*मनरेगा में मास्टर रोल पर फर्जी हाजिरी से डकार रहे पैसा*

फर्रूखाबाद l मनरेगा योजना में जनपद में आए दिन बड़े पैमाने पर घोटाले सुनने में आ रहे हैं।ऐसा ही कुछ मामला विकास खंड के ग्राम पंचायत उस्मानगंज में प्रकाश में आया है।

ग्राम पंचायत भावन में मनरेगा पोर्टल पर 6 मास्टर रोल लगाए गए, जिनमें डामर रोड से अगने प्रभु के खेत तक मिट्टी कार्य होना दिखाया गया।ग्राम पंचायत में कुल 44 मजदूरों की हाजिरी लगाकर काम दर्शाया गया।ग्राम पंचायत के नियत स्थान पर मास्टर रोल में फर्जी तरीके से हाजरी चढ़ाकर काम करवाने की जानकारी न्यूजलाइन नेटवर्क के पत्रकार को किसी ग्रामीण द्वारा दी गई।जब मास्टर रोल में दी गई जीरो लोकेशन पर पहुंचकर पड़ताल की गई तो नियत स्थान पर कोई भी मजदूर कार्य करता हुआ नहीं मिला और न ही वहां उस चकमार्ग पर मिट्टी पड़ी हुई दिखाई दी।

ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक की मनमानी से भ्रष्टाचार का यह सारा खेल चल रहा है।इसी संबंध में एपीओ मनरेगा कमालगंज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। मामले को टालते हुए कोई समुचित जवाब नही दे सके।

मास्टर रोल में चढ़ाए गए मजदूर की हाजिरी और कार्य की वजह से ग्राम प्रधान बड़ा गोलमाल करने में लगे हुए है और मोटा पैसा डकारने में लगे हुए है।

*बारिश के चलते बत्ती हुई गुल, ग्रामीण परेशान*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l बारिश जहां गेहूं किसान के चेहरे पर खुशी लाकर आई है वहीं बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी लेकर आई। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के तहसील विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर प्रथम के पैनल में नमी आने के कारण बीती रात से सप्लाई बंद हो गई ।

अवर अभियंता सहित विद्युतकर्मचारी विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए मरम्मत कार्य मे लगे हैं। मरम्मत कार्य मे लगे कर्मचारियों ने बताया कि जांच के दौरान ट्रांसफार्मर सही पाया गया परंतु पैनल के अंदर काफी नमी पाई गई। जिसे खोलकर सफाई की जा रही है। कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं।

लगभग 20 घंटे का समय बीत जाने के उपरांत बिजली न आने के कारण उप केंद्र से सप्लाई लेने वाले उपभोक्ता परेशान हैं। इन्वर्टर डाउन हो जाने से घरों में अंधेरा छा गया। अमृतपुर तहसील उपकेंद्र प्रथम एवं खजुरिया विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर द्वितीय के उपभोक्ता बिजली आपूर्ति न मिल पाने से अंधेरे मे रात काटने को मजबूर हैं।

फाल्ट की वजह से लगभग 200 गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। दिन मे बारिश होने की वजह से कई बार कार्य रोकना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक पैनल की सफाई का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था। परंतु आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। जेई होरीलाल ने बताया कर्मचारी मरम्मत कार्य मे लगे हैं। रात 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।

*लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने मंडी पहुंच कर लिया जायजा*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ वी0के0सिंह द्वारा सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत तैयारी के संबंध में मंडी सातनपुर का निरीक्षण किया जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंडी सचिव से साफ सफाई की व्यवस्था खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

जिलाधिकारी द्वारा काउंटिंग के शेडो की मरम्मत के निर्देश दिए गए मंडी सचिव ने बताया की 31 लाख का बजट स्वीकृत है 20 तारीख तक टेंडर कर लिए जाएंगे जिलाधिकारी द्वारा मंडी में आलू की आवाक की जानकारी मंडी सचिव से ली गई।

प्रभारी मंडी सचिव ने बताया की प्रतिदिन 90 से 110 ट्रको की लोडिंग बाहर के लिए होती है जिलाधिकारी द्वारा शैडो,दुकानों का ट्रीटमेंट फर्श की रिपेयरिंग नालियों की सफाई आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश एडीएम को दिए गए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया की मंडी की रोड का कार्य 20 तारीख तक पूर्ण कर लिया जाये अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 64 दुकानों में EVM रखी जाती है।

जिलाधिकारी ने पड़ो की छटाई व चुनाव के दौरान बनने बाले कण्ट्रोल रूम के बाथरूम सही कराने के निर्देश दिये ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे l

