*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधे युगल*

सम्भल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बच्चियों की शादी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह यादव व जनपद के जिलाधिकारी मनीष बंसल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि चंदौसी तहसील क्षेत्र में स्थित सभी विकास खंडों,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के पात्रों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों के खाते में 35 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा वही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उद्धार हो चाहे योजना कोई भी हो।

*संभल की चंदौसी से भाजपा के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं का जत्था श्रीरामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना*

चंदौसी- आज भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर जिला सम्भल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने नव्य अयोध्या धाम में दिव्य और भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर दर्शन करने के लिए 79 बसों से प्रस्थान किया।

भाजपा नगर मण्डल चन्दौसी से 5 बसों के द्वारा 240 बूथ स्तर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में बस प्रमुख डॉ० टीएस पाल, चन्द्रसेन छोटू, आकाश आहूजा, रोहित दिवाकर व क्रान्ति कुमार के नेतृत्व में प्रस्थान किया।

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर दर्शन के लिए जाने वाले रामभक्तों को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमेश्वर लाल सैनी, नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अमन कोली एवं देवेन्द्र गुप्ता मोनू ने सामूहिक रूप से रामध्वज दिखाकर प्रभुश्रीराम के नारों का उदघोष करते हुए अयोध्या धाम के लिये रवाना किया।

दर्शनार्थियों में एड० मनोज कठेरिया, डॉ० विशाल चौहान, रतन वार्ष्णेय, आकाश शर्मा, राहुल शंकर, छत्रपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, तुषार वार्ष्णेय, पप्पू इंकलाब, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, पंकज मिश्रा, चिन्टू शर्मा, राजू ठाकुर, विजय यादव, कपिल गोयल, मोनू मिश्रा आदि रहे।

*बहजोई पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार*

सम्भल । जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने 26 जनवरी को ग्राम किसौली के पास 3 अभियुक्तों द्वारा टाटा 407 के चालक कौशल के साथ 1,11950 व पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 26 जनवरी को पंवासा के पास दो युवकों ने ट्रक चालक से लिफ्ट लेकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह पीछे बाइक से आ रहे अपने तीसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गए थे।

जिसका थाना पुलिस व सर्विलांस की टीम ने सफल अनावरण करते हुए रजपुरा थाना क्षेत्र निवासी तीन अभियुक्तों को लूट के 72000 रुपए नगद, अवैध शस्त्र व बाइक के साथ गिरफ्तार किया घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की।

*डॉ राहुल भारती के नेतृत्व में देश बचाओ-संविधान बचाओ, समाजवादी पीडीए यात्रा पहुंची*

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल भारती के नेतृत्व में देश बचाओ-संविधान बचाओ, समाजवादी पीडीए यात्रा पहुंची।

समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय से शुरू की गई देश बचाओ - संविधान बचाओ, समाजवादी पीडीए यात्रा आज जनपद संभल की चंदौसी में ज्ञानवती बैंक्विट हॉल पहुंची। इस दौरान यात्रा का नेतृत्व समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने सबसे पहले डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही संविधान की शपथ भी ली।

इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने कहा कि आज देश की जरूरत है देश की आवाज है कि जो पीडीए समाज के लोग हैं जो दलित,पिछड़े और अल्पसंख्यक है जिनको अपनी हिस्सेदारी आजाद भारत में नहीं मिल पाई उन लोगों को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो जाए अखिलेश यादव जी ने यह सपना देखा है हम उसे सपने में सहयोग करने के लिए पीडीए यात्रा लेकर निकले हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है लेकिन इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से राजनीति कर रही है वह गलत है और देश के लिए घातक है।

*प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचने लगे देशभर के मेहमान, मुरारी बाबू, साइना नेहवाल भी पहुंची*

लखनऊ । अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आ गई है। इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने के लिए देश भर से मेहमान आ रहे हैं। इसके लिए राजनीति, खेल, विज्ञान और आध्यात्म सहित हर विधा से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिनका आना रविवार से शुरू हो गया और आज तक जारी है।

रामकथा सुनाने वाले मुरारी बापू और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। भाजपा के सहयोगी दल के नेता ओमप्रकाश राजभर भी आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

*भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ ही गर्म कपड़े किए वितरित*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ ही गर्म कपड़े किए वितरित।

 जनपद संभल की चंदौसी में आज रामबाग रोड पर स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंची भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान की कार्यकर्ताओं ने वहां पर मौजूद वृद्ध लोगों को गरम भोजन कराने के साथ ही गर्म कपड़े भी वितरित किए। इस विषय में जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकर्ता ने बताया कि यहां पर आकर अपने माता-पिता के समान बुजुर्ग लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लगा और आगे भी ऐसे कार्य हमारे संस्थान के द्वारा किए जाते रहेंगे।

*जनपद संभल की चंदौसी में होटल चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया*

संभल।अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है इसी को देखते हुए जनपद संभल की चंदौसी में कोतवाली पुलिस के द्वारा होटल चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

इस दौरान कोतवाली पुलिस ने एक होटल से जम्मू और कठुआ निवासी सात युवकों को हिरासत में लिया जिनमें से तीन युवकों के पास आईडी मौजूद थी जबकि चार युवक बिना आईडी के वहां मौजूद थे जिन्हें कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई जब उनसे पूछता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें हिमाचल के कांगड़ा जनपद के रहने वाले युवक निशांत शर्मा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर यहां बुलाया था ।

उसको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा युवकों के स्थानीय पते पर भी पूछताछ कराई जा रही है और परियों को भी सूचित कर दिया गया है इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने होटल चेकिंग अभियान के दौरान जम्मू के साथ युवकों को हिरासत में दिया है जिन से पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

*1992 में भी बाबा तोताराम शर्मा ने अयोध्या में जाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*

संभल।अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में संभल जनपद के बबराला निवासी बाबा तोताराम शर्मा जो कि संघ पृष्ठभूमि वाले विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन विभाग मंत्री ब्रज प्रांत थे इन्हें 5 जुलाई 1991 को गिरफ्तार कर लिया गया और 2 महीने फतेहपुर सेंट्रल जेल में रहना पड़ा । सन 1992 में भी बाबा तोताराम शर्मा ने अयोध्या में जाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विवादित ढांचा गिरते समय लोगों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते रहे ।बाबा तोताराम शर्मा के पुत्र कमल शर्मा भी आंदोलन में पूर्ण रूप से सक्रिय रहते थे ।और इन्हें भी पीलीभीत की जेल में समय गुजारना पड़ा। संघ पृष्ठभूमि की वजह से इमरजेंसी पीरियड में भी 27 जून 1975 को राष्ट्रीय अधिनियम कानून डी ए आर में 3 महीने बदायूं कारागार में रहे ।

वह तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक थे।बैंक से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था देश सेवा के लिए बाबा हमेशा समर्पित रहते थे और इस कार्य में बाबा की पत्नी श्रीमती शशि देवी जी भी पूर्ण सहयोग करती थी।

*पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र ने तीन परिवारों को मिलाया*

सम्भल । पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग आज सुबह 10:00 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति में पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में संपन्न हुई । जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया ।

जहां कॉलेज 40 पत्रावलियों सुनकर 12 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 3 परिवारों को मिलाया गया एवं 4 पत्रावली में फिर लिखी संतु देखी गई तथा 5 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने के कारण अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद करने की स्नतुत्ति की गई ।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव पूनम अरोरा बबीता शर्मा सीमा आर्य कंचन माहेश्वरी तथा उप निरीक्षक ओम प्रकाश तथा कास्टेबिल नूतन रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

*पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार*

संभल- पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के कुशल निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिधू के नेतृत्व में रजपुरा थाना पुलिस व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने यारा फर्टिलाइजर्स के आवासीय परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यारा फ़र्टिलाइज़र के आवासीय परिषद में बंद पड़े आवासों के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, एक लाख बीस हजार रुपये नगद, अर्टिगा कार व वारदात में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए।गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त मध्यप्रदेश के धार जनपद के थाना टांडा के रहने वाले हैं।