देशबंधु कुमार बने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष


पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने प्रदेश संगठन की सहमति के साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में देशबंधु कुमार उर्फ़ बुलबुल पासवान को नियुक्त किया।

देशबंधु उर्फ़ बुलबुल पासवान वर्तमान में जिला परिषद परोरा के सदस्य भी है।

देशबंधु की अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति ने समाज में अनुसूचित वर्गों के प्रति समर्थन और समर्पण का संकेत दिया है।

देशबंधु ने अपने पूर्व कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमताओं और सामाजिक सेवा में योगदान के लिए पहचान बनाई है।

उनका उद्दीपन अनुसूचित जातियों की समस्याओं और उनके समृद्धि के लिए है, और इस नए जिम्मेदारी में वह अधिक से अधिक लोगों के हित में कार्य करेंगे।

देशबंधु जी का चयन समर्थन और समर्पण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

उनके इस मनोनयन पर जिला उपाध्यक्ष राजीव रॉय, अनंत भारती जिला महामंत्री संजीव सिंह,सुजीत सिन्हा, अरुण रॉय सिंह पुलक जिला मंत्री संजय पोद्दार, मीनाक्षी सिन्हा, चंदन पासवान, मंटू दास महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता रॉय एवं उनकी टीम, युवा मोर्चा की सभी साथियो ने एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई दी औऱ हर्ष व्यक्त किए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

नीतीश के पाला बदलने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं

#rahul_gandhi_told_on_uturn_of_nitish_kumar 

इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार से मिले झटके के बाद पहली बार राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि दबाव पड़ते ही वो यू टर्न ले लेते हैं।राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत पूर्णिया में रैली करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला।नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से हाथ छुड़ाने और आरजेडी के साथ सरकार चलाने के फैसले से अचानक पलटी मारने के बाद भाजपा संग सरकार बनाने को लेकर राहुल गांधी ने आज पहली बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक की।

चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम पर कसा तंज

कांग्रेस नेता ने एक चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। राहुल ने अपने संबोधन में अखिलेश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में ये है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। काफी धूमधाम था, वहीं, बीजेपी के नेता , गवर्नर साहब मौजूद थे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते हैं और फिर वे निकल जाते हैं, गाड़ी में पता चलता है कि वे अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल गए, फिर वे ड्राइवर को वापस चलने के लिए के लिए कहते हैं। जैसे ही गवर्नर अपना दरवाजा खोलते हैं तो गवर्नर कहते हैं, 'अरे इतनी जल्दी आ गए'। ऐसी है बिहार की हालत.. थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं।

राहुल गांधी ने बताया-नीतीश जी कहां फंसे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि बिहार में लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे। मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करनी पड़ेगी हम आपको छूट नहीं देंगे। और आरजेडी और हमने ये काम नीतीश जी पर दबाव डालकर काम कराया। अब दूसरे साइड से प्रेशर आ गया। बीजेपी नहीं चाहती कि देश को पता चले कि कितने पिछड़े, कितने दलित हैं? बीजेपी नहीं चाहती की सामाजिक न्याय की बात हो। बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन का काम है और इसके लिए हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है।

यह बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी की एक टिप्पणी से नाराज हो गए थे और सप्हांत आते-आते उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया। यह बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए एक समन्वयक चुनने के विषय पर जिनपर नीतीश कुमार की नज़र थी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह ममता बनर्जी से परामर्श करेंगे।

राहुल गांधी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने 10 मिनट पहले ही बैठक छोड़ दी थी। हालांकि कुछ ही समय बाद नेताओं ने उन्हें संयोजक के रूप में चुना लेकिन नीतीश कुमार ने इसे अस्वीकार कर दिया और खेमा बदलने का मन बना लिया।

पूर्णिया में कांग्रेस की रैली फ्लॉप, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी की नौटंगी से देश की जनता वाकिफ : विजय खेमका

पूर्णिया : भाजपा प्रदेश नेता एवं सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताया है।

उन्होंने कहा है कि वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की नौटंगी से देश की जनता वाकिफ है। देश तोड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। 

