंद है। प्रतिदिन लगने वाला ठेला खोमचा भी बंद है। 

चिलगु मोड़ पर फास्टफूड समेत अन्य दुकान लगती हैं जो पूर्णत बंद है। इन दिनों चिलगु समेत आसपास के गांव कृष्णमय हो गया है। 

आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि शराब और मांस - मछली में दिन - रात गोते लगाने वाले युवा पीढ़ी भी प्रतिदिन संध्या काल में श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनने को पहली पंक्ति में बैठ रहे हैं। युवाओं ने शराब के साथ साथ मांस, मछली, प्याज, लहसुन को त्याग कर दिया है। युवा सुबह नहा धोकर कर हरिनाम जप रह रहे हैं।

संध्या में तिलक लगाकर कथा स्थल पर जमीन पर बैठकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। यह दृश्य देख हर कोई इसे ऐतिहासिक क्षण बता रहा है। 

श्रीमद्भागवत कथा ने कम की शराब की बिक्री 

चिलगु में स्थित सरकारी शराब दुकान में बीते मंगलवार से शराब की बिक्री न के बराबर हो रही हैं। संभवतः यह सिलसिला अगले मंगलवार तक चलता रहेगा क्योंकि श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को होगा।

सुबह से शाम तक जिस सरकारी शराब दुकान में बड़ों से लेकर युवाओं की भीड़ बनी रहती हैं, वहां बीते मंगलवार से कोई झांकने तक नहीं जा रहा है। दूसरे क्षेत्र से एक - आध लोग ही शराब खरीदने एऐ रहे हैं।

दुकानदार ने बताया कि जब से चिलगु में कलश स्थापना हुई हैं, उस दिन से शराब की बिक्री काफी कम हो गई हैं। पहले की तुलना इस समय 20 प्रतिशत बिक्री हो रही हैं जो दूसरे क्षेत्रों से आने वाले ग्राहक खरीद रहे हैं।

सरायकेला : बाल गोपाल और यशोदा मैया की कथा श्रवण कर भावविभोर हुए श्रद्धालु, दूर - दराज के रिश्तेदार भी पहुंच रहे चिलगु।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रखंड के चिलगु में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के तहत प्रतिदिन संध्या काल में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही हैं। कथा प्रवचन की जानकारी होने के बाद दूर दराज के रिश्तेदार एवं सगे संबंधियों का आगमन हो रहा है, जो कथा श्रवण कर रहे हैं। 

रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में बाल गोपाल, यशोदा मैया तथा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रद्धलु भावविभोर हो गए। यहां कथावाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई तो सभी श्रद्धलुओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं, जब यशोदा मैया संवाद सुनाई गई तो सभी लोग भावुक हो उठे। 

इस मौके पर पंडित गोपाल कृष्ण महापात्र, भीम महापात्र, दुर्योधन गोप, शिवचरण राजवार, गौतम धीवर, मुन्ना मोदक, फणीभूषन गोप, रंजीत गोप, बिष्णु गोप, किष्टो दास, देव महापात्र, मिथुन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

सरायकेला : कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर पांच से नौ फरवरी तक लगी नो इंट्री।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश के तहत पांच से नौ फरवरी तक दोपहर 12 से शाम छह बजे तक का कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा.उक्त आदेश चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में लिया गया है।

श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा 

श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति द्वारा पांच से नौ फरवरी तक कपाली के डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कथा सुनने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. 

इस दौरान आवागमन की समस्या उत्पन्न होने का अंदेशा है. कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस लिए उक्त सड़क पर बड़े मालवाहक व भारी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है. कथा आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सरायकेला : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार रजवाड़ ने रविवार को योगदान दिया. चौथे बैच के अधिकारी सुनील कुमार रजवाड़ इसके पूर्व विशेष शाखा में पदस्थापित थे. रविवार को उन्होंने चांडिल के निवर्तमान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. संजय कुमार सिंह का तबादला जमशेदपुर में यातायात डीएसपी के रूप में किया गया है. नए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवाड़ ने अपना योगदान देने के साथ ही काम प्रारंभ कर दिया है. चांडिल प्रखंड के डोबो में होने वाले श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियों की जानकारी लेने और आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था किस प्रकार बना रहे इसके लिए उन्होंने अनुष्ठान स्थल का दौरा किया ।

सरायकेला:पालगम सोनाजाहिरा में नवकुंज राधा नाम संकीर्तन को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित पालगम में संयुक्त रूप में धुनाबुरु एवं मातकमडीह पंचायत सोलोआना कमेटी द्वारा पालगम सोनाजाहिरा में आयोजित पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज राधा नाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर रविवार को 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

 कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी घाट छतरडीह से प्रारंभ होकर पालगम गांव होते हुए सोनाजाहिरा नवाकुंज मंदिर परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा सरवत की व्यवस्था की गई थी। 

कलश यात्रा में भाजपा नेत्री सारथी महतो व भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में पैदल नदी से लेकर नवकुंज मंदिर परिसर तक पहुंचे। सारथी महतो ने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों के परिवार में सुख शांति बरकरार रहती है। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान का होना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन से मन को प्रसन्नता मिलती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है जिससे लोगो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर दिलीप महतो, अमृत महतो, मोतीलाल कुंभकार, पशुपति महतो, मुकेश चंद्र महतो, सरोज दास, लम्बोदर महतो, परिक्षित महतो, बिजय महतो, भदरू सिंह सरदार, देवर्षि महतो, संजय महतो, प्रहलाद महतो, फटीक कालिंदी, आनंद महतो आदि दो पंचायत के भक्ति वृंद उपस्थित थे।

सरायकेला:पालगम सोनाजाहिरा में नवकुंज राधा नाम संकीर्तन को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित पालगम में संयुक्त रूप में धुनाबुरु एवं मातकमडीह पंचायत सोलोआना कमेटी द्वारा पालगम सोनाजाहिरा में आयोजित पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज राधा नाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर रविवार को 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

 कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी घाट छतरडीह से प्रारंभ होकर पालगम गांव होते हुए सोनाजाहिरा नवाकुंज मंदिर परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा सरवत की व्यवस्था की गई थी। 

कलश यात्रा में भाजपा नेत्री सारथी महतो व भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में पैदल नदी से लेकर नवकुंज मंदिर परिसर तक पहुंचे। सारथी महतो ने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों के परिवार में सुख शांति बरकरार रहती है। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान का होना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन से मन को प्रसन्नता मिलती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है जिससे लोगो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर दिलीप महतो, अमृत महतो, मोतीलाल कुंभकार, पशुपति महतो, मुकेश चंद्र महतो, सरोज दास, लम्बोदर महतो, परिक्षित महतो, बिजय महतो, भदरू सिंह सरदार, देवर्षि महतो, संजय महतो, प्रहलाद महतो, फटीक कालिंदी, आनंद महतो आदि दो पंचायत के भक्ति वृंद उपस्थित थे।