Gorakhpur

Feb 04 2024, 11:50

*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 50 फरियादी,5 मामले निस्तारित*

खजनी गोरखपुर।तहसील में आयोजित फरवरी माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व पुरूषोत्तम दास गुप्ता के समक्ष आज कुल 50 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। जिनमें 5 मामलों को तत्काल मौके पर निस्तारित करा दिया गया।मांगलिक आयोजनों का मौसम होने के कारण फरियादियों की भीड़ कम देखी गई। सबसे अधिक मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।

बता दे की जनवरी माह के तीसरे शनिवार को कड़ाके की ठंड के कारण सिर्फ 40 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जिसमें सिर्फ चार का निस्तारण हुआ था।

एडीएम ई के साथ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी राजू कुमार तहसीलदार दीपक गुप्ता नायब तहसीलदार हरीश कुमार यादव मौजूद रहे। अधिकारियों ने जनसमस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और निस्तारित करने का आदेश दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:36

*लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा से सिंधी समुदाय में उत्साह की लहर, बांटी गई मिठाईयां*

गोरखपुर- भारतीय जनता पार्टी को सुन्य से शिकर तक ले जाने में आडवाणी जी बहुत महत्व पूर्ण योगदान रहा राम आंदोलन में हिन्दू ह्रदय सम्राट के रूप आडवाणी जी का जो योगदान रहा वो अपने ही अग्रणी है आडवाणी जी सपने को देश लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया अटल सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप देश एक दिशा प्रदान किया।

सिन्धी समाज को आडवाणी जी पर गर्व है।श्री रामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण के महानायक श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारत रत्न देने की घोषणा से पूरे सिंधी समाज मे हर्षोल्लास की लहर दौड़ गयी...इस खुशी के मौके पर गोलघर इंद्रा तिराहे पर पूज्य श्री झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल,गोरखपुर के तत्वाधान मे सिंधी समाज के लोगों ने मिठाई बाँटकर खुशियां मनायीं और माननीय प्रधानमन्त्री जी को बधाई दी... अध्यक्ष विक्की कुकरेजा साई रवि दास जी शरद लखमानी अमित केशवानी कमल मंझानी नरेश बजाज इन्दु बजाज नरेश करमचंदनी देवा केशवानी दीपक लखमानी नीरज रहेजा डैनी करमचंदामी पंकज गुरनानी आदि लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:34

*सड़क से बूथ तक लड़ेगी कांग्रेस*



गोरखपुर- जिला कांग्रेस कमेटी हठी माई के स्थान पर लोकसभा बांसगांव की कोऑर्डिनेटर करमराज चौहान द्वारा बांसगांव लोकसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष नया पंचायत अध्यक्ष और समस्त कांग्रेस जन से संगठन से बूथ पर चर्चा कर बूथ को मजबूत करने और बूथ तक पहुंचाने के लिए संवाद किया गया।

उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 में भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज नौजवान परेशान है सड़कों पर इस ठंड में नंगा प्रदर्शन कर रहे अग्नि वीर के बच्चे महंगाई से त्रस्त सभी जनता इस सरकार को जवाब देगी और तानाशाही नहीं चलेगी। सभी कार्यकर्ताओं से बूथ न्याय पंचायत स्तर पर मीटिंग करेंगे कामराज शीर्ष नेतृत्व के हर पहलू को बूथ स्तर तक मजबूत कर आदरणीय राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेगी कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में लोकसभा बास गांव की बैठक करते हुए इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय विश्व विजय सिंह जी ने कहा कि हम सब के मुखिया आदरणीय राहुल गांधी सत्य की राह पर चले हैं न्याय मिलने तक के सड़कों पर चलते रहेंगे बेरोजगार महिलाओं किसानो सब की लड़ाई लड़ने के लिए राहुल गांधी हर संभव प्रयास करते रहेंगे और जुमलेबाजों को सबक सिखाएगी जनता सिर्फ झूठ बोलते है। मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी हद पार कर सकते है प्रधानमंत्री जी कांग्रेस पार्टी हर अस्तर से तैयार हैं जनता के बीच राहुल जी के नेतृत्व में। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम, सतीश चंद पांडे, विक्रमां विक्रमादित्य, अभिनंदन द्विवेदी मुन्ना तिवारी, राकेश राम त्रिपाठी, प्रवीण पासवान, धनंजय सिंह, महेंद्र मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, विजयपाल यादव, अंकुर यादव, आशीष यादव, विकास यादव, दीपक यादव, गोलू यादव, चंद्रशेखर यादव, अवधेश यादव, सोनू यादव, पवन यादव, पंकज यादव, अभिषेक यादव, आकाश यादव आदि लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:32

*यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सूरज यादव का हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने दी बधाई*

गोरखपुर- यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सूरज यादव का जनपद में प्रथम आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

स्वागत के बाद यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज यादव ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनपद में कांग्रेस को युवाओं के साथ मजबूत करके भारत के संविधान को बचाने की लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ी जाएगी।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता अंकित पांडेय, तौकीर आलम, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, सतीश चंद पांडे, विक्रमां विक्रमादित्य, अभिनंदन द्विवेदी, मुन्ना तिवारी, राकेश राम त्रिपाठी , प्रवीण पासवान, धनंजय सिंह, महेंद्र मिश्रा, विख्यात भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, विजयपाल यादव, अंकुर यादव, आशीष यादव, विकास यादव, दीपक यादव, गोलू यादव, चंद्रशेखर यादव, अवधेश यादव, सोनू यादव , पवन यादव, पंकज यादव , अभिषेक यादव, आकाश यादव आदि लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:30

*राज्य स्तरीय तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन में असीमित अंतर्निहित प्रतिभा होती है। जरूरत उस प्रतिभा को तराशकर मंच देने की है। दिव्यांगजन सरकार और समाज के प्रोत्साहन के हकदार हैं और इसी प्रोत्साहन की अपेक्षा भी करते हैं। इसी भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजन का संबल बनकर उन्हें सम्मान और स्वावलंबन के मार्ग पर अग्रसर कर रही है।

सीएम योगी शनिवार शाम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। दिव्यांगजन के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति में कहीं से कोई कमी रहती है तो ईश्वर उसकी प्रतिपूर्ति कर देते हैं। उपनिषदों के जरिये समाज का मार्गदर्शन करने वाले महर्षि अष्टावक्र, मध्यकाल में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का छंदीय चित्रण करने वाले महाकवि सूरदास और वर्तमान समय में जगद्गुरु रामभद्राचार्य और विख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंस इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि आज इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उन्हें दिव्यांगजन की प्रतिभा को और नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ईश्वर के अवतरण की भूमि है। संभवतः यह देश का पहला राज्य है जहां सरकार के स्तर पर दो विश्वविद्यालय संचालित हैं। एक डॉ शकुंतला मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में और दूसरा जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में। सरकार के स्तर पर अनेक ऐसे कार्य शुरू किए गए हैं जिनसे दिव्यांगजन का कल्याण हो, वे समर्थ और सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि वे प्रायः किसी न किसी दिव्यांगजन संस्थान का भ्रमण-निरीक्षण करते रहते हैं। गत दिनों उन्होंने गोरखपुर में मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण किया था। उसके पहले दृष्टिबाधित विद्यालय का जायजा लिया था। इन संस्थाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, शिक्षकों की कमी दूर करने तथा दिव्यांगजन को तकनीक से जोड़कर उन्हें और सक्षम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

और बढ़ाएंगे दिव्यांगजन की पेंशन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में यूपी में 10.40 लाख दिव्यांगजन को प्रतिमाह एक हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है। पहले यह धनराशि तीन सौ रुपये थी जिसे बढ़ाकर एक हजार किया गया। आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांगजन राशन कार्ड, आवास, पेंशन और शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ स्कूल जाने वाले सभी दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 11 हजार से अधिक लोग प्रतिमाह तीन हजार रुपये कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनिवार्य रूप से आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 15.53 लाख दिव्यांगजन आयुष्मान योजना में कवर किए गए हैं। सरकार कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए छह लाख रुपये दे रही है। दिव्यांगजन के लिए प्रदेश में 21 विशेष विद्यालय, 18 बचपन डे केयर सेंटर, तीन मानसिक मंदित आश्रय गृह भी संचालित हैं।

दिव्यांगजन के सशक्त होने से समर्थ बनेगा समाज

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द की छुट्टी कर दिव्यांगजन शब्द दिया है क्योंकि इनके अंदर ईश्वर से विशिष्ट शक्ति निहित होती है। दिव्यांगजन की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए बल्कि उनके लिए सम्मान और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। दिव्यांगजन स्वावलंबी और सशक्त होंगे तो पूरा समाज समर्थ बनेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजन, निराश्रित और उपेक्षित लोगों के सम्मान और स्वावलंबन के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को अयोध्या में हुए भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई भी दी।

दिव्यांगजन को सशक्त बना रही मोदी-योगी सरकार: रविकिशन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार दिव्यांगजन को सशक्त बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। सरकार के प्रोत्साहन से दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरा ओलंपिक में देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी की ब्रेल प्रेस देश में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम में सभी गतिविधियों और मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य के संबोधन को एक विशेषज्ञ द्वारा मूक बधिर दिव्यांगजन को समझाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया। 100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, 30 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। यह उपहार प्राप्त करने वाले दिव्यांगजन की रैली को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कई दिव्यांगजन को वैशाखी, हियरिंग एड, स्मार्ट केन वितरित की गई। कुछ को ये उपकरण मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त हुआ।

दिव्यांगजन द्वारा निर्मित उत्पादों एवं कलाकृतियों का किया अवलोकन

दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में सीएम योगी ने दिव्यांगजन द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों और कलाकृतियों का अवलोकन कर और बोल-सुन सकने वाले दिव्यांगजन से आत्मीय संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रदेश के कई जिलों से आए दिव्यांगजन ने अपने द्वारा तैयार विविध प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन कर यह दर्शाया कि हुनर के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं। प्रदर्शनी के एक स्टाल पर उच्च शिक्षारत युवा दिव्यांगजन द्वारा सुंदरकांड की कर्णप्रिय प्रस्तुति की जा रही थी। प्रदर्शनी का खास आकर्षण फूड कोर्ट भी है जहां बड़ी संख्या में लोगों ने दिव्यांगजन द्वारा तैयार व्यंजनों का स्वाद लिया। उधर प्रेक्षागृह की गैलरी में लगी पेंटिंग प्रदर्शनी में दिव्यांगजन द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स सबका मन मोह ले रही थीं।

दिव्यांग आइकन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग आइकन के रूप में ब्राजील डेफ ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव, डेफ क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी आकाश सैनी, जुडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं गोल्ड मेडलिस्ट रति मिश्रा, चित्रकला में राज्य पुरस्कार प्राप्त मानसी गुप्ता, कौन बनेगा करोड़पति की विजेता दिव्यांग हिमानी बुंदेला और राष्ट्रीय जुडो चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट अनिता गौतम को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्पर्श दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्रों ने शानदार संगीतमय प्रस्तुति से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुस्लिम दिव्यांग ने सुनाई मानस की चौपाई, सीएम योगी ने दी शाबासी

राज्य स्तरीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक नजर आए। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान एक स्टाल पर मुस्लिम समुदाय के आलम नाम के दृष्टिबाधित दिव्यांग ने मुख्यमंत्री को श्रीरामचरितमानस की चौपाई सुनाई तो वह भाव विभोर हो गए। उन्होंने आलम की पीठ थपथपा कर शाबासी दी। कार्यक्रम के बाद जब वह जाने को हुए तो एक दृष्टिबाधित दिव्यांग किशोर ने उन्हें गाना सुनाने की इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री तुरंत रुक गए और उसका गाना सुनने के बाद ही गए।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:28

गंगा समग्र का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम शुरू

गोरखपुर- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जब तक लोगों में श्रद्धा व निष्ठा बनी रहेगी तब तक जीवनदायिनी गंगा का अस्तित्व बना रहेगा। जिस दिन गंगा सूख जाएंगी, भारत की गति रुक जाएगी।

गोरखपुर के सुभाष नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गंगा समग्र के राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम का शनिवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि की हैसियत से राज्यपाल ने कहा कि गंगा का प्रवाह बाधित हुआ है। जल प्रदूषित हुआ है। वे सिकुड़ गईं हैं लेकिन लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आयी है। गंगा भारत की आत्मा हैं। ईश्वर का निराकार रूप है। यही वजह है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी भारत से गंगाजल मंगाकर घरों में रखते हैं। लोग जब काशी में गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं तो ये नहीं देखते कि पानी साफ है या काला। उन्होंने कहा कि गंगा को बचाना है तो हम सभी को संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास की हर छोटी-बड़ी नदी को अविरल और निर्मल बनाएंगे।

श्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बनने के बाद गंगा की अविरलता व निर्मलता को लेकर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अमृत सरोवर की खुदाई व पुराने तालाब को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इससे भू-जलस्तर ऊपर आया है। इससे गंगा में प्रवाह बढ़ा और जल स्वच्छ भी हुआ है लेकिन सिर्फ सरकारी प्रयास से इसमें पूर्ण सफलता नहीं मिल सकती। इसके लिए जनजागरण बहुत जरूरी है। हमें प्रसन्नता है कि गंगा समग्र के निष्ठावान कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में लगे हैं। गंगा समग्र के कार्य का आधार और परिश्रम के बलबूते भारत की आत्मा अवश्य बचेगी। उन्होंने गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए पं. मदन मोहन मालवीय के संघर्ष को याद किया।

गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि गंगा की गंदगी मानवकृत है तो साफ-सफाई भी मानव को ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी संस्कृति ने नदियों को प्रदूषित किया है। उनकी संस्कृति है पहले गंदा करो फिर साफ। अमेरिका की सात नदियों में अभी ऐसा ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा के प्रदूषित होने के तीन प्रमुख कारण हैं। आस्थाओं में विकृतियां आने के कारण ढेर सारी समस्याएं आयी हैं। चिंता का विषय है कि छोटी-छोटी नदियां विलुप्त हो रही है। कई का तो अस्तित्व समाप्त हो गया है। तालाब की सफाई भी उतने ही महत्वपूर्ण है जितना गंगा व अन्य नदियों का। उन्होंने कहा कि जलकुंभी नदियों में नहीं उगता है। वह तालाब में उगता है और बाढ़ के साथ नदी व गंगा के माध्यम से समुद्र तक पहुंच जाती है। इसलिए नदियों के साथ-साथ तालाबों को भी साफ-सफाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए संकल्प की जरूरत है। उद्योग हमारे लिए जरूरी हैं लेकिन औद्योगिक प्रदूषण के खतरे को भी हमें देखना और समझना होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आयी। साथ ही पाताल यानी भू के नीचे भी बहती है। हम भू-जल का उपयोग करते हैं। जल ही जीवन सिर्फ कहने को नहीं, य़ह सच्चाई है। उन्होंने कहा कि गंगा के स्वरूप को हमने समझा नहीं है लेकिन अब गंगा समग्र के देवतुल्य कार्यकर्ता जब इसमें लग गए हैं तो सफलता मिलना निश्चित है। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आशीष गौतम ने संचालन किया। उन्होंने गंगा ही नहीं नदियों के उपर मंडरा रहे खतरे से आमलोगों को जागृत करने में गंगा समग्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मंत्री अवधेश कुमार ने आम सभा में प्रस्ताव पेश किया। इसमें जलतीर्थ अविरल और निर्मल करनेे और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य-6 के लक्ष्य हासिल करने के लिए पानी के दोहन और खर्च को नियंत्रित करने की मांग की। इसके साथ ही मल-जल के सदुपयोग की योजना बनाने की सरकार से अपेक्षा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल, गंगा समग्र के संयुक्त महामंत्री ललित कपूर, गोरक्ष प्रांत के संयोजक राजकिशोर मिश्र, राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा आदि मौजूद थे।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:24

*हरदत्तपुर की मेधावी छात्रा सम्मानित हुई*

गोरखपुर- न्यू पब्लिक काॅलिजिएट इंटर काॅलेज हरदत्तपुर में मेधावी छात्रा को सम्मानित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

क्षेत्र की मेधावी छात्रा ने वर्ष-2023 में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफल होकर एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाली छात्रा ज्योति मिश्रा को इंटरकॉलेज के प्रबंधक विश्वनाथ ओझा ने नकद पुरस्कार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छात्राएं पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य विनय कुमार ओझा, अर्चिता राय,कविता तथा क्षेत्र के शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 19:23

*लालकृष्ण अडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर हर्ष, बंटी मिठाई*

गोरखपुर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को इस वर्ष का भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में मिठाई बांटी गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट महेश दूबे ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी हम सभी के मार्गदर्शक और सरल सहज व्यक्तित्व के धनी राष्ट्र की महान विभूति हैं। प्रभु श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए देश में रथ यात्रा निकालने वाले आडवाणी जी की मंदिर निर्माण की अभिलाषा अब जा कर भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के बाद पूरी हुई है। ऐसे समय में उन्हें भारत रत्न मिलने की सूचना से पूरे देश में खुशी की लहर है।

नगर पंचायत में घोषणा पर मिठाई बांट कर हर्ष जताते हुए, चेयरमैन समेत संतोष तिवारी, उमेश दूबे, दिनेश साहनी, गजेन्द्र राम तिवारी, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद,

परमहंस तिवारी, बृजेश तिवारी, अताउल्लाह खान,रामचंद्र तिवारी,

आशुतोष तिवारी, रमेश गुप्ता, रविन्द्र, जयराम, सुरेश आदि ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 17:26

*हज यात्रियों का 12 फरवरी तक देना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र*

गोरखपुर- उप्र राज्य हज समिति ने हज 2024 की यात्रा के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र और पहली किस्त जमा करने की तारीख घोषित कर दी है। हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को 12 फरवरी तक मेडिकल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए समिति ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जिलास्तर पर मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए सभी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है।

इसके साथ ही समिति ने पत्र में साफ कर दिया है कि मेडिकल और फिटनेस प्रमाण पत्र सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक का ही मान्य होगा। जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित यात्रियों को पहली किस्त नौ फरवरी तक जमा करवानी होगी।

Gorakhpur

Feb 03 2024, 16:55

*थाने में सेवानिवृत्त सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड की विदाई*

गोरखपुर- थाना परिसर में होमगार्ड खजनी कंपनी के सहायक कंपनी कमांडर रहे जनार्दन धर द्विवेदी के सेवाकाल की आयु पूर्ण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में जिला कमांडेड होमगार्ड मार्कंडेय सिंह और क्षेत्राधिकारी खजनी ओमकार दत्त तिवारी के द्वारा सेवानिवृत्ति पर उन्हें सम्मान पूर्वक फूल माला पहनाकर, श्रीमद्भागवत गीता, अंगवस्त्र और छाता आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया।

1 फरवरी गुरुवार को सेवानिवृत्त होने पर सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड जनार्दन धर द्विवेद्वी के विदाई के मौके पर बेहद भावुक हो चले जनार्दन धर द्विवेदी ने अधिकारियों पुलिसकर्मियों और होमगार्डों के द्वारा दिए गए सम्मान पर धन्यवाद और आभार प्रदर्शित किया। क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा के मूल निवासी स्वर्गीय जयनाथ धर द्विवेदी के इकलौते पुत्र जनार्दन धर द्विवेदी ने दिनांक 15 सितंबर वर्ष 1989 को होमगार्ड के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी और वर्ष 1996 में पदोन्नति के बाद सहायक कंपनी कमांडर के पद पर कार्यरत रहते हुए लगातार लगभग 35 वर्षों तक होमगार्ड खजनी कंपनी में अपनी सेवाएं देते रहे थे। चुनावों के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंच कर उन्होंने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा लगन ईमानदारी और समर्पित भाव से निभाया था। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी खजनी और जिले में वीआईपी ड्यूटी के दौरान भी पूरी सक्रियता और लगन से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की।

1फरवरी 2024 गुरुवार को कार्यकाल पूरा होने पर सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए। अपनी 60 साल की आयु का कार्यकाल पूरा करने पर सहकर्मीयों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।इस दौरान जिला कमांडेंट होमगार्ड मार्कंडेय सिंह, क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी ने उनके दीर्घायु और आरोग्य की कामना की और उपहार देकर सम्मानित किया।

बता दें कि होमगार्ड के साथ ही एक ख्याति लब्ध लोकगायक के रूप में क्षेत्र में प्रसिद्ध जनार्दन धर द्विवेदी रामचरितमानस और लोक गीतों और भजनों के सुरीले गायक हैं और उनके हजारों लोग उनके गीतों के मुरीद हैं। केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले होमगार्डों को शासन और प्रशासन स्तर पर सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जाती हैं।

विदाई समारोह के दौरान थाने के एसआई मनोज कुमार पांडेय,बीओ होमगार्ड दीपक विश्वकर्मा, पवन यादव,बैजनाथ तिवारी कंपनी कमांडर खजनी,खजनी कंपनी के सभी होमगार्ड और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।