Purnea

Jan 28 2024, 18:32

नौवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर बीजेपी जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने सीएम नीतीश कुमार को दी बधाई

पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि रजदके साथ सरकार बनाने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि उनसे भयंकर भूल हुई है। 

अपनी भूल को सुधार करते हुए उन्होंने आखिर भाजपा के नरेंद्र मोदी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने भाजपा के साथ जाना पसंद किया। 

वहीं श्री दीपक ने उपमुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी एवं विजय  सिंहा के शपथ लिए जाने पर उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई दी है 

साथ ही श्री दीपक ने प्रेम कुमार श्रवण कुमार संतोष सुमन विजय चौधरी विजेंद्र यादव सुमित सिंह के मंत्री बनने पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया है पिछली सरकार में कानून व्यवस्था में जो गिरावट आई थी भ्रष्टाचार मैं वृद्धि हुई थी उस पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा। 

इंडिया गठबंधन को इस मिलन से बहुत बड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन बिखर कर रह गया है। प्रधानमंत्री का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 28 2024, 18:30

कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में पूर्णिया विश्वविद्यालय की पंद्रहवीं सिंडिकेट की हुई बैठक


पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया की पंद्रहवीं सिंडिकेट की बैठक आज रविवार को कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कुलसचिव सह सदस्य सचिव डॉ.घनश्याम राय ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। 

कुलपति ने उपस्थित सभी सदस्यों को एक एक गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। कुलसचिव ने सभी एजेंडे को पटल पर रखा। कुलपति ने सभी एजेंडे को विस्तार से बताया। बैठक में सर्वसम्मति से चौदहवीं सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णयों पर मुहर लगायी गयी। सत्रहवीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-2025 के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई।‌

बैठक में प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, के के सिंह, एम पी सिंह, अशोक कुमार बादल, कौशल्या जयसवाल, प्रॉक्टर प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम, प्राचार्य प्रोफेसर संजीवा कुमार, डॉ. पी के मल्लिक, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. तुनिया विजय उपस्थित थे। कुलसचिव डॉ.घनश्याम राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 28 2024, 18:26

पूर्णिया मे बोले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बिहार कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी बिहार की जनता

पूर्णिया : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक भूपेश बघेल आज पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने सभी विधायकों के साथ बैठक की। जिसमें 18 विधायक मौजूद रहे जबकि एक विधायक निजी स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हुए । 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन छोड़ कर गए हैं तो उन्हें बहाना चाहिए और सबसे आसान बहाना कांग्रेस पर आरोप लगाना है। जबकि सच्चाई है कि कांग्रेस ने उन्हें कई बार ऑफर भी किया, लेकिन वह पिछले दो महीने से भाजपा के खिलाफ बोलना बंद कर दिया था।

बघेल ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो किया है उसके लिए बिहार की जनता माफ नहीं करेगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 28 2024, 17:55

बिहार में बनी एनडीए की सरकार, सीएम के रुप में नीतीश कुमार के साथ इनलोगों ने मंत्री पद का लिया शपथ

डेस्क : बिहार मे एकबार फिर एनडीए की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है। इन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ ग्रहण करवाया है। 

इसके साथ ही भाजपा के तरफ से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है। इसके साथ ही साथ कुल 8 मंत्री को आज शपथ ग्रहण करवाया गया है। जिनमे जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेन्द्र यादव शामिल है। 

वहीं बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ डॉ. प्रेम कुमार और हम के संतोष कुमार सुमन, जबकि निर्दलिये विधायक , सुमीत कुमार सिंह शामिल है।

बता दें आज सीएम नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप कर महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था। वहीं एनडीए के साथ एकबार सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Purnea

Jan 28 2024, 17:26

बड़ी खबर : रिकॉर्ड नौंवी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ ग्रहण करवाया

डेस्क : अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया। इन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ ग्रहण करवाया है। 

