ED की कारवाई को लेकर राजद विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज, कही यह बात

मुजफ्फरपुर : देश के कई राज्यों में तबड़तोड़ ईडी की कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। 

बिहार में भी लालू यादव और तेजस्वी यादव पर ED की कार्रवाई जारी है। जिसे लेकर राजद विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना है।

दरअसल मुजफ्फरपुर राजद कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक हुई थी। जिसमे राजद के कई नेता, कार्यकर्ता और विधायक मौजूद रहे है। 

वही राजद विधायक निरंजन राय ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर ED की कार्रवाई को लेकर कहा कि परेशान करने की नियत से ये सब किया जा रहा है। 

वही महागठबंधन की सरकार में हुई विकासो को गिनाया। साथ ही कहा कि जब हम सरकार में थे तो हमारे पार्टी के विभाग से काफी ज्यादा काम किया गया। लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर जिला लूटेरा गिरोह के कई सदस्यों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर जिला लूटेरा गिरोह के कई सदस्य को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सरगना अमन और अविनाश के साथ उसके कई अन्य सहयोगी शामिल है।

इन अपराधियों ने पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के अंदर हाल में कई लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, कारतूस, ज्वेलरी शॉप से लूटी गई ज्वेलरी और कई अन्य सामग्री को बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने महज एक माह में जिले के तीन थाना क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पूर्व विधायक राज कुमार साह के भाई परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात, बढ़ाया ढ़ाढस

मुजफ्फरपुर : आज लालगंज के पूर्व विधायक राज कुमार साह के भाई की हत्या के बाद सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे शोक-संतप्त परिजनों से लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने मुलाकात की। 

इसी दौरान सकरा से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय पासवान की पत्नी के असामयिक निधन पर शोक संतप्त परिवार से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग के साथ मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

चिराग पासवान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह और उनकी पूरी पार्टी उनके साथ है। हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में किसे मिला कौन सा विभाग, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। 

हालांकि जदयू के एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद राजद व कांग्रेस को भाजपा कोटे वाले विभाग मिले थे। पिछले मंत्रिमंडल में राजद को जदयू कोटे का शिक्षा विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग भी मिला था। अब फिर से दोनों जदयू के पास चले गए हैं। सूचना प्रावैधिकी 2020 में भाजपा के पास था जो अब हम के पास गया है। 2020 में लघु जल संसाधन हम के पास था, यह महागठबंधन सरकार में जदयू के पास था। अब यह भाजपा कोटे में हैं। पशु एवं मत्स्य संसाधन वीआईपी के पास था, अब भाजपा के पास है। खेल राजद को मिला था, अब भाजपा के पास है।

इन्हें मिला यह विभाग

नीतीश कुमार सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है

सम्राट चौधरी वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि

विजय कुमार सिन्हा कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला-संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण

विजय कुमार चौधरी जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क

बिजेन्द्र प्रसाद यादव ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण

डॉ. प्रेम कुमार सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन

श्रवण कुमार ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

संतोष कुमार सुमन सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण

सुमित कुमार सिंह विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा

पूर्व डिप्टी पीएम एल.के आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर फोन कर सीएम नीतीश ने दी बधाई

डेस्क : बीजेपी के संस्थापक सदस्य व देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का बेहद भावुक क्षण बताया।

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्री आडवाणी को इसकी बधाई दी। इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी से दूरभाष पर बात की और बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया। 

मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। वाजपेयी जी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने का केन्द्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।

बिहार की नई एनडीए सरकार का वर्ष 2020 के फॉर्मूला पर हुआ विस्तार, जदयू के पास 19 और बीजेपी को 2 अधिक के साथ 23 विभाग

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। 

नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। एक को छोड़ सारे विभागों का बंटवारा उसी तर्ज पर हुआ है। उस समय सूचना प्रावैधिकी भाजपा के पास थी, इस बार हम को मिला है। वहीं तब की सरकार में शामिल वीआईपी पार्टी के हिस्से के दोनों विभाग भाजपा कोटे में आ गये हैं। वहीं ताजा गठित खेल विभाग भाजपा के पाले में है।

2020 के बाद गठित नीतीश सरकार में जदयू के पास 19 विभाग थे, इस बार भी उतने ही हैं। भाजपा 21 से 23 पर पहुंच गई। लघु जल संसाधन और पशु एवं मत्स्य संसाधन और खेल नए विभाग मिले हैं।

विभागों पर गौर करें तो 2020 की एनडीए सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों को जो विभाग मिले थे, शनिवार को कमोवेश वही हिस्से में फिर से मिले हैं। अलबत्ता हम के कोटे में एक नया विभाग अवश्य आया है।

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। 

बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। हालांकि यह तात्कालिक व्यवस्था है। विश्वास मत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार के मंत्रियों की सही तस्वीर सामने आएगी। 

जारी अधिसूचना के अनुसार विभागों का बंटवारा 2020 के फॉर्मूले पर ही किया गया है। हालांकि तब सरकार में शामिल वीआईपी के इस बार नहीं होने से भाजपा के विभागों में वृद्धि हुई है। बंटवारे के अनुसार, भाजपा के पास 23 जबकि जदयू के पास 19 विभाग होंगे। इसके अलावा हम को दो और निर्दलीय को एक विभाग आवंटित किया गया है।

मुजफ्फरपुर: बिहार गुरु डायरी का हुआ लोकार्पण

मुजफ्फरपुर: मिशन भारती तथा बिहार गुरु के तत्वावधान में मिठनपुरा स्थित द पार्क होटल के सभागार में दीप प्रज्वलन के उपरांत मंचासीन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार गुरु डायरी का लोकार्पण किया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी ने स्वस्ति वाचन करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा पिछले पांच वर्षों से बहुआयामी बिहार गुरु डायरी की प्रस्तुति कर रहे हैं। यह बड़ा ही सराहनीय है। इस डायरी में जीवन के उपयोग की बहुत सारी सूचनाएं हैं।

 साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने डायरी की उपयोगिता पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि डायरी लेखन हमारी स्मृति को ऊर्जा प्रदान करता है। आज मोबाइल के धुआंधार प्रयोग के कारण हम लिखने की प्रवृत्ति से कटते चले गए हैं। बिहार गुरु डायरी हमें भारतीय संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत पहल है। यह एक तरह से डायरेक्टरी भी है और इसके कोरे पन्ने पर हम लिखते हुए अपनी शक्ति को अर्जित कर सकते हैं। 

अविनाश तिरंगा समाज सेवा में एक जाना पहचाना नाम है और ये लगातार जीवनोपयोगी तथा समाज कल्याणार्थ निरंतर बेहतर करते रहते हैं। नेपाल से आए हुए हिमालिनी पत्रिका के प्रधान संपादक सच्चिदानंद मिश्र ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि यह डायरी हिंदी में प्रस्तुत है और यह मेरे लिए प्रेरक है। 

लोजपा के प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर रविंद्र सिंह ने कहा कि यह डायरी हमें अपने साथ सदा ही रखना चाहिए जिससे कि हम आपदा में सही स्थान तक सूचना पहुंचा सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि अविनाश जी हर वर्ष सही समय पर बिहार गुरु डायरी को प्रस्तुत करते हैं, इनके हर सकारात्मक अभियान के साथ मेरा समर्थन हैं। 

पूर्व एमएलसी गणेश भारती, डॉ एच. एन. भारद्वाज, शंभूनाथ चौबे, राजभूषन चौधरी निषाद, मुकेश त्रिपाठी, पं विनय पाठक, डी. एन. झा, रजनी झा ने बिहार गुरु के आकर्षण और संयोजन के लिए अविनाश तिरंगा को धन्यवाद दिया और कहा कि डायरी लेखन साहित्य का एक मुख्य हिस्सा है। 

उद्गार व्यक्त करते हुए अखिलेश चंद्र राय, अनिल विद्रोही, सुधांशु राज, अभिषेक मिश्रा, अमित कुमार, सुनील गुप्ता, कृष्ण कुमार, अर्चना सिंह, ब्रजेश कुमार, राजीव रंजन आदि ने बिहार गुरु डायरी की सराहना की और कहां कि इसे बड़े स्तर पर प्रस्तुत होना चाहिए। उपस्थित सारे पत्रकारों, बुद्धिजीवियों तथा संस्कृति कर्मियों को अंगवस्त्र तथा डायरी देकर सम्मानित किया गया। संचालन समाजसेवी, संस्कृति कर्मी अनिल विद्रोही ने किया और उन्होंने आवाज उठाई कि वैशाली राज्य का गठन उत्तर बिहार के विकास के लिए बहुत अनिवार्य है। 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अविनाश तिरंगा ने कहा कि आप लोगों ने जो प्यार दिया है मैं उसके प्रति आभार प्रकट करता हूं और बुलंद हौसले के साथ लगातार समाज के लिए कार्य करता रहूंगा। उत्तर बिहार के 21 जिले को मिलाकर वैशाली राज्य निर्माण कराना मेरा संकल्प हैं जो आपसभी के समर्थन से साकार होगा। उपस्थित सारे लोगों ने एक स्वर में वैशाली राज्य के गठन की मांग की और उसका उल्लासपूर्ण समर्थन किया।

पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने खुशी व्यक्त किया

मुजफ्फरपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने खुशी व्यक्त किया तथा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुजफ्फरपुर: ई.वी.एम./वी.वी. पैट संबंधी निर्वाचन कार्यों में कमिशनिंग एवं डिस्पैच को लेकर किया गया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में ई.वी.एम./वी.वी. पैट संबंधी निर्वाचन कार्यों में कमिशनिंग एवं डिस्पैच को लेकर एम.आई.टी. में स्थित भवन परिसर तथा स्थल का निरीक्षण किया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, वरीय कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया की चिन्हित भवनों और स्थलों पर अनुमानित मैपिंग कर लें, जिससे की आवश्यकतानुसार सभी कार्य सुचारू ढ़ंग से हो सके। 

चिन्हित भवनों स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। 

बताते चले की 11 विधान सभा क्षेत्र, 02 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में विभाजित है। 06 विधान सभा मुजफ्फरपुर लोक सभा और वैशाली लोक सभा उक्त दोनों भवन/परिसर में दो अलग-अलग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के ई.वी.एम. का कमिशनिंग एवं डिस्पैच का कार्य किया जायेगा।