Gorakhpur

Feb 06 2024, 13:43

*हल्की बारिश से उनवल में सड़क पर चलना दुश्वार*

उनवल खजनी गोरखपुर।।रविवार को हुई बारिश के बाद कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद सड़क पर मिट्टी और कीचड़ के कारण फिसलन बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों (नाम) ने बताया कि बाईपास सड़क पर काम चल रहा है। गाड़ियों की मिट्टी से इतना अधिक कीचड़ हो गया है कि हमें नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही सड़कों की हालत खराब हो गई है।

Gorakhpur

Feb 05 2024, 18:14

*सैनिक स्कूल में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में बढ़े सरकार के कदम*

गोरखपुर। गोरखपुर के सैनिक स्कूल के संचालन के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में चार करोड़ रुपये का प्रावधान कर आसन्न सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सैनिक स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। जो भी काम शेष हैं, उन्हें इसी फरवरी माह में पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री गत माह ही यहां निरीक्षण करने के दौरान दे चुके हैं।

50 एकड़ के परिसर में 150 करोड़ की लागत से बन रहा ये स्कूल

गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि पर विस्तृत है। डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था।

‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से निर्माणाधीन इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस हैं। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराने वाला बना है।

यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे। साथ ही कैंपस के अलग-अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजों के नाम पर किया जाएगा । सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित हुए हैं या हो रहे हैं। गोरखपुर का सैनिक स्कूल सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में सम्मिलित है।

बदलेगी गोरखपुर की पहचान

अस्सी और नब्बे के दशक में गोरखपुर की पहचान अपराध की नर्सरी के रूप में रही है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों से बदनाम पहचान बदल गई है।

अब गोरखपुर की पहचान विकास के मॉडल रूप में होती है। इस मॉडल में सैनिक स्कूल भी एक नगीने के रूप में होगा। यह स्कूल राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा। इसके जरिये छात्र फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। सैनिक स्कूल की सौगात सिर्फ युवा छात्रों के लिए ही नहीं, गोरखपुर की अपनी निजी पहचान और शान के लिहाज से भी बेहद खास है।

सीएम योगी की मंशा है कि सैनिक स्कूल गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तम्भ के रूप में दिखे। कारण, किसी भी क्षेत्र में सैनिक स्कूल का होना बड़ी उपलब्धि होती है।

Gorakhpur

Feb 05 2024, 17:27

*सीआरसी ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के संदर्भ में आयोजित किया एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम*

गोरखपुर। सीआरसी द्वारा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोरखपुर में एकदिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती किरण यादव, आईपीएस, डीआईजी, पीटीएस गोरखपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो भी पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं आने वाले समय में आप विभिन्न कार्य-क्षेत्रों में अपने आप को पदस्थापित पाएंगे और समाज के बीच रह रहे दिव्यांगजनों से आप का सामना होगा।

उन्हें उनके अधिकारों के प्रति उनके साथ बातचीत के क्रम में आप सभी को दिव्यांगजनों के अधिकारों का संरक्षण करना तथा उसे सुनिश्चित करना निश्चित रूप से एक जिम्मेदारी होगी। इसलिए आज का कार्यक्रम आप सभी के लिए विशेष है कि आप दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में विस्तार से समझे और अपने कर्तव्य में दिव्यांगजनों की सेवा एवं पुनर्वास को जोड़ने का कार्य करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनव कुमार सिंह, डीएसपी ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस व्यवस्था में आईपीसी, सीआरपीसी का महत्व है।

उसी तरीके से आपके अपने कर्तव्यों में दिव्यांगजनों के अधिकारों का संरक्षण भी काफी ज्यादा महत्व रखता है और दिव्यांगजनों के साथ जब भी आप जुड़े उनके साथ मृदुभाषी होकर उनकी समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करने में मदद करें।

यदि उन्हें अन्य पुनर्वास सेवाओं की आवश्यकता हो तो नजदीकी सीआरसी या अन्य दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में रेफर करने का भी काम अपने कर्तव्यों में आप जोड़ सकते हैं। इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर से नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने मानसिक तनाव को कम करने के प्राकृतिक उपायों पर चर्चा करते हुए कहा कि लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या की क्रियाकलापों में संतुलित आहार, अच्छे विचार, अध्यात्म, योग और लाफ्टर थेरेपी का प्रयोग करना चाहिए।

अन्य वक्ता के क्रम में विजय कुमार गुप्ता प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में विनिर्दिष्ट गत्यात्मक दिव्यांगता को विस्तार पूर्वक बताते हुए मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और सेरेब्रल पाल्सी जैसे विषय पर अपने विचारों को रखा।

राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना, एनडीएफडीसी ऋण योजना, पीएम दक्ष योजना, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वावलंबन योजना, यूडीआईडी योजना, सहायक उपकरण वितरण संबंधित एडिप योजना के बारे में विस्तार से प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को समझाया।

नागेंद्र पांडेय ओरियंटेशन एंड मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर ने विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों को किस तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है ब्रेल लिपि के माध्यम से और उनके लिए विभिन्न प्रकार के जो उपयोगी सॉफ्टवेयर, विभिन्न मल्टीमीडिया फोन, लैपटॉप में उपलब्ध कराया जा सकते हैं उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए संजय प्रताप सिंह ने उनके विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका चिकित्सकीय प्रबंधन कैसे किया जा सकता है। उनके आहार-विहार का प्रबंध कैसे किया जा सकता है इस पर चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी 555 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए वी डी मिश्रा ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में पीटीएस गोरखपुर के सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन हरेंद्र कुमार आरआई गोरखपुर ने किया।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:58

*शिक्षकों का कर्तव्य है बच्चों को प्रोत्साहित करें-शिव प्रताप शुक्ल*

खजनी गोरखपुर।हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने खजनी क्षेत्र के डोंड़ो सतुआभार में स्थित एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में पहुंच कर मेधावी विद्यार्थियों को उपहार शिल्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य है कि वो बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानें उसे निखारें और उन्हें प्रोत्साहित करें। बच्चों के परफार्मेंस की सराहना करते हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और प्रतियोगिताओं में शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही बच्चों को सफलता मिलती है। उन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रही विद्यालय की प्रवक्ता श्वेता तिवारी की सराहना की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान,एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व प्रबंधक आचार्य घनश्याम मिश्र ने वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और भेंट देकर सम्मानित किया। अचानक मौसम परिवर्तन और बारिश के कारण आयोजन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:58

*बैडमिंटन विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*

गोरखपुर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय सैयद मोदी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेले गए मैच के फाइनल मुकाबले में विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि गोरखपुर क्लब के पूर्व महासचिव पीयूष बंका ने गोरखपुर क्लब में सम्मानित किया।

बालक एकल अंडर 19 फाइनल मुकाबले में हुसैन अंसारी ने सत्यम जयसवाल को 21-17, 21-12 से पराजित किया।

बालिका एकल अंडर19 में वगिशा मनीष श्रीवास्तव ने अंजलि चौहान को 21 -10, 21-15 से पराजित किया।

बालक युगल अंडर 19 में सूरज और शाश्वत की जोड़ी ने विवेक और अमन को 21-17, 21-12से पराजित किया।

बालिका युगल अंडर 19 में अंजलि और ट्विंकल चौहान ने वगिशा श्रीवास्तव और सोनम चौधरी को 21-18,12-21,21-18से पराजित किया। विजेता विजेता को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य निर्णायक सत्यम त्रिपाठी

निर्णायक अनुभव सिंह, विवेक केशवानी, अमन, प्रीति पाल और शगुन कुमारी रही इस दौरान इस दौरान आए हुए अतिथियों पीयूष बांका विकाश अग्रवाल डॉ अभिनव जयसवाल फैज़ान का

वकार सैयद मोदी ने स्वागत किया।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:57

*राज्यपाल ने गोपालपुर गांव के नए पंचायत भवन का लोकार्पण किया*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गोपालपुर गांव में नवनिर्मित सुसज्जित पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि गांवों में स्थित पंचायत भवन लोकतंत्र की पहली इकाई हैं। जहां से गांवों के सर्वांगीण विकास तथा ग्रामवासियों की गांव से जुड़ी सभी जरूरतें और समस्याओं का समाधान पंचायत भवन की एक छत के नीचे हल हो जाएंगे।

विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने नव निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित उत्कृष्ट पंचायत भवन के निर्माण के लिए ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सोनू पांडेय सचिव रामपाल एडीओ पंचायत और बीडीओ की सराहना की।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज अपराह्न अतिथियों के गांव में