विधायक ने कहा कि देश के गरीब, दलित, पिछड़ों, किसान, युवा और महिलाओं के साथ अन्याय करने वाली कांग्रेस पार्टी के दोहरे चाल चरित्र और चेहरे को पूर्णिया प्रमंडल सहित बिहार की जनता पहचानती है। यही वजह है कि एनडी गंठबंधन से एक एक कर लगभग दल किनारा कर चुके है | 

एनडी गठबंधन के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त कर पुनः अपने पुराने घर एनडीए में वापसी की है। 

विधायक ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा को बधाई दी है | 

विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में बिहार में एक बार फिर सुशासन कायम होगा तथा जंगल राज का खात्मा होगा | डबल इंजन की सरकार में बिहार का विकास दोगुनी रफ़्तार से होगा | 

श्री खेमका ने कहा कि सीमांचल सहित बिहार और देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास है | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में विकास का नया कृतिमान बिहार में स्थापित करेगी। डबल इंजन की सरकार में बिहार में अमन चैन और विकास के साथ आत्मनिर्भरता आएगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते लेकिन,बिहार के CM पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं गृह मंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आड़े हाथों लिया। वे रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की कथनी एवं करनी में अंतर होता है। उन्होंने कहा- हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे। वे पहले ही बोल चुके थे कि किसी हालत में मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। 

वे संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते, इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उन्हीं के द्वारा विपक्षी गठबंधन का प्रयास किया गया था। 

उन्होंने कहा- सभी ने मिलकर उन्हें संयोजक बनने का आफर भी दिया था जिसे उन्होंने ही मना कर दिया। फिर इस प्रकार का कदम उठाने का क्या मतलब है। वे स्वयं डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी का सामूहिक विरोध करने की पहल कर रहे थे। 

यह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, लेकिन वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। 

वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं तथा अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से बातचीत कर रहे हैं।

बिहार मे लोगों को अभी दो दिन ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने इन जिलों मे शीतलहर का जारी किया अलर्ट

डेस्क: बिहार मे लोगों को अभी ठंड से दो दिन और निजात नही मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों मे शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

पटना में सोमवार को धूप निकले से दिन में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते होते पारा लुढ़ना शुरु हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के  कई जिलो मे आगामी 15 फरवरी, 2024 तक मोतिहारी , बेतिया गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज जिले में भीषण कुहासा और शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक कई जिलों में कोल्ड डे से लेकर अति शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 31 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका है। विभाग के अनुसार अगले 30 जनवरी तक राज्य के लोगों को ठंड की मार सहनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में में बर्फीली उत्तर पछुआ हवा से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। 31 जनवरी के बाद हीं ठंड से राहत मिलने का अनुमान है। बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हुई। 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, जमुई, नवादा सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है.पश्चिमी विक्षोभ के बारंबार आने की संभावना के कारण पिछले साल के मुकाबले कोल्ड डे अधिक रहेगा।

राहुल गांधी पूर्णिया के सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ किया चौपाल, समस्यायों से हुए अवगत

पूर्णिया : राहुल गांधी पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ चौपाल किया। इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्या रखी। 

वहीं राहुल गांधी ने किसानों के भूमि अधिग्रहण मामले पर कहा कि वे लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किए जाएंगे। 

इस मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। वही राहुल गांधी ने गांधी जी के पुण्यतिथि पर किसानों के साथ मौन भी रखा।

राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखने वाले किसानों ने कहा कि वे ऋण के बोझ तले डूबे है लेकिन सरकार उनकी सुधि नही लेती । 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बेगूसराय में नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण किया:बोले- अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

बेगूसराय के नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण कर लिया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष इससे पहले अपराध अनुसंधान विभाग पटना में कार्यरत थे। उन्होंने निर्वतमान एसपी योगेंद्र कुमार से चार्ज लिया। इस मौके पर सभी प्रमुख पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

एसपी मनीष ने कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए टीम पूरी तत्परता से काम करेगी। वाहन चेकिंग लगातार चलता रहेगा। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे किसी हालत में रियायत नहीं दी जाएगी। मनीष जहानाबाद और वैशाली जिला के भी एसपी रह चुके हैं। जहां उन्होंने अपराध और अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। करीब दो साल पहले मधेपुरा से बेगूसराय ट्रांसफर हुआ था तो साथियों ने बहुत तरह की बातें कही थी। मुझे भी लगा था क्या हो गया है। लेकिन जब यहां आया तो जो सुना था, उससे बहुत अलग महसूस हुआ। एसपी को अगर कुछ सीखना है तो एक बार बेगूसराय जरुर आना चाहिए।

