Gorakhpur

Jan 30 2024, 17:33

*नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। भारत में लोगों में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है। अज्ञानता,और सामाजिक भय के कारण कई लोगों को कैंसर हो जाता है जिसके लिए उपचार की आवश्यकता होती है। यदि जल्दी पता चल जाता है, तो ज्यादातर मामलों में ठीक होने की बेहतर संभावना रहती है।

मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौरी चौरा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जहां कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने दिखाने आए लोगों को बारी बारी से हरेक की जांचकर उचित परामर्श दिया।लोगों को मुंह, फेफड़ा, पेट, प्रोस्टेट, पैर में घाव, स्तन की गांठ, गर्भाशय, अंडाशय, पित्त आदि में समस्या थी। सभी को कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो एवं संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर के बारे में लोगों की जागरूकता में सुधार करना है।

महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना और परिवार में अन्य महिलाओं और उनकी बेटियों को स्तन की नियमित जाँच की तकनीक सिखाना है। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कैंसर, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा और स्तनों के लिए परीक्षण करना चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में निदान होने पर यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार लगभग 70% कैंसर के ज्ञात कारण जीवनशैली से संबंधित होते हैं और इसका थोड़ा प्रयास करके बचा जा सकता है। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वजीत प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, प्रतिमा शर्मा, नारद मुनि, अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।

Gorakhpur

Jan 30 2024, 17:32

*सीएमओ समेत टॉप टेन चिकित्सा अधिकारी सम्मानित, बेहतर प्रदर्शन न करने वालों को चेतावनी*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे समेत जिले के टॉप टेन चिकित्सा अधिकारियों को जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश की तरफ से सम्मान पत्र मिला है । जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति की सोमवार को देर शाम तक चली बैठक की अध्यक्षता करते हुए इन अधिकारियों की प्रशंसा की और डीएम की ओर से प्रमाण पत्र भी दिये ।यह सभी अधिकारी नियमित प्रशासनिक कार्य के साथ टेलीकंसल्टेशन में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

जिला विकास अधिकारी ने उन सभी चिकित्सा अधिकारियों और ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट को कड़ी चेतावनी भी दी है जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं । बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) अभियान पर भी खासतौर से चर्चा की गयी । एक फरवरी को प्रस्तावित इस अभियान में एक से 19 वर्ष तक के लाभार्थियों को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सम्मान पाने वाले चिकित्सा अधिकारियों में एसीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज हब के चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चंद, सीएचसी पाली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, शहरी स्वास्थ्य केंद्र शक्तिनगर शाहपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ पल्लवी राय, खजनी के चिकित्सा अधिकारी अखलाक अहमद, पीएचसी बेलवार के चिकित्सा अधिकारी फतेह बहादुर, ब्रह्मपुर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ ईश्वर लाल, पीएचसी सरदारनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम पांडेय और सीएचसी पिपरौली के अधीक्षक डॉ शिवानंद मिश्र शामिल हैं ।

डीएचएस की बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी), आंकाक्षी ब्लॉकों में स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा हुई ।

इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, जपाइगो, एवीडेंस एक्शन और सीफार के प्रतिनिधिगण ने भी अपना फीडबैक प्रस्तुत किया ।

मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग पर जोर

सीएमओ डॉ दूबे ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में हुई गर्भवती या प्रसूता की मौत की रिपोर्टिंग अनिवार्य तौर पर करें और मृत्यु के कारणों को पता लगाने के लिए ऑडिट भी कराएं। इससे मातृ मृत्यु रोकने की बेहतर कार्य योजना बनायी जा सकेगी । साथ ही खांसी और बुखार के पांच से दस फीसदी मरीजों की टीबी की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक टीबी रोगियों का पता लगा कर उनका इलाज किया जा सके ।

शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण में प्राइवेट अस्पतालों की भूमिका बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई । आशा भुगतान के मामले में खराब प्रदर्शन करने वाले बीसीपीएम और बिना सूचना गायब रहने वाले एनएचएम कर्मियों पर निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।

सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को कहा गया है कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं रखें । एनडीडी कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलवाना सुनिश्चित करें।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीके सुमन, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डॉ नंदलाल विश्वकर्मा, डीसीएमओ डॉ अश्वनी चौरसिया, वित्त अधिकारी डॉ राजीव वर्मा, डीएमओ अंगद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, डीडीएम पवन गुप्ता, एनएचएम कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी, विजय श्रीवास्तव, डॉ अर्चना, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ मुकुल और डॉ कमलेश प्रमुख तौर पर बैठक में शामिल हुए ।

Gorakhpur

Jan 30 2024, 17:32

*फरियादी मायूस विकासखंड अधिकारी के कार्यालय में लगा ताला*

गोरखपुर। विकासखंड खजनी पर जिम्मेदार अधिकारी है नदारत 11 बजे तक किसी भी ऑफिस का नहीं खुला ताला देखा जाए तो मुख्यमंत्री के घर की यह हालत है तो अन्य जगह क्य स्थिति होगी जहां पर 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई का समय निर्धारित किया गया है।

वही विकासखंड अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला के ऑफिस पर ताला लगा हुआ है ऐसे में फरियादी मायूस होकर वापस जा रहे हैं इस कड़ाके की ठंड में।

मौके पर मिले अकाउंटेंट और तकनीकी सहायक कर्मचारियों ने बताया की वीडियो साहब आ जाएंगे अभी आए नहीं है और 2 ब्लॉक देख रहे हैं इसलिए नहीं आए हैं वहीं विकासखंड अधिकारी रमेश शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं मंडल युक्त कार्यालय पर हूं जितने लोग उतनी आखिर इतने लापरवाह अधिकारी के चलते फरियादी हो रहे हैं दुखी सबसे बड़ी बातें है किसके जिम्मेदार कौन है।

Gorakhpur

Jan 29 2024, 19:30

*कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जनपद के ग्राम सभा मालव से हुआ शुभारंभ*

गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कौड़ीराम के अंतर्गत ग्राम सभा मलांव में यात्रा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान बांसगांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूनम आजाद जिला उपाध्यक्ष प्रशासन तौकीर आलम, ब्लॉक प्रभारी का गगहा संदीप गोरखपुरी प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल थे।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा राहुल जी के नेतृत्व में यह एक वर्तमान आंदोलन चल रहा है। संदीप गोरखपुरी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में बेरोजगार नौजवान आमजन के साथ अन्याय हो रहा है महिलाओं छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा है कांग्रेस उनके न्याय के लिए लड़ रही है ।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गगहा जीत बंधन प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष बांसगांव धनंजय सिंह, नगर अध्यक्ष रघुवंश राय राज कुमार यादव, राजेश पासवान बालमुकुंद मौर्य, मंटू पांडे पासवान वकील राधेश्याम राम रतन रामसेवक मिठाई लाल रामनवल आदि कई पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित थे

Gorakhpur

Jan 29 2024, 17:13

*देर रात तक चला पुस्तक विमोचन कार्यक्रम*

गोरखपुर। शहर के एक स्थानीय होटल में युवा कवि एवं लेखक रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला की पुस्तक शब्दों की बगिया का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदांत जैन सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह, आमोद राय ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि आज के युवाओं के हाथों में चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता निहित है।

उसी क्रम में रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला का यह प्रयास सराहनीय है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्कर्ष शुक्ला ने जिस तरह से रचना की है उनकी रचनाओं को मैं स्वर प्रदान करूंगा आशीर्वाद वचन देते हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि उनकी किताब युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगी |

रुद्रा उत्कर्ष शुक्ल के बड़े भैया आदर्श शुक्ला जी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्ति किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया |

इस अवसर पर युवा कवि गौतम गोरखपुरी, मिन्नत गोरखपुरी, उत्कर्ष पाठक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्वेता सिंह विशेन,आशिया गोरखपुरी आदि को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद, एडवोकेट अनीश प्रो. आमोद राय, कल कुमार मिश्रा डॉक्टर योगेश पाल जान प्रताप सिंह मनोज कुमार, शाहिद, एकता उपाध्याय, प्रशांत जी, प्रोफेसर जनार्दन सिंह दीप कुमार शर्मा प्रमोद तिवारी दीक्षा शर्मा, कनक हरी अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव, सविता रानी सिंह, आशीष रूंगटा, प्राची पांडे, चंदन मिश्रा, फजल, पन्नेलाल पासवान, सिद्धांत रावत गुरचरण प्रजापति आदि उपस्थित रहे |

कार्यक्रम के संयोजक आदर्श शुक्ला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |

Gorakhpur

Jan 29 2024, 14:44

*प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुन कर प्रभावित हुए बच्चे*

खजनी गोरखपुर।नई दिल्ली में प्रगति मैदान के समीप भारत मंडपम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान देश भर के स्कूली बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से परीक्षाओं के दौरान तनाव से बचने और प्रश्नपत्रों को भरपूर आत्मविश्वास के साथ हल करने के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री से बेहतरीन प्रेरणा मिली।

इस आनलाइन कार्यक्रम का लाइव आयोजन स्कूलों घरों और गांव कस्बों में एक साथ किया गया। पीएम मोदी ने बच्चों को बताया कि कुछ मां-बाप अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड बना लेते हैं। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद जरूरी है। साथ ही पढ़ने के साथ-साथ लिखने की प्रैक्टिस जरूर करने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों के तनाव को कम करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक और छात्रों के बीच हमेशा सकारात्मक रिश्ता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने दोस्त से द्वेष नहीं प्रेरणा लीजिए, इस प्रकार देश भर के बच्चों को मोदी का गुरुमंत्र मिला। पढ़ाई पर मम्मी-पापा की टोका-टाकी पर मोदी ने जब अपने दिल की बात कही तो बच्चों ने खिलखिलाते हुए खूब तालियां बजाईं।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुनने वाले क्षेत्र के बच्चों अनामिका, बिट्टू,प्रखर,तन्मय,छोटी,मुस्कान, अवंतिका,रौशन,सोनू,अखिल, कान्हा,आर्य,शौर्य,माधव,राघव आदि ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से बहुत उर्जा मिली है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगे।

Gorakhpur

Jan 29 2024, 11:45

*त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है, इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना।

सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हरहाल में किया जाएगा। जनता दर्शन में कुछमहिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने।

जमीनी विवादों का समाधान तत्परतापूर्वक इस तरह होना चाहिए जिससे पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट दिखे। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा। जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार और आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया।

Gorakhpur

Jan 29 2024, 11:44

*मुख्यमंत्री ने किया रुद्राभिषेक, देवाधिदेव से की लोकमंगल की प्रार्थना,वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन के साथ पूर्ण हुआ अनुष्ठान*

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह रुद्राभिषेक एवं अनुष्ठान पूर्ण कर देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल एवं जगत के कल्याण की प्रार्थना की।

ऐसी मान्यता है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रुद्राभिषेक करने से भगवान शिवशंकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं।

मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद रुद्राभिषेक किया।

मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की। विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।

मुख्यमंत्री ने की गोसेवा, खिलाया गुड़-रोटी

सोमवार सुबह रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में गोसेवा की।

उन्होंने गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से गुड़-रोटी खिलाया। गोशाला का भ्रमण कर सीएम योगी ने श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। सीएम योगी की जानी पहचानी आवाज सुनते ही गोवंश दौड़ते-मचलते उनके पास आ गए।

सीएम योगी ने गोवंश के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़-रोटी खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और अत्यंत सर्दी के इस मौसम में विशेष देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Gorakhpur

Jan 28 2024, 19:37

*उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं दे कर दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित पीएचसी के चिकित्साधिकारी*

खजनी गोरखपुर।यह एक आम धारणा है कि सरकारी काम और उसे पूरा करने वाले अधिकारी अपने कार्य को सही तरीके से नहीं करते, यही वजह है कि लोग सरकारी संस्थाओं में जा कर सेवाएं लेने से कतराते हैं।

किंतु इस मिथक को पूरी तरह से नकारने का कार्य खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने किया है।

फिर चाहे वह कोविड-19 के संक्रमण का कठिन दौर रहा हो या अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की सेवा सुश्रुषा और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराना।

चाहे स्कूलों में होने वाली बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, बाढ़ पीड़ितों का उनके गांव तक पहुंच कर इलाज़ करना हो या राष्ट्रीय टीकाकरण कैंप,नसबंदी कैंप,टीबी, कुष्ठ रोगियों की तलाश,पोलियो उन्मूलन,परिवार कल्याण के कार्यक्रमों या गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाएं सभी कार्यक्रमों को सटीक तरीके से सीमित संसाधनों से चलाने के लिए सेवा और समर्पण के भाव के साथ समय और सकारात्मक सोच की आवश्यकता होती है। जिसे खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया है। यही वजह है कि उन्हें अब तक दर्जनों पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। कोविड-19 से बचाव के लिए चलाए गए राष्ट्रीय वैक्सिनेशन के कार्यक्रम में खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में पहले पायदान पर रहा।

परिवार कल्याण के कार्यक्रमों महिला पुरुष नसबंदी समेत केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी को दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। कोविड के दौरान उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में एक राष्ट्रीय सम्मानित समाचार पत्र के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

जबकि खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के सहयोग में सिर्फ एक मेडिकल आॅफिसर डाक्टर एखलाक के अलावां संविदा पर नियुक्त डॉक्टर अमरेंद्र मौर्या, डॉक्टर आर डी यादव हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए दो आयूष चिकित्सक डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी और डॉक्टर सीपी यादव तैनात हैं।

ब्लॉक क्षेत्र के कुल 32 सब सेंटरों के लिए 25 सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर) एक मात्र स्टाॅफ नर्स प्रीति राय 23 एएनएम तैनात हैं। नियमित स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित करने में स्वास्थ्य केंद्र को दर्जनों समस्याओं से जूझना पड़ता है।

पर्याप्त डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ न होने के बाद भी अपने सकारात्मक दृष्टिकोण व समर्पित सेवा भाव से पीएचसी के एमओआईसी दर्जनों पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं।

Gorakhpur

Jan 28 2024, 19:16

*भ्रष्टाचार पर प्रहार का सबसे कारगर मंत्र है तकनीक : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकनीक का प्रयोग आज योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन तथा जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है।

तकनीक, भ्रष्टाचार पर प्रहार का सबसे कारगर मंत्र है। तकनीक के इस्तेमाल से युवाओं को समयानुकूल सक्षम, समर्थ बनाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर करने के लिए प्रदेश सरकार दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री रविवार अपराह्न दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों में स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालययों के करीब एक हजार विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। 15 विद्यार्थियों को सीएम योगी के हाथों स्मार्टफोन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को तकनीक के महत्व को समझाते हुए कई व्यावहारिक उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली 2017 के पहले भ्रष्टाचार की चपेट में थी। कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, सोनभद्र, चित्रकूट जैसे जिलों में राशन के अभाव में, भूख के कारण लोगों की मौत हो जाती थी। सांसद के रूप में वहां पहुंचने पर पता चलता था कि गरीबों को राशन नहीं मिलता था।

उनके नाम से उठा राशन, सशक्त माफिया हड़पकर बेच देते थे। एफसीआई की गोदाम से निकलने के साथ ही खाद्यान्न प्रदेश के बाहर यहां तक कि दूसरे देशों तक पहुंच जाता था। 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री बनने के एक सप्ताह बाद ही उन्होंने प्रदेश की अस्सी हजार राशन की दुकानों पर छापेमारी कराई तो तीस लाख फर्जी राशन कार्डों का पता चला। इसके बाद राशन की सभी दुकानों को तकनीकी के इस्तेमाल से, पॉइंट ऑफ सेल से जोड़ दिया गया। राशन कार्ड को आधार से संबद्ध कर दिया गया। इसका परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली देश में सबसे अच्छी है।

सिर्फ डिग्री बांटने के केंद्र न बनें शिक्षण संस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लंबे दौर तक विश्वविद्यालय एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थान सिर्फ डिग्री, डिप्लोमा बांटने वाले टापू बनकर रह गए थे। उन्हें इससे बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति दी है।

इस नीति से जुड़कर संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों को पारंपरिक पाठ्यक्रम का ज्ञान देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से दिए जा रहे स्मार्टफोन को केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी से भी जोड़ा गया है। युवा इसके जरिये पीएम स्टार्टअप योजना, स्टैंडअप योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को जानकर आत्मनिर्भरता की राह भी चुन सकते हैं। इसमें बालिकाओं के लिए भी कई स्कीम जुड़ी है।

सामाजिक प्रभाव अध्ययन के लिए आगे आएं उच्च शिक्षण संस्थान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई बड़ी इंडस्ट्री लगती है तो उसकी स्थापना के पहले सामाजिक प्रभाव अध्ययन किया जाता है।

