*रेल ने बंद की कई दशक पुरानी भोलेपुर क्रॉसिंग, अब नागरिकों को फ्लाई ओवर से आना पड़ेगा*

फर्रुखाबाद l कई दशक पुरानी भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग148- A को सोमवार को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है l रेलवे प्रशासन आरपीएफ व कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के साथ क्रॉसिंग बंद कराने में जुटा रहा l भोलेपुर ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद पहले से ही रेलवे क्रॉसिंग को बंद होने के कयास लगाये जा रहे थे l

रेलवे मंडल कार्यालय के आदेश पर बंद की जा रही भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद की गई है l सीनियर सेक्शन इंजीनियर फतेहगढ़ ने 24 जनवरी को ही विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्रवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की गई थी l

आर पी एफ थानाध्यक्ष वीरेश कुमार ने बताया कि आदेश के अनुपालन में फोर्स के साथ रेलवे क्रॉसिंग बंद करा दी गई है l उन्होंने कहा कि

स्थानीय लोगों से पहले ही बातचीत कर समझाया जा चुका है किसी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर संबंधी समस्या नहीं है l साथ ही स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार का कोई विरोध भी सामने नहीं आया है l

*शीतग्रह संघ ने सर्वसम्मति से तय किया भंडारण शुल्क*

फर्रूखाबाद l शीतग्रह संघ की वार्षिक बैठक रविवार को मनोज रस्तोगी के प्रतिष्ठान लक्षमन फार्मस, निकट महावीर कोल्ड स्टोरेज पर संपन्न हुई l

इस दौरान शीत ग्रह संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष अजय गंगवार उर्फ शन्नू बाबू सचिव उमेश अग्रवाल और मनोज रस्तोगी सहित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया गया है कि भण्डारण सत्र एक फरवरी 2024 से 31 अक्टूबर 2024 के लिए सलाहकारी भण्डारण शुल्क 240 रूपया प्रति क्विटल एवं शुगर फी आलू का भण्डारण शुल्क 270/- रूपया प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है।

*एफएसडीए टीम ने की छापामार कार्रवाई, जांच के लिए नमूने*

फर्रूखाबाद l आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गई।

छोटी जेल चौराहा स्थित अंकित कटियार पुत्र नीरज कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान अमन किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (पैक्ड) ब्राण्ड-बैल कोल्हू का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

छोटी जेल चौराहा स्थित कौशल किशोर पुत्र सर्वेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मूँगफली दाना का नमूना जाँच के लिया गया।

सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित बृजेश कटियार पुत्र इकरसानन्द निवासी कीरतपुर, याकूतगंज की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी धनसुआ, सेन्ट्रल जेल की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*स्वामी दयानंद समाज सुधारक व राष्ट्रीय चिंतक, ज्ञान ज्योति शिविर का हुआ शुभारंभ*

फर्रुखाबाद। मेला राम नगरिया में रविवार को आर्य सामज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में मेला रामनगरिया के वैदिक क्षेत्र में ज्ञान ज्योति महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन सर्वेश सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती महान समाज सुधारक व राष्ट्रीय चिंतक थे, उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के निवारण के साथ-साथ नारी शिक्षा पर विशेष जोर दिया।

स्त्रियों को पुरुषों के बराबर वेद और धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में गुलामी की मानसिकता को छोड़कर क्रांति के लिए प्रेरित किया। क्योंकि इसी प्रेरणा से हजारों युवा स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए सभी क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्त्रोत दयानंद व उनका अमर ग्रंथ सत्यार्थप्रकाश था।

शिविर के संयोजक डॉ शिवराम सिंह आर्य,डॉ हरिदत्त द्विवेदी व मुन्ना यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस दौरान दर्शन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत पुरी जी महाराज व शिविर संचालक आचार्य चंद्रदेव शास्त्री भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि 28 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में देश के कोने-कोने से आर्य विद्वान व गुरुकुलों के आचार्य कल्पवासियों के बीच वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे।

शिविर में संत सम्मेलन महिला सम्मेलन व राष्ट्र रक्षा आदि सामाजिक विषयों को लेकर विविध सम्मेलनों व गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही विराट कवि सम्मेलन व शोभायात्रा के माध्यम से कल्पवासियों को राष्ट्र सेवा व आर्यसमाज के विचारों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।‌

स्वामी दयानंद की 200 वीं जयंती को भारत सरकार के सांस्कृति मंत्रालय द्वारा ज्ञान ज्योति पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को आयोजित करना हमारा उद्देश्य जन-जन तक आर्य समाज व स्वामी दयानंद के विचारों को पहुंचाना है।

