*कोई भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई :सीओ खलीलाबाद*
खलीलाबाद/संत कबीर नगर। उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद ने कोतवाली परिसर में किन्नर समाज से किरन और निकिता पांडेय के ग्रुप के साथ घंटो उनके विवाद को सुलझाने का प्रयास किया किंतु प्रयास पूरी तरह से असफल रहा कोई किसी भी शर्त पर एक दूसरे की बात मानने को तैयार नहीं था।
अंततः उन्होंने कहा किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है किसी के साथ कोई भी जोर जबरदस्ती, मारपीट अथवा गैर कानूनी कार्य करता है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करेगी उन्होंने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील किया।
Feb 06 2024, 18:34