बिहार के पूर्व मंत्री सह बिहार राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा, नीतीश जी ने फिर एक बार पलटू राम का परिचय दिया

जमशेदपुर: बिहार की राजनीति मे उथल पुथल के बाद बिहार राज्य के पूर्व मंत्री सह बिहार राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान जमशेदपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने परिसदन मे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की केंद्र सरकार कों नितीश कुमार कों पलटी मारने के रिकॉर्ड स्थापित5 करने के लिए भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए.

Image 2Image 3Image 4Image 5

बता दें बिहार की राजनीती मे एक बार फिर से उथल पुथल हुई है और नितीश कुमार की अगुवाई की सरकार ने इंडिया गठबंधन से अपने हाथ खींचकर वापस भाजपा का साथ चुना है और वे एनडीए गठबंधन मे शामिल हो चुके हैं ऐसे मे राजद ने उन्हें फिर से पलटू राम का दर्जा दिया है।

बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा की भले ही नितीश कुमार ने जनता से धोका किया है लेकिन राजद विपक्ष मे भी बैठकर जनता की सेवा करेंगी, उन्होने कहा की राजद ने सरकार मे आने से पूर्व बिहार की जनता से जो वादे किये थे उन्हें सरकार बनने के बाद से ही निभाते आ रहीं थी।

 लेकिन नितीश कुमार को ये गवारा नहीं हुआ और वे एक बार फिर भाजपा की गोदी मे जा बैठे, जो धोखा नीतीश कुमार ने जनता के साथ किया है उसका खामियाज़ा पुरे जदयू को आगामी चुनावों मे भुगतना पड़ेगा।

 चुंकि बिहार की जनता ने नितीश कुमार की पलटी मारने की नियत और तेजस्वी यादव के कार्य क्षमता कों पहचान लिया है.

पूर्व छात्र नेता सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह के जन्म दिवस को लोग मनाएंगे युवा दिवस के रूप में

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर तथा सरायकेला के युवाओं के द्वारा आगामी 31 जनवरी कों पूर्व छात्र नेता सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह के जन्मदिन कों युवा शक्ति दिवस के रूप मे मनाएंगे, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई.

बता दें बिना किसी राजनितिक बैनर के सैकड़ों युवा अजय सिंह के जन्मदिन कों युवा शक्ति दिवस के रूप मे मनाते है, ये वैसे युवा वर्ग है जो अजय सिंह कों अपनी प्रेरणाश्रोत मानते हैं, युवाओं के अनुसार अजय सिंह जाति धर्म की राजनीति से अलग हटकर युवाओं कों आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर कर रहें हैं।

 इसी कारण वे उनके जन्मदिन कों युवा शक्ति दिवस के रूप मे मनाते हैं, इस दिन सैकड़ों युवाओं के द्वारा एक रैली आदित्यपुर से निकाली जाएगी जो जमशेदपुर मे पहूंचकर सभा मे तब्दील हो जाएगी.

राजद के सराईकेला जिला कमेटी की बैठक सह मिलन समारोह,जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्णय

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : राष्ट्रीय जनता दल जिला कमेटी की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन चांडिल डैम शीशमहल में किया गया ।

इस दौरान सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजद के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करें।

आगामी चुनाव में झारखंड में राजद को सम्मानजनक लोकसभा क्षेत्र में काम से कम चार सीट इंडिया गठबंधन से मिलना चाहिए ।

मौके पर संबोधित करते हुए राजद के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि जिला में विकास कार्य काफी धीमी गति पर है. जो चिंता का विषय है. जिले में विधि व्यवस्था में सुधार होनी चाहिए।

श्री यादव ने कहा ने कहा सुवर्णरेखा परियोजना में हुए विस्थापितों की जमीन का मुआवजा राशि अविलंब विस्थापितों को सरकार देने का काम करें. इस अवसर पर पुष्पा सिंह, राजेश यादव, राजेश्वर पंडित, डोली मुर्मू, पार्वती मार्डी, राजकुमारी सिंह, जगन्नाथ मिश्रा, श्याम सुंदर साह, कृष्णा महतो, एसके सिन्हा हेमंत वर्मा, सावित्री टुडू, मनीष यादव, इंदर सिंह, आशुतोष राणा, राजकिशोर गोप, बबलू यादव आदि उपस्थित थे।

1 फरवरी को मुख्यमंत्री आयेंगें गिरिडीह


गिरिडीह:अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का प्रस्तावित गिरिडीह आगमन दिनांक 31 जनवरी 2024 को होना था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 प्राप्त सूचना के अनुसार यह कार्यक्रम अब 1 फरवरी 2024 को होगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना का शुभारंभ करते हुए स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा।

डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गौतम*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह जिला स्थित भण्डारो मे जेपी कुशवाहा कॉलेज भण्डारो मे डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा जी की 25 वीं पुण्यतिथि उनके समाधी स्थल पर मनाई गयी. इस अवसर पर बरकठ्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये. 