काशीराम कॉलोनी में पानी की किल्लत,एस डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ के नवदिया स्थित काशीराम कॉलोनी में पानी और बिजली की समस्या से नागरिक जूझ रहे हैं l सोमवार को एसडीएम गजराज सिंह और ईओ ने नवदिया कॉलोनी का निरीक्षण किया l नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में स्थित काशीराम कॉलोनी में अपात्रों के ताले लटक रहे हैं जबकि कालोनी आवंटित लाभार्थी आवास के लिए भटक रहे हैं l

इसी तरह काशीराम कॉलोनी बंधऊआ में 19आवंटियों को निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा आवास खाली कराए जाने के संबंध में नोटिस दिए गए थे लेकिन उन पर अभी तक किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई नहीं की गई है l एसडीएम ने नवदिया कॉलोनी का कॉलोनी का निरीक्षण करने के बाद पाया कि पानी और बिजली की समस्या बहुत ज्यादा है ।

जिसमें पानी वहां सभी कॉलोनी में रहने वालों को पानी नहीं पहुंता है पानी पहुंचाने के लिए उसमें 5 एचपी की समरसबल से सप्लाई की जाएगी और एक ऑपरेटर भी रखा जाएगा जिससे वह सुचारू रूप से चले और कॉलोनी में रहने वाले लोगों को समय पर पानी मिल सके l उन्होंने कहा कि नागरिकों को सही तरीके से पानी मिल सके इस पर ध्यान देने की बात कही है l

*फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला सफाई नायक गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद। थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले सफाई नायक को गिरफ्तार कर लिया है। जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के ग्राम बिबलपुर निवासी चौधरी अवधेश सिंह ने सुरेश पुत्र राम प्रकाश के खिलाफ फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अवधेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि मेरे पिता ने एक जमीन का ज्ञानकुमार पुत्र बालकराम निवासी मनिहारी फर्रुखाबाद से 28 दिसंबर 1991 को बैनामा कराया था। तब से लेकर अभी तक काविज है। इसके बाद ज्ञानप्रकाश का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराया जिसमे मृत्यु 18 अगस्त 1991 दर्शायी गई। जबकि ज्ञानकुमार की मृत्यु 07 मार्च 1992 को हुई थी।

उसके बाद शील कुमार पुत्र रघुनाथ ने जमीन का दानपत्र 15 जुलाई 2022 को अपने पुत्र सौरभ हजेला को दान कर दी। जिसमे कुमार पुत्र रामप्रकाश व सुरेश पुत्र रामप्रकाश ने गवाही की। जानकारी मिली नगर पालिका फर्रुखाबाद मे फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र 06 मई 2022 का जारी किया गया। जिसमें सुधीर कुमार व सौरभ हजेला की मिली भगत से फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जाल साजी की गई।

मुकदमे की जांच में पता चला की बालपुर क्षेत्र के सफाई नायक नंदकिशोर ने फर्जी रिपोर्ट लगाई है l बताया गया कि जनपद फतेहपुर निवासी नंदकिशोर की वर्ष 2008 में बैक लांक में सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति हुई थी। सभासदों की मेहरबानी से नंदकिशोर को सफाई नायक का चार्ज दिलाया गया था l

*किसान जोड़ो यात्रा में कई किसानों को दिलाई गई शपथ*

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा लगातार किसान जोड़ो यात्रा में किसानों को शपथ ग्रहण कराई जा रही है। किसान जोड़ो यात्रा के दौरान ग्राम कमालुद्दीनपुर में कई लोगों को भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

जिसमें सुधांशु पाठक को जिला विधिक सलाहकार तथा हरदेव सिंह कोटेदार को तहसील महासचिव अमृतपुर, शिशपाल सिंह फौजी को जिला उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,आकाश सिंह राठौड़ को ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा तथा टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष रहे प्रदीप कुमार सिंह उर्फ दीपक परमार को जिला उपाध्यक्ष,मनोज पांडे को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ग्राम प्रधान सुधांशु पाठक द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानू के समस्त पदाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा इस मौके पर संजय सोमवंशी प्रदेश महासचिव, बबलू दीक्षित कार्यकारिणी अध्यक्ष, अमरेश कुमार शुक्ला जिला प्रचार मंत्री, गंगा विष्णु ग्राम हजरत डहेलिया, करुणा शंकर अग्निहोत्री जिला कोषाध्यक्ष,आशीष यादव जिला सचिव, नेत्रपाल सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मनोज सिंह राठौड़ जिला सचिव, लकी खान अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर,हर्षवर्धन सिंह प्रधान भरखा, अजय कुमार शुक्ला जिला सचिव सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

