*मार्शल आर्ट्स/ कराटे बच्चियों के लिए बेहद जरुरी : डॉक्टर सबीहा मुमताज़*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर। संत कबीर नगर वुशू/मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट का वितरण प्रहलाद राय इंटर कॉलेज में

किया गया ! जिसमे वैभवी सिंह ने गोल्ड पदक हासिल किया!

मुख्य अतिथि के रूप में जी जी आई सी खलीलाबाद की प्रधान आचार्य डॉक्टर सबीहा मुमताज़ पी ई यस ने अपने कर कमलो से मार्शल आर्ट के बच्चों को ग्रेडिंग सर्टिफिकेट के साथ-साथ रजत पदक, स्वर्ण पदक भी ग्रेड के अनुसार प्रदान किया !

उन्होंने बताया की मार्शल आर्ट्स/ कराटे बच्चियों के लिए बेहद जरुरी हो गया है! वो पढ़ाई के साथ साथ इस कला को भी सीखे इससे वो अपनी रच्छा के साथ साथ अपनों की भी रच्छा बहुत ही आसानी से कर सकेंगी! उन्होंने आगे बताया की वुशु की यह ट्रेनिंग नॉन ओलम्पिक से ओलम्पिक तक का सफर आसान कर देगी !

जिसमें वैभवी सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया! मार्शल आर्ट के अन्य लक्ष्मी, अमीषा, रागनी,

आकर्षक जैसे खिलाड़ियों ने रजत पदक भी हासिल किये।

संत कबीर नगर वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद की अन्य विधालयों में भी जल्द से जल्द मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग का आरंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर संत कबीर नगर एसोसिएशन के संस्थापक/सचिव/शिक्षक विजय कुमार सैनी, अध्यक्ष अखलाक अहमद, उपाध्यक्ष शक्ति श्रीवास्तव, उप सचिव सूर्यभान सिंह भी मौजुद रहे!

*अंतर्राष्ट्रीय नौकायन कोच और खिलाड़ी राजेश यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे कई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है। इसी कड़ी में संत कबीर नगर के लाल, सेना के जवान, अंतर्राष्ट्रीय नौकायन खिलाड़ी वर्तमान में कोच राजेश यादव को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय नौकायन के एशियन गेम्स विजेता खिलाड़ी पुनीत कुमार मुजफ्फरनगर (2 करोड़ 15 लाख), नीतीश कुमार बागपत से 1.5 करोड़, नीरज बागपत से 1.5 करोड़ और अरविन्द सिंह बुलंदशहर 1.5 करोड़ सम्मान राशि और प्रशिक्षक के रूप में देश को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे अनुज राजेश कुमार यादव को 1 लाख सम्मानित राशि के साथ सम्मानित किया गया।

आदर्श सैन्य कैरियर अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर रिटायर्ड सैनिक राजेश यादव के भाई राकेश यादव ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार व्यक्त किया है। सभी सम्मानित खिलाड़ियों, प्रशिक्षक को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार संतकबीरनगर का किया औचक निरीक्षण*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर- जिलाधिकारी महेन्द्र तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। इसके बाद कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।

इस दौरान मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

*उदया इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया गणतंत्र दिवस*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक संत कबीर नगर के जननायक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय राज तिवारी के छत्रछाया में विद्यालय फलता फूलता हुआ। अगले सत्र की तरफ अग्रसारित है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल श्रीवास्तव जिला शासकीय अधिवक्ता, फूड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया बच्चों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत गाकर , तो विद्यालय परिवार ने माला पहनकर, विद्यालय के प्रबंधक स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई विद्यालय के बच्चों ने एक के बाद एक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे ही भारत के भविष्य हैं, जिसमें कुशल शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है, मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि उदयन इंटरनेशनल स्कूल जनपद के लिए एक वरदान साबित हो रहा है बच्चों और विद्यालय के प्रति अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में यह विद्यालय जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपना नाम करे।

विद्यालय के प्रबंधक उदय राज तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय स्थापना का मुख्य उद्देश्य यही था कि गांव की प्रतिभाओं को सही शिक्षा देकर उनकी प्रतिभाओं को एक निश्चित गति दिया जाए इस अवसर पर सुधीर रावत, कुमारी किरण पांडे,शशांक तिवारी,प्रवेश तिवारी, सूर्य सेन मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में झंडारोहण करके मनाया गया राष्ट्रीय पर्व*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर जिले के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । अशोका हॉस्पिटल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी डॉ अशोक चौधरी ने सभी जनपद वासियों प्रदेश वीडियो देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया ।

इसी क्रम में स्पर्श हॉस्पिटल डड़वा - भुजैनी संत कबीर नगर के मलिक मुक्तिनाथ चौधरी ने इस पावन पर्व पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया ।

इसी क्रम में हिमालया अल्ट्रासाउंड की एमडी ने जनपद वासियों, प्रदेश वासियों ,देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया । चुरेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलिमा कनौजिया डॉ अतुल श्रीवास्तव ने झंडा रोहण किया ।

इस अवसर पर फार्मासिस्ट लाल बहादुर यादव,स्टाफ नर्स कल्पना वर्मा, एनम शीला खरवार आदि शामिल रही ।

*संत कबीर नगर की बेटी बनी डीएसपी विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने किया स्वागत*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर।दो दिन पहले किसान परिवार की बेटी प्रभा पटेल के डीएसपी बनने की सूचना पर समूचा क्षेत्र खुशी से झूम उठा था।

गुरुवार को पिता वीरेंद्र कुमार चौधरी के साथ जब प्रभा पटेल डीएसपी बनने के बाद पहली बार गांव पहुंची तो महुली स्थित मुख्य तिराहे पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव के नेतृत्व में महुली सहित आस पास के गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण बैंड बाजे और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