बता दें कि योगेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-5 पटना का समादेष्टा बनाया गया है। उनके पास बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-10 के भी समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में दिशा निर्देश

पूर्णियां : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार मानीटरी और परामर्शदात्री समिति द्वारा सभी पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। 

इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया सुजीत कुमार सिंह के निर्देश पर 29 जनवरी 2024 को अपराह्न 01:30 बजे विधिक सेवा सदन में नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव सिंह की आध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार डॉ० एन० के० प्रियदर्शी एवं मानीटरी और परामर्शदात्री समिति के सदस्य संजय कुमार मिश्रा अधिवक्ता की उपस्थिति में मानीटरी और परामर्शदात्री समिति द्वारा उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2014, बिहार पीड़ित प्रतिकर (संशोधन) स्कीम, 2018 एवं बिहार पीड़ित प्रतिकर (संशोधन) स्कीम, 2019 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इन सभी स्कीमों से किनको, कब, क्या और कैसे लाभ मिल सकता है, इन सब प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। 

साथ ही आगामी 09 मार्च को व्यवहार न्यायालय, पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में में भी जानकारी दी गयी। 

आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग प्रदान करने हेतु पैनल अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया। 

पारा विधिक स्वयं सेवकों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वादकारियों एवम पक्षकारों के बीच समझौता के बिन्दु पर मध्यस्थता करायें। लोक अदालत में वाद के निपटारा कराने के फायदे से अवगत कराएं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

भारत जोड़ो यात्रा के तहत कल 30 जनवरी को पूर्णिया पहुँचेंगे राहुल गांधी, पोस्टर-बैनर से पटा शहर

पूर्णिया : कल मंगलवार 30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा होनी है। इसको लेकर पूरा पूर्णिया बैनर और पोस्टर से सज गया है। 

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार और छोटू सिंह ने कहा कि राहुल गांधी 10:00 बजे अररिया से निकलकर पूर्णिया में प्रवेश करेंगे। 

वह गुलाबबाग जीरो माइल के पास किसानों से मिलेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद 12:00 बजे रंगभूमि मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कई केंद्रीय नेता और इंडिया एलाइंस और राजद के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे। 

हालांकि तेजस्वी यादव या लालू यादव के शामिल होने पर संशय बना हुआ है। फिलहाल राहुल गांधी की इस यात्रा पर सब की निगाहें टिकी है । 

देखना है कि कल की यात्रा में क्या खास होता है। कांग्रेस की माने तो राहुल गांधी पूर्णिया से देश को एक नया मैसेज देंगे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

कल 30 जनवरी को रंगभूमि मैदान मे राहुल गांधी का है कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने स्थल का किया निरीक्षण

पूर्णिया : कल मंगलवार 30 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रंगभूमि मैदान पूर्णिया में कार्यक्रम निर्धारित है। उनके कार्यक्रम को लेकर दल द्वारा सभी स्तरों पर तैयारी किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज सोमवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल की विधि व्यवस्था तथा उनके आने वाले मार्ग की यातायात व्यवस्था को लेकर फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक तथा रंगभूमि मैदान का जायजा लिया गया। 

मौके पर उपस्थित वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी को विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा पार्किंग एवं ड्राप गेट निर्माण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले वी वीआईपी एवं सामान्य लोगों के वाहन मार्ग पार्किंग स्थल तथा ड्रॉप गेट चिन्हित कर निर्माण करने का निर्देश दिया गया। ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार कि असुविधा नहीं हो।

कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान के बगल में अवस्थित ऊंचे भवन एवं टावर के पास पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए ।

कार्यक्रम स्थल तथा मंच की जांच बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्कॉर्ट से करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दी गई।

मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने तथा मंच पर बैठने वाले जनप्रतिनिधिगण की सूची समर्पित करने तथा डी एरिया को और ऊंचा एवं मजबूत जाली लगाने का निर्देश दिया गया।

मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।