*नगर की विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे की गई कर्मचारियों की नियुक्ति*

शमशाबाद फर्रुखाबाद। नगर पंचायत में विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष जो या शाह फारुकी ने फरमान जारी कर कहा की नगर पंचायत के अंतर्गत आधा दर्जन विद्युत कर्मचारी जिन्हें इस क्षेत्र में सुबह-शाम विद्युत व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालना है।

सुबह को बंद करना और शाम को चालू करना उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई कर्मचारी जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाही करता है तो उसका उसे दिन का वेतन काटकर कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी उधर नगर पंचायत अध्यक्ष के फरमान से कर्मचारियों में अपरा तफरी का माहौल देखा गया स्थानीय लोगों की माने तो नगर क्षेत्र में दिन के समय स्ट्रीट लाइट के पोलो पर लाइट जलती रहती है और अधिकारी अनदेखी करते हैं l

इस समस्या को लेकर नगर के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की थी l नगर वासियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फारूकी ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ नया फरमान जारी करते हुए कहा की उन कर्मचारियों की खैर नही जो नगर की जनता की जज्बातों के साथ खिलवाड़ करते हैं l

उन्होंने कहा कि समस्याओं का निराकरण करने की वजह उनका उपहास उड़ाते हैं ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि वह लोग सुधर जाएं फिर बाद में उनको सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा कर्मचारियों में उबैस अली सलमान अहमद सैफ अली गौरव तथा अनिल कुमार सहित लगभग आधा दर्जन कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप गई है यह जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने दी है l

*लेखपाल पर लगा विरासत के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी के सख्त तेवर होने के बावजूद भी राजस्व विभाग में तैनात कर्मचारी रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं।जिलाधिकारी के सख्त तेवर नजर आ रहे हैं लेकिन कर्मचारियों पर उनका कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। अमृतपुर तहसील में लेखपालों द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है जबकि जिलाधिकारी ने रिश्वत खोरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी।

संपूर्ण समाधान दिवस में एक लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया।अब उस पर क्या कार्रवाई की जाती है।मुन्नालाल पुत्र धर्मपाल निवासी मुजहा द्वारा जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसमें उन्होंने लेखपाल सुबोध गुप्ता पर विरासत के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।

विरासत के रुपए न देने के कारण लेखपाल द्वारा उसकी विरासत को खारिज कर दिया गया।मुन्नालाल की आरजी ग्राम जटपुरा व मुजहा में है। जिसका मुन्नालाल ने ऑनलाइन आवेदन किया था।जिसके संबंध में लेखपाल सुबोध गुप्ता को 2500 रुपए दिए थे।लेखपाल सुबोध गुप्ता द्वारा उनसे ₹5000 दोनों ग्रामों की विरासत के मांगे थे।मुन्नालाल द्वारा पूरी रकम न देने के कारण उसका विरासत आवेदन निरस्त कर दिया गया।

जिसकी लिखित शिकायत मुन्नालाल ने जिलाधिकारी को संपूर्ण समाधान दिवस में देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।भ्रष्ट लेखपाल पर कब कार्रवाई की जाएगी l

*पुलिस ने माफिया अनुपम दुबे के रिश्तेदार आशीष पांडे को किया गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे गिरोह के गुर्गे आशीष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त आशीष पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रपाल पाण्डेय निवासी ग्राम अलीपुर पट्टी थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी जो कोतवाली मोहम्मदाबाद के वांछित अपराधी है।

राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे गैंग का गुर्गा है। जिसने अनुपम दुबे के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में गवाही देने से मुकरने अथवा समझौता करने के उद्देश्य से गैंगस्टर अनुपम दुबे के कहने पर उसके भाई अनुराग दुबे के तैयार प्रपत्रो पर हस्ताक्षर न करने पर अभियोग के वादी के पिता का अपहरण अपने साथियों के साथ मिलकर किया था।

मऊदरवाजा पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त वाहन हुन्डई क्रेटा व अपहरण में शामिल अभियुक्त विनीत दुबे उर्फ बीनू पुत्र रामकृष्ण दुबे निवासी ग्राम सहसापुर को 21 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले में मदरवाजा पुलिस व एसओजी प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार मय टीम व सर्विलान्स प्रभारी विशेष कुमार मय टीम के द्वारा अभियुक्त आशीष पाण्डेय के ग्राम मसकन थाना भौगांव जनपद मैनपुरी में गिरफ्तारी की उम्मीद से दबिश दी गयी। लेकिन अभियुक्त आशीष वहां नहीं मिला, मुखबिर की सूचना पर कुंवर आरसी महिला डिग्री कालेज से अभियुक्त आशीष को रात 8 बजे गिरफ्तार किया गया।

