*बेलघाट में घर में निकला अजगरों का जोड़ा, देखकर लोगों में मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम ने वन में छोड़ा*

बेलघाट खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र में मुरारपुर गांव के ग्रामीणों ने खजनी फारेस्ट रेंजर एसके पाण्डेय को रामसूरत यादव के घर में अजगर निकलने की सूचना दी। फॉरेस्ट रेंजर ने वन विभाग की टीम को मौके पर अजगरों के रेस्क्यू के लिए भेजा। रेंजर के निर्देश पर वन विभाग और सर्प मित्र मोहित कश्यप टीम के साथ अजगरों का रेस्क्यू करने पहुंचे।

कड़ी मशक्कत के बाद बोरियों में भरे गए अजगरों के जोड़े

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भारतीय अजगरों के जोड़े को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करके बोरियों में भर कर ले जाया गया। वन विभाग के कमर्चारियों ने अजगरों को जंगल में छोड़ने की बात कही। बताया गया कि एक नर और दूसरा मादा अजगर है।जिनकी लंबाई 9 फुट और 11 फुट है। रेस्क्यू टीम के पहुंचते ही ग्रामिणों की भीड़ लग गई। लोगों को बताया गया कि किसी भी वन्य जीवों के निकलने से घबराना नहीं चाहिए। उन्हें मारें नहीं बल्कि रेस्क्यू करने के लिए टीम को सूचना दें।

सर्प मित्र मोहित नौ वर्षों से वन्य जीवों को बचाने का कर रहे काम

सर्प मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि 9 वर्षों से वह और उनकी पत्नी प्रियंका वन्य जीवों के बचाने का कार्य कर रहे हैं।इस दौरान वन विभाग की टीम में सर्प मित्र मोहित कश्यप,धनुषधारी यादव,नन्दन मिश्रा,विक्की सहित ग्रामीण बृज भूषण दूबे उर्फ ढब्बू, रामसूरत यादव,मनीष शर्मा,बेचू, शकुंतला,गणेश कुमार और उत्कर्ष दूबे आदि लोग मौजूद रहे। सर्प मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि 9 वर्षों से वह और उनकी पत्नी प्रियंका वन जीवों के बचाने का कार्य कर रहे हैं।

*एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने ई-रिक्शा के खिलाफ चलाया अभियान*

गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने आज यातायात तिराहे व शास्त्री चौक के पास ई रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । मीडिया से बात करते हुए एस पी ट्रैफिक श्याम देव ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने 500 के करीब वाहनों को चेक किया गया जिसमें से 40 वाहनों का चालान किया गया है जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को चेक किया गया हालांकि ज्यादातर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस था यह चेकिंग का ही असर है की लोग ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चल रहे हैं । इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि नाबालिक लड़के वाहन को ना चलाएं अन्यथा उस वाहन को सीज किया जाएगा। चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय अपने कागज पत्रों की जांच करके निकले जैसे रजिस्ट्रेशन पेपर इंश्योरेंस पेपर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलते पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

*हैप्पीनेस लैब्स की तर्ज पर गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनेगा स्नेह केंद्र:-कुलपति की अनूठी पहल को कार्य परिषद की मंजूरी*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में कमेटी हॉल में आयोजित की गई। बैठक में कार्य परिषद ने मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तावित स्नेह केंद्र–एस.एन.ई.एच.(स्पेस टू नर्चर, एनर्जाइज एंड हील) की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की।

कुलपति प्रो पूनम टंडन अनूठी पहल स्नेह केंद्र मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स को व्यक्तिगत रूप से और कार्यस्थल पर स्वस्थ और प्रभावी जीवन शैली बनाए रखने में मदद करेगा।

हैप्पीनेस लैब्स की तरह स्नेह केंद्र की स्थापना का उद्देश्य समग्र प्रसन्नता व कल्याण, अनुसंधान तथा आउटरीच गतिविधियों हैं। यह केन्द्र लोगों के साथ व्यवहार करने, मानव व्यवहार पैटर्न को समझने, प्रेणना देने जैसे बुनियादी गुणों को विकसित करने में मदद करेगा।

अनुसंधान संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत यह केन्द्र जनसंख्या की विविधता के अनुसार शांति और प्रसन्नता का अध्ययन करने के साथ साथ विभिन्न उपकरणों के डिजाइन, मान्यता और पेटेंट में मदद करेगा।

यूजी और पीजी में नए वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू करेगा यह केंद्र

