Purnea

Jan 28 2024, 10:53

*बड़ी खबर : सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद*

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है।  

संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू और बीजेपी के विधायकों के साथ राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Purnea

Jan 28 2024, 09:59

*बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, सुबह 10.30 बजे होगी दोनो की मुलाकात*

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा नेतृत्व ने बैठक के दौरान विधायकों से समर्थन पत्र पर साईन करा लिया. अपने विधायकों के समर्थन पत्र को भाजपा नेतृत्व अब नीतीश कुमार को सौंपेगा.  

इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राजपाल से मिलने का समय मांग लिया है वहीं राज्यपाल की ओर से आज सुबह 10:30 बजे मिलने का समय मिला है. ऐसी संभावना है कि सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का सीएम नीतीश कुमार दावा पेश करेंगे या नीतीश कुमार 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे और यह शपथ ग्रहण समारोह देर शाम होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक के बाद विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समर्थन पत्र लेकर सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल की बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को त्याग पत्र सौंप कर एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष दावा पेश करेंगे। दोपहर बाद नई सरकार शपथ लेगी.

खबर है कि मुख्यमंत्री के अलावे तीन दल के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे नौवीं दफे आज रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ भाजपा कोटे से दो लोग डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है. जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले. बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा. वहीं एक दलित वर्ग से होगा. वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे. जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा.

Purnea

Jan 27 2024, 20:27

पूर्णिया में राजद के सदस्यता अभियान को लेकर राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक*

पूर्णिया: राजद पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बुद्धिजीवी लोगों के साथ-साथ नए युवक युवती सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पूर्णिया में भी सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है जिसमें 1 दिन में 100 से अधिक लोग खुशी खुशी सदस्य ग्रहण किया है सदस्यता अभियान विस्तार के लिए पूर्णिया लॉ कॉलेज के समीप विवाह भवन में राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक किया गया जिसमे शिक्षक संघ व बुद्धिजीवी लोगों ने शिरकत किया।

 इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव मंच संचालन डॉक्टर जनार्दन यादव जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमाशंकर यादव श्री सुमन राम, योगेंद्र प्रसाद यादव प्रधान महासचिव, प्रदेश राजद शिक्षक प्रकोष्ठ, श्री अमरेंद्र प्रसाद यादव अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, पूर्णिया, पूर्व उम्मीदवार श्री नितेश कुमार मौजूदगी में पार्टी विस्तार एवं सदस्यता अभियान पर जमकर चर्चा की गई साथ ही महा गठबंधन में हो रहे उतार-चढ़ाव पर चर्चा की गई।

राजद जिला उपाध्यक्ष सूत्री सदस्य धीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है राजद पार्टी विस्तार के लिए शिक्षक संघ के बुद्धिजीवियों प्रकोष्ठ के विद्वान जनों का अहम बैठक की गई और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी विस्तार हेतु सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें भाजपा के साथ-साथ कई अन्य पार्टी से जुड़े सदस्यों ने आरजेडी का सदस्यता ग्रहण किया है आगे भी अभियान जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक भ्रमण किया जा रहा है जागरूक और बुद्धिजीवी व विद्वान लोग राजद का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं साथ ही सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया।

Purnea

Jan 27 2024, 19:29

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया।

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

Purnea

Jan 27 2024, 14:15

किशनगंज के विधायक इजराहुल हुसैन ने कहा कि पहली बैठक राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर होगी फिर विधायक दल के नेताओं की होगी बैठक

पूर्णिया: कांग्रेस पार्टी के किशनगंज के विधायक इजराहुल हुसैन ने कहा कि पहली बैठक राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर होगी उसके बाद विधायक दल के नेताओं की बैठक होगी ।

 जिसमें बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श की जाएगी । इसमें सभी विधायक मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं और कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे।

Purnea

Jan 27 2024, 13:02

बिहार की राजनीति में उथल पुथल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा पहुंची पूर्णिया

 

बिहार की राजनीति में उथल पुथल है और हर ओर सस्पेंस बरकरार है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज न्याय यात्रा को लेकर पूर्णिया में है l

 पूर्णिया में ही कांग्रेस विधायक दल की आज कुछ देर बाद बैठक होनी है और अभी कांग्रेस के कई विधायक के मोबाइल बंद है 

लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारानंद सदा ने बताया कि उनके सभी विधायक उनके साथ है यह सब एकजुट है और टूटने की कोई संभावना नहीं है ।

