Gorakhpur

Feb 06 2024, 17:34

*सीएम सिटी में दबंग कर रहे पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली*

गोरखपुर। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठेले, खोमचे वालों को स्थापित कर वेंडिंग जोन में उन्हें सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं वही नगर निगम की नाकामी की वजह से गोरखपुर के स्ट्रीट वेंडर काफी परेशान हैं।

गोरखपुर में हजारों की संख्या में सड़क पर रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों को पहले तो सड़क से हटा दिया गया उसके बाद जहां उन्हें दुकान लगाने की जगह दी गयी वहां पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। मामला गोरखपुर के मोहद्दीपुर इलाके के है जहां पर नगर निगम ने पटरी दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी है लेकिन जब दुकानदार यहां पर दुकान लगा रहे हैं तो कई दबंग आकर इनसे अवैध वसूली कर रहे हैं।

गोरखपुर में जिन स्थानों को नगर निगम ने वेंडिंग जोन के रूप में आरक्षित किया है उन स्थानों पर अवैध वसूली से वेंडर काफी परेशान है। इसकी शिकायत पुलिस और नगर निगम प्रशासन से करने के बाद भी कार्रवाई नही हो रही है। यहां हर वेंडर से 50 रु प्रति दुकान वसूलने का काम दबंगों द्वारा किया जा रहा है।

जब इस मामले को उठाया तो उसके बाद नगर निगम की नींद खुली। इस पूरे मामले पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने आज वेंडरों को बुलाकर उनसे समस्या जानी है और इन्हें आश्वस्त किया है कि वह उनकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।

गोरखपुर में कुल स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या 35,000 से अधिक है पर नगर निगम ने अब तक लगभग 1000 दुकानदारों को ही जगह दिया है। जिस तरह सड़कों पर अपना रोजगार करने वाले इन दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है उसको देखकर यह सभी काफी निराश हैं।

Gorakhpur

Feb 06 2024, 13:45

*स्कार्पियों की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत*

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र नंदापार पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो स्कूटी सवार को रौंदते हुए फरार हो गई। सूचना पर पहुँची खजनी पुलिस घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार पेट्रोल पंप के पास रोड़ हादसे में अमित कुमार निषाद पुत्र सदानन्द निषाद निवासी बनौडा थाना सहजनवां की दर्दनाक मौत हो गई । खजनी की तरफ से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो स्कूटी सवार को रौंदते हुए फरार हो गई, घटना में स्कूटी पर सवार दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

घटना के बारे में एसएसआई मनोज कुमार पांडेय ने बताया सोमवार को दिन के 10 बजे स्कूटी से दो युवक आ रहे थे ,अज्ञात स्कार्पियो के चपेट में आ गए । जिससे गंभीर रूप से घायल अमित कुमार निषाद की मौत हो गई।

Gorakhpur

Feb 06 2024, 13:44

*बेलघाट में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

खजनी गोरखपुर।बीती रात बेलघाट थाना क्षेत्र के चौतरा तिवारी गांव में विवाहिता सुमन शर्मा पत्नी विक्रम शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के शव को रविवार को देर रात पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के निवासी घनश्याम शर्मा ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालोें पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तहरीर के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2 साल पहले चौतरा तिवारी गांव के निवासी जियालाल शर्मा के पुत्र विक्रम शर्मा के साथ की थी। विदाई के एक वर्ष बाद उनकी बेटी को एक बेटा आयुष पैदा हुआ। कुछ दिनों तक पूरा परिवार खुशहाल था। किंतु कुछ दिनों बाद उनकी बेटी सुमन शर्मा को उसके पति विक्रम शर्मा ससुर जियालाल शर्मा पुत्र रामप्रीत देवर रोहित शर्मा, रोशन शर्मा और सास गुड्डी शर्मा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी जानकारी प्रार्थी की बेटी ने फोन के माध्यम से उन्हें दी थी। ससुराल वाले सुमन को कई बार मारते पीटते थे और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया करते थे।

जिसके बाद सुलह समझौता कराया गया। लेकिन मामला जस का तस बना रहा। रविवार को दहेज के लिए जियालाल शर्मा रोहित शर्मा और रोशन शर्मा ने साजिश के तहत सुमन को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही मृतका के पिता को बेटी की मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बेटी को मृत पाया, आरोप है की बेटी का गला कस करके आत्महत्या का झूठा बहाना बनाया जा रहा है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बेलघाट अवधेश चंद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Gorakhpur

Feb 06 2024, 13:43

*हल्की बारिश से उनवल में सड़क पर चलना दुश्वार*

उनवल खजनी गोरखपुर।।रविवार को हुई बारिश के बाद कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद सड़क पर मिट्टी और कीचड़ के कारण फिसलन बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों (नाम) ने बताया कि बाईपास सड़क पर काम चल रहा है। गाड़ियों की मिट्टी से इतना अधिक कीचड़ हो गया है कि हमें नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही सड़कों की हालत खराब हो गई है।

Gorakhpur

Feb 05 2024, 18:14

*सैनिक स्कूल में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में बढ़े सरकार के कदम*

गोरखपुर। गोरखपुर के सैनिक स्कूल के संचालन के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में चार करोड़ रुपये का प्रावधान कर आसन्न सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सैनिक स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। जो भी काम शेष हैं, उन्हें इसी फरवरी माह में पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री गत माह ही यहां निरीक्षण करने के दौरान दे चुके हैं।

50 एकड़ के परिसर में 150 करोड़ की लागत से बन रहा ये स्कूल

गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि पर विस्तृत है। डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था।

‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से निर्माणाधीन इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस हैं। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराने वाला बना है।

यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे। साथ ही कैंपस के अलग-अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजों के नाम पर किया जाएगा । सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित हुए हैं या हो रहे हैं। गोरखपुर का सैनिक स्कूल सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में सम्मिलित है।

बदलेगी गोरखपुर की पहचान

अस्सी और नब्बे के दशक में गोरखपुर की पहचान अपराध की नर्सरी के रूप में रही है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों से बदनाम पहचान बदल गई है।

अब गोरखपुर की पहचान विकास के मॉडल रूप में होती है। इस मॉडल में सैनिक स्कूल भी एक नगीने के रूप में होगा। यह स्कूल राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा। इसके जरिये छात्र फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। सैनिक स्कूल की सौगात सिर्फ युवा छात्रों के लिए ही नहीं, गोरखपुर की अपनी निजी पहचान और शान के लिहाज से भी बेहद खास है।

सीएम योगी की मंशा है कि सैनिक स्कूल गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तम्भ के रूप में दिखे। कारण, किसी भी क्षेत्र में सैनिक स्कूल का होना बड़ी उपलब्धि होती है।

Gorakhpur

Feb 05 2024, 17:27

*सीआरसी ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के संदर्भ में आयोजित किया एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम*

गोरखपुर। सीआरसी द्वारा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोरखपुर में एकदिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती किरण यादव, आईपीएस, डीआईजी, पीटीएस गोरखपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो भी पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं आने वाले समय में आप विभिन्न कार्य-क्षेत्रों में अपने आप को पदस्थापित पाएंगे और समाज के बीच रह रहे दिव्यांगजनों से आप का सामना होगा।

उन्हें उनके अधिकारों के प्रति उनके साथ बातचीत के क्रम में आप सभी को दिव्यांगजनों के अधिकारों का संरक्षण करना तथा उसे सुनिश्चित करना निश्चित रूप से एक जिम्मेदारी होगी। इसलिए आज का कार्यक्रम आप सभी के लिए विशेष है कि आप दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में विस्तार से समझे और अपने कर्तव्य में दिव्यांगजनों की सेवा एवं पुनर्वास को जोड़ने का कार्य करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनव कुमार सिंह, डीएसपी ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस व्यवस्था में आईपीसी, सीआरपीसी का महत्व है।

उसी तरीके से आपके अपने कर्तव्यों में दिव्यांगजनों के अधिकारों का संरक्षण भी काफी ज्यादा महत्व रखता है और दिव्यांगजनों के साथ जब भी आप जुड़े उनके साथ मृदुभाषी होकर उनकी समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करने में मदद करें।

यदि उन्हें अन्य पुनर्वास सेवाओं की आवश्यकता हो तो नजदीकी सीआरसी या अन्य दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में रेफर करने का भी काम अपने कर्तव्यों में आप जोड़ सकते हैं। इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर से नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने मानसिक तनाव को कम करने के प्राकृतिक उपायों पर चर्चा करते हुए कहा कि लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या की क्रियाकलापों में संतुलित आहार, अच्छे विचार, अध्यात्म, योग और लाफ्टर थेरेपी का प्रयोग करना चाहिए।

अन्य वक्ता के क्रम में विजय कुमार गुप्ता प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में विनिर्दिष्ट गत्यात्मक दिव्यांगता को विस्तार पूर्वक बताते हुए मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और सेरेब्रल पाल्सी जैसे विषय पर अपने विचारों को रखा।

राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना, एनडीएफडीसी ऋण योजना, पीएम दक्ष योजना, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वावलंबन योजना, यूडीआईडी योजना, सहायक उपकरण वितरण संबंधित एडिप योजना के बारे में विस्तार से प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को समझाया।

नागेंद्र पांडेय ओरियंटेशन एंड मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर ने विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों को किस तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है ब्रेल लिपि के माध्यम से और उनके लिए विभिन्न प्रकार के जो उपयोगी सॉफ्टवेयर, विभिन्न मल्टीमीडिया फोन, लैपटॉप में उपलब्ध कराया जा सकते हैं उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए संजय प्रताप सिंह ने उनके विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका चिकित्सकीय प्रबंधन कैसे किया जा सकता है। उनके आहार-विहार का प्रबंध कैसे किया जा सकता है इस पर चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी 555 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए वी डी मिश्रा ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में पीटीएस गोरखपुर के सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन हरेंद्र कुमार आरआई गोरखपुर ने किया।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:58

*शिक्षकों का कर्तव्य है बच्चों को प्रोत्साहित करें-शिव प्रताप शुक्ल*

खजनी गोरखपुर।हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने खजनी क्षेत्र के डोंड़ो सतुआभार में स्थित एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में पहुंच कर मेधावी विद्यार्थियों को उपहार शिल्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य है कि वो बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानें उसे निखारें और उन्हें प्रोत्साहित करें। बच्चों के परफार्मेंस की सराहना करते हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और प्रतियोगिताओं में शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही बच्चों को सफलता मिलती है। उन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रही विद्यालय की प्रवक्ता श्वेता तिवारी की सराहना की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान,एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व प्रबंधक आचार्य घनश्याम मिश्र ने वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और भेंट देकर सम्मानित किया। अचानक मौसम परिवर्तन और बारिश के कारण आयोजन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:58

*बैडमिंटन विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*

गोरखपुर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय सैयद मोदी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेले गए मैच के फाइनल मुकाबले में विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि गोरखपुर क्लब के पूर्व महासचिव पीयूष बंका ने गोरखपुर क्लब में सम्मानित किया।

बालक एकल अंडर 19 फाइनल मुकाबले में हुसैन अंसारी ने सत्यम जयसवाल को 21-17, 21-12 से पराजित किया।

बालिका एकल अंडर19 में वगिशा मनीष श्रीवास्तव ने अंजलि चौहान को 21 -10, 21-15 से पराजित किया।

बालक युगल अंडर 19 में सूरज और शाश्वत की जोड़ी ने विवेक और अमन को 21-17, 21-12से पराजित किया।

बालिका युगल अंडर 19 में अंजलि और ट्विंकल चौहान ने वगिशा श्रीवास्तव और सोनम चौधरी को 21-18,12-21,21-18से पराजित किया। विजेता विजेता को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य निर्णायक सत्यम त्रिपाठी

निर्णायक अनुभव सिंह, विवेक केशवानी, अमन, प्रीति पाल और शगुन कुमारी रही इस दौरान इस दौरान आए हुए अतिथियों पीयूष बांका विकाश अग्रवाल डॉ अभिनव जयसवाल फैज़ान का

वकार सैयद मोदी ने स्वागत किया।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:57

*राज्यपाल ने गोपालपुर गांव के नए पंचायत भवन का लोकार्पण किया*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गोपालपुर गांव में नवनिर्मित सुसज्जित पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि गांवों में स्थित पंचायत भवन लोकतंत्र की पहली इकाई हैं। जहां से गांवों के सर्वांगीण विकास तथा ग्रामवासियों की गांव से जुड़ी सभी जरूरतें और समस्याओं का समाधान पंचायत भवन की एक छत के नीचे हल हो जाएंगे।

विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने नव निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित उत्कृष्ट पंचायत भवन के निर्माण के लिए ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सोनू पांडेय सचिव रामपाल एडीओ पंचायत और बीडीओ की सराहना की।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज अपराह्न अतिथियों के गांव में

पहुंचने पर युवा नेता भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:57

*ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आदर्श विद्या चिल्ड्रेन एकेडमी सर्बसीं बढ़नी में पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित होकर विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी होनहार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

बस उन्हें अवसर मिलना जरूरी है। अवसर मिलने पर ही प्रतिभाएं निखरती हैं। विद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रशस्ति पत्र उपहार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सुविधाएं मिलने लगी हैं जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान युवा भाजपा नेता अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी, श्रीभागवत सिंह,बबलु सिंह, विदुरमणि सिंह,रामदरश सिंह, योगेन्द्र सिंह,संजय सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक,अभिभावक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।