*रोडवेज बस ने पिकअप में मारी टक्कर एक पशु व्यापारी की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल*
कायमगंज / फर्रुखाबाद l पिकअप गाड़ी तथा रोडवेज बस की टक्कर लगने से हुई घटना कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित टेढ़ी कोन के पास की बताई जा रही है ।
![]()
पिकअप गाड़ी से पशु व्यापारी अपने पशुओं को मोहम्मदाबाद पशु बाजार लिए जा रहे थे । उसी समय यह घटना घटित हो गई । जिसमें एक पशु व्यापारी की मौत हो गई। वहीं उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी राशिद कुरैशी (45) गांव के ही अपने साथी रईस मिया, अबरार के साथ मवेशी बेचने का कार्य करते है।
तीनों साथी गांव के ही पिकअप चालक राजिक की पिकअप गाड़ी को किराए पर लेकर मवेशियो को लाद कर बेचने के लिए मोहम्मदाबाद पशु बाजार जा रहे थे।
जब उनकी पिकअप कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित टेड़ीकोन के पास पहुंची तभी पिकअप में लदा एक मवेशी बैठ गया। उस मवेशी को खड़ा करने के लिए राशिक ने सड़क के किनारे वाहन रूकवाया और डाला के पास खड़ा हो गया। जबकि उसके दोनो साथी वाहन के अंदर जाकर मवेशी को खड़ा करने लगे।
इस बीच कायमगंज की ओर से तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक ने पिकअप में टक्कर मार दी । जिसमें राशिद समेत चारों घायल हो गए। गंभीर हालत में राशिद को सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक के अलावा उसके दोनो साथियो का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे जहां राशिद के शव पर बिलख बिलख कर रोने लगे ।
मौके पर पहुंची पुुलिस ने घटना को लेकर जांच की। पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है। रोडवेज में सवार यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रबाना कर दिया गया । पिकअप गाड़ी को भी मंडी समिति चौकी पर भिजवाया। मृतक की पत्नी रिजवाना का रो-रो बुरा हाल है।
परिजनो ने बताया मृतक का बड़ा पुत्र 15 वर्षीय अजीम, 12 वर्षीय अनस, 10 वर्षीय असद, 11 वर्षीय पुत्री आफरीन व 8 वर्ष की फलक है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना होने का मुख्य कारण सुबह छाए घने कोहरे की चादर के चलते हुई है l
Jan 31 2024, 19:39