रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष पहुंचे मुजफ्फरपुर रेल थाना, किया वार्षिक निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष पहुंचे मुजफ्फरपुर रेल थाना, जहां थाने का वार्षिक निरीक्षण किया साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन का भी निरीक्षण किया. 

जहां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जंक्शन पर किस तरह की व्यवस्था है इसका जायजा लिया गया. आने वाले समय में स्टेशन पर पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी कहा गया है 

वही उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर रेल थाना का वार्षिक निरीक्षण था जहां एक साल में क्या क्या काम हुआ और किन- किन मामलों में काम किया गया है इसका जायजा लिया गया

ताकि कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा की जाएगी और अगर कार्य में लापरवाही हुई तो कारवाई की जायेगी. और कोई कमियां हो तो उसे जल्द सुधार कर लिया जाए.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष पहुंचे मुजफ्फरपुर रेल थाना, किया वार्षिक निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष पहुंचे मुजफ्फरपुर रेल थाना, जहां थाने का वार्षिक निरीक्षण किया साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन का भी निरीक्षण किया. 

जहां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जंक्शन पर किस तरह की व्यवस्था है इसका जायजा लिया गया. आने वाले समय में स्टेशन पर पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी कहा गया है 

वही उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर रेल थाना का वार्षिक निरीक्षण था जहां एक साल में क्या क्या काम हुआ और किन- किन मामलों में काम किया गया है इसका जायजा लिया गया

ताकि कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा की जाएगी और अगर कार्य में लापरवाही हुई तो कारवाई की जायेगी. और कोई कमियां हो तो उसे जल्द सुधार कर लिया जाए.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

आज देर शाम अचानक लालू यादव के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, मचा हड़कंप

डेस्क: लैंड फॉर जॉब मामले में बीते दो दिन में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पटना में ईडी की टीम विशेष टीम नें घंटों पूछताछ की थी। जिसके बाद आज अचानक फिर से टीम के आने को लेकर हड़कंप मच गया।

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में एक बार फिर से ईडी की टीम लालू आवास पहुंच गई। जहां फिर से जांच की बात कही जाने लगी।वहीं दूसरी तरफ ईडी अधिकारियों के पहुंचने की खबर मिलने के साथ ही राजद नेताओं का लालू आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

10 मिनट तक लालू आवास में रहे ईडी अधिकारी

बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों की टीम लालू आवास में लगभग दस मिनट तक मौजूद रही और उसके बाद वापस लौट गई।

संभावना जताई जा रही है कि कुछ दस्तावेजी काम को लेकर टीम वहां पहुंची थी।

पदभार ग्रहण करने के अगले दिन ही नये डीएम ने आज प्रखंड और अंचल कार्यालय किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण के बाद अगले दिन ही मुशहरी,सकरा और मुरौल प्रखंडो तथा अंचल कार्यालय का दौरा/ निरीक्षण किया।

उन्होंने अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज मामले को अविलंब तीन दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इसके अतरिक्त फेज 2अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच बासगित पर्चा तथा आवश्यकता अनुसार क्रय कर वितरित करने का भी निर्देश दिया।

इससे पूर्व संभावित परिवारों का चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। बैकलॉग मामले में नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।

प्रखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना की स्वीकृति उपरांत लाभुकों को राशि आवंटित करते हुए आवास निर्माण करना सुनिश्चित करे।

रोकड़ पंजी को भी अद्यतन करने का निर्देश सभी अंचल और प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को दिया गया मुरौल में खाद्य निगम द्वारा आपूर्ति की गई चावल की गुणवत्ता और भजन में अपेक्षित सुधार करने का निर्देश दिया गया।

सहायक गोदाम प्रभारी राज्य खाद्य निगम की अनुपस्थिति पर 1दिन स्थगन करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मार्च/अप्रैल, 2024 तक 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 01.02.2024 से 30.04.2024 तक प्रतिदिन (कुल 90 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

2. गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से 01.02.2024 से 30.04.2024 तक प्रतिदिन (कुल 90 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

3. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 01.02.2024 से 25.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

4. गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 02.02.2024 से 26.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

5. गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 04.02.2024 से 28.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

6. गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 04.02.2024 से 28.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

7. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 01.02.2024 से 25.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

8. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 04.02.2024 से 28.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

9. गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 07.02.24 से 24.04.24 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

10. गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 09.02.2024 से 26.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

11. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 04.02.2024 से 29.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 26 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

12. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 06.02.2024 से 01.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 26 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

13. गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 06.02.2024 से 30.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

14. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 08.02.2024 से 02.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

15. गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर 01.02.2024 से 25.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

16. गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 03.02.2024 से 27.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

17. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 02.02.2024 से 26.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

18. गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 04.02.2024 से 28.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

19. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से 03.02.2024 से 30.03.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

20. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 06.02.2024 से 02.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

21. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 03.02.2024 से 30.03.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

22. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 05.02.2024 से 01.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

23. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 07.02.2024 से 27.03.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

24. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 09.02.2024 से 29.03.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

25. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 05.02.2024 से 29.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 25 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

26. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 07.02.2024 से 01.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

27. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 09.02.2024 से 26.04.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, परिवार मे मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर : जिले अपराधियों का तांडव जारी है। आए दिन अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है।

अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।जिले के सदर थाना के खबड़ा कृष्णानगर में मंगलवार की रात करीब नौ बजे प्रॉपर्टी डीलर कुमार मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शार्प शूटर ने पीछे से सिर में गोली मारी, जो सिर के पार हो गई। 

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज होगी। 

गोली लगने के बाद परिजन मुकेश को बैरिया स्थित एक अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह और सदर थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची। रात में ही पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंपने की कवायद की गई। 

मृतक के बड़े भाई चंद्र मोहन ओझा ने पुलिस को बताया कि मुकेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी। गांव में घर के पास में ही एक भोज था। सारे लोग भोज में शामिल थे। 

मुकेश दामूचक स्थित अपने मार्केट व लॉज पर गये थे। काफी देर तक लॉज पर रुके। वहां से करीब सवा आठ बजे वह पैदल ही घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हत्या कर दी गई। 

घटना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नीतीश के पाला बदलने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं*

#rahul_gandhi_told_on_uturn_of_nitish_kumar 

इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार से मिले झटके के बाद पहली बार राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि दबाव पड़ते ही वो यू टर्न ले लेते हैं।राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत पूर्णिया में रैली करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला।नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से हाथ छुड़ाने और आरजेडी के साथ सरकार चलाने के फैसले से अचानक पलटी मारने के बाद भाजपा संग सरकार बनाने को लेकर राहुल गांधी ने आज पहली बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक की।

चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम पर कसा तंज

कांग्रेस नेता ने एक चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। राहुल ने अपने संबोधन में अखिलेश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में ये है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। काफी धूमधाम था, वहीं, बीजेपी के नेता , गवर्नर साहब मौजूद थे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते हैं और फिर वे निकल जाते हैं, गाड़ी में पता चलता है कि वे अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल गए, फिर वे ड्राइवर को वापस चलने के लिए के लिए कहते हैं। जैसे ही गवर्नर अपना दरवाजा खोलते हैं तो गवर्नर कहते हैं, 'अरे इतनी जल्दी आ गए'। ऐसी है बिहार की हालत.. थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं।

राहुल गांधी ने बताया-नीतीश जी कहां फंसे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि बिहार में लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे। मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करनी पड़ेगी हम आपको छूट नहीं देंगे। और आरजेडी और हमने ये काम नीतीश जी पर दबाव डालकर काम कराया। अब दूसरे साइड से प्रेशर आ गया। बीजेपी नहीं चाहती कि देश को पता चले कि कितने पिछड़े, कितने दलित हैं? बीजेपी नहीं चाहती की सामाजिक न्याय की बात हो। बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन का काम है और इसके लिए हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है।

यह बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी की एक टिप्पणी से नाराज हो गए थे और सप्हांत आते-आते उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया। यह बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए एक समन्वयक चुनने के विषय पर जिनपर नीतीश कुमार की नज़र थी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह ममता बनर्जी से परामर्श करेंगे।

