BDO ने अबुआ आवास योजना को लेकर किया निरीक्षण
गिरिडीह में पीरटांड़ BDO ने अबुआ आवास योजना को लेकर किया निरीक्षण।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इस IAS ने दे दिया इस्तीफा
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद IAS विनय कुमार चौबे ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफा।
भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की
गिरिडीह के छात्रों भविष्य लगातार बर्बाद कर रहा है जेएसएससी -राजेश सिन्हा
भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और गिरिडीह विधान सभा प्रभारी ने राजेश सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी किया है,कहा छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है जेएससीसी,झारखंड सरकार को कई वेकेंसी निकाल कर स्टूडेंट के हाथो में जॉब थमाना था किंतु बीजेपी के तरह ही लगातार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,सरकार का नेतृत्व पर छात्रों ने सवाल खड़ा किया है,एक तो भाजपा सरकार लगभग 17 सालों तक छात्रों का भविष्य खराब किया अभी की जेएमएम सरकार भी बीजेपी के जैसा ही शांत चित्त मुद्रा में है,यह घोर अन्याय है,सिन्हा ने कहा है कि छात्रों को सड़क पर आ कर आंदोलन करने की जरूरत है,हम सरकार के सभी कार्यों का विरोध नहीं करते है अनेक अच्छे कार्य है किंतु छात्रों के सवाल पर माले चुप नहीं रहेगा,हालाकि तुरंत कैंसिल कर दिया गया है परिक्षा किंतु जेएसएससी के सिस्टम का विरोध करते है,उनके अफसर और स्टाफ के ईक्का दुक्का मिलकर बिहार,हरियाणा आदि के धूर्त लोगो के साथ मिलकर प्रश्न लीक करते है,सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए,झारखंड के छात्र का भविष्य खतम करने का ठेका ले रखा है जेएसएससी ने,जेएसएससी का कोई काम ही नहीं है तो इस विभाग को बंद करना चाहिए।
बोकारो में आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन
बोकारो में आंदोलनकारियों ने आज 29 जनवरी को प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।आंदोलनकारी बड़ी संख्या में सड़क पर बैठ गए।मौके पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की।साथ ही प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया।इस दौरान तीन घंटे तक यातायात प्रभावित हुई।
गिरिडीह:गिरिडीह से धनबाद जाने वाली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 1 युवक की मौके पर मौत,3 घायल
गिरिडीह:गिरिडीह से एक कार पर सवार होकर चार युवक धनबाद जा रहे थे।इसी दौरान उक्त कार एक भारी माल वाहक वाहन से टकरा गई।जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर ताराटांड़ के निकट भीषण सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए गए हैं।सभी गिरिडीह शहर क्षेत्र स्थित भंडारीडीह के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक एक कार पर सवार हो कर गिरिडीह से धनबाद की तरफ जा रहे थे।
ताराटांड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक भारी माल वाहक कंटेनर वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में कार पर सवार मो आसिफ की मौत मौके पर ही हो गई।
Feb 02 2024, 23:32