*छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की इन जिलों में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति*
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की है जो निम्नानुसार है.
*आयकर विभाग की कार्रवाई पर पूर्व विधायक का बड़ा बयान, कहा- ED और IT को टूल के रूप में उपयोग कर रही बीजेपी*
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (IT) की बड़ी छापेमारी कार्रवाई पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी और आईटी को टूल के रूप में उपयोग कर रही है. नेताओं के साथ उनके व्यापारी दोस्तों को भी परेशान किया जा रहा है. चुनाव से पहले ही बीजेपी को क्यों याद आती है समझ से परे है. इसके साथ ही विकास उपाध्याय ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने धान खरीदी को तारीख बढ़ाए जाने पर कहा कि बीजेपी ने सभी को धोखा दिया है. बीजेपी ने लुभाने वादे किए और धरातल पर उन्हें साबित कर नहीं दिखा पाई. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. किसानों की डिमांड थी की एक महीने धान खरीदी की तारीख बढ़ाई जाए. समर्थन मूल्य आज कहां है जिसकी बात बीजेपी ने की थी. किसान आज परेशान है और खुद को छला महसूस कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश पर कहा उपाध्याय ने कहा कि ओडिशा बॉर्डर से यात्रा की शुरुआत होगी. रूट की रेकी करने और प्रोग्राम कैसे होगा? कांग्रेस साथियों के साथ बैठकर कार्यक्रम सफल कैसे बनाया जाए इसकी रूप रेखा तैयार होगी.
आईटी की रेड पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी टूल के रूप में ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि ये साडी केंद्रीय एजेंसियां उनके संगठन में भी अनधिकृत तरीके से शामिल हो गया. क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जिन प्रदेशों में बीजेपी की विचारधारा की सरकार नहीं है. वहां इस प्रकार की कार्रवाई किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हर राजनीतिक दाल के व्यक्ति का अपना व्यक्तिगत संबंध भी होता है. व्यापारी, उद्योगपति और सोशल सर्विस करने वालों से भी होता है. लेकिन जिस प्रकार से अब नेताओं के साथ उनके व्यापारी दोस्तों को परेशान किया जा रहा है.वो इसलिए क्योंकि लोकसभा का चुनाव नजदीक है. तमाम चीजों की याद चुनाव के पहले बीजेपी को क्यों आती है ये समझ से परे है. देश की जनता जानती है और समय आने पर इसका जवाब देगी.
पढ़ाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियां भी जरूरी: बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। वह देखो पास खड़ी मंजिल, इंगित से हमें बुलाती है,साहस से बढ़ने वालों के, माथे पर तिलक लगाती है। अगर हम साहस से आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से हमें सफलता प्राप्त होगी। ये बात मंगलवार को प्रो जे एन पाण्डेय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही। श्री अग्रवाल विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की है। समारोह के दौरान श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से अनुभव साझा किए कि, जब वो इस स्कूल के विद्यार्थी थे तब कैसे शरारत करते थे और शिक्षकों को उपनाम देते थे। यही से उन्होंने राजनीतिक जीवन में कदम रखा था जब एक शिक्षक ने नहीं पढ़ने पर बच्चों को फेल कर दिया था तब श्री अग्रवाल ने आंदोलन किया था। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय समय में प्रतियोगिता काफी कठिन हो गई है ऐसे में बच्चों को पहले से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करना पड़ेगा और उसी के अनुसार कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी उनको एक्स्ट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटी पर भी ध्यान देना पड़ेगा। जिससे उनका बहुमुखी विकास हो सके।
श्री अग्रवाल ने शिक्षकों को भी सुझाव दिया की आज का समय आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय है ऐसे में बच्चों में इन्नोवेटिव और क्रिएटिव सोच सोच पैदा करने वाली शिक्षा देनी पड़ेगी जिससे बच्चे फिर में शामिल न हो वह कुछ अलग करें। शिक्षकों को भी अपने आप को अपडेट रखना पड़ेगा साथ ही बच्चों और उनके परिजनों से भी अच्छे संबंध बनाने पड़ेंगे और समय-समय पर चर्चा करनी पड़ेगी।
शिक्षण संस्थानों को शिक्षण संस्थानों को मार्कशीट बांटने के केंद्र ना बनें, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र बने। बच्चे अच्छा नागरिक बन पाए उस दिशा में काम करने की जरूरत है। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रो जे एन पाण्डेय स्कूल के भूतपूर्व छात्रों में चार मुख्यमंत्री के साथ ही हजारों आईएएस, आईपीएस, न्यायधीश रह चुके हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया में इस स्कूल के छात्र ऊंचे पदों पर काम कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन को आने वाले समय में एक तीन दिवसीय छात्र सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस आयोजन से यहां के विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में आईजी, सीआईडी डॉ संजीव शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक तपेश कुमार झा, प्राचार्य मोहनराव सावंत, विद्यार्थी, परिजन, शिक्षक और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
*धान खरीदी की अंतिम तिथि 4 फरवरी तक बढ़ाई गई*
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धान खरीदी की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 4 फरवरी रविवार तक धान खरीदी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों की दिक्कतों के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए रिकार्ड धान खरीदी के बावजूद धान खरीदी की अंतिम तिथि को 4 फरवरी रविवार तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अवकाश शनिवार एवम रविवार को भी धान खरीदी की जाएगी।
*पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT का छापा, प्रदेश के इन बड़े कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई*
रायपुर- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. IT की टीम ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर दबिश दी है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर, दुर्ग जिले समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है. आईटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल कर जांच कर रही है. इस छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम आज तड़के प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर, दफ्तर पर भी आईटी की टीम पहुंची है. पूर्व मंत्री भगत के निवास में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम पहुंची हुई है. लगभग 15 अधिकारी सुबह 7 बजे अमरजीत के निवास पहुंचे. जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही है.
इन कारोबारियों और बिल्डर्स के यहां पड़ा है आईटी का छापा
वहीं रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर आईटी की टीम दबिश दी है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है.
बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है.
आईटी की छापेमारी कार्रवाई पर बोले गृहमंत्री विजय शर्मा
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गरीब जनता के राशन की आह है. प्रतिशोध तो जनता ने लिया था, सरकार उसमें कुछ नहीं कहेगी.
*UPSC की तर्ज पर वार्षिक एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा CGPSC, प्रदेश के हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र*
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के परिपालन में राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रहा है. UPSC की तरह अब CGPSC भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करेगा. इसके साथ ही राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे. जिससे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर नहीं आना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है. विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा एक माह के भीतर परीक्षा आयोजन संबंधी कैलेंडर जारी किया जाएगा. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने देश के समस्त लोक सेवा आयोगों से पत्राचार कर उनके द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रियाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है.
विभिन्न लोक सेवा आयोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा. गठित समिति के सुझाव के आधार पर बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने हेतु आयोग शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा.
*बागेश्वरधाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की साय सरकार से मांग, कहा- साल में एक दिन मनाएं नवधा रामायण दिवस…*
कवर्धा- बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रदेश सरकार से साल में एक दिन नवधा रामायण दिवस मनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोग हिन्दू धर्म के बारे में जानेंगे और गांव-गांव में हो रहा धर्मांतरण रुकेगा. इसके साथ सनातनी धर्म का प्रचार-प्रसार होगा।
कवर्धा में हनुमंत कथा के समापन के बाद रायपुर लौटते समय पंडित धीरेंद्र शास्त्री पंडरिया विधायक भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर पहुंचे. विधायक भावना बोहरा और ग्रामीणों ने इस दौरान पंडित धीरेन्द शास्त्री का जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री घंटेभर बड़े रोचक तरीके से हनुमंत कथा के माध्यम से हनुमान जी की विशेषताएं बताई, और सभी सनातनी हिन्दुओं को हनुमान जी से जुड़ने का उपाय बताया.
हनुमंत कथा के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सनातनी है. हिन्दू धर्म के प्रति अच्छा सोच है, और बेहतर काम कर रही है. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, यहां माता शबरी और माता कौशिल्या की आशीर्वाद प्राप्त है. यहां के गांव-गांव में नवधा रामायण का आयोजन होता है.
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से दूसरे धर्म के लोग शुक्रवार और रविवार को इकठ्ठे होकर मस्जिद- चर्च में प्रार्थना करते हैं, वैसे ही सभी हिन्दुओं को हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में इकठ्ठे होकर हनुमान चालीसा की पाठ करना चहिए, और सभी हिन्दुओं को सनातन धर्म के प्रति एक हो जाना चाहिए.
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने नवधा रामायण दिवस मनाने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं जन प्रतिनिधि हूं, और विधानसभा में प्रदेश में एक दिन नवधा रामायण दिवस मनाने की मांग सरकार के समक्ष रखूंगी, जिससे प्रदेश में घरों-घर भगवा ध्वज लहराए.
छत्तीसगढ़ में पीएम योजना से 211 स्कूल संचालित, स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जारी की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति,
रायपुर- छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के तहत संचालित किए जा रहे 211 स्कूलों के लिए बजट की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम श्री योजना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल है. पीएम श्री योजना के लिए चयनित शालाओं में सभी जरूरी इंतजाम किया जाए. भवन निर्माण के लिए जिला स्तर पर निर्माण एजेंसी निर्धारित कर निर्माण एजेंसियों को राशि हस्तांतरित की जाए. उन्होंने अधिकारियों को इन स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया) योजना के तहत चयनित स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसके तहत स्मार्ट क्लास, पुस्तकालए, खेल उपकरण, प्रयोगशाला आदि सुविधाएं विकसित की जाएगी. छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के तहत 211 स्कूलों का चयन किया गया है. इनमें प्रारंभिक स्तर पर 193, सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी स्तर पर 18 शालाएं शामिल हैं ये स्कूल आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप भी प्रदान करेंगे.
स्कूल शिक्षा सचिव परदेशी ने कहा कि पीएम श्री योजना के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए 15 दिनों के भीतर आवश्यक राशि जारी करें और एक सप्ताह के भीतर प्राचार्यों की बैठक कर प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा को अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें। आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों का स्वयं मॉनिटरिंग करें. उन्होंने बालवाड़ी में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के मानदेय तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश भी दिए.
स्कूल शिक्षा सचिव परदेशी ने पीएम श्री योजना के तहत शुरू किए गए स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, किशोरावस्था के कार्यक्रम, कैरियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्टस, योग, खेल शिक्षक प्रशिक्षण, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसी गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए झूठ और नफरत की दुकान शुरू की, वादों से जनता का ध्यान भटकने का होगा काम
रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के द्वारा कार्यालय खोलने पर तंज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए झूठ नफरत की दुकान की शुरुआत की है. अब इस दुकान के माध्यम से प्रदेश की जनता को मोदी सरकार की वादा खिलाफी और जनता की मूल मुद्दों से भटकने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से झूठ प्रोपेगेंडा प्रचार किया जाएगा. भाजपा लोकसभा चुनाव में जनता की मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहती है देश की जनता मोदी सरकार की 10 साल की नाकामी वादाखिलाफी से हताश और परेशान है हर तरफ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी दिख रहीं है.देश पर कर्ज बढ़ रहा है सरकारी कंपनियां बिक रही है अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा ने जनता के सच्चे दिनों को भी छीन लिया है.
मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान नौजवान महिलाएं छोटे व्यापारी वाहन चालक सरकारी अधिकारी कर्मचारी सभी पीड़ित और प्रताड़ित है. और जनता से किये वादे को अब तक पूरा नहीं की है अच्छे दिन आएंगे, 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलेगा,15-15 लाख रुपए खाता में आएंगे,100 दिन में महंगाई खत्म होगा, किसानो की आय बढ़ेगी, हवाई चपल्ल वाले हवाई यात्रा करेंगे, जैसे अनेक लोक लुभाने वादे किया था इन्हीं मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए भाजपा ने झूठ की दुकान की शुरुआत की है प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने भाजपा को 9 सांसद दिए हैं लेकिन उन सांसदों ने जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का कभी निर्वहन नहीं किया है केंद्र के द्वारा हमेशा छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव सौतेला व्यवहार किया गया.समय पर लोगों को ट्रेन नहीं मिला. किसानो को खाद बीज बारदाना नहीं मिला.राज्य सरकार के हिस्से की राशि नहीं मिला. कोविड काल के दौरान भी केंद्र ने छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मदद नहीं किया. इस दौरान भी भाजपा के संसद मौन रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के निष्क्रिय सांसदों को बदलकर जनता कांग्रेस के सांसद चुनेगी. और भाजपा को सबक सिखाएगी।
Jan 31 2024, 17:14