पहुंचने पर युवा नेता भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:57

*ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आदर्श विद्या चिल्ड्रेन एकेडमी सर्बसीं बढ़नी में पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित होकर विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी होनहार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

बस उन्हें अवसर मिलना जरूरी है। अवसर मिलने पर ही प्रतिभाएं निखरती हैं। विद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रशस्ति पत्र उपहार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सुविधाएं मिलने लगी हैं जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान युवा भाजपा नेता अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी, श्रीभागवत सिंह,बबलु सिंह, विदुरमणि सिंह,रामदरश सिंह, योगेन्द्र सिंह,संजय सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक,अभिभावक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:02

*इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप चलाएं पाठ्यक्रम : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 1.10 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी। इसके लिए जरूरी है कि सभी आईटीआई, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान इंडस्ट्री की मांग को समझकर, उसके अनुरूप ट्रेड व पाठ्यक्रम तैयार करें। युवाओं को जाब व सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेश प्रस्तावों से 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगी नौकरी

सीएम योगी रविवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला एवं नवचयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को ट्रेनिंग से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के साथ युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस योजना में आधा मानदेय सरकार व आधा इंडस्ट्री द्वारा दिया जाता है। इससे युवा अपने शिक्षा के दौरान परिवार पर न निर्भर होकर आत्मनिर्भर रहेगा। उसको शिक्षा के साथ मानदेय भी प्राप्त होगा। सीएम योगी ने इस बात और प्रसन्नता जताई कि एक वर्ष में दूसरी बार मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। जिसमें लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो नौजवान आज यहां प्लेसमेंट नहीं पाए हैं वे प्रयास करते रहें, उनके लिए भी शासन द्वारा रोजगार सृजन का कार्य हो रहा है।

हर हाथ को काम शासन की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाथ को काम आज उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता है। आज का उत्तर प्रदेश नए भारत का एक नया उत्तर प्रदेश है जहां हर क्षेत्र में सफलता के नित नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। विकास के नए माडल दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाटा टेक्नोलॉजी से जुड़कर व्यावसायिक शिक्षा विभाग वैश्विक मानक के अनुरूप नए कोर्सेज के लिए कार्य कर रहा है। विगत दिनों से पूरे विश्व में कुशल एवं योग्य युवाओं की मांग हो रही है। शासन ने व्यावसायिक शिक्षा विभाग के माध्यम से इजरायल, रूस, जर्मनी से संवाद स्थापित करके युवाओं को रोजगार के लिए वहां भेजने का कार्य किया है। इजरायल भेजने के लिए युवाओं का चयन किया गया है। वहां इन युवाओं को मुफ्त भोजन व आवास के साथ 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह का वेतन प्राप्त होगा। यहां के युवा आईटीआई करके 1.5 लाख प्रतिमाह कमाएंगे तो उनके घर के साथ पूरे गांव, राज्य व पूरे राष्ट्र में खुशहाली आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में भी अच्छे नर्सिंग प्रोफेशनल्स की अत्यधिक मांग है। हमें इसके लिए ध्यान देना होगा। एक प्लेसमेंट सेल के माध्यम से युवाओं की कैरियर काउंसलिंग कर उनको देश व विदेश में रोजगार के अवसर से जागरूक कराना होगा। युवाओं को उस देश के भाषा के लिए भी प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम को भी शुरू करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें उस देश की भाषा सिखा दी जाएगी, तो उन्हें एक बेहतरीन पैकेज की प्राप्ति भी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में भी कुशल युवाओं की मांग है। इजरायल फिर से यहां के युवाओं के लिए मांग कर रहा है। इसके लिए कौशल विकास विभाग के साथ सभी को प्रयास कर युवाओं को उस योग्य बनाने का प्रयास करना होगा। उन्हें उस प्रकार के कोर्सेज व वहां की भाषा को सिखाने के लिए कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे विश्व में यूपी के स्किल युवाओं की मांग को देखते हुए उस दिशा में काम करने की आवश्यकता है। इसको ध्यान मे रखते हुये सरकार टाटा टेक्नोलाजी के साथ मिलकर 150 विश्व स्तरीय आईटीआई बनाने जा रही है।

