subhamram790

Feb 05 2024, 19:13

विश्वकर्मा समाज की बैठक सम्पन्न ,अपने हक व अधिकार लिए एकजुट होने की अपील
पंचायत भवन गावां में सोमवार को विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बैठक कर राँची में 18 फरवरी को आयोजित विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया ।मौके पर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने अपने हक व अधिकार के लिए समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील की ।श्री राणा बताया कि  विश्वकर्मा दिवस यानी 17 सितम्बर को सरकारी छुट्टी घोषित करने ,विश्वकर्मा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने ,आरा मिल का लाइसेंस देने ,सस्ते दर पर लकड़ी उपलब्ध कराने ,सहित कई मांगों को लेकर राँची में समाज द्वारा 18 फरवरी को विशाल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।इसको सफल बनाने को लेकर पूरे प्रदेश में बैठकें की जा रही हैं ।उन्होंने सम्मेलन में लाखों की संख्या में समाज के लोगों से भाग लेने की अपील की ।कहा कि एकजुट हो कर ही अपने हक व अधिकार को पाया जा सकता है ।मौके पर उप मुखिया पिंकी कुमारी, पूजा विश्वकर्मा, सुधीर प्रशाद शर्मा, मुन्ना राणा, विशाल राणा, बिरजू राणा, सुखदेव राणा, अशोक मिस्त्री, मुकेश राणा, मदन मिस्त्री, शंकर विश्वकर्मा, एव समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

subhamram790

Feb 04 2024, 09:01

फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रभात फेरी का किया गया आयोजन
गावां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बच्चों ने प्रभात फैरी व रैली निकाली। शनिवार को गर्ल्स हाई स्कूल गावां समेत अन्य स्कूलों से प्रभातफेरी के माध्यम से स्कूली बच्चों को यह जागरुकता संदेश दिया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएंगे और झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाएंगे। साथ ही बच्चों ने यह नारा लगाया कि फाइलेरिया का जोखिम क्यों उठाएं, साल में बस एक बार दवा खाएं। इस दौरान यह प्रभात फेरी विद्यालय की प्रधानाध्यापकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के नेतृत्व में स्कूल से निकलकर गावां बाजार का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल तक पहुंची। इस संबंध में डॉक्टर  कमर ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए यह प्रभात फेरी निकाली गयी। ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी इसका दवा खाएं और देवघर को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को विद्यालय से बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार बरबवाल, बीटीटी राजदा खातून समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 04 2024, 08:58

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की गई समीक्षा बैठक
शनिवार को गावां प्रखंड सभागार में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमओ प्रदीप राम ने की।
जिसमें उन्होंने पंचायत वार खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुवे खाद्यान्न वितरण में अनियमितता नहीं बरतने को कहा कि शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण करने व राशन कार्डधारियों को कम खाद्यान्न नही देने का निर्देश दिया।
दाल वितरण में आ रही शिकायत पर उन्होंने कहा कि एक रुपए प्रति किलो सभी को दाल दें, कहीं से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
मौके पर जितेंद्र बरनवाल, डीलर संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह, विनोद पांडेय, मदन सिंह, देवान मरांडी, हीरा साव, अरुण कुमार समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 31 2024, 18:10

राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
गावां अंचल मुख्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरक्षक सुखदेव वर्मा के सेवनिवृति उपरांत अंचल परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास एंव गांवा सीईओ अविनाश रंजन की अध्यक्षता में किया गया । वहीं कार्यक्रम का संचालन अंचल नजरात विकाश कुमार के द्वारा किया गया । आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये । वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। आज इनका सभागार से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। तत्पश्चात बीडीओ महेंद्र रविदास वा सीईओ अविनाश रंजन ने और ब्लॉक के कर्मी द्वारा सेवानिवृत्त सीआई को माला पहना कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए, वहीं सभी लोगो के द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया । इस मौके पर राजस्व कर्मचारी गोपाल रजक, विजय चौधरी, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, विवेक कुमार, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, रौशन कुमार, समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 30 2024, 21:32

