वित्त मंत्री ओपी चौधरी से नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने की सौजन्य भेंट

रायपुर-   वित्त मंत्री ओपी चौधरी से आज उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ ज्ञानेंद्र मणि ने सौजन्य मुलाकात की।

डॉ. मणि ने वित्त मंत्री से चर्चा करते हुए उन्हें राज्य में नाबार्ड के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की । नाबार्ड की तरफ से श्री चौधरी को 2024-25 के स्टेट फोकस पेपर रिलीज के लिए आमंत्रित किया गया।

डॉ मणि ने जानकारी देते हुए कहा की नाबार्ड पहले जिला और फिर राज्य का क्रेडिट पोटेंशियल बताता है। इससे कृषि, लघु एवं मध्यम उद्योग समेत अन्य प्रायोरिटी सेक्टर के प्रयोजनों के लिए राज्य को नाबार्ड से ऋण मिलने में मदद मिलती है।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नाबार्ड के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वो विकसित भारत के संबंध में एक विस्तृत योजना बनाएं तथा उन्नत कृषि के लिए प्रत्येक जिले की ग्राउंड लेवल प्लानिंग करे ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके और युवाओं का कृषि के प्रति रुझान बढ़े ।

पुरातत्व धरोहर को सहेज कर रखने के लिए आरंग में 25 लाख रुपए लागत से संग्रहालय बनेगा: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  दान, दया, धर्म और अध्यात्म की नगरी आरंग अब राजा मोरध्वज नगरी के नाम से जानी जायेगी। ये घोषणा धर्मस्व एवं संस्कृति बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव के समापन के अवसर पर की। बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने महोत्सव में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, राजा मोरध्वज एक न्यायप्रिय और धर्मपरायण राजा थे। जिन्होंने अपना वचन निभाने के लिए अपने बेटे को आरी से कटवा दिया था। जिस कारण आरंग को यह नाम मिला। राजा मोरध्वज का जीवन हमें बहुत कुछ सबक देता है। अगर हम धर्म के रास्ते पर चलेंगे और वादों के पक्के रहेंगे तो भगवान भी हमारा साथ देंगे।

श्री अग्रवाल ने राजा मोरध्वज महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इतना ही नहीं इलाके में मिलने वाली पुरातत्व धरोहर को सहेज कर रखने के लिए 25 लाख रुपए लागत से संग्रहालय के निर्माण की घोषणा भी की । महोत्सव का आयोजन विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने किया था कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, कृष्ण कुमार भारद्वाज, राजेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मी वर्मा, श्री नारंग, श्री किरण, पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नाटक का मंचन कर राजा मोरध्वज और भगवान कृष्ण के संवाद को जीवंत किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें भारी मतों से जीतेगी बीजेपी : सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने आज सिविल लाइन रायपुर में भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा यह कार्यालय जन अपेक्षाओं एवं जन आकांक्षाओं की पूर्ति का सर्वसुलभ केंद्र होगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त एवं कुशल नेतृत्व में भारत आज पुनः वैभवशाली हुआ है।

विकास के नित नए सोपान चढ़ रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी का दायित्व है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में हम भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनावें, ताकि हम विकासपुरुष नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देख सकें।

सरगुजा को मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल

रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि जिला मुख्यालय अंबिकापुर को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां जल्द ही एमआरआई मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज के डीन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने वहां अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में श्री जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा के लिए 10.24 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापकों की पदस्थापना और अन्य कार्यों को पूर्ण करने के लिए लगभग 110 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए गए मातृ-शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का निरीक्षण किया और महिलाओं से सीधे चर्चा कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं पर भी फीडबैक लिया। चिकित्सकों को लोगों के इलाज के दौरान संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, कलेक्टर विलास भोस्कर, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

तीन बैगा आदिवासियों की मौत मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने CM साय को लिखा पत्र

