*बाइक की चपेट बनाने से एक महिला की मौत एक महिला घायल*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर जशोवर मोड़ के निकट पैदल बाजार जा रही दो महिलाओं को अनियंत्रित बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। मौके पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक की स्पीड का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि ठोकर लगने की तेज आवाज सुनकर हर कोई सहम गया था। पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बाइक को कब्जे में ले लिया है।

मृतक महिला देवरिया जिला की रहने वाली है। कुछ दिन पूर्व मुंडन कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए पहुंची थी।

क्षेत्र के जशोवर निवासी राम पाल के वँहा 28 जनवरी को मुण्डन संस्कार कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी 55 वर्षीय शीला शाही पत्नी प्रेम शाही पहुंची थी। रविवार को शीला शाही जशोवर गांव से रिश्तेदार मंजू देवी पत्नी रवि शंकर निवासी ग्राम सनौरा थाना मेहदावल के साथ पैदल ही नाथनगर बाजार कुछ खरीददारी करने जा रही थी।

जैसे ही गांव की सड़क पूरा करके धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर जशोवर गांव मोड़ से आगे बढ़ी। इसी दौरान विश्वनाथपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने पीछे से दोनो रिश्तेदार महिलाओं को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसके चलते उछल कर सड़क पर गिर गई।

मौके पर ही शीला शाही की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला मंजू देवी पत्नी रवि शंकर निवासी सनौरा मेहदावल और बाइक चालक राम भजन घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक तीव्र गति में चल रही थी।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बाइक को कब्जे में लिया है। मृतका के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

*गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य: -ओमकार यादव*

रमेश दुबे

 संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पौली क्षेत्र स्थित पारासीर ग्रामसभा में सोमवार को समाजसेवी ओमकार यादव ने  ठंडक को देखते हुए गरीबों में कंबल वितरण किया ।

जानकारी के लिए बता दें ओमकार यादव प्रसिद्ध समाजसेवी हैं वह हमेशा जरूरतमंदों की आवाज और जरूरत बनकर खड़े रहते हैं।सोमवार को उन्होंने जरूरतमंदों में गर्म कंबल वितरित किया।

इस दौरान गांव के अति गरीब बेसहारा परिवारों में कम्बल वितरण करने से गरीबों को बढ़ते ठंडक से राहत मिली। गांव के गरीब बेसहारा लोगो को ठंढ से बचने के लिए सहायक साबित हुए।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए ओमकार यादव  ने कहा कि समाज में दीनहीन गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।गरीबों की सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर श्री चंद यादव रोहित निषाद उसे दुबे मनोज यादव अभिलाष जेड पठान गुलशन राजभर शोएब अंसारी अनीश खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल के नेतृत्व में घर घर चला अभियान*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर।भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह नेतृत्व में " गांव चलो अभियान" के अंतर्गत आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम खजनी के विधायक राम चौहान द्वारा घर-घर संपर्क कर अभियान का शुभारंभ किया गया। सभी कार्यकर्ता विधायक आवास पर पहुंचे वहां पर बूथ अध्यक्ष और कमेटी के सदस्यों के साथ घर-घर संपर्क किया कार्यकर्ताओं मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने लगभग 10 वर्षों के कार्यकाल में गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन का वितरण आयुष्मान कार्ड में ₹500000 का स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क आवास उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन सहित तमाम ऐसी जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं दे रही है जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ चल रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पद पर अग्रसर है प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा है जनता में अमन चैन और खुशहाली है और अपराध मुक्त वातावरण है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनिरुद्ध निषाद नगर महामंत्री कन्हैया वर्मा रुद्रनाथ मिश्रा सोहनलाल जायसवाल राधेश्याम जयसवाल धर्मेंद्र वर्मा रिशु श्रीवास्तव सभासद अवधेश चौरसिया सुनील गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*गुरु दक्षता कार्यक्रम में कई विद्वानों ने हिस्सा लिय, संत पहली बार हुआ ऐसा कार्यक्रम*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी के प्रबंधक उदय राज तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी की देखरेख में दो दिवसीय केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड शिक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। केंद्र शिक्षा माध्यमिक बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण का ज्ञान स्थानांतरण करने में दक्ष रिसोर्स पर्सन डॉक्टर डीपी सिंह, व जी.एम. एकडमी की विदुषी प्रधानाचार्या राजश्री मिश्रा द्वारा गुरु दक्षता कार्यक्रम गंगा देवी एजुकेशनल ग्रुप भुजैनी के राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुआ। कार्य शाला में सभी को बोर्ड की सूक्ष्तम बिंदुओं पर समझने का अवसर प्राप्त हुआ। संघर्ष तनाव, तूफान भरे अवस्था में किशोर,किशोरियों की मनोदशा को समझते हुए वर्तमान शिक्षकों को किन-किन मनोवैज्ञानिक शिक्षण विधियों का प्रयोग करना है, इन सब बिंदुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक, प्रधानाचार्य के साथ-साथ समन्वयक सूर्यसेन मिश्रा, प्रधान लिपिक, राजन ठाकुर,दुर्गेश चौरसिया,प्रवेश तिवारी, खुशबू, ममता,संदीप उपाध्याय, उमेश यादव, प्रज्ञा, प्रिया, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*कबीरदास सभी के हैं आदर्श जाति - पात से ऊपर उठने की मिलती है प्रेरणा*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद /संत कबीर नगर में कबीर दास की तपोस्थली मगहर में आयोजित “मगहर महोत्सव ”में सदर विधायक अंकूर राज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया, एवं पंजाब से आए कलाकार जस्सी गिल एवं बब्बल राय के गीतों का आनंद लिया।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर जी, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता जी, जिला जज अनिल कुमार वर्मा जी, मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं सम्मानित नगर वासी भी उपस्थित रहे।