महंत ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने जीवन को यज्ञमय बनाने का आवाहन किया। प्रातःकाल यज्ञ आचार्य ओमदेव शास्त्री व हरिओम शास्त्री ने सम्पन्न कराया। यजमान प्रमोद यादव के साथ सैकड़ों कल्पवासियों ने आहुतियां प्रदान कर परमात्मा से सुख संवृद्धि की कामना की।

दोपहर की सभा मे फरीदाबाद से पधारे प. प्रदीप शास्त्री ने मधुर भजनों के माध्यम से ऋषि दयानंद का गुणगान किया। धनीराम बेधड़क व उदिता आर्या ने ईश्ववर भक्ति के गीत सुनाए। कार्यक्रम में लालराम आर्य,मुन्नालाल राठौर आल्हा सम्राट, सुरेश चंद्र वर्मा,रामावतार वर्मा एडवोकेट, डॉ हरिनंदन सिंह,अमीचंद शास्त्री, आदित्य सिंह आर्य,सुरेंद्र आर्य,स्वामी श्यामानंद महंत लखन गिरी उदयराज आर्य,रेशमा दासी,मीरा शास्त्री,रत्नेश द्विवेदी, रेनू आर्या,शालिनी आर्या आदि उपस्थित रहे।

*विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

अमृतपुर lफर्रुखाबाद lथाना क्षेत्र के ग्राम लभेड़ा निवासी सीमा(21) पत्नी पातीराम उर्फ शनि किसी बात से नाराज होकर घर कमरे के अंदर गेट बंद कर पंखे के कुंडे मे साड़ी का फंदा डालकर कर झूल गई। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने कमरे का गेट तोड़कर अंदर देखा तो सीमा फांसी के फंदे पर लटक रही थी उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने अमृतपुर थाने मे सूचना दी। एसओ मिनेश पचौरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव फांसी के फंदे से उतरवाया। फेरोंसिक टीम ने मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने शव का पंचनामा भरवाया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीमा का मायका पचदेवरा जिला हरदोई मे है। सूचना पर परिजन भी ससुराल लभेड़ा पहुंच गए।

*878 गिरिजा देवी पी0जी0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेट और स्मार्टफोन*

फर्रुखाबाद l गिरिजा देवी पी0जी0 कॉलेज सकवाई में प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने की विजय यादव द्वारा सांसद जी को शाल और राम मंदिर का स्मृति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित एव मां सरस्वती की वंदना से किया गया। और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। उसके बाद सांसद मुकेश राजपूत जी ने बताया ।कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा यह तकनीकी चलाई गई है। कि जिस प्रकार विदेश में हर व्यक्ति अपना काम करते हैं।

ठीक वैसे ही हमारे देश के युवा युवा और छात्र-छात्राओं को इसीलिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया जा रहे हैं। इस नई तकनीकी से जितने भी हमारे देश के होनहार युवा हैं। वह अपना सब काम इस नई तकनीकी से कर सके। और आगे की ओर बढ़ने के लिए अगृसित हो सके।

यही उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की पहल है। तत्पश्चात 878 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किए गए। और कॉलेज प्रबंधक विजय यादव द्वारा पत्रकारों का भी सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम में फर्रुखाबाद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, गिरिजा देवी पी0जी0 कॉलेज के प्रबंधक विजय यादव, अजय यादव ,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,डॉक्टर अनार सिंह यादव, संतोष, रिजवान, और अन्य उपस्थित रहे।

*विधायक से बरेली मार्ग पर पुलिया का निर्माण रोकने की मांग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम वासियों ने दिया पत्र*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा बरेली मार्ग फोर लाइन मार्ग पर रोड का निर्माण प्रगति पर है जो की बरेली मार्ग पर चाचूपुर के पास पुलिया का निर्माण होने वाला है उसी को देखते हुए ग्रामीणों ने विधायक सुशील शाक्य को बताया कि हमारा गांव पहले से ही बाढ़ से पीड़ित रहता है l

अगर पुलिया का निर्माण हो गया तो हमारे क्षेत्र में बाढ़ के पानी से सराबोर हो जाएगा जबकि साल के 12 महीने तक पूरा क्षेत्र में बाढ़ के पानी से पीड़ित रहता है ना तो फसल होगी और गांव साल के 12 महीने मैं एक भी फसल नहीं कर पाएंगे वैसे ही हमारे यहां मुख्य एक फसल गेहूं की हो पाती है रहने के भी लाले पड़ जाएंगे उसी को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत ने अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक से मांग की है कि आप पुलिया का निर्माण रुकवा दे नहीं तो हमारे क्षेत्र मैं पुलिया का निर्माण होने से बर्बादी हो जाएगी कुछ दिनों बाद गांव गंगा में तब्दील हो जाएंगे सभी ग्राम वासियों ने विधायक को पत्र देकर मांग की है कि पुलिया का निर्माण रुकवा दें नहीं तो तालाब और गंगा जैसी स्थिति हो जाएगी उसी को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत व वर्तमान प्रधान पति राकेश राजपूत व समस्त ग्राम वासी मौके पर उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम को सुना गया सभी लोगों ने सभी समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर विधायक को पुलिया का निर्माण रोकने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है l

*जेल अधीक्षक ने जिला कारागार में दिलाई मतदाता दिवस की शपथ*

फर्रूखाबाद- जिला कारागार में मतदाता दिवस की शपथ जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में मुकुंद ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत मतदान का अधिकार प्राप्त हो जाता है। मतदान का अधिकार एक ऐसा अधिकार है जो हर जाति, धर्म,समुदाय, अमीर, गरीब, दिव्यांग, शिक्षित-अशिक्षित और पुरुष-महिला और किन्नर सभी का समान अधिकार होता है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेद नहीं होता है। प्रत्येक का भी ये संवैधानिक कर्तव्य है कि वो भी बिना किसी जाति धर्म समुदाय का भेद किए बिना भारत देश की उन्नति, विकास के लिए मतदान आवश्य करें। मतदान से ही भारत देश के विकास की दिशा तय करने में सरकार को मदद मिलती है।

इसी क्रम आज जेल पर मुलाकात हेतु जाने वाले प्रत्येक मुलाकाती के हाथ पर " मतदान अवश्य करें" की मोहर लगाई गई। जेल अधीक्षक मुकुंद की ऐसी अनोखी पहल की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। मतदान के प्रति ऐसी जागरूकता की पहल जनपद में कारागार स्टार से पहली बार हुई है। बताते कि जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद अपने इस प्रकार नवाचार के लिए हमेशा ही चर्चाओं में रहते है। बीते वर्ष जिला कारागार के भोजन को FSSAI द्वारा फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई जिससे रातों रात जेल चर्चा में आ गई। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछा जाने लगा की उत्तर प्रदेश राज्य की किस जेल का भोजन फाइव स्टार रेटिंग का है।

जिला जेल फतेहगढ़ फाइव स्टार रेटिंग भोजन वाली उत्तर प्रदेश की प्रथम कारागार बनी है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है। अभी हाल ही में जब पूरे भारत देश में श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर श्री रामलला की लहर चली तब जेल में मुलाकातियों के हाथो पर "जय श्री राम" की मोहर लगाई गई। जिसमे सम्पूर्ण जेल के अंदर और बाहर माहौल को राममय कर दिया। ऐसी अनोखी पहल "मतदान अवश्य करे" कि मोहर लगाकर की गई है।

*कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गांव गांव पहुंची, हुआ स्वागत*

फर्रुखाबाद l कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को ब्लॉक कमालगंज के ग्राम सभा सरार्फाबाद गुलरिया में अर्चना राठौर के नेतृत्व में पहुंची।

जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गंगवार अनूप वर्मा प्रदेश सचिव प्रभारी प्रकाश प्रधान, महासचिव उपाध्यक्ष कैलाश यादव मयंक गंगवार दिलीप सचिन खालिद उस्मानी अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद मुजीब के साथ संगठित होकर भारत जोड़ो यात्रा का गांव गांव और शहर में आयोजन किया गया l

इस दौरान अब्दुल कादिर मुकीम महफूज राजा सलीम खान हामिद समसुल खान आदि लोग मौजूद रहे l

*जीरो टॉलरेंस की नीति पर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मीडिया के सवालों पर भड़क गए और कुर्सी छोड़कर भाग गए*

फर्रुखाबाद । भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष रामकिशोर साहू मीडिया के सवालों पर भड़क गए और कुर्सी छोड़कर भाग गए । भाजपा जिला कार्यालय पर बुलाई प्रेस वार्ता के दौरान जिले में भ्रष्टाचार के सवाल जवाब पर क्षेत्रीय अध्यक्ष भड़क गए ।

प्रेस वार्ता में भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकिशोर साहू मीडिया के सवालों पर भड़क गए । पत्रकारों ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल किए जाने पर वह वार्ता छोड़कर चले गए । प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष सरकार के अच्छे कार्यों का बखान करने आए थे लेकिन सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर किए सवालों का क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाब नहीं दे सके।

पत्रकार वार्ता बीच में छोड़कर चले गए,तीन माह में एंटी करप्शन टीम एक लेखपाल व एक पंचायती राज्य विभाग के लिपिक,एक कानून-गो व उसके सहयोगी सहित अब तक चार लोगों को 10-10 हजार की घूंस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर चुकी है ।