रायपुर- कवर्धा के नागडबरा गांव में तीन बैगा आदिवासियों की मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. दीपक बैज ने पत्र में कहा, तीन बैगा आदिवासियों की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई है. परिजनों का पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप है. बैगा आदिवासी विशेष संरक्षित जनजाति है. बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं. मामले की गम्भीरता से लेकर न्यायिक जांच करानी चाहिए. दरअसल एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की मौत हुई थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. कुकदुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात बुधराम पिता भोपसिंह 35, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष और उनके आठ वर्षीय पुत्र जोन्हू की अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से जलकर मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि कल ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां से रात लगभग 12 बजे लौटे थे. गांव वालों ने जब आज सुबह ये मंजर देखा तो घटना की सूचना कुकदुर पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना स्थल पर शवों के करीब एक गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना का लगता है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
CM साय ने दिए धान खरीदी की अवधि बढ़ाने के संकेत, आज शाम तक जारी हो सकता है आदेश

रायपुर- छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी का 31 जनवरी को अंतिम दिन है. इसके बाद किसान 15 फ़रवरी तक लिंकिंग में धान बेच सकते हैं. इसी बीच सीएम विष्णु देव साय ने आज रायपुर में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राज्य में धान खरीदी की अवधि को बढ़ाने के संकेत दिए है. जिसका आदेश आज शाम तक जारी हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो राज्य के किसान फरवरी महीने के मध्य तक खरीदी केन्द्रों में धान बेच पाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि, बीते साल राज्य में हुई 1 लाख 8 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी का रिकार्ड इस साल टूट चूका है. राज्य में किसानों को चालू विपणन वर्ष में 29 जनवरी तक 1 लाख 34 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी के एवज में 28 हजार 104 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. अब तक बीते साल की तुलना में लगभग 27 लाख मीट्रिक टन अधिक धान की खरीदी हुई है. बताया जा रहा है कि, प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है. इसको देखते हुए 31 जनवरी तक धान खरीदी की मात्रा 140 लाख टन के पार होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि राज्य में इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का परिपालन सुनिश्चित करते हुए किसानों से प्रति एकड़ के मान से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 23 लाख 68 हजार 810 किसान धान बेच चुके हैं. उल्लेखनीय है कि 26 लाख 85 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग भी समांतर रूप से जारी है. मिलर्स द्वारा खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव लगातार किया जा रहा है. अब तक 101 लाख 85 हजार 181 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 91 लाख 13 हजार टन धान का उठाव किया जा चुका है.
कर्मचारी जगत के लिए जल्द लागू हो मोदी की गारंटी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी, युद्धेश्वर सिंह ठाकुर,प्रवक्ता आर चंद्रा एवं चंद्रशेखर तिवारी ने जानकारी दिया कि कर्मचारियों के मुद्दों पर फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर नीतिगत पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि भाजपा के घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सांसद दुर्ग से मिलकर कर्मचारी जगत के अपेक्षित मुद्दों का ज्ञापन फेडरेशन ने दिया था। जिनमें से “मोदी की गारंटी” प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे में शामिल किया गया था। फेडरेशन ने कर्मचारी जगत के लिये मोदी की गारंटी लागू करने का माँग किया है। उन्होंने आगे बताया कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 1 जुलाई 23 के देय तिथि से मूलवेतन का 46 % महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को आज पर्यन्त 42 % महँगाई भत्ता मिल रहा है। जोकि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 1 जनवरी 23 से मिल रहा है। फेडरेशन का कहना है कि “मोदी की गारंटी” प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादों में,सरकार बनने पर प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान महँगाई भत्ता देने का उल्लेख है। साथ ही,महँगाई भत्ता के लंबित एरियर्स की राशि को कर्मचारियों के *जी पी एफ* खाते में समायोजित करने का उल्लेख है। उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को फेडरेशन के आंदोलनों में एकजुटता के कारण ही अनेक मुद्दों का संतोषजनक समाधान हुआ है। अभी बहुत से मुद्दे लंबित हैं। जिनका समाधान होना बाकी है।
साय कैबिनेट की बैठक कल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 31 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।
लो वोल्टेज और बिजली की समस्या होगी दूर: मंत्री श्री देवांगन