आशीष ने पूछने पर पुलिस को बताया कि चन्द्रमोहन सूरी पुत्र तिलकराज सूरी निवासी मोहल्ला मरकिचिया कस्बा व थाना बेवर जनपद मैनपुरी ने थाना मोहम्मदाबाद में मेरे व अन्य लोगो के खिलाफ थाना मोहम्मदाबाद मे पंजीकृत कराया था। जिसमे मेरे जीजा अनुराग दुबे व अनुपम दादा का भी नाम लिखा दिया था। जिसके बाद अनुपम दादा के कहने पर हम लोगो ने कई बार चन्द्र मोहन सूरी को समझाने का प्रयास किया तो वह नही माना। तो योजनाबद्ध तरीके से 18 जुलाई 2023 को हम लोगो ने एक वकील से सलाह लेकर 19 जुलाई 2023 को चन्द्र मोहन सूरी जब तारीख पर फतेहगढ़ कचहरी जा रहा था।

मेरी योजना में पूर्व से विजय, विक्रम, आदेश सिंह, आशुतोष द्विवेदी, विनीत दुबे उर्फ बीनू जो हमसे अलीपुर पट्टी में मिलते हुए चन्द्र मोहन सूरी के पीछे पीछे आदेश सिंह की कार से गये थे। पूर्व से तैयार शपथपत्रों पर दस्तखत करवाकर मेरे द्वारा लगातार इंटरनेट कालिंग के माध्यम से अनुराग दुबे से बातचीत करायी जा रही थी।

वह शपथ पत्र फतेहगढ़ कचहरी में दिलवाकर इसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दिलवाये थे। इन लोगो की ठहरने की व्यवस्था लखनऊ विधानसभा के सामने सूर्या इंटरनेशनल होटल में कमरा नंबर 405 व 201 में करवायी गयी थी। जिसका भुगतान भी मेरे द्वारा ही किया गया था पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।

*सी एच सी पर गंदगी देख एसीएमओ ने जताई नाराजगी, लैब रूम मशीन बंद मिलने पर नहीं दे सके एमओआईसी जानकारी*

अमृतपुर lफर्रुखाबाद l राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ए सी एम ओ दलवीर यादव ने औचक निरीक्षण किया।जिसके कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।जिसमें उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आयुष्मान भव मेले का निरीक्षण किया गया।ओपीडी को देखकर नाराजगी व्यक्त की।लैब रूम में रखी कई मशीने बंद मिली।

जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त की।लेबर रूम तथा वार्ड रूम का निरीक्षण किया।वार्ड रूप में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की तथा उसे स्वच्छ रखने के लिए निर्देशित किया। ए सी एम ओ नें राजेपुर चिकित्सा प्रभारी को रोशनी की उत्तम व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। ए सी एम ओ ने मीडिया को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू हो गया है।

इसके सिलसिले में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।मौसम खराब होने की वजह से ओपीडी अच्छी नहीं है।जिसमें केवल 45 मरीज देखे जा चुके है।लेबर रूम का निरीक्षण किया गया।इसमें दो प्रसव हो चुके हैं।वार्ड में सफाई की आवश्यकता है।जिसके लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है।रोशनी की नितांत आवश्यकता है।

ए सी एम ओ ने बताया कि उनके द्वारा जब चिकित्सा प्रभारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास जनरेटर का बैकअप नहीं है।रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी अवकाश पर है जिनका दायित्व प्रमित राजपूत द्वारा निभाया जा रहा है।जिसके लिए प्रमित राजपूत को निर्देशित किया गया।

अलीगढ़ में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम द्वारा लोगों से टीकाकरण कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।जिसके संबंध में ए सी एम ओ ने बताया कि एमओआईसी द्वारा जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसीएमओ का कहना है कि डीजल की उत्तम व्यवस्था की गयीं है,डीजल की कोई कमी नहीं है लेकिन चिकित्सा प्रभारी डीजल न होने की बात कहते है।जिससे साफ जाहिर होता है कि एसीएमओ द्वारा मीडिया को गलत जानकारी दी जा रही है l

राजेपुर चिकित्सा प्रभारी ने मीडिया को गलत जानकारी देते हैं।एक्स-रा व जांच कराने आ रहे मरीज लाइट की उत्तम व्यवस्था न होने पर घंटों इंतजार में बैठे रहते हैं।मौके पर डॉ. रजत कटियार, डॉ. अलोक कटियार, डॉ. प्रमित राजपूत सहित समस्त स्टॉफ मौके पर उपस्थित रहा l