इस पर देश-दुनिया की कुछ बड़ी कम्पनियों का एकाधिकार सा है। वे मोटी फीस लेती हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये अध्ययन अपने यहां के उच्च शिक्षण संस्थान नहीं कर सकते। ऐसा होने पर उनको आर्थिक लाभ तो होगा ही, इस अध्ययन से जुड़कर कई युवाओं को भी मानदेय मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थानों को इंडस्ट्री से जुड़कर विद्यार्थियों को सीएम इंटर्नशिप योजना से जोड़ने की भी नसीहत दी। कहा कि इस योजना में आधा मानदेय सरकार देती है और आधा इंडस्ट्री।

दो देशों के युद्ध में भी देख सकते हैं अपने लिए मार्ग

सीएम योगी ने युद्ध प्रभावित देशों रूस, इजराइल, साउथ कोरिया, जर्मनी आदि के हालात की चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध के बाद निर्माण का दौर भी आता है। दो देशों के युद्ध के बीच अपने लिए सकारात्मक मार्ग देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम इन देशों में निर्माण के लिए अपनी भूमिका देख सकते हैं। इजराइल आदि देशों से कुशल भारतीय मानव संसाधन की बहुत मांग है।

यूपी से पांच हजार लोग भेजे जा रहे हैं। वहां रहना-खाना मुफ्त होगा, महीने में सवा से डेढ़ लाख रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। वहां जाने वाले लोग कमाई कर रकम भारत भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के देशों में मानव संसाधन की मांग के अनुरूप हमें खुद को तैयार करना होगा।

पूर्व नियोजन से संभाला अयोध्या के जनसमुद्र को

सीएम योगी ने कहा कि जब अयोध्या में विकास कार्य हो रहे थे तब सवाल होता था कि आखिर इतना पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वहां आस्था का जनसमुद्र उमड़ रहा है। विकास कार्यों, चौड़ी सड़कों के जरिये यह पूर्व नियोजन ही था कि वहां प्रतिदिन लाखों लोगों को सुविधा व सहूलियत के साथ संभाला जा रहा है। इसी तरह गोरखपुर में चौड़ी सड़कों के हो जाने से गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले की भीड़ से किसी को असुविधा नहीं होती।

पीएम मोदी के पंच प्रण का अनुसरण करें

सीएम योगी ने सभी युवाओं का आह्वान किया कि वे आजादी के अमृत वर्ष महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा दिए गए पंच प्रण का मंथन का उसका अपने जीवन मे अनुसरण करें।

पंच प्रण के ध्येय वाक्यों आत्मनिर्भर भारत, गुलामी के अंश की समाप्ति, विरासत का सम्मान, एकता और एकात्मकता और नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन को अनुभव आधारित उदाहरण से समझाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ये पंच प्रण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

सीएम योगी ने किया ई-पत्रिका गोरख पथ का विमोचन

कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ की ई-पत्रिका 'गोरख पथ' का भी विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम जहां रहते हैं, वहां के इतिहास को जरूर जानना चाहिए। परंपरा की जानकारी से न केवल गौरव की अनुभूति होती है बल्कि वर्तमान के साथ उज्ज्वल भविष्य की भी प्रशस्ति होती है।

विद्यार्थियों से पूछा, कैसी चल रही पढ़ाई-तैयारी

स्मार्टफोन वितरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी पूछा। इस बीच प्रिंस विश्वकर्मा नामक एक ऐसा युवा स्मार्टफोन प्राप्त करने पहुंचा जो एक हाथ से दिव्यांग है। उसे देखकर सीएम भावुक हो गए। सीएम ने उससे पूछा क्या कर रहे हो। प्रिंस ने बताया कि वह बीए की पढ़ाई के बाद रेलवे की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने उसकी पीठ थपथपाकर कहा, खूब मन लगाकर तैयारी करो।

सीएम योगी के मार्गदर्शन में ज्ञान का केंद्र बन गया गोरखपुर : रविकिशन

कार्यक्रम में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर ज्ञान का केंद्र बन गया है। वह युवाओं की पढ़ाई और रोजगार को लेकर सतत चिंतन करते रहते हैं। युवाओं को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए उन्होंने स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण की योजना शुरू की है।

अपनी क्षमताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा गोविवि : कुलपति

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय आजादी के बाद प्रदेश में स्थापित पहला विश्ववि‌द्यालय है। इन वर्षों में उच्च शिक्षा के एक महत्वपूर्ण परिसर के रूप में इसने देश ही नहीं, विदेशों में भी व्यापक प्रतिष्ठा अर्जित की है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय अपनी क्षमताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने व विश्वविद्यालय की प्रगति में सतत मार्गदर्शन देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।