*पीडीए पखवाड़ा में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशान*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित PDA पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने विधानसभा चौरीचौरा के रामनगर कडजहा के सरस्वती जूनियर हाई स्कूल में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र निषाद की अध्यक्षता में हुएं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, शोषण, तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है। हम लोग देश को मजबूत बनाने का संकल्प ले रहें है। समाजवादी पार्टी के लोग देश की खुशहाली, विकास के लिए काम कर रहे हैं। समाजवादियों को जब भी मौका मिला देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया। इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया। इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्व विद्यालय का दर्जा, मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बाल रोग संस्थान बनाए।

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी सरकार ने गोरखपुर के विकास के लिए बहुत काम किया। लेकिन भाजपा सरकार ने सब विकास रोक दिया। आज रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी है। ऐतिहासिक महंगाई है। चौतरफा भ्रष्टाचार है। देश के सौहार्द को खत्म करने की साजिश हो रही है। देश की एकता, भाईचारा और एकता का तानाबाना तोड़ने का काम भाजपा कर रही है। किसान ठगा महसूस कर रहा है। किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। निराश है। सड़कों पर सांड घूम रहे है। लोगों को मार रहे हैं। जनता भाजपा सरकार से परेशान है। जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है। पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है। पीडीए ही लोकसभा चुनाव में एनडीए को हरायेगा।

*ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक मुख्यालय सहित स्कूलों में ध्वजारोहण किया*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने भारतीय गणतंत्र दिवस के 75 वें पर्व पर खजनी ब्लॉक मुख्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी और सामूहिक राष्ट्रगान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद देश में गणतंत्र की स्थापना के लिए 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान बना, जिसमें सभी नागरिकों के लिए उनके अधिकारों के साथ ही कर्तव्य भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की अपील की।

सबेरे ब्लाॅक में ध्वजारोहण के दौरान बीडीओ रमेश शुक्ला सभी गांवों के सचिव ब्लाॅक के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं स्कूलों में ध्वजारोहण के अवसर पर शिक्षकों अभिभावकों,विद्यार्थियों सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*गणतंत्र दिवस पर 2 वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ डुग्गी मुनादी की गई*

खजनी गोरखपुर।न्यायालय के निर्देश पर आज राजघाट थाने के धारा 306 के वारंटी अभियुक्त रामनेवास चौरसिया के पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम कंदराईं थाना खजनी तथा धारा 323,504,506,308 के वारंटी अभियुक्त स्वर्गीय राजदेव यादव के पुत्र गणेश यादव निवासी ग्राम तालनवर टोला हरहरवा थाना खजनी के खिलाफ धारा 82 के तहत महुआडाबर चौकी प्रभारी दारोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम के द्वारा डुग्गी मुनादी कराई गई।

अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने की चेतावनी देते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा की गई है।

उक्त जानकारी थानाध्यक्ष खजनी गौरव कन्नौजिया के द्वारा दी गई।

*गणतंत्र दिवस पर थाने में ध्वजारोहण शपथ और परेड हुई*

खजनी गोरखपुर।गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज खजनी थाने में थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के साथ थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए सलामी दी गई, और सामूहिक राष्ट्रगान में सभी ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर थाना परिसर में सामूहिक परेड हुई और शपथ भी ली गई।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में आयोजित हुए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में थाने के सभी पुलिसकर्मी उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए।

*मंडलायुक्त ने ध्वजारोहण पुलिस लाइन परेड की ली सलामी*

गोरखपुर। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

परेड कमांडर आलोक भाटी मुख्य अतिथि को सलामी देकर परेड का निरीक्षण कराया मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर को सम्मानित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों 112 के जवानों मेडल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आए हुए अतिथियों और आगंतुओ का मनमोहित कर।

दिया गया इस दौरान विशिष्ट अतिथि एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार डीआईजी आनंद कुलकर्णी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दासगुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ आर आई हरिशंकर सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकार एसडीएम गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे।

*500 मीटर तिरंगा के साथ दो किमी लंबे तिरंगा यात्रा में भी हुए शामिल,सांसद रवि किशन शुक्ला ने दी शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

गोरखपुर। हमें अपने देश के सम्मान में आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

देश के हर नागरिक को तिरंगे को सम्मान करना चाहिए, इससे ही देश और संविधान मजबूत होगा। यह बाते शुक्रवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने तारामंडल में एबीसी पब्लिक स्कूल की तरफ से आयोजित दो किमी लंबे तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान सांसद ने प्रदेश और गोरखपुर की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम सदर सांसद रवि किशन शुक्ला शामिल हुए। सबसे पहले सांसद अपने तारामंडल स्थित आवास पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद एम्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

एम्स में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज देश में लागू संविधान की ही देन है की हर नागरिक अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहा है। हमारी आजादी को संविधान ही दे रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए हर तरह से कार्य कर रहे है। वसुंधरा एनक्लेव में टोरंट गैस की तरफ से आयोजीत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि आज हमें इस बात पर गर्व है की विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र रहते है और इस लोकतंत्र को हमारे संविधान से ही मजबूती मिलती है।

हमें अपने इस संविधान पर गर्व है। जब हमारा देश आजाद हुआ तो देश को चलाने के लिए एक एक लिखित कानून की जरूरत हुई तब देश के सबसे बड़े। विद्वान बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया और देश को एक ऐसा संविधान दिए जिसने आजादी के इतने साल बाद भी देश का हर नागरिक अपने को एक समाज में एक मजबूती दिया है।

इसके आलावा सांसद रवि किशन शुक्ला शहर के कई स्कूल और संस्थाओं के कार्यक्रम में शामिल हुए।

हज़रत सैयदना अली का मनाया गया जन्मदिवस,गौसे आजम फाउंडेशन ने बांटा लंगर

गोरखपुर। गुरुवार को मुसलमानों के चौथे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अली रदियल्लाहु अन्हु का जन्मदिवस अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

गौसे आजम फाउंडेशन ने दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद‌ नार्मल के निकट लंगर बांटा। मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर व सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में में फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई।

कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफ़िज़ अशरफ़ रज़ा, हाफिज सैफ रज़ा ने कहा कि जिसे क़ुरआन-ए-पाक की तफसीर देखनी हो वह हज़रत सैयदना अली की ज़िन्दगी का अध्ययन करें। हज़रत सैयदना अली इल्म का समंदर हैं।

बहादुरी में बेमिसाल हैं। आपकी इबादत, रियाजत, तकवा-परहेजगारी और पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत की मिसाल पेश करना मुश्किल है।

हाफ़िज़ रहमत अली निजामी ने कहा कि हज़रत अली बच्चों में सबसे पहले ईमान लाने वाले हैं। आप पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दामाद हैं। आप हज़रत सैयदा फातिमा रदियल्लाहु अन्हा के शौहर हैं। हज़रत सैयदना इमाम हसन रदियल्लाहु अन्हु व हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु के वालिद हैं।

गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि इल्म का गौहर हज़रत अली के खानदान से निकला। विलायत की शुरूआत आपके खानदान से हुई। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उसके दरवाजा हैं। पैग़ंबरे इस्लाम ने फ़रमाया है कि जिसका मैं मददगार अली भी उसके मददगार हैं। आपकी शहादत माह-ए-रमज़ान में हुई।

अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की गई। इस मौके पर हाफिज मो. अमन, मो. फैज, मो. जैद मुस्तफाई, अली गज़नफर शाह अजहरी, रियाज़ अहमद, मो. शारिक, मो. जैद चिंटू आदि मौजूद रहे।

*सैंथवार मल्ल महासभा 11 फरवरी को करेगा शक्ति प्रदर्शन, बनी रणनीति*

गोरखपुर। सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में आयोजित होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली की तैयारी बैठक अब आखरी दौर में है।

पैडलेगंज स्थित महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय पर सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग की एक तैयारी बैठक आयोजित किया। जिसमे सैंथवार मल्ल समाज से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्वजतीय सरकारी कर्मचारियों ने सैकडों की संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में तथागत भगवान बुद्ध व विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर के सामने पदाधिकारी ने दीपदान व माल्यार्पण कार्यक्रम किया।

जिसके बाद वक्ताओं ने लोगो को सम्बोधित करते हुई सैंथवार मल्ल समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए महारैली को समाज के उत्थान की संजीवनी बताई गई।

सभी ने अपने समाज को एक करने के लिए जोर दिया... सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली "सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली" ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की। वही संगठन द्वारा किए जा रहे समाज के गरीब बच्चों की आईएएस पीसीएस