रायपुर-  प्रदेश के वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के खरमोरा में नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सब स्टेशन के शुरु हो जाने से कई वार्डों की बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। विशेष तौर पर दादरखुर्द, खरमोरा समेत अन्य वार्डाे में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी और लोगों को लो वोल्टेज को समस्या से छुटकारा मिलेगा।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि सब स्टेशन से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज और कटौती से राहत मिलेगी। शहर के कई जगहों पर नवीन उपकेंद्र निर्माणाधीन है। हमारा प्रयास है कि सभी का निर्माण जल्द पूरा हो सके ताकि पूरे शहर में बिजली की समस्या से निदान मिल सके। इस सब स्टेशन से आसपास के 4 वार्डाे के 5 हज़ार उपभोक्तओ को इसका लाभ मिलेगा। वार्ड वासियों की मांग पर मंत्री श्री देवांगन ने वितरण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिन भी वार्डों में अधिक बिजली बिल की शिकायत है, वहां जल्द शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा खोल रही चुनाव कार्यालय, AICC सचिव विकास ने कसा तंज, कहा- दूल्हे का पता नहीं और

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन से पहले भाजपा अपना चुनाव कार्यालय शुरू करने जा रही है. इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि चुनाव कार्यालय के जरिए पार्टी व्यवस्थित सेटअप देना चाहती है. वहीं भाजपा की इस कवायद पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि दूल्हे का पता नहीं और बाजा बुक करा रहे हैं. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही पार्टी लोकसभा चुनाव में जुट गई थी. वहीं प्रत्याशी चयन पर साव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी चयन की एक निश्चित प्रकिया है. एक समय के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी, पार्टी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं.

वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए कहा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन, नेतृत्व विहीन और दिशाहीन भी है. जिस प्रकार से इंडी गठबंधन के हालात हैं, उसी तरह कांग्रेस का हैं, कांग्रेस के बूथ चलो अभियान शुरू करने की तैयारी पर साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो चाहे कर ले जनता ने उन्हें घर बैठाने का तय कर लिया हैं.

इंडी गठबंधन में दरार आने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि शुरू से बोल रहे हैं कि यह घमंडी गठबंधन है. जबसे गठबंधन की बातचीत हुई, तब से लड़ रहे हैं. यह बताता है कि गठबंधन का क्या हश्र होने वाला है.

 मोदी के नेतृत्व में देश ने की प्रगति 

केंद्र सरकार अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिसमें देश ने तरक्की ना की हो. उम्मीद है इस बजट में भी आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रावधान होगा. छत्तीसगढ़ में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. छत्तीसगढ़ में अपराध और अपराधियों का कोई स्थान नहीं है. अपराधियों से हमारी सरकार कठोरता से निपटेगी. कठोरता से कार्रवाई करेगी.

 लोगों को भ्रमित करती है भाजपा 

वहीं भाजपा के प्रत्याशी चयन के पहले चुनाव कार्यालय शुरू करने पर एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम करती है. दूल्हे का पता नहीं और बाजा बुक करा रही है. तामझाम कर लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है, पहले भाजपा को जनता से किए वादे पूरे करना चाहिए.

 विस चुनाव के लिए बनाई थी अच्छी टीम 

वहीं कांग्रेस के बूथों को मजबूत करने से जुड़े अभियान को लेकर विकास उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बूथ वाइज अच्छी टीम बनाई थी, लोकसभा चुनाव को ज्यादा समय नहीं बचे हैं. फ्री इलेक्शन की तैयारी है, प्रदेश प्रभारी के द्वारा पांच बूथ में एक प्रभारी नियुक्त कर कार्य योजना बनाई जा रही.

 कांग्रेस प्रत्याशियों का जल्द होगा एलान 

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों के एलान पर विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हो चुकी है. प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जा रही है. जल्द नामों का एलान होगा, जिससे प्रचार के लिए समय मिल सके. बड़े नेताओं ने 5 साल काम किया, इसलिए उन्हें लड़ाने मांग हो रही है. अनुभवी के साथ नए चेहरों को भी चुनाव लड़ाया जाएगा.