साथ ही केन्द्र द्वारा आईसीएमआर, आईसीएसएसआर, डीएसटी, आईसीपीआर आदि विभिन्न फंडिंग एजेंसियों से प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे तथा यूजी और पीजी कार्यक्रमों में नए वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू करने की भी योजना है।

मानव मूल्य आधारित आउटरीच गतिविधियों को भी संचालित करेगा यह केंद्र

आउटरीच गतिविधियों के अंतर्गत केन्द्र वृद्ध, विकलांग, वंचित वर्ग तथा अनाथ बच्चों में मानव मूल्य आधारित गतिविधियां शुरू कर उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायता करेगा।

स्नेह केंद्र में ध्यान और जागरूकता के लिए आध्यात्मिक उपचार कक्ष, सीखने, स्मृति और एकाग्रता जैसे तंत्रिका-संज्ञानात्मक मापदंडों के स्तर का आकलन तथा नैदानिक परीक्षण करने के लिए एलएमसी (लर्निंग, मेमोरी एंड कॉन्सनट्रेशन) कक्ष, नकारात्मक विचारों को दूर कर रेचन की प्रक्रिया के अभ्यास के लिए क्रोध प्रबंधन कक्ष, चिकित्सा से पहले और बाद के प्रभाव को वैज्ञानिक रूप से मापने के लिए बायोफीडबैक कक्ष, प्रकृति को महसूस करने के लिए ग्रीन कक्ष के साथ साथ स्पीक-अप कॉर्नर भी होगा।

*सपा लोकसभा सदर प्रत्याशी व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत*

गोरखपुर। सपा की लोकसभा सदर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद व नवमनोनित महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी का सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया सपा जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने 2024 की लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद और शब्बीर कुरैशी का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान काजल निषाद ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेयर चुनाव में जो धांधली हुई थी उसका जवाब जनता भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में हराकर देंगी. इस दौरान नवमनोनित महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें महानगर अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करुंगा. जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सदर सीट से प्रत्याशी काजल निषाद को जीताने के लिए पार्टी के सभी नेतागण कार्यकर्तागण तथा जनता पूरी तरह से तैयार हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारीयों के साथ ही कार्यकर्ताओं का जोश भी पूरी तरह से दिखाई दे रहा है।

लोकसभा गोरखपुर सदर सीट से इस बार समाजवादी पार्टी से काजल निषाद भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, रामनाथ यादव, डा. मोहसिन खान, अवधेश यादव, जफर अमीन डक्कू, रजनीश यादव, राजेश सिंह कृष्ण कुमार त्रिपाठी मनुरोजन यादव राजू तिवारी मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव जितेंद्र यादव राजेंद्र यादव रामजतन यादव देवेंद्र भूषण निषाद अखिलेश यादव राहुल यादव नरसिंह यादव महेंद्र निषाद राजीव पांडे हीरालाल यादव अशोक चौधरी नीरज शाही शिवप्रसाद यादव गिरीश यादव संजय पहलवान अरविंद शुक्ल महेंद्र तिवारी जयप्रकाश यादव कीर्तिनिधि पांडे आनन्द राय धनंजय सिंह अमर अग्रहरि कपिल मुनि यादव अनूप यादव चन्द्र भान प्रजापति तहौवर हुसैन अनारकली मौर्य चंचला निषाद कंचन श्रीवास्तव सुशीला भारती सिराजुद्दीन रहमानी रफीउल्लाह सलमानी नमिता सिंह दुईजा देवी रुवी खातुन राजन शाही चंदन दुबे मैना भाई चर्चिल अधिकारी एहतेशाम खान सन्तोष गौड़ शिवशंकर गौड़ सन्तोष यादव मनोज पाण्डेय विक्की निषाद विक्की मिश्रा विनोद यादव आफताब अहमद इम्तियाज अहमद सेराज हुसैन फ़िरदौस आलम बाबूराम यादव सच्चिदानंद यादव ज्योति यादव इमरान खान अभिमन्यु मौर्य नफीस अंसारी कमर कुरैशी राजू सैयद दानिश भवनाथ यादव अरविंद यादव रौनक नौशाद भोला धर्मेंद्र यादव शकील शाही अजय सोनकर अजय यादव शिवानंद यादव अभिषेक पाण्डेय खालिक सोनू ब्रजनाथ मौर्य अछैवर कन्नौजिया इरशाद अहमद उजैर अहमद मोहम्मद अख्तर अनिल कुमार तारिक हसन खवाजा ताजुद्दीन आदि मौजूद रहे।

400 सौ किलोमीटर की अधिक की यात्रा दंडवत कर निकले प्रभु श्री राम का दर्शन करने, विहिप कार्यकर्ताओं ने फूल व मालाओं से किया स्वागत