विद्यालय संचालन में सचिव पर मनमानी का आरोप
गावां प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुरिया टोला चरकी के सचिव पर ग्रामीणों ने विद्यालय संचालन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के सचिव हाज़िरी बनाकर घर चले जाते हैं ।विद्यालय में मध्यांहन भोजन भी नही बनता है ।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सचिव ठेकेदारी में व्यस्त रहते हैं वहीं उनकी पत्नि सह विद्यालय की रसोइया भी कभी विद्यालय नही आती है ।ग्रामीणों ने इस संबंध में बीईईओ को आवेदन देकर संबंधित सचिव पर कार्रवाई की मांग की है ।

subhamram790

Jan 30 2024, 21:26

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
गावां के सहिया ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक मोड़ के पास उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। वहीं सहिया के द्वारा बच्चों को कॉपी, पेंसिल, पेन,रेजर वितरीन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया मौके पर बीटीटी राजदा खातून, रंजीत राम, रेखा देवी वा कई महिलाएं एव बच्चे उपस्थित थे

subhamram790

Jan 30 2024, 21:22

इंडियन बैंक शाखा मैनेजर पर पंचायत समिति सदस्य ने दुर्व्यहार करने का लगाया आरोप उपभोक्ताओं में दिखा आक्रोश
गावां प्रखंड स्थित माल्डा इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक पर माल्डा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी ने दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए है बताया कि ग्राहकों की शिकायत पर प्रबंधक से बात चीत करने बैंक शाखा गए, जहां पर उन्होंने सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि आप सवाल जवाब करने वाले कौन होते हैं? जिसके बाद बैंक शाखा का मैन गेट बंद करते हुए, अंदर ही बैठा लिए और गावां पुलिस को बुला कर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत करने लगे। कहा कि बैंक प्रबंधक के द्वारा ग्राहकों के साथ हमेशा दुर्व्यहार किया जाता है। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव ने सख्त चेतवानी देते हुए कहा कि बैंक मैनेजर अपनी कार्यशैली में सुधार लाए नही तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत किया जायेगा। मौके पर मौजूद कई ग्राहकों ने कहा कि पैसा निकालने और खाता अपडेट करने के लिए कई दिन घूमना पड़ता है और बैंक कर्मियों के द्वारा हमेशा गलत व्यवहार किया जाता है। इधर बैंक प्रबंधक निलेश कुमार ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है। कहा उनके द्वारा बैंक शाखा में कई बार मोबाइल से वीडियो बनाते हुए देखा गया और आज भी बैंक शाखा में उनके द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिसे लेकर पुलिस को बुलाना पड़ा। साथ ही कहा कि बैंक में पैसे की फ्लो काफी कम है। जिसके कारण ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील किया कि धैर्य बनाए रखें धीरे धीरे समस्या का समाधान हो जाएगा।

subhamram790

Jan 29 2024, 19:42

डीलर पर अनाज कालाबाजारी का लगाया आरोप, मशीन पर अंगूठा लेकर अनाज नहीं देने की कही बात
गावां प्रखंड स्थित आरागारों में जनवितरण प्रणाली के दुकान में दर्जनों लाभुकों ने संचालक पर अंगूठा लगा कर पिछले माह का अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया है। सोमवार को लाभुकों ने कहा कि संचालक महेश भुइंया ने पिछले माह अंगूठा लगा कर अनाज बाद में देने की बात कही और जब दूसरे माह आनी जनवरी में माह का अनाज और पिछले माह का अनाज लेने गए तो संचालक ने पिछले माह का अनाज देने से साफ इंकार कर दिया और इस माह का अनाज भी पूरा नही दिया जा रहा है। जिसे लेकर सुबह से ही दर्जनों लाभुक जनवितरण प्रणाली की दुकान के बाहर घंटों बैठे रहे हैं और डीलर के खिलाफ रोष जताया। लाभुकों ने कहा कि संचालक हमेशा दो किलो अनाज में कटौती करता है और कई बार अनाज भी नहीं दिया है। लाभुकों ने विभाग के वरिय पदाधिकारी से बकाया राशन दिलवाने के साथ साथ अनाज कटौती में रोक लगाने की मांग की है। लाभुकों ने मांग किया जांच कर संचालक पर उचित कार्रवाई किया जाय। कहा यदि बकाया अनाज नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इधर प्रभारी एमओ महेंद्र रविदास  ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

