*बड़ी खबर : सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल भवन के लिए निकले सीएम नीतीश कुमार
पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। खबर है कि जदयू का महागठबंधन से नाता खत्म हो गया है।
इसी बीच खबर सामने आई है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन के निकल गए है। जहां पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 28 2024, 14:31