गौतम कुमार ने कहा की यह धरती पूर्व सांसद रितलाल वर्मा का रहा है. वे पहले सांसद रहे जो अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल मे लोकप्रिय सांसद थे. उनका सांसद बनने का सपना हमेशा जगदीश वर्मा की कड़ी मेहनत व संघर्ष को जाता है. 

आज जगदीश वर्मा के बड़े पुत्र गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रहे.श्रद्धांजलि अर्पण के दौरान विवेकानंद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, युवा समाजसेवी रंजीत यादव, राम बाबु, सुमन कुमार, विवेक गुप्ता, इत्यादि लोग मौजूद थे.

पद्मश्री से नवाजी जाएगी झारखंड की पूर्णिमा महतो*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: पद्मश्री से नवाजी जाएगी झारखंड की पूर्णिमा महतो इस से पहले उन्हें दोर्णाचार्या पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है कहा गृह मंत्रालय से कॉल आया तो भर आई आंखे.

जमशेदपुर की रहने वाली पूर्णिमा महतो को पद्मश्री से नवाजा जाएगा इस से पहले उन्हें दोर्णाचार्या पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है । 

आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो को एक और बड़ा सम्मान मिलने जा रहा हैं । झारखंड की इस महिला कोच को पद्मश्री से नवाजा जाएगा भारत सरकार ने इसकी घोषणा कर दी हैं बता दें की इससे पहले उन्हें दोर्णाचार्या से भी सम्मानित किया जा चुका है वहा स्टार तीरंदाज दीपिका सहित कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं ।

भारत सरकार की ओर से पूर्णिमा महतो को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा के बाद पूर्णिमा महतो ने बताया कि उसके लिए यह काफी गौरवपूर्ण क्षण हैं । भारत सरकार, परिवार के साथियों टाटा स्टील और शुभचिंतकों का शुक्रिया किया । 

जिनकी वजह से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं । उन्होंने बताया की चार बार उनके मोबाइल फोन पर गृह मंत्रालय से कॉल आया पहले तो यकीन नहीं हुआ रात होते होते यकीन हुआ की मुझे पद्म श्री मिल रहा हैं । भारतीय आर्चरी में बारीडीह की रहने वाली पूर्णिमा महतो एक अलग मुकाम रखती हैं । अस्सी नब्बे के दशक में एक शानदार खिलाड़ी रही पूर्णिमा महतो एक सफल कोच हैं कोचिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पूर्णिमा महतो द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है 1987 में पूर्णिमा महतो ने आर्चरी शुरू की लेडी इंदर सिंह स्कूल दसवीं तक की पढ़ाई करने वाली पूर्णिमा महतो जब अपने घर उस वक्त बिरसानगर जोन नंबर एक में रहती थी से स्कूल आना जाना करती थी । 

इसके घर के पास एक मैदान था उसी में कोच लॉरेंस क्रिस्पोटा खिलाडियों को आर्चरी के ट्रेनिंग देते थे यह देख कर पूर्णिमा महतो का भी मन इस खेल को सीखने का हुआ जब उसने यह बात घर पर कही आम माता पिता की तरह पहले ना कहा लेकिन फिर तैयार हो गए 

जब पूर्णिमा महतो के पिता आरआर महतो कोच लारेंस क्रिस्पोटा के पास पहुंचे तो कोच ने पूर्णिमा महतो को देखा इस समय वह पतली दुबली थी इसके हाथ के मांसपेशी को छूकर कहा की वह धनुष की प्रतांचा डोरी को खींच पाएगी या नहीं कोच ने पूर्णिमा का उत्साह देख कर ट्रेनिंग शुरू की । 

पूर्णिमा महतो ने मात्र सात महीने में ही ट्रेनिंग में बर्मामाइंस में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया इसके घर के नजदीक के पास स्थित ट्रेनिंग सेंटर बंद हो गया है इस के बाद पूर्णिमा महतो ने बर्मामाइंस में ट्रेनिंग शुरू की कोच जे जी बनर्जी और पी एन दास ट्रेनिंग शुरू की पूर्णिमा महतो 1994 में पुनः हुए नेशनल गेम्स में मेडल की झड़ी लगा दी । इस पूर्णिमा महतो ने सारे गोल्ड मेडल जीत कर तहलका मचा दिया । 

उसने 70 मीटर , 60 मीटर, 50 मीटर , 30 मीटर और ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर छह पदक अपने नाम किया 

साथ ही इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुनी गई इसी वर्ष पूर्णिमा महतो को टाटा स्टील ने नौकरी दी इसके बाद पूर्णिमा महतो दो हज़ार तक नेशनल और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया और पदक जीती पूर्णिमा महतो ने कोचिंग के क्षेत्र में पहली बार कदम रखा इसको टाटा आर्चरी एकेडमी नियुक्त किया गया तब से लेकर अब तक पूर्णिमा महतो भारतीय टीम और स्टेट टीम को कोचिंग दे रही हैं पूर्व विश्व नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी चकेर वोली राहुल बनर्जी जयंत तालुकदार प्राची सिंह और अंगीता भक्त और , सुष्मिता बिरोली और बिनोद स्वाति जैसे खिलाड़ी पूर्णिमा महतो के ही शागिर्द हैं । 

पूर्णिमा महतो भारतीय ओलंपिक टीम की भी कोच रही हैं ।पूर्णिमा महतो को भारत सरकार 2013 में कोचिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दोर्णाचार्या पुरुस्कार से सम्मानित किया गया वहीं इससे पहले उनको 2011 में टिक्की ने बेस्ट कोच के अवार्ड से सम्मानित किया था 1991 में पूर्णिमा के जीवन में आया सबसे बड़ा बदलाव जे आर डी के मैन ग्राउंड में सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया था इसमें झारखंड महिला टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था और पूर्णिमा व्यक्तिगत स्पर्धा में बारहवें स्थान पर थी , इस टूर्नामेंट के आधार पर सोलह खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए किया गया था इसमें पूर्णिमा महतो का नाम शामिल था । पूर्णिमा महतो ने बताया की बहुत कुछ सीखा इसके बाद पूर्णिमा महतो का चयन 1993 में भारतीय टीम में हुआ इसके बाद पूर्णिमा महतो , एशियन गेम्स , वर्ल्ड चैंपियनशिप में शिरकत की इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर पूर्णिमा को सरकार के तरफ से कार्बन एरो वा बो दिया गया जिससे उनके प्रदर्शन में और निखार आया ।

पूर्वी सिंहभूम जिला गोपालपुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झंडोतोलन स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय का कार्यक्रम गोपाल मैदान में आयोजित किया गया। जहां पर राष्ट्रध्वज झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने फराया। 

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले वीर सपूतों और सरहद पर देश की सुरक्षा करने वाले जवानों को नमन करते हैं।

 उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना शुरू की है। इसके साथ ही साथ जिन महिलाओं की उम्र 50 से अधिक हो गई है, उन्हें भी पेंशन देने की व्यवस्था हमने शुरू की है।

 इस अवसर पर आकर्षक परेड जवानों, एनसीसी और स्काउट, गाइड ने किया और रंगारंग झांकियां निकाली गई।

 दूसरी ओर टाटा स्टील मुख्य द्वार पर टाटा स्टील इंजीनियरिंग विभाग के वाइस प्रेसिडेंट अविनिश गुप्ता ने राष्ट्रध्वज फहराया, परेड की सलामी ली।

रांची में राज्यपाल और दुमका में मुख्यमंत्री ने किया झंडोत्तोलन,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट


(झारखंड डेस्क)

रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झंडोतोलन किया वहीं, राज्य की उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा फहराया। गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रांची समेत पूरा राज्य अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान

इसी सुरक्षा के तहत 24 जनवरी की देर रात शहर के विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस विभिन्न होटलों में पहुंची और रजिस्टर के जरिए गेस्ट की जानकारी इकट्ठा की गई। सिटी एसपी ने आदेश दिया है कि हर दिन होटल और लॉज की चेकिंग होनी चाहिए। इनमें ठहरने वाले लोगों का सत्यापन किया जाए।

 उन्होंने कहा है कि होटल और लॉज में लोगों को बिना आईडी के ठहराने पर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

सुरक्षा के लिहाज से कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं

दरअसल, पुलिस सुरक्षा के लिहाज से कोई भी कोताही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसीलिए शहर के विभिन्न होटलों में पुलिस में जाकर तमाम गेस्ट के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किया। साथ ही होटल के मैनेजर और वहां ठहरे लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, सभी धार्मिक और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे (CCTV) से पूरे शहर में निगरानी की जाएगी। 

बता दें कि गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। भारत में संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन दिल्ली के राजपथ पर झंडा फहराया जाता है

देशभर में आज 75वें गणतंत्र दिवस की धूम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई


Image 2Image 3Image 4Image 5

देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हमेशा की तरह, सभी की निगाहें वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित की जाएगी। इस साल की परेड के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं।

कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू होगी परेड

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जवान बैरिकेडिंग कर आने-जानेवाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू परेड होगी। सुरक्षा के लिए 8 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली की सभी सीमाओं को परेड खत्म होने तक सील कर दिया गया है। जमीन पर सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया गया है। कई मार्गां पर नाकाबंदी कर दी गई है।दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'कार्यक्रम की जगह यानी कर्तव्य पथ को सुरक्षा के लिहाज से जोन में बांटा गया है। कई वीआईपी और आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा गया है और सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। खुफिया एजेंसी, दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों को कई तरह की सूचनाएं मिली हैं और इन सभी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हमारी जनता से अपील है कि वह पुलिस के निर्देशों का पालन करें और जितना हो सकें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 80 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 6 को कीर्ति चक्र-16 शौर्य चक्र से नवाजे जाएंगे

Image 2Image 3Image 4Image 5

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 80 जवानों के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान किया. इनमें 12 वे जवान शामिल हैं जो मरणोपरांत इस वीरता पुरस्कार से नवाजे जाएंगे.

राष्ट्रपति भवन से जिन 80 जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है, इनमें छह को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा इसके अलावा 16 बहादुरों को शौर्य चक्र मिलेगा. 53 जवान सेना मेडल से नवाजे जाएंगे. एक जवान नौसेना मेडल और 4 वायुसेना मेडल से नवाजे जाएंगे.

वीरता पुरस्कारों के साथ राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल और युद्ध मेडल का भी ऐलान किया. इसके लिए 311 नाम चुने गए. इनमें 31 को परम विशिष्ट सेवा मेडल, चार को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 59 नाम अति विशिष्ट सेवा मेडल और 10 युद्ध सेवा मेडल के लिए चुने गए. इनमें 38 सेना मेडल और 10 नौसेना मेडल तथा 14 वायुसेना मेडल दिए जाएंगे. इसके अलावा 130 नाम विशिष्ट सेवा मेडल के लिए घोषित किए गए.

इन्हें मिलेगा कीर्ति चक्र

इस साल छह जवानों को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा. इनमें सबसे पहला नाम मेजर दिग्विजय सिंह रावत का है, वे 21 बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (स्पेशल फोर्स) से हैं. इसमें दूसरा नाम मेजर दीपेंद्र विक्रम का है, जो सिख रेजीमेंट की 4th बटालियन में तैनात हैं. इस सूची में पंजाब रेजीमेंट के आर्मी मेडिकल कॉर्प 26 वीं बटालियनमें तैनात कैप्टन अंशुमान सिंह का नाम भी शामिल है जिन्हें मरणोपरांत इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा मेहर रेजीमेंट 21 वीं बटालियन के पवन कुमार यादव को भी कीर्ति चक्र मिलेगा. पैराशूट रेजीमेंट के ही हवलदार अब्दुल मजीद को मरणोपरांत और राष्ट्रीय राइफल्स के 55 बटालियन में शामित पवन कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा.

इन्हें मिलेगा शौर्य चक्र*

1- मेजर मानेव फ्रांसिस, 21 वीं बटालियन, द पैराशूट रेजीमेंट (स्पेशल फोर्स )

2- मेजर अमनदीप झाकड़, 4th बटालियन द सिख रेजीमेंट

3- कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 कॉर्प्स ऑफ सिग्नल, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)

4- कैप्टन अक्षत उपाध्याय, 20 बटालियन, जाट रेजीमेंट

5- नायब सूबेदार संजय कुमार भंवर सिंह, 21 बटालियन, द महर रेजीमेंट

6- हवलदार संजय कुमार, 9 असम राइफल्स सेना

7- राइफलमैन आलोक राव, 18 असम राइफल्स (मरणोपरांत) सेना

8 – श्री परषोत्तम कुमार, सी/ओ 63वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स सेना (सिविलियन)

9- लेफ्टिनेंट बिमल रंजन बेहरा, नौसेना

10- विंग कमांडर शैलेश सिंह, फ्लाइंग (पायलट) वायु सेना

11- फ्लाइट लेफ्टिनेंट हृषिकेश जयन करुथेदथ, फ्लाइंग (पायलट) वायु सेना

12- सहायक कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह, 205 कोबरा सीआरपीएफ

13- उप पुलिस अधीक्षक मोहन लाल जम्मू-कश्मीर पुलिस

14- सहायक उप निरीक्षक अमित रैना जम्मू-कश्मीर पुलिस

15- सब इंस्पेक्टर फ़रोज़ अहमद दार जम्मू-कश्मीर पुलिस

16- कांस्टेबल वरुण