ग्रामीण पटाखे जला कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे थे। प्रभा को मुख्य चौराहे से अपने घर जुलूस की शक्ल में पैदल ही जाना पड़ा। अपनी प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के ही विनर्स एकेडमी से ग्रहण करने वाली प्रभा ने प्रयागराज में रहकर पीसीएस की तैयारी शुरू किया था।

वर्तमान में प्रभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थीं। पिता वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में प्रभा ने अपनी मेहनत, लगन और तपस्या की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि इस बेटी ने अपनी सफलता से समूचे ग्राम पंचायत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभा गांव ही नही क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगी।

प्रभा के चाचा नरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी ने भी प्रभा को उनकी सफलता पर बधाई दिया। धनघटा विधायक गणेश चौहान ने स्मृति चिह्न और गुलदस्ता भेंट करके प्रभा पटेल का स्वागत किया। श्री चौहान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

प्रभा का स्वागत करने वालों में सपा नेता बबलू चौधरी, भाजपा महुली मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, संदीप उपाध्याय, प्रमोद जायसवाल, संतोष जायसवाल, शहीम अहमद, गणेश यादव, सुरेंद्र मद्धेशिया, ओंकार मद्धेशिया, आत्मा यादव, राणा, सेराज अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*इंडिया टीवी के पत्रकार बाबुल श्रीवास्तव का मनाया गया दसवां शादी का साल गिरह मन कर झूमे सभी बाराती*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर इंडिया टीवी के पत्रकार एवं सामना टीवी चैनल के मलिक बाबुल श्रीवास्तव का दसवां शादी का सालगिरह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नए प्रचलन की शुरुआत हुई बाबुल श्रीवास्तव बारात लेकर अपने ससुराल गए ।

ससुराल वालों ने उनकी पत्नी अर्चना श्रीवास्तव को दुल्हन की तरह सजा कर स्टेज पर पर ले आए जहाँ पर जैमाल का कार्यक्रम हुआ साथ में बारातियों ने खूब डांस किया और रंगारंग कार्यक्रम रात भर चलता रहा, सैकड़ो की संख्या में बारतियों ने दूल्हा दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहां पहुंचे कई जोड़ों से भविष्य में अपने भी शादी की सालगिरह का ऐसा ही आयोजन करने की बात सुनी गयी ! इस अवसर पर फिल्मों के डांस डायरेक्ट धीरज श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, डॉ आलोक सिन्हा, शिल्पू श्रीवास्तव, गुंजा श्रीवास्तव,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

*मुखलिस पुर में निकाली गई भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के मुक्लेश्वर कस्बे में 22 जनवरी को भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में नर नारी बाल महिलाएं अपनी सहभागिता दर्ज कारण पूरे कश्मीर में शोभायात्रा निकाली गई। डीजे के दोनों पर नाचते थे रखते विवाह उत्साह से लेवरेज दिख रहे थे और भगवान श्री राम का जयकार भी लगा रहे थे सभी लोग एक दूसरे को मिलकर विधायक भी दे रहे थे जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

शोभायात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अरुणेश द्विवेदी ,रामचंद्र अग्रहरी, राजेंद्र माझी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज अग्रहरि, दिनेश दुबे, रामेश्वर अग्रहरि, बृजभूषण अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, अमरेंद्र पाल ,अनिल पाल ,राजीव अगरहरी, विकास अग्रहरि, बनारसी, हरिओम ,क्रांति निगम, संजय मोदनवाल, दिनेश निगम, सत्यम अग्रहरि, जिन्नू अग्रहरि, लाल चंद्रग्रही ,हरिराम गौड, लव कुश अग्रहरि, रामजतन निषाद जय राम निषाद भूषण निषाद अभिषेक माझी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*राम उत्सव पर्व के अवसर पर बिड़हर घाट पर भव्य तरीके से सरयू आरती का हुआ आयोजन*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरयू नदी किनारे बिडहर घाट पर 22 जनवरी को देर शाम हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक के नेतृत्व में वृहद सरयू महा आरती का आयोजन हुआ ।

राकेश पाठक ने कहा भगवान राम जैसे ही अपने दरबार में विराजे हैं पूरे विश्व का सुख आनन्द मिल गया है । सभी दुख पीड़ा समाप्त हो गई ।

इस अविस्मरणीय पल को और आकर्षक बनाने के लिए सरयू महा आरती का आयोजन किया गया । सरयू आरती में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह महेंद्र जी, सह जिला कार्यवाहक प्रवीण तिवारी ,रामशंकर दूबे याज्ञिक सम्राट, बाबा भुईलोटन दास मंदिर प्रबंधक, राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न शर्मा, रामकिशुन गुप्ता, सप्तर्षि मिश्रा, धीरज दुबे, शिवप्रसाद मद्धेशिया, अखिलेश राय, अखिलेश पाठक सभासद ,चंद्रशेखर भारती, फूलचंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हम सभी के जीवन काल में होने से जीवन सफल हो गया :अंकुर राज तिवारी सदर विधायक*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान  पर स्वच्छ तीर्थ अभियान में सम्मिलित होकर अभियान के अंतर्गत आज विधानसभा के खलीलाबाद क्षेत्र में स्थित प्राचीन समय माता मंदिर के प्रांगण में सफाई एवं दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात मंदिर के पुजारियों एवं सफाई कर्मियों को कंबल वितरित करके उनकी सेवाओं के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। 

इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम , नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सतविंदर सिंह जज्जी राघवेंद्र त्रिपाठी ,सत्य प्रकाश गुप्ता एवं अन्य सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।