यूपी में एमएसएमई की 96 लाख यूनिट

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में एमएसएमई में 96 लाख यूनिट हैं। इन यूनिट को बाजार व तकनीक से जोड़कर एक्सपोर्ट के लिए अच्छी पैकेजिंग की सुविधा प्राप्त करनी होगी। इससे वैश्विक मांग के अनुसार उत्पाद की व्यवस्था कर सकेंगे। इसके अलावा भी अन्य कार्य कर सकते है। नौजवान को आज अच्छे पैकेज पर जाब प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ उन्हें टूल भी दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए ब्याज रहित लोन देने का कार्य भी किया जा रहा है। सरकार युवा उद्यमियों को एक नयी प्रोत्साहन पैकेज की भी घोषणा करने जा रही है। इसमें लाखों युवा रोजगार से जुड़ सकते है। मुख्यमंत्री इंटर्नशिप व ब्याज रहित ऋण के कार्य को सरकार लगातार बढ़ा रही है।

यूपी की उपलब्धि में युवाओं की बड़ी भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप पिछले कुछ सालों के प्रयास के फलस्वरूप आज यूपी के लोंगो को पैसा यूपी में ही खर्च हो रहा है। यहां का सीडी रेशियो आज 42 से बढ़कर 56 प्रतिशत हो चुका है। यह विकास में बड़ा योगदान दे रहा है। इन्ही प्रयासों के कारण आज देश में उत्तर प्रदेश छठवी अर्थव्यवस्था से उठकर दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह खुद को देश में एक अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित कर रहा है। यूपी की इस उपलब्धि में युवाओं की भी बड़ी भूमिका है।

युवाओं की स्किल मैपिंग करें शिक्षण संस्थान

सीएम योगी ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान युवाओं की स्किल मैपिंग कर, उनकी क्षमता को पहचान कर उनका मार्गदर्शन करें। इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी संस्थानों के लिए एक मंच का कार्य करेगी। इस शिक्षा नीति में परम्परागत पाठ्यक्रम के साथ ही स्किल पर भी ध्यान दिया गया है ताकि शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवा को रोजगार के लिए न भटकना पड़े। इससे बेरोजगारी का भी उन्मूलन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शासन के प्रयासो के बाद आज प्रदेश में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से घटकर मात्र दो प्रतिशत रह गयी है।

सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा यूपी का चहुमुखी विकास: कपिलदेव अग्रवाल

वृहद रोजगार मेले में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। भारत को विश्व गुरु बनने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने का अभियान चला रही है। आज उत्तर प्रदेश तीव्रगति से आगे बढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पराम्परागत पाठ्यक्रम के साथ कौशल विकास के पाठ्यक्रम जोड़े गये है ताकि हर युवा के हाथ में हुनर हो। प्रदेश का युवा नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने वाला बनें। कार्यक्रम को सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ,विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युघिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एम. देवराज आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्टालों का अवलोकन किया मुख्यमंत्री ने

वृहद रोजगार मेला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल के पास लगे विभिन्न विभागों समेत आजीविका मिशन, नवाचार आदि से जुड़े स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टालों पर मौजूद लोगों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:01

*हज व उमरा अदा करने का सिखाया गया तरीका,दावते इस्लामी इंडिया का पहला हज प्रशिक्षण*

गोरखपुर। जिले के सौ से अधिक हज यात्रियों को नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद में रविवार को दावते इस्लामी इंडिया की ओर से प्रथम हज प्रशिक्षण दिया गया। मक्का व मदीना शरीफ में इबादत, जियारत व ठहरने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण 11, 18, 25 फरवरी व 3 मार्च को भी दिया जाएगा।

हज प्रशिक्षक हाजी मोहम्मद आज़म अत्तारी ने कहा कि हज दीन-ए-इस्लाम का अहम फरीजा है। अल्लाह ने 9 हिजरी में हज फ़र्ज़ फरमाया। जो मालदारों पर फर्ज है, वह भी ज़िंदगी में सिर्फ एक बार। इसे खुलूसों दिल से अदा करना चाहिए।

उन्होंने हज यात्रियों को घर से रवाना होने से लेकर लौटकर आने तक के मसलों और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। हज की नियत करने का तरीका, हज के दौरान पढ़े जानी वाली दुआ 'लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक' व मुकद्दस मकामात पर पढ़ी जाने वाली अन्य दुआओं पर रोशनी डाली। शरई मुसाफिर की नमाज़ के अहकामत भी बताए गए।