*किन्नरो के क्षेत्र बंटवारे को लेकर कोतवाली में देर रात तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर किन्नरों की एक टोली ने निकिता पांडेय की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता संत कबीर नगर को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग किया कि उनके साथ आया हुआ समूह संत कबीर नगर का स्थाई निवासी है परंपरा के अनुसार जनता की खुशियों में शामिल होकर नाचते गाते, और बधाई देने का कार्य करते चले आ रहे हैं।

ऐसे में नेपाल की मूल निवासी किरन किन्नर कहती हैं कि इस जिले को छोड़कर ट्रेन में जाकर नाचने मांगने का काम करें, जो पूरी तरह से अन्याय है किसी का जिला बैनामा रजिस्ट्री नहीं है, सभी किन्नरों ने आरोप लगाते हुए का कि किरन के द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है, इस बाबत किरन ने सफाई देते हुए आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया किन्तु जिले में क्षेत्र बंटवारे को लेकर अपने ग्रुप के साथ असहमति जताई किरन ने कहा कि यहाँ गुरु और शिष्य की परंपरा होती है ।

वही गुरु हैं, निकिता पांडेय के ग्रुप ने आरोप लगाते हुए कहा कि दसों बार उनके घर जाकर हम लोगों ने क्षेत्र में जाकर नाचने गाने की अनुमति मांगी किंतु इन्होंने नहीं दिया ऐसे में कहां जाएं क्या करें भुखमरी के कगार पर आकर खड़े हैं,इसी बीच नोक - झोंक होती रही एक किन्नर बैठी बैठी बेहोश हो गई जिसको जिला अस्पताल भेजा गया कुछ लोगों ने नग्न होकर प्रदर्शन भी किया, इस तरह से कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

कोतवाली में देर शाम तक एक दूसरे पर आरोप का सिलसिला चलता रहा मामले को बिगड़ता देख खलीलाबाद कोतवाल ने उच्च अधिकारियों खलीलाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेश दूबे को अवगत कराया कोतवाली पहुंच कर उच्च अधिकारियों के सूझबूझ और हस्तक्षेप से मामले को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया।

*बच्चों ने सीखा नई उड़ान से नई पहचान*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर । बाल विद्यालय प्रसादपुर में इंडियन एसोसिएशन का रेडिएशन प्रोटक्शन अर्प के द्वारा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई से पधारे लोगों ने बेनिफिशियल इफेक्ट का रेडिएशन टेक्नोलॉजी और इंडियन न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में आए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई से अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक डॉक्टर यश मुरली (सेक्रेटरी IARP) एवं संजय शंकर पाटील वैज्ञानिक भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के द्वारा 45-45 मिनट के 5 सेशन में विज्ञान के तत्वों को समझाकर एवं प्रयोग के द्वारा दिखाकर बच्चों को खुश कर दिए। उनके द्वारा कैरियर पर फोकस करते हुए बताया गया कि आपके लिए भाषा रुकावट नहीं है बल्कि, किसी भी भाषा मे अपने विचार रखने में दक्ष होना चाहिए ।प्रतिभागी बच्चे इस कार्यशाला से गदगद दिखे। श्वेता चतुर्वेदी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान इतना सहज एवं सरल भी हो सकता है ऐसा सोचा नहीं था। यहां आकर हमें नई ऊर्जा के साथ नई उड़ान मिली है ।

कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजो के 150 छात्र छात्राएं प्रतिभाग किये एवं अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किये। देर रात तक चले कार्यशाला का शुभारंभ ओजस्वी एवं ओजस्व के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ प्रधानाचार्या आकांक्षा श्रीवास्तव के द्वारा सबका आभार प्रकट करते हुए सूक्ष्म जलपान एवं भोजन उपलब्ध कराया गया

कार्यशाला में बी मॉडर्न स्कूल से अनिल यादव, देवमणि अपने बच्चों को प्रतिभाग किए।

इस अवसर पर जूनियर सेक्शन के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम ,दिव्यांश श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, महातम कुमार, अनिरुद्ध उपाध्याय, राकेश यादव ,मनीष चतुर्वेदी ,प्रदीप कुमार यादव ,सुप्रिया, अनुराधा विभा किर्ती शर्मा ,विमलेन्दु आदि शिक्षक उपस्थित रहे प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आए आगंतुकों का आभार प्रगट करते हुए बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किए ।

*मार्शल आर्ट्स/ कराटे बच्चियों के लिए बेहद जरुरी : डॉक्टर सबीहा मुमताज़*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर। संत कबीर नगर वुशू/मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट का वितरण प्रहलाद राय इंटर कॉलेज में

किया गया ! जिसमे वैभवी सिंह ने गोल्ड पदक हासिल किया!

मुख्य अतिथि के रूप में जी जी आई सी खलीलाबाद की प्रधान आचार्य डॉक्टर सबीहा मुमताज़ पी ई यस ने अपने कर कमलो से मार्शल आर्ट के बच्चों को ग्रेडिंग सर्टिफिकेट के साथ-साथ रजत पदक, स्वर्ण पदक भी ग्रेड के अनुसार प्रदान किया !

उन्होंने बताया की मार्शल आर्ट्स/ कराटे बच्चियों के लिए बेहद जरुरी हो गया है! वो पढ़ाई के साथ साथ इस कला को भी सीखे इससे वो अपनी रच्छा के साथ साथ अपनों की भी रच्छा बहुत ही आसानी से कर सकेंगी! उन्होंने आगे बताया की वुशु की यह ट्रेनिंग नॉन ओलम्पिक से ओलम्पिक तक का सफर आसान कर देगी !

जिसमें वैभवी सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया! मार्शल आर्ट के अन्य लक्ष्मी, अमीषा, रागनी,

आकर्षक जैसे खिलाड़ियों ने रजत पदक भी हासिल किये।

संत कबीर नगर वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद की अन्य विधालयों में भी जल्द से जल्द मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग का आरंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर संत कबीर नगर एसोसिएशन के संस्थापक/सचिव/शिक्षक विजय कुमार सैनी, अध्यक्ष अखलाक अहमद, उपाध्यक्ष शक्ति श्रीवास्तव, उप सचिव सूर्यभान सिंह भी मौजुद रहे!

*अंतर्राष्ट्रीय नौकायन कोच और खिलाड़ी राजेश यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे कई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है। इसी कड़ी में संत कबीर नगर के लाल, सेना के जवान, अंतर्राष्ट्रीय नौकायन खिलाड़ी वर्तमान में कोच राजेश यादव को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय नौकायन के एशियन गेम्स विजेता खिलाड़ी पुनीत कुमार मुजफ्फरनगर (2 करोड़ 15 लाख), नीतीश कुमार बागपत से 1.5 करोड़, नीरज बागपत से 1.5 करोड़ और अरविन्द सिंह बुलंदशहर 1.5 करोड़ सम्मान राशि और प्रशिक्षक के रूप में देश को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे अनुज राजेश कुमार यादव को 1 लाख सम्मानित राशि के साथ सम्मानित किया गया।

आदर्श सैन्य कैरियर अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर रिटायर्ड सैनिक राजेश यादव के भाई राकेश यादव ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार व्यक्त किया है। सभी सम्मानित खिलाड़ियों, प्रशिक्षक को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार संतकबीरनगर का किया औचक निरीक्षण*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर- जिलाधिकारी महेन्द्र तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। इसके बाद कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।

इस दौरान मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।