subhamram790

Jan 27 2024, 20:26

गिरिडीह जिले से बाल श्रम एवं बाल विवाह को खत्म करना ही नए वर्ष का संकल्प है - बाल पंचायत
गांवा प्रखण्ड के अंचल अधिकारी , 20 सूत्री अध्यक्ष , गांवा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य , कृषि विभाग BEO , और समाज सेवी गण एवं बाल पंचायत के बच्चों ने संयुक्त रूप से कारवां को दिखाई हरी झंडी वही गांवा प्रखंड क्षेत्र के बाडीडीह एवम जमडार पंचायत मुखिया ने अपने पंचायत में मोबाइल थियेटर टीम का किया स्वागत ।
'बाल श्रम और बाल विवाह' जैसे बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों का  जिले से  पूर्ण खात्मे  के लिए प्रशासन, चुने हुए  जनप्रतिनिधि, नागरिक समाज और बाल पंचायत के बच्चे आज  संयुक्त रुप से एक बड़े अभियान की शुरुआत किये. इन मुद्दों पर समाज में जनजागृति पैदा करने के उद्देश्य से  उन्होंने संयुक्त रुप  से आज प्रखंड मुख्यालय गांवा से  बाल श्रम -बाल विवाह से आज़ादी जन कारवां रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  गांवा प्रखण्ड के अंचल अधिकारी  ने कहा कि "इस जन जागृति के अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायतो व आंगनवाड़ी  को निर्देशित किया गया है। 20 सूत्री श्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बच्चों को ढिबरा और बाल श्रम से निकाल कर  विद्यालय से जोड़ने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की अहम भूमिका रही है. यहाँ तक की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सुदूरवर्ती बच्चियों के  नामांकन में बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ताओ का प्रयास सराहनीय है। गांवा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हैया राम ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियो के कंधे पर यह जिम्मेवारी है कि अपने क्षेत्र को बाल मित्र पंचायत बनाएं।
इस अवसर पर गांवा पंचायत मुखिया ,20 सूत्री अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य ,वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,हितधारक समूह के सदस्य SMC सदस्य सहित 1150 से अधिक ग्रामीण बच्चे शामिल हुए वही  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन अमित कुमार , शिवशक्ति कुमार , भीम चौधरी , बेंकेट्श प्रजापति , सोनू कुमार  आदि उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 27 2024, 17:33

गावां में वार्ड सदस्यों ने शान से फहराया तिरंगा
गावां प्रखंड में शुक्रवार को गावां थाना मोड़ के पास वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा ने शान से फहराया तिरंगा वहीं कई वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधी वा सेविका भी रहीं उपस्थित वहीं वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र पसाद ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ली थी। पूरा दिन इस दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इधर वार्ड नंबर 13के वॉर्ड सदस्य रेशमा परवीन ने भी मुस्लिम टोला में  फहराया तिरंगा रेशमा परवीन ने कहा कि जब से में वार्ड सदस्य बनी हूं तब से गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहरा रही हूं। मौके पर मुखिया कन्हाई कुमार, ज़िप सदस्य पवन चौधरी, नागेश्वर यादव जितेंद्र राम, मुकेश कुमार, प्रीतम कुमार, टिंकू कुमार, ब्रह्मदेव टुडू, संजू देवी, नटवर विश्वकर्मा, बबिता देवी निर्मला देवी, राजेश कुमार के अलावा कई लोग रहें उपस्थित।