राहुल गांधी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने 10 मिनट पहले ही बैठक छोड़ दी थी। हालांकि कुछ ही समय बाद नेताओं ने उन्हें संयोजक के रूप में चुना लेकिन नीतीश कुमार ने इसे अस्वीकार कर दिया और खेमा बदलने का मन बना लिया।

मुजफ्फरपुर मे अपराधियों ने जमकर मचाया तांडव, सीसीटीवी मे कैद हुई सारी वारदात

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। बेखौफ बदमाशों ने एक ही थाना क्षेत्र में दो जगह लूट की घटना को अंजाम दिया। वही विरोध करने पर एक को गोली मार दी।

दरअसल बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव बढ़ता दिख रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर महज कुछ की समय के अंतराल से दो लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

वहीं लूटपाट करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया है।

पहली घटना करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप की है। जहां एक गैस गोदाम की गाड़ी को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए लगभग 40हजार की लूट की है। 

वही करजा थाना क्षेत्र के ही मरवन के समीप एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख चालीस हजार की लूट की। वही लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हांथ में गोली मारी है, जिसे इलाज हेतु स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मामले में करजा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो जगह लूट की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। जहां एक गैस एजेंसी गोदाम के गाड़ी से लगभग 40हजार की लूट। वही एक सीएसपी संचालक से तकरीबन 1लाख 40हजार की लूट की बात सामने आ रही है। 

जिसमे सीएसपी संचालक को विरोध करने पर हांथ में गोली लगने की बात बताई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते लेकिन...', बिहार के CM पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं गृह मंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आड़े हाथों लिया। वे रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की कथनी एवं करनी में अंतर होता है। उन्होंने कहा- हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे। वे पहले ही बोल चुके थे कि किसी हालत में मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। वे संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते, इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उन्हीं के द्वारा विपक्षी गठबंधन का प्रयास किया गया था। 

उन्होंने कहा- सभी ने मिलकर उन्हें संयोजक बनने का आफर भी दिया था जिसे उन्होंने ही मना कर दिया। फिर इस प्रकार का कदम उठाने का क्या मतलब है। वे स्वयं डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी का सामूहिक विरोध करने की पहल कर रहे थे। यह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, लेकिन वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। 

वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं तथा अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से बातचीत कर रहे हैं।

श्री सीताराम रथ यात्रा को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जयश्री राम के नाम का झंडा दिखाकर किया रवाना

मुजफ्फरपुर : नील सेना द्वारा श्री रामकथा के साथ विश्वकल्याणार्थ श्री मिथिला दुल्हा-दुल्हीन श्री सीताराम रथ यात्रा को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जयश्री राम के नाम का झंडा दिखाकर रवाना किया। 

बिहार के मुजफ्फरपुर से यह रथ रामायण सर्किट के रास्ते से होते हुए बसंतपंचमी को अयोध्या पहुचेंगी पूरे यात्रा के दौरान एक चुटकी सिंदूर दान करें माँ सीता का सम्मान करें कार्यक्रम चलता रहेगा 

दान में मिला यह सिंदूर मां सीता को अर्पित करने के बाद फिर प्रसाद स्वरूप आशीर्वाद में महिलाओं को वितरण कर दिया जाएगा। 

30 जनवरी के दिन ही भारत में शालिग्राम शिला प्रवेश किया था इसलिये आज के दिन ही वार्षिकोत्सव के रूप में इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान पूर्व DGP कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय , पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मेयर सुरेश कुमार, बीजेपी नेता हरिमोहन चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नील सेना द्वारा श्री रामकथा के साथ विश्वकल्याणार्थ श्री मिथिला दुल्हा-दुल्हीन श्री सीताराम रथ यात्रा में 496 लोग शामिल हैं। 

बताते चले कि 496 लोग इस लिये इस यात्रा में शामिल हुए हैं कि चार सौ छेयांबे साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। जिसके वजह से 496 लोग ही इस यात्रा में शामिल हुए है। 

इस कार्यक्रम के दौरान यह बातें सामने आई कि मुजफ्फरपुर का नाम पहले वैदेह नगर हुआ करता था। जिसके वजह से पूरे कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर के जगह वैदेह नगर बोला गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी