Purnea

Feb 01 2024, 10:13

आज अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें किस पर होगा सरकार का फोकस

#budget2024fmsitharamanwillpresentthesixthconsecutive_budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण आज लगातार छठा बजट पेश करेंगी। वहीं, ये उनका पहला अंतरिम बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट इसलिए है, क्योंकि चंद महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। भले ही यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट है, बावजूद इसके आम लोगों को इस मिनी बजट से खासी उम्मीदें है। 

बजट भाषण से पहले क्या करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ फोटो सेशन करेंगी। उसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से भेंट करेंगी। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद सरकार की कैबिनेट बैठक होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी और 11 बजे बजट पेश करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार अंतरिम बजट पेश करेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। इससे पहले साल 2019 में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण उस समय वित्त मंत्री के प्रभार में रहे पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। 

इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं सीतारमण

मोदी सरकार के 2014 में सत्ता संभालने के बाद वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली को सौंपी गई थी। उन्होंने साल 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बार बजट पेश किए। जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण 2019 के आम चुनावों के पहले वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा गया। उन्होंने एक फरवरी, 2019 को अंतरिम बजट पेश किया था। 2019 के आम चुनावों के बाद मोदी 2.0 सरकार में वित्त विभाग का जिम्मा निर्मला सीतारमण को सौंपा गया। उसके बाद वे लगातार पांच बाजार बजट पेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला भी बनीं। इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था।

बजट में ये हो सकता है खास

अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकेत दे चुकी हैं कि ये बजट युवा, महिला, गरीब और किसान पर फोकस होगा. ऐसे में सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश की तर्ज पर 'लाडली बहना' जैसी कोई खास स्कीम, किसानों के लिए पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी, गरीबों के लिए सोशल वेलफेयर स्कीमों का दायरा बढ़ाने और युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस हो सकता है. इतना ही सरकार ने 2027 तक देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए सरकार मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर स्टार्टअप तक इकोनॉमी को मजबूत करने की नीति पेश कर सकती है।

अंतरिम बजट में आयकर छूट सीमा में वृद्धि, महिला उद्यमियों को समर्थन, दीर्घकालिक कराधान नीति और उपभोग तथा बचत को बढ़ावा दिए जाने की उम्मीद है।

 ऑल इंडिया टैक्स प्रोफेशनल यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन ने कहा, ‘यह एक अंतरिम बजट होगा, लेकिन इसमें पूर्ण-बजट के लिए कुछ संकेत हो सकते हैं। धारा 87A के तहत व्यक्तिगत करदाताओं को कुछ रियायत दी जा सकती है। इसके तहत कुल कर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया जा सकता है।

Purnea

Jan 31 2024, 20:09

भाजपा जिला कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी ने "गाँव चलो" अभियान और "नारी वंदन" निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया

आज बनभाग स्थित भाजपा जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ज़ी की अध्यक्षता मे भारतीय जनता पार्टी ने "गाँव चलो" अभियान और "नारी वंदन" निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में जिला प्रभारी नवीन झा और जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने साझा कीमती अनुभवों और योजनाओं के साथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया

पहले सत्र में "गाँव चलो" अभियान के तहत, नवीन झा और राकेश कुमार जी ने जिला पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर प्रवास करने की सुझाव दी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिल सके।

दूसरे सत्र में "नारी वंदन" कार्यशाला के तहत, विद्यायक सदर विजय खेमका और जिला महामंत्री सुजीत सिन्हा जी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की। इसके माध्यम से, समाज में महिलाओं को और अधिक सकारात्मक भूमिका मिलने के लिए योजनाएं बनाने का प्रेरणा दिया गया।

यह कार्यशाला ने महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाने का संकेत दिया जिला महामंत्री सुजीत सिन्हा ने कहा नारी शक्ति, एक समाज की समृद्धि और समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह नहीं केवल एक व्यक्ति की शक्ति होती है, बल्कि समृद्धि के प्रति उनकी योगदान को बढ़ाती है और समाज में सामंजस्य बनाए रखती है। इस चर्चा में, हम नारी शक्ति के महत्व को और भी समझेंगे और उसकी सुरक्षा, समर्थन और समानता की दिशा में दृष्टिकोण साझा करेंगे समाज में नारी की भूमिका नारी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और उसका संरचना और समरसता में योगदान हमारे समाज की स्थिति को प्रभावित करता है

नारी को अधिक सकारात्मक रूप से समाज में शामिल करने के लिए समर्थन और समानता की दिशा में कदम बढ़ाना महत्वपूर्ण है नारी शक्ति को समझने और समर्थन करने का पहला कदम शिक्षा में बढ़ावा है।

शिक्षा के माध्यम से, नारी अपनी स्थिति को समझती है और खुद को समर्थ बनाने का संघर्ष करती है। समाज में नारी को शिक्षित बनाने से उसकी सोच में परिवर्तन आता है और वह समर्थ होती है अपने और अन्यों के लिए सही निर्णय लेने में आसान होता है

कार्यकर्म का मंच संचालन जिला महामंत्री अरुण राय सिंह पुलक जी ने किया कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष राजीव राय, अनंत भारती, अर्चना साह जिला महामंत्री संजीव सिंह, सुजीत सिन्हा, अरुण राय जिला मंत्री संजय पोद्दार, मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा,चंदन पासवान सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दिया

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट

Purnea

Jan 31 2024, 20:02

गर्भवती महिला एवं अभिभावकों को प्रसव से संबंधित जोखिमों से कराया जा रहा अवगत : सिविल सर्जन

पूर्णिया : जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर जनसंख्या वृद्धि को कम करने एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण एवं एएनसी जांच के साथ चिकित्सीय परामर्श के अनुसार निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जा रहा है।

राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थानीय सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के नेतृत्व एवं यूनिसेफ एवं पिरामल स्वास्थ्य सहित कई अन्य संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर परिवार कल्याण दिवस सह पीएमएसएमए का आयोजन किया जाता है, ताकि शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली गर्भवती महिलाएं, धातृ माताओं के साथ ही अभिभावकों को इसका लाभ मिल सके।

गर्भवती महिला एवं अभिभावकों को प्रसव से संबंधित जोखिमों से कराया जा रहा अवगत : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जच्चा व बच्चा को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। इसके तहत प्रत्येक महीने के 9 वें एवं 21 वें दिन जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष रूप से कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत अभिभावकों के समक्ष गर्भवती महिलाएं एवं धातृ माताओं को सभी तरह की जांच आवश्यक रूप से की जाती है। इसके साथ ही प्रसव पूर्व होने वाली जांच के बाद आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां भी निःशुल्क दी जाती हैं। गर्भवती महिलाओं एवं साथ में आने वाले अन्य सदस्यों को प्रसव से संबंधित जोखिमों की जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें सामान्य रूप से प्रसव कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए सलाह दी जाती है। जांच के समय जटिल प्रसव वाली महिलाओं की पहचान अनिवार्य रूप से की जाती है। एएनसी के दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी एवं मलेरिया से बचाव को लेकर जांच की जाती है। ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनसी कराने के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार की विशेष रूप से सलाह जाती है। गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से हरी सब्जियां, ताजे फल एवं नियमित तौर से आयरन की गोली खाने के लिए जागरूक किया जाता है जिससे कि माँ और होने वाले बच्चे स्वस्थ रह सकें।

सुरक्षित प्रसव के लिए नियमित अंतराल के बाद गर्भवती महिलाओं का किया जाता है फॉलोअप :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की जाती है। एएनसी जांच में गर्भवती महिलाओं का ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया आदि की जांच होती है। स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ बच्चों की स्थिति की जांच चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जाती है। जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक रूप से दिशा-निर्देश जाता है। महिलाओं को गर्भस्थ शिशुओं की उचित देखभाल के लिए किस तरह के पौष्टिक आहार लेने की आवश्यकता होती है इसकी भी जानकारी दी जाती है। वहीं जटिल स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष श्रेणी में रख कर उनकी अतिरिक्त जांच भी कराई जाती है ताकि सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने में उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो। इसके साथ साथ नियमित अंतराल पर उनका फॉलोअप भी किया जाता है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा परिवार कल्याण दिवस को लेकर जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए विभिन्न तरह की दवाएं एवं सुरक्षित उपयोग में लाने वाले उपायों के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 31 2024, 19:48

आज देर शाम अचानक लालू यादव के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, मचा हड़कंप

डेस्क: लैंड फॉर जॉब मामले में बीते दो दिन में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पटना में ईडी की टीम विशेष टीम नें घंटों पूछताछ की थी। जिसके बाद आज अचानक फिर से टीम के आने को लेकर हड़कंप मच गया।

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में एक बार फिर से ईडी की टीम लालू आवास पहुंच गई। जहां फिर से जांच की बात कही जाने लगी।वहीं दूसरी तरफ ईडी अधिकारियों के पहुंचने की खबर मिलने के साथ ही राजद नेताओं का लालू आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

10 मिनट तक लालू आवास में रहे ईडी अधिकारी

बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों की टीम लालू आवास में लगभग दस मिनट तक मौजूद रही और उसके बाद वापस लौट गई।

संभावना जताई जा रही है कि कुछ दस्तावेजी काम को लेकर टीम वहां पहुंची थी।

Purnea

Jan 31 2024, 17:24

देशबंधु कुमार बने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष


पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने प्रदेश संगठन की सहमति के साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में देशबंधु कुमार उर्फ़ बुलबुल पासवान को नियुक्त किया।

देशबंधु उर्फ़ बुलबुल पासवान वर्तमान में जिला परिषद परोरा के सदस्य भी है।

देशबंधु की अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति ने समाज में अनुसूचित वर्गों के प्रति समर्थन और समर्पण का संकेत दिया है।

देशबंधु ने अपने पूर्व कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमताओं और सामाजिक सेवा में योगदान के लिए पहचान बनाई है।

उनका उद्दीपन अनुसूचित जातियों की समस्याओं और उनके समृद्धि के लिए है, और इस नए जिम्मेदारी में वह अधिक से अधिक लोगों के हित में कार्य करेंगे।

देशबंधु जी का चयन समर्थन और समर्पण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

उनके इस मनोनयन पर जिला उपाध्यक्ष राजीव रॉय, अनंत भारती जिला महामंत्री संजीव सिंह,सुजीत सिन्हा, अरुण रॉय सिंह पुलक जिला मंत्री संजय पोद्दार, मीनाक्षी सिन्हा, चंदन पासवान, मंटू दास महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता रॉय एवं उनकी टीम, युवा मोर्चा की सभी साथियो ने एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई दी औऱ हर्ष व्यक्त किए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 30 2024, 21:37

नीतीश के पाला बदलने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं

#rahul_gandhi_told_on_uturn_of_nitish_kumar 

इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार से मिले झटके के बाद पहली बार राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि दबाव पड़ते ही वो यू टर्न ले लेते हैं।राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत पूर्णिया में रैली करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला।नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से हाथ छुड़ाने और आरजेडी के साथ सरकार चलाने के फैसले से अचानक पलटी मारने के बाद भाजपा संग सरकार बनाने को लेकर राहुल गांधी ने आज पहली बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक की।

चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम पर कसा तंज

कांग्रेस नेता ने एक चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। राहुल ने अपने संबोधन में अखिलेश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में ये है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। काफी धूमधाम था, वहीं, बीजेपी के नेता , गवर्नर साहब मौजूद थे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते हैं और फिर वे निकल जाते हैं, गाड़ी में पता चलता है कि वे अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल गए, फिर वे ड्राइवर को वापस चलने के लिए के लिए कहते हैं। जैसे ही गवर्नर अपना दरवाजा खोलते हैं तो गवर्नर कहते हैं, 'अरे इतनी जल्दी आ गए'। ऐसी है बिहार की हालत.. थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं।

राहुल गांधी ने बताया-नीतीश जी कहां फंसे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि बिहार में लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे। मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करनी पड़ेगी हम आपको छूट नहीं देंगे। और आरजेडी और हमने ये काम नीतीश जी पर दबाव डालकर काम कराया। अब दूसरे साइड से प्रेशर आ गया। बीजेपी नहीं चाहती कि देश को पता चले कि कितने पिछड़े, कितने दलित हैं? बीजेपी नहीं चाहती की सामाजिक न्याय की बात हो। बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन का काम है और इसके लिए हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है।

यह बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी की एक टिप्पणी से नाराज हो गए थे और सप्हांत आते-आते उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया। यह बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए एक समन्वयक चुनने के विषय पर जिनपर नीतीश कुमार की नज़र थी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह ममता बनर्जी से परामर्श करेंगे।

राहुल गांधी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने 10 मिनट पहले ही बैठक छोड़ दी थी। हालांकि कुछ ही समय बाद नेताओं ने उन्हें संयोजक के रूप में चुना लेकिन नीतीश कुमार ने इसे अस्वीकार कर दिया और खेमा बदलने का मन बना लिया।

Purnea

Jan 30 2024, 17:42

पूर्णिया में कांग्रेस की रैली फ्लॉप, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी की नौटंगी से देश की जनता वाकिफ : विजय खेमका

पूर्णिया : भाजपा प्रदेश नेता एवं सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताया है।

उन्होंने कहा है कि वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की नौटंगी से देश की जनता वाकिफ है। देश तोड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। 

विधायक ने कहा कि देश के गरीब, दलित, पिछड़ों, किसान, युवा और महिलाओं के साथ अन्याय करने वाली कांग्रेस पार्टी के दोहरे चाल चरित्र और चेहरे को पूर्णिया प्रमंडल सहित बिहार की जनता पहचानती है। यही वजह है कि एनडी गंठबंधन से एक एक कर लगभग दल किनारा कर चुके है | 

एनडी गठबंधन के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त कर पुनः अपने पुराने घर एनडीए में वापसी की है। 

विधायक ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा को बधाई दी है | 

विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में बिहार में एक बार फिर सुशासन कायम होगा तथा जंगल राज का खात्मा होगा | डबल इंजन की सरकार में बिहार का विकास दोगुनी रफ़्तार से होगा | 

श्री खेमका ने कहा कि सीमांचल सहित बिहार और देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास है | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में विकास का नया कृतिमान बिहार में स्थापित करेगी। डबल इंजन की सरकार में बिहार में अमन चैन और विकास के साथ आत्मनिर्भरता आएगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 30 2024, 14:53

नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते लेकिन,बिहार के CM पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं गृह मंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आड़े हाथों लिया। वे रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की कथनी एवं करनी में अंतर होता है। उन्होंने कहा- हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे। वे पहले ही बोल चुके थे कि किसी हालत में मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। 

वे संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते, इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उन्हीं के द्वारा विपक्षी गठबंधन का प्रयास किया गया था। 

उन्होंने कहा- सभी ने मिलकर उन्हें संयोजक बनने का आफर भी दिया था जिसे उन्होंने ही मना कर दिया। फिर इस प्रकार का कदम उठाने का क्या मतलब है। वे स्वयं डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी का सामूहिक विरोध करने की पहल कर रहे थे। 

यह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, लेकिन वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। 

वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं तथा अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से बातचीत कर रहे हैं।

Purnea

Jan 30 2024, 12:30

बिहार मे लोगों को अभी दो दिन ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने इन जिलों मे शीतलहर का जारी किया अलर्ट

डेस्क: बिहार मे लोगों को अभी ठंड से दो दिन और निजात नही मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों मे शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

पटना में सोमवार को धूप निकले से दिन में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते होते पारा लुढ़ना शुरु हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के  कई जिलो मे आगामी 15 फरवरी, 2024 तक मोतिहारी , बेतिया गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज जिले में भीषण कुहासा और शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक कई जिलों में कोल्ड डे से लेकर अति शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 31 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका है। विभाग के अनुसार अगले 30 जनवरी तक राज्य के लोगों को ठंड की मार सहनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में में बर्फीली उत्तर पछुआ हवा से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। 31 जनवरी के बाद हीं ठंड से राहत मिलने का अनुमान है। बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हुई। 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, जमुई, नवादा सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है.पश्चिमी विक्षोभ के बारंबार आने की संभावना के कारण पिछले साल के मुकाबले कोल्ड डे अधिक रहेगा।

Purnea

Jan 30 2024, 12:10

राहुल गांधी पूर्णिया के सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ किया चौपाल, समस्यायों से हुए अवगत

पूर्णिया : राहुल गांधी पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ चौपाल किया। इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्या रखी। 

वहीं राहुल गांधी ने किसानों के भूमि अधिग्रहण मामले पर कहा कि वे लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किए जाएंगे। 

इस मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। वही राहुल गांधी ने गांधी जी के पुण्यतिथि पर किसानों के साथ मौन भी रखा।

राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखने वाले किसानों ने कहा कि वे ऋण के बोझ तले डूबे है लेकिन सरकार उनकी सुधि नही लेती । 

पूर्णिया से जेपी मिश्र