प्रशिक्षण की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई। नात शरीफ़ आदिल अत्तारी ने पेश की। अंत मेे दरूदो सलाम पढ़कर अमनो सलामती की दुआ मांगी गई। प्रशिक्षण में फरहान अत्तारी, इब्राहीम अत्तारी, अहमद अत्तारी, अब्दुल कलाम अत्तारी, शम्स आलम अत्तारी, रमज़ान अत्तारी, महताब अत्तारी, वसीउल्लाह अत्तारी सहित तमाम हज यात्री मौजूद रहे।

Gorakhpur

Feb 04 2024, 19:01

*गंगा की निर्मलता के लिए मल-जल का सदुपयोग जरूरी*

गोरखपुर। गंगा समग्र का राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम रविवार को सम्पन्न हो गया। देशभर से आए कार्यकर्ता जलतीर्थों की अविरलता और निर्मलता के लिए तीन दिन तक मंथन के बाद नए कार्यक्रमों के साथ अपने अपने प्रांत लौट गए। मंथन के दौरान ऐसा ऐसा मत निकला कि मल-जल के सदुपयोग का तरीका अपनाए बिना गंगा और अन्य जल तीर्थों को निर्मल नहीं किया जा सकता। समापन पर एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से इस दिशा में वृहद कार्य योजना बनाने और उसे लागू भी कराने की मांग की गई।

सुभाष नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम के समापन समारोह में संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि कलियुग में सिर्फ गंगा मैया ही मोक्षदायिनी हैं।

सतयुग, त्रेता, द्वापर व कलियुग में मोक्ष के लिए अलग-अलग विधान तय किए गए हैं। कलियुग के लिए गंगा को मोक्षदा कहा गया है। इससे भी गंगा की महत्ता को समझा जा सकता है। जल क प्रदूषित कर दिया गया तो जीवन समाप्त हो जाएगा। नदी या जलाशय ही नहीं, अब भू-जल भी काफी नीचे चला गया है। इसलिए नदियों के साथ-साथ तालाबों को भी स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि गंगा स्वार्थ और परमार्थ दोनों से जुड़ी हैं। इसलिए उनको स्वस्थ्य रखने के लिए भगीरथ जैसे तप की जरूरत है। गंगा से जुड़ा स्वार्थ यह है कि जल है तो जीवन है और परमार्थ मतलब माता की सेवा। इसके लिए सिर्फ जल ही नहीं सघन वनीकरण भी जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के मंत्र भी दिए। संगठन में अनुशासन के महत्व को समझाया तो इसकी व्यापकता क्यों आवश्यक है य़ह भी बताया। संगठन की व्यापकता तभी हो सकती है जब वह सर्वस्पर्शी होगा।

य़ह सब करने के लिए जीवंत संपर्क आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संकल्पित होना चाहिए, विकल्पित नहीं। गोरक्ष के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने सत्य, करुणा, सुचिता व संयम की महत्ता बताते हुए संकल्प से सिद्धी तक पहुंचने के रास्ते बताए। राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम ने कहा कि ब्रह्मा का प्रवाह हमें गंगा माता के रूप में मिला है। गंगा माता हमें अश्रुपूरित नेत्रों से देख रही है। अपने पुत्रों से कह रही है कि हम नहीं बचे तो कोई नहीं बच पाएगा। गंगा रक्षण का दायित्व हमें ईश्वर ने सौंपा है। इस सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में 2025 के कुम्भ में महासंगम आयोजित करने की रूपरेखा बनाई गई।

समापन पर प्रस्ताव पारित कर सरकार से अपेक्षा की गई कि सतत विकास लक्ष्य-6 हासिल करने और आगामी पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित पर्यावास का निर्माण करने के लिए पानी के दोहन और खर्च को नियंत्रित किया जाए। इसके साथ सीवेज का शोधन वहीं किया जाए जहाँ वह पैदा हो रहा है। सीवेज में उपलब्ध बेशक़ीमती रासायनिक तत्वों का निष्कर्षण करने और बायोमास से ऊर्जा उत्पादन करने के लिए राष्ट्रीय रोडमैप तैयार कर काम करना चाहिए। सीवेज में मौजूद सूक्ष्म जीवों का पुनर्चक्रण के जरिए सदुपयोग की स्पष्ट नीति बनाकर उसे अमल में लाया जाए। ताकि खेती में रासायनिक उर्वरकों की निर्भरता को कम किया जा सके। इस मौके पर गोरक्ष प्रांत के संयोजक राजकिशोर जी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ललित कपूर ने किया।