 उन्होंने कहा कि राजनीतिक संभावनाओं का खेल है और हमारी लड़ाई 2024 है और हम लोग का पूरा फोकस राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा पर है ।

Purnea

Jan 27 2024, 10:33

बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बोले-'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट'

#tejashwi_yadav_challenge_to_nitish_kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट जारी है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दिल्ली से लेकर पटना तक की राजनीति जोरों पर हैं।इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

नीतीश के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे। वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है।

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजद खेमा पूरे तौर पर सक्रिय हो चुका है और सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर राजद पहुंच जाएगा। वहीं, जदयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है।

Purnea

Jan 26 2024, 19:34

राजभवन में आयोजित हाई-टी पार्टी में नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, नीतीश के बगल की खाली कुर्सी कह गई सियासी कहानी

#tejashwi_yadav_not_joins_raj_bhawan_program

बिहार में भारी ठंड पड़ रही है, लेकिन सियासी गलियारे का पारा चढ़ा हुआ। अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साए की तरह नजर आने वाले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दूरियां बढ़ा ली है। दरअसल, आज गणतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार में राजभवन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजभवन में आयोजित हाई-टी पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर आए, लकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे।नीतीश कुमार के बगल रखी उनकी कुर्सी खाली नजर आई।

शुक्रवार दोपहर को गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार राज्यपाल की तरफ से राजभवन में हाई-टी पार्टी आयोजित की गई थी। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद हर साल राज्यपाल द्वारा भोज का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी सियासी दल के प्रमुख नेताओं को राज्यपाल टी पार्टी पर आमंत्रित करते हैं। राजभवन की ओर से टी पार्टी पर सभी दलों को आमंत्रण दिया गया था। भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और जदयू की ओर से मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए। वहीं राजद सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव राजभवन की ओर आ रहे थे। उनके गार्ड भी तैयार हो गए थे लेकिन अचानक उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। इसके बाद शिक्षा मंत्री आलोक मेहता राजभवन पहुंचे।

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजभवन से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि तेजस्वी यादव राज भवन क्यों नहीं आए तो मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नहीं आए हैं उनसे ही पूछिए। गठबंधन में सब ठीक है? इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब नहीं दिया। मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में बैठ गए और राज भवन से मुख्यमंत्री आवास की ओर चले गए। 

राजभवन में हाई-टी पार्टी से पहले शुक्रवार सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में दूरियां दिखाई दीं। दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बगल लगी कुर्सी पर न बैठकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बगल खाली कुर्सी पर बैठ गए।

बता दें कि जेडीयू के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मूताबिक मुख्यमंत्री नीतीश 28 जनवरी को अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल यानी गुरुवार को बिहार बीजेपी नेताओं और अमित शाह के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है। वहीं, फिर से सुशील मोदी को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही जा रही है। जैसा दावा किया जा रहा है अगर वैसा होता है तो जदयू प्रमुख नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

Purnea

Jan 26 2024, 17:01

फिर पलटी मारेंगे नीतश ? जानें अब तक कितनी बार बदल चुके हैं पाला

#how_many_times_nitish_switched_side

बिहार में एक बार फिर सियासी उठा-पटक शुरू हो गई है।पिछले कुछ दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाव-भाव ऐसे दिख रहे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि वे एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। जी हां, इस तरह की सियासी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार फिर पुराने साथी बीजेपी के खेमे में जा सकते हैं। मुख्‍यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ने का मन बना लिया है। वह बीजेपी के संपर्क में हैं और तमाम समीकरणों पर मंथन कर रहे हैं।वैसे सियासत की समझ रखने वाले सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार पहले भी पलट चुके हैं। 

पांच दशक के राजनीतिक जीवन में कई बार पलटी मार चुके हैं। नीतीश कुमार की पाला बदलने की इसी चाल के कारण राष्ट्रीय जनता दल वाले पलटूराम कहते रहे, लेकिन तब जब नीतीश ने भाजपा के साथ गठबंधन किया। समय बदला, नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल से यारी कर ली। लेकिन फिर अटकले लग रही है कि नीतीश पलट सकते हैं। दस सालों में पांचवी बार नीतीश पलटी मारने जा रहे हैं।

नीतीश ने 1974 के छात्र आंदोलन के जरिये राजनीति में कदम रखा, 1985 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद नीतीश कुमार ने पलटकर नहीं देखा और सियासत में आगे बढ़ते चले गए। लालू प्रसाद यादव 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 1994 में नीतीश ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नीतीश और लालू एक साथ जनता दल में थे, लेकिन राजनीतिक महत्वकांक्षा में दोनों के रिश्ते एक दूसरे से अलग हो गए।साल 1994 में नीतीश ने जनता दल छोड़कर जार्ज फर्नांडीस के साथ मिलकर समता पार्टी का गठन किया। इसके बाद साल 1995 में वामदलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े, लेकिन नतीजे पक्ष में नहीं आए। नीतीश ने लेफ्ट से गठबंधन तोड़ लिया और 1996 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा बन गए।इसके बाद नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के साथ 2013 तक साथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे और बिहार में सरकार बनाते रहे।

इस दौरान राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा था। यह बात साल 2012 की जब बीजेपी में नरेंद्र मोदी का कद बढ़ने लगा था। मोदी के बढ़ते हुए कद को देखकर नीतीश कुमार एनडीए के अंदर असहज महसूस करने लगे। यही वजह रही कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इस लोकसभा चुनाव का यह परिणाम हुआ कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि जेडीयू को केवल दो सीट ही हासिल हुई थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया और 2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री बने। विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई।

करीब ढाई साल बाद 2017 में नीतीश कुमार ने फिर से चौंकाया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आईआरसीटीसी घोटाले में नाम आया। इस घटना के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन समाप्त कर दिया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम पद छोड़ने के तुरंत बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। साथ ही गठबंधन करके सरकार बना ली। इसके बाद 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव हुए। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। इस चुनाव में नीतीश की पार्टी जेडीयू को सिर्फ 43 सीटें हासिल हुईं। भाजपा को 74 और आरजेडी को 75 सीटें हासिल हुईं, लेकिन इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री के सिंहासन पर नीतीश कुमार ही विराजमान हुए।

इसके दो साल बाद 2022 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारी। नीतीश को अब बीजेपी से दिक्कत होने लगी थी। नीतीश कुमार ने कई कारण बताते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया साथ ही भाजपा से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। इसके साथ नीतीश कुमार ने आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर सरकार बना ली और राज्य का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बनाया।

डेढ़ साल के बाद नीतीश कुमार का मन फिर से बदल गया है और अब फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद में है। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर फिर से बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाएंगे और सीएम पद की शपथ लेंगे।

Purnea

Jan 26 2024, 17:00

मुश्किलों में शोएब मलिक, मैच फिक्सिंग के आरोप में टीम से निकाले गए, कॉन्ट्रैक्ट रद्द

#bpl_2024_shoaib_malik_contract_terminated

पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में शामिल शोएब मलिक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले सानिया मिर्जा से अलगाव और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी के बाद खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कुछ ऐसा हो गया है, जिससे शोएब का पूरा क्रिकेट करियर ही तबाह कर सकता है।दरअसल, शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपीएल में उनकी टीम ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिक टूर्नामेंट बीच में छोड़कर दुबई लौट गए हैं। इस दौरान उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल टीम के लिए खेल रहे थे लेकिन एक मुकाबले में मलिक ने एक ही ओवर में 3 नोबॉल डालकर सबको हैरान कर दिया था। मलिक ने बीपीएल के एक मैच के दौरान एक ही ओवर में 3 नोबॉल डाल दी थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हो गया था और इसके बाद से ही फिक्सिंग के आरोप लगने लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फॉर्च्यून बारिशल ने मैच फिक्सिंग के आरोप में शोएब मलिक को टीम से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम से निकाले जाने के कारण ही मलिक अचानक ही टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर ही दुबई लौट गए।

फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेलते हुए मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच के दौरान एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी। मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका और 18 रन दिए। उन्हें दो चौके और एक छक्का लगाया गया। मलिक ने मैच का चौथा ओवर फेंका और उनके कप्तान तमीम इकबाल ने उन्हें फिर से आक्रमण पर नहीं लाया। यही वजह रही कि फॉर्च्यून बरिशाल खुलना टाइगर्स से 8 विकेट से मैच हार गई। 

मलिक ने एक ही ओवर मे तीन नो बॉल डाली थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी लगातार चर्चा की जा रही थी। एक स्पिनर किसी ओवर में तीन नो बॉल डाले यह अजीब बात ही है। इसी वजह से मलिक की फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की जा रही थी।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम ने शोएब मलिक के साथ करार खत्म कर दिया है। इसके पीछे की वजह से उनके खिलाफ फिक्सिंग की जांच बताई जा रही है। अगर मलिक दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा भी तय की जा सकती है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीपीएल खेलने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है।