गोरखपुर। मिथिला के प्राचीन धार्मिक स्थल अहिल्या स्थान अहियारी कमतौल दरभंगा बिहार के मंदिर की मुख्य पुजारी अवनीका किशोरी जी और रामेश्वर मिश्रा जी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत उनके दर्शन हेतु दंडवत प्रणाम करते हुए अहिल्या स्थान दरभंगा से जानकी मंदिर सीता जन्म भूमि के नाम से प्रसिद्ध पुनौरा धाम होते हुए अयोध्या जी के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

आज उनके गोरखपुर पहुंचने पर मोहद्दीपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया फिर उनके प्रत्येक दंडवत प्रणाम में नौसड़ तक पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यात्रा में सम्मिलित संत द्वय ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष 24 तारीख अक्टूबर माह 2023 में दशहरा के समय यह यात्रा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अहिल्या स्थान से प्रारंभ की थी आज यहां गोरखपुर पहुंचने तक इन्होंने अभी दंडवत प्रणाम करते हुए इस मामले यात्रा के लगभग 400 से ज्यादा किलोमीटर को तय किया है जिसमें इन्होंने बिहार एवं उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों को संपर्क किया उन्होंने आगे बताया कि यह यात्रा करने के पीछे उनाका हेतु.भगवान के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा को दिखाना एवं भारत जो हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर है उसके लिए समाज में लोगों का जन जागरण करना है।

यात्रा का संयोजन विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत ग्रामीण जिले के उपाध्यक्ष विश्वजीत शाही ने किया।

उन्होंने आगे बताया कि अब भी लगभग यात्रा 400 से अधिक 130 किलोमीटर की यात्रा और बाकी रह गई क्योंकि 1 दिन में काम से कम तीन किलोमीटर चल 400 किलोमीटर यात्रा चल पाती है अतः अब इस यात्रा के अयोध्या जी तक पहुंचने में हुई तक का समय लगने की उम्मीद थी है

यात्रा के अयोध्या जी पहुंचने में अभी 2 महीने का समय लगेगा और हैं र अयोध्या तक पहुंच जाएगी।

यात्र के 5 संत चल रहे हैं।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाथीप्रांत प्रसार प्रमुख मनोज गौड़ प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉ डी के सिंह महानगर दक्षिणी भाग अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह उपाध्यक्ष ग्रामीण जिले के उपाध्यक्षविश्वजीत शाही बाबूलाल सतीश सिंह इंजीनियर सतीश सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है।

नेशनल अस्सोसिएशन रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ ऑफ़ इंडिया के डीन और स्टार हॉस्पिटल प्रा.लि.के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० बैंक रोड परिसर में नेशनल अस्सोसिएशन रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ ऑफ़ इंडिया (NARCHI) के डीन डा० सुब्रोतो डॉन और स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० गोरखपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० सुरहिता करीम द्वारा उन सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया I जिन्होंने स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० से DGO की शिक्षा प्राप्त की है I

इन सभी डॉक्टरों को सम्बोधित करते हुए डा० सी० एस० डॉन ने कहा कि स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० में सन 1998 से DIP. G. O का कोर्स NARCHI एवं ICMCH द्वारा चलाया जा रहा है एवं यहाँ से प्रशिक्षित 25 से अधिक डॉक्टर, पूर्वांचल के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ में मातृ एवं शिशु चिकित्सा में अपना अमूल्य योगदान दे रही है I प्रो० सी० एस० डॉन द्वारा शुरू किये इस कोर्स ने विगत 25 सालो से मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ के क्षेत्र में एक क्रान्ति स्थापित किया है ऐसे डॉक्टरों को सम्मानित करना गर्व की बात है I

डा० सुरहिता करीम ने डा० सुब्रोतो डॉन एवं सभी पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए यह आशा व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस डिग्री को सम्पूर्ण मान्यता देकर ऐसे गयनेकोलॉजिस्ट समुदाय को उसका उचित सम्मान एवं स्थान देंगे I

इस अवसर पर सम्मानित किये गए डॉक्टर्स डा० चंदा गुप्ता,डा० अनिता शुक्ला, डा० प्रीति जौहरी, डा० आफरीन रिज़वी,डा० रीना पोद्दार,डा० बुशरा फातिमा लारी,डा० अर्चना चौधरी, डा० कृति दुबे,डा० विजय लक्ष्मी, डा० मनोज़ यादव,डा० श्वेता,डा० आफरीन एवं उपस्थित रहेI डा० विजाहत करीम, डा० शशि मोहन सिन्हा, डा० तुषार सिन्हा एवं स्टार हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ ने इस अवसर पर सबको बधाई दी I

भाजपा गोरखपुर लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर। गोलघर गाँधी गली स्थित न्यू शॉपिंग कॉम्लेक्स में भाजपा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री एवं विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके उपरान्त लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

गोरखपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव निर्मित संसद भवन में पहला बिल के रूप में महिला आरक्षण बिल पास करा कर इसका प्रमाण दिया है।

मोदी सरकार बनते ही निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया,राशन कार्ड में मुखिया के रूप में महिलाओं को रखा गया, निशुल्क शौचालय,आवास,बिजली पानी यहाँ तक कि राशन की भी व्यवस्था मोदी और योगी सरकार ने करके पेट भरने का काम किया। भय,भूख भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है,अपराधी जेल में हैं या फिर दुनिया से बाहर।

भाजपा सरकार गाँव, गरीब, किसानों, मजदूर, महिला नौजवानों सभी के लिये काम कर रही है। भाजपा सरकार में हम सबके आस्था को सम्मान मिला है,भव्य राममन्दिर निर्माण इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। मोदी सरकार से पूर्व की सरकारों ने सिर्फ नारा दिया करती थीं लेकिन मोदी योगी सरकार जय जवान जय किसान जय विज्ञान को साकार कर रहे हैं। आज भारत विश्व गुरु की भूमिका में बढ़ चला है।

संचालन समिति की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह व संचालन लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने किया।

आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल, पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, पूर्व एमएलसी विनोद पाण्डेय, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, लोकसभा प्रभारी जनार्दन गुप्ता, अमिता गुप्ता, पूर्व मेयर डॉ सत्या पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, महानगर मीडिया प्रभारी चन्दन आर्या, सूरज निगम, गिरीश पांडे विस्तारक, रमेश प्रताप गुप्ता, राधेश्याम रावत, ऋषि मोहन वर्मा, पवन यादव, रितेश सिंह बब्बू, विपुल त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, अजय सिंह संचू, राम बुझारत पासवान, अभिषेक निषाद, वेद प्रकाश पांडे, वीरेंद्र नाथ पांडे, राम उजागर शुक्ला, निलेश पांडे, समरेंद्र सिंह, रवि सोलंकी, बृजेश मनी, ब्रह्मानंद शुक्ला, राजकुमार सिंह, रामप्रताप सिंह, निखिल मोथानी, घनश्याम मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, आरडी सिंह, प्राण तिवारी, अर्चना सिंह, मंजू त्रिपाठी ,अमृतलाल भारती, इंद्रेश प्रसाद, देवेंद्र पिंटू , उपेंद्र गौड़, महेश दुबे ,अनूप किशोर अग्रवाल, लाल जी यादव, अनिल अग्रहरि, अविनाश राय चिंटू ,गणेश मद्धेशिया सहित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

*भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने फीता काट कर किया। उन्होंने अखाड़े पर पहलवानों के हांथ मिलवाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई,तथा सभी पहलवानों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहलवान स्वर्गीय शैलेश राय की पुण्यतिथि पर खजनी क्षेत्र के रामपुर मलौली गाँव में खुली दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय रहे। 

आयोजकों ने सभी आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया। खुली दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए पहलवानों तथा क्षेत्रीय पहलवानों ने हिस्सा लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*कलम बंद हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मचारी,ब्लॉक में नहीं हुआ काम*

खजनी गोरखपुर।मनरेगा कर्मियों के संगठन के निर्देश पर आज अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मचारी एक दिवसीय सांकेतिक कलम बंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान खजनी ब्लॉक मुख्यालय में भी मनरेगा से जुड़े सभी कामकाज बंद रहे। कर्मचारी कार्यस्थल पर पहुंचे किंतु कोई काम नहीं किया।

सभी गांवों के रोजगार सेवकों सहित ब्लाक में कार्यरत एपीओ,लेखा सहायक, कंप्यूटर आपरेटर सहित सभी हड़ताल में शामिल रहे। जिससे ब्लाॅक में मनरेगा से संबंधित कोई काम नहीं हुआ।

*रोजगार मेले में 259 युवाओं को मिला रोजगार*

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड- भरोहिया में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्मण विश्वकर्मा चेयरमैन- नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया।

इस मेले में 10 प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 259 का चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 625 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे 259 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव , जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, शशिकांत मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा ,बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर मंजू मिश्रा, डॉ नित्यानंद , डॉ अमित कुमार तिवारी सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।