इसके साथ ही भाजपा के तरफ से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है। इसके साथ ही साथ कुल 8 मंत्री को आज शपथ ग्रहण करवाया गया।

बता दें आज सीएम नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप कर महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था। वहीं एनडीए के साथ एकबार सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Purnea

Jan 28 2024, 14:51

*बिहार में घमासान के बीच लालू यादव की बेटी ने किसे बताया कूड़ा? जानें बाकी भाई-बहनों ने क्या कहा*


डेस्क: बिहार में आरजेडी के साथ चल रही सरकार से अपना दामन छुड़ाते हुए नीतीश कुमार ने अब अपना पाला बदल लिया है। एक बार फिर से नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के साथ आ गए हैं। एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, उसके साथ ही दूसरी तरफ उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। नीतीश कुमार अब भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ एक बार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बच्चों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा- 'खेला बाकी'

सबसे पहले तो इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। वह मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, "2005 से पहले बिहार में क्या था?" मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने बहुत कम समय में कर दिखाया है, चाहे वह नौकरी हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो आदि। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि ''बिहार में अभी खेला होना बाकी है।

तेज प्रताप यादव ने लिखी कविता

वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर एक कविता लिखी है, इसमें उन्होंने 'भाव' शब्द के जरिए नीतीश कुमार के 'मूल्यों' और उनके 'विचारों' के बात की है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा है-

जब भाव न जागा भावों में, 

उस भावों का कोई भाव नहीं,

ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,

जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,

कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,

बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,

अपनों के भावों का क्या हुआ। 

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

रोहिणी आचार्य ने कूड़े से की तुलना

इनके अलावा लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रोहिणी आचार्य ने कचरे वाली गाड़ी की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक'। रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट का भी सीधा संबंध नीतीश कुमार के इस्तीफे से एनडीए में शामिल होने के साथ लगाया जा रहा है।

Purnea

Jan 28 2024, 14:31

*बिहार में एक CM और 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय, BJP कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को अहम जिम्मेदारी*

डेस्क: कई दिनों से बिहार की राजनीति में चल रहा उठा-पटक अब शांत हो गई है। आरजेडी के साथ गठबंधन समाप्त करते हुए नीतीश कुमार ने आज दोपहर में राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बीजेपी के साथ नई सरकार के गठन का भी ऐलान कर दिया गया है। बिहार की इस नई सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें नीतीश कुमार फिर से सीएम बनाए जाएंगे तो वहीं दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी के होंगे। डिप्टी सीएम पद के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम सामने आया है।

जातिगत समीकरण साधने में जुटी बीजेपी

बता दें कि बिहार में दो डिप्टी सीएम के फार्मूले के साथ ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण साधने की भी तैयार कर ली है। दोनों डिप्टी सीएम में एक तरफ जहां सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं तो वहीं विजय सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं। ऐसे में बीजेपी ने ना सिर्फ ओबीसी समाज को बल्कि सामान्य वर्ग के वोटर्स को भी साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक ही बिहार में नई सरकार के तहत नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ भी ले लेंगे। इसको लेकर भी पूरी तैयारियां चल रही हैं। 

INDIA का दामन छोड़ NDA में गए नीतीश

बता दें कि आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा। वहीं अब बिहार में हुई इस सियासी हलचल का लोकसभा चुनाव पर भी सीधा असर देखने को मिलेगा।

Purnea

Jan 28 2024, 11:18

*बड़ी खबर : सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल भवन के लिए निकले सीएम नीतीश कुमार

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। खबर है कि जदयू का महागठबंधन से नाता खत्म हो गया है। 

इसी बीच खबर सामने आई है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन के निकल गए है। जहां पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Purnea

Jan 28 2024, 10:56

*बड़ी खबर : बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद*

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक शुरु हो गई है। 

बैठक में बीजेपी के सभी विधायक के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Purnea

Jan 28 2024, 10:53

*बड़ी खबर : सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद*

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है।  

संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू और बीजेपी के विधायकों के साथ राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद