*समाधान दिवस पर ठंडा का असर, पहुंचे मात्र 3 फरियादी*

गोरखपुर- कड़ाके की ठंड के बीच थाने में आयोजित जनवरी माह के आखरी समाधान दिवस में अपने राजस्व विवाद से संबंधित शिकायतों को लेकर तीन फरियादी पहुंचे। किंतु मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं कराया जा सका। विवादों को सुलझाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई।

अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए फरियादियों को जांच और निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत, कटघर और गौरसैरा गांव से पहुंचे फरियादियों ने अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान राजस्व विभाग के लेखपाल, थाने के दारोगा, बीपीओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*एक बार फिर से मोदी सरकार: सांसद रवि किशन शुक्ला*

गोरखपुर- देश में आज मोदी की गारंटी को सभी लोग विश्वास कर रहे हैं। इसलिए देश को फिर से मोदी की जरूरत है और आज सभी लोग यह संकल्प लें कि फिर से चौथी बार मोदी की सरकार को देश में बनाएंगे। यह बातें शनिवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने शहर में भाजपा सरकार के समर्थन में दीवार लेखन करते समय कही। इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने मिर्जापुर मंडल के सोनवे(ढोल बजवा चौराहा) और तारामंडल के नौकायन में दीवार लेखन का किया।

सोनवे(ढोल बजवा चौराहा) पर लोगों को संबोधिकत करते हुए सासंद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार शिक्षा के प्रति सजग और गंभीर है भारत नौजवानों का देश है युवाओं के बल पर ही भारत 2017 में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के साथ ही बहुत जल्द युवाओं के बल पर ही विकसित राष्ट्र बनेगा। भारत सरकार सभी क्षेत्रों में भारत को विकसित करने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर भारत को विभिन्न क्षेत्रों में बनाने की योजना में लगे हुए हैं और ऐसे ही यदि मिलता रहा तो जल्द ही भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा होगा।

तारामंडल में आयोजित दीवार लेखन कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई। युवाओं को संबोधित करते हुए सदर सांसद ने कहा कि भारत सरकार और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार महिला शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान दे रही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टैबलेट स्मार्टफोन वितरण के साथ ही अनेक लाभकारी योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संकल्पना के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगी हुई है जल्द ही भारत के स्वास्थ्य की श्रेणी प्राप्त करेगा। नमो एप्प से युवाओं को जोडक़र उनकी सबसे बड़ी समस्याओं को भाजपा इस बार अपने घोषणा पत्र में जोडऩे जा रही है। यह सब मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में ही संभव हो सकता है। युवाओं से कहा कि इस बार एक साथ सभी को जोड़ लगाकर केंद्र में मोदी की चौथी बार सरकार बनाने की जरूरत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमितेश्वर पाण्डेय, वशिष्ठ गुप्ता, राम ललित पासवान, हरि जी पाण्डेय, माधव मणि त्रिपाठी, शेषनाथ यादव, सतीश यादव, सुमन मिश्रा, गायत्री मिश्रा, सदानंद पासवान, मुकेश चौधरी, देवेन्द्र धर दूबे, पंकज कुमार पांडेय, राम मुकेश चौधरी, बृजेश निषाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

*गोरक्षपीठ का सपना साकार कर लौटे पीठाधीश्वर योगी का खूब हुआ सत्कार, एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक हुआ अभूतपूर्व अभिनंदन*

गोरखपुर- ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रीराम चित्रांकित केसरिया ध्वजा लहराते, झूमते-नाचते युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे। सीएम की सवारी पर अहर्निश फूलों की बारिश। जगह-जगह सत्कार का नयनाभिराम नजारा पेश करते लोक कलाकारों के दल, मानव श्रृंखला बनाकर खड़े और जय श्रीराम, योगी जी को है धन्यवाद का गगनभेदी उद्घोष करते अगणित लोग। हृदयांकित भावनाओं का आवेग समेटकर, मंद मंद मुस्कनिया के बीच हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सबकुछ अभूतपूर्व, अनिर्वचनीय और अविस्मरणीय।

अवसर था अयोध्याधाम के नव्य, भव्य दिव्य श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला नूतन विग्रह की अलौकिक, अविस्मरणीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सुफल आयोजन कराकर पहली बार गोरखधाम पधारे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभूतपूर्व अभिनंदन का। यूं तो गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री बनने के बाद भी बीते करीब सात साल से अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर में प्रतिमाह औसतन चार-पांच बार आते ही रहते हैं। पर, शनिवार (27 जनवरी) को उनका आगमन उपलब्धि के उस शिखर को स्पर्श करने के बाद हुआ, जिसकी परिकल्पना, संघर्ष और परिणाम तक गोरक्षपीठ की केंद्रीय भूमिका रही। यह उपलब्धि है करीब पांच सौ सालों की संघर्षमय प्रतीक्षा के बाद अयोध्याधाम में नव्य, भव्य, दिव्य श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की। श्रीरामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए आंदोलन को रणनीतिक रूप देना हो, आंदोलन को विश्वव्यापी बनाकर निर्णायक दिशा देनी हो या फिर मंदिर को मूर्त रूप देकर श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्रतिष्ठा, हर विषम-सम स्थिति-परिस्थिति में नेतृत्व गोरक्षपीठ का ही रहा।

1949 में श्रीरामलला के प्राकट्य की दैवीय घटना के समय ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ की पूर्वाभासी उपस्थिति तो नब्बे के दशक में परिणामजन्य आंदोलन का नेतृत्व व मार्गदर्शन ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ ने किया। श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ के आजीवन अध्यक्ष रहे महंत अवेद्यनाथ का सपना और जीवन की आखिरी इच्छा ही श्रीराम मंदिर निर्माण की रही। उनकी इस इच्छा को, राम मंदिर आंदोलन की प्रेरणा से सन्यास मार्ग चुनने वाले उनके उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ ने अपने जीवन का मिशन ही बना लिया। अपने संसदीय कार्यकाल में योगी ने सड़क से सदन तक राम मंदिर के लिए अलख जगाई तो मुख्यमंत्री बनने के बाद और राम मंदिर के लिए सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद अपने गुरु के सपने को पूरा करने में प्राणपण से कार्य किया। उनकी ही देखरेख में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ तो 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला अनुष्ठानपूर्वक इस मंदिर में विराजमान भी हुए। इसके साथ ही साकार हुआ गोरक्षपीठ की पीढ़ियों का सपना।

गोरक्षपीठ के गुरुजनों के संकल्प व स्वप्न को मूर्त करने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का इंतजार तो इस पीठ की अवस्थिति से पहचान रखने वाले गोरखपुरवासी 22 जनवरी से से कर रहे थे। पांच दिन की प्रतीक्षा के बाद शनिवार को जैसे ही योगी के कदम गोरखधाम पर पड़े, लोगों ने सत्कार, स्वागत, अभिनंदन में पलक पांवड़े बिछा दिए। एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक सीएम योगी के स्वागत की ऊष्मा ऐसी तपी की कड़ाके की ठंड ने भी मानों अपने पैर पीछे खींच लिए हों। स्वागत के लिए स्वतः स्फूर्त बन गई मानव श्रृंखला के बीच मुख्यमंत्री के काफिले का आगे बढ़ना आप ही रोड शो जैसा नजारा बना रहा था। मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट से निकलते ही इसके बाहर, नन्दा नगर, एम्स के सामने, कूड़ाघाट गुरुंग तिराहा, मोहद्दीपुर स्मार्ट व्हील्स के सामने, नहर रोड, गुरुद्वारा के सामने, मोहद्दीपुर चौराहा, रेल म्यूजियम के सामने, विश्वविद्यालय चौराहा, पुलिस लाइन मोड़, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार, विश्वकर्मा मंदिर, तरंग क्रासिंग, तरंग-गोरखनाथ ओवरब्रिज रोड, झूलेलाल मंदिर, श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर, गोरखनाथ मंदिर के गेट और मंदिर परिसर में प्रवेश तक हर उम्र के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर, हाथ व मशीनों से पुष्प वर्षा कर, केसरिया ध्वज लहराकर अपने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। स्वागत में फूलों की बारिश तो इतनी हो रही थी कि सुरक्षा कर्मियों को बार-बार सीएम की सवारी को साफ करना पड़ रहा था। स्वागत में खड़े सबकी जुबां पर जय श्रीराम का उद्घोष था तो रामकाज के सुफल परिणाम के लिए धन्यवाद योगी जी का नारा। एयरपोर्ट गेट के सामने, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, यातायात तिराहा, तरंग क्रासिंग, झूलेलाल मंदिर और श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर के सामने लोक कलाकारों ने गायन व नृत्य के बीच लोक परंपरा जीवंत कर मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया। कई जगहों पर एनसीसी व स्काउट के कैडेट्स ने बैंड की धुन के बीच स्वागत के इस समारोह को नई ऊंचाई दी।

गुरु की प्रतिमा समक्ष भावुक हो गए सीएम योगी

गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के गर्भगृह में शंख ध्वनि, वेदपाठी विद्यार्थियों के मंगलाचरण के बीच शीश नवाकर गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह ब्रह्मलीन पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर आए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष योगी काफी भावुक हो गए। यूं लगा मानो गुरुदेव के सूक्ष्म शरीर से यह कहकर आशीर्वाद ले रहे हों कि देखिए अयोध्याधाम में आपका संकल्प सिद्ध हो गया, आपका सपना साकार हो गया। इन्हीं भावों के साथ सीएम योगी ने अयोधयाधाम से धारण किए श्रीराम नाम की पट्टिका गुरु प्रतिमा पर श्रद्धाभाव से समर्पित कर दी।

स्वागत में प्रमुख रूप से ये रहे शामिल

सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, चरगांवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पूर्व प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि।

*सीएम करेंगे सफाई मित्रों का सम्मान, युवाओं को देंगे स्मार्टफोन*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (28 जनवरी) को दो अलग अलग कार्यक्रमों में सफाई मित्रों का सम्मान एवं अध्ययनरत युवाओं में स्मार्टफोन-टैबलेट का वितरण करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में संबोधन के जरिये मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के मंच से सीएम नगर निगम की 116.08 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।

सफाई मित्रों का सम्मान समारोह रविवार पूर्वाह्न अभयनंदन इंटर कॉलेज में होगा। नगर निगम की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यूनिफॉर्म, लंच बॉक्स और विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के आच्छादन से लाभान्वित कराया जाएगा। इसी कार्यक्रम में सीएम योगी 110 निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा 66 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सभी परियोजनाओं की लागत 116.08 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों व जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

दोपहर बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरित करेंगे।

*पीडीए पखवाड़ा में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशान*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित PDA पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने विधानसभा चौरीचौरा के रामनगर कडजहा के सरस्वती जूनियर हाई स्कूल में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र निषाद की अध्यक्षता में हुएं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, शोषण, तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है। हम लोग देश को मजबूत बनाने का संकल्प ले रहें है। समाजवादी पार्टी के लोग देश की खुशहाली, विकास के लिए काम कर रहे हैं। समाजवादियों को जब भी मौका मिला देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया। इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया। इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्व विद्यालय का दर्जा, मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बाल रोग संस्थान बनाए।

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी सरकार ने गोरखपुर के विकास के लिए बहुत काम किया। लेकिन भाजपा सरकार ने सब विकास रोक दिया। आज रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी है। ऐतिहासिक महंगाई है। चौतरफा भ्रष्टाचार है। देश के सौहार्द को खत्म करने की साजिश हो रही है। देश की एकता, भाईचारा और एकता का तानाबाना तोड़ने का काम भाजपा कर रही है। किसान ठगा महसूस कर रहा है। किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। निराश है। सड़कों पर सांड घूम रहे है। लोगों को मार रहे हैं। जनता भाजपा सरकार से परेशान है। जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है। पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है। पीडीए ही लोकसभा चुनाव में एनडीए को हरायेगा।

*ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक मुख्यालय सहित स्कूलों में ध्वजारोहण किया*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने भारतीय गणतंत्र दिवस के 75 वें पर्व पर खजनी ब्लॉक मुख्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी और सामूहिक राष्ट्रगान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद देश में गणतंत्र की स्थापना के लिए 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान बना, जिसमें सभी नागरिकों के लिए उनके अधिकारों के साथ ही कर्तव्य भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की अपील की।

सबेरे ब्लाॅक में ध्वजारोहण के दौरान बीडीओ रमेश शुक्ला सभी गांवों के सचिव ब्लाॅक के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं स्कूलों में ध्वजारोहण के अवसर पर शिक्षकों अभिभावकों,विद्यार्थियों सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*गणतंत्र दिवस पर 2 वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ डुग्गी मुनादी की गई*

खजनी गोरखपुर।न्यायालय के निर्देश पर आज राजघाट थाने के धारा 306 के वारंटी अभियुक्त रामनेवास चौरसिया के पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम कंदराईं थाना खजनी तथा धारा 323,504,506,308 के वारंटी अभियुक्त स्वर्गीय राजदेव यादव के पुत्र गणेश यादव निवासी ग्राम तालनवर टोला हरहरवा थाना खजनी के खिलाफ धारा 82 के तहत महुआडाबर चौकी प्रभारी दारोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम के द्वारा डुग्गी मुनादी कराई गई।

अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने की चेतावनी देते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा की गई है।

उक्त जानकारी थानाध्यक्ष खजनी गौरव कन्नौजिया के द्वारा दी गई।

*गणतंत्र दिवस पर थाने में ध्वजारोहण शपथ और परेड हुई*

खजनी गोरखपुर।गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज खजनी थाने में थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के साथ थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए सलामी दी गई, और सामूहिक राष्ट्रगान में सभी ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर थाना परिसर में सामूहिक परेड हुई और शपथ भी ली गई।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में आयोजित हुए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में थाने के सभी पुलिसकर्मी उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए।

*मंडलायुक्त ने ध्वजारोहण पुलिस लाइन परेड की ली सलामी*

गोरखपुर। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

परेड कमांडर आलोक भाटी मुख्य अतिथि को सलामी देकर परेड का निरीक्षण कराया मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर को सम्मानित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों 112 के जवानों मेडल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आए हुए अतिथियों और आगंतुओ का मनमोहित कर।

दिया गया इस दौरान विशिष्ट अतिथि एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार डीआईजी आनंद कुलकर्णी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दासगुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ आर आई हरिशंकर सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकार एसडीएम गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे।

*500 मीटर तिरंगा के साथ दो किमी लंबे तिरंगा यात्रा में भी हुए शामिल,सांसद रवि किशन शुक्ला ने दी शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

गोरखपुर। हमें अपने देश के सम्मान में आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

देश के हर नागरिक को तिरंगे को सम्मान करना चाहिए, इससे ही देश और संविधान मजबूत होगा। यह बाते शुक्रवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने तारामंडल में एबीसी पब्लिक स्कूल की तरफ से आयोजित दो किमी लंबे तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान सांसद ने प्रदेश और गोरखपुर की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम सदर सांसद रवि किशन शुक्ला शामिल हुए। सबसे पहले सांसद अपने तारामंडल स्थित आवास पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद एम्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

एम्स में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज देश में लागू संविधान की ही देन है की हर नागरिक अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहा है। हमारी आजादी को संविधान ही दे रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए हर तरह से कार्य कर रहे है। वसुंधरा एनक्लेव में टोरंट गैस की तरफ से आयोजीत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि आज हमें इस बात पर गर्व है की विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र रहते है और इस लोकतंत्र को हमारे संविधान से ही मजबूती मिलती है।

हमें अपने इस संविधान पर गर्व है। जब हमारा देश आजाद हुआ तो देश को चलाने के लिए एक एक लिखित कानून की जरूरत हुई तब देश के सबसे बड़े। विद्वान बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया और देश को एक ऐसा संविधान दिए जिसने आजादी के इतने साल बाद भी देश का हर नागरिक अपने को एक समाज में एक मजबूती दिया है।

इसके आलावा सांसद रवि किशन शुक्ला शहर के कई स्कूल और संस्थाओं के कार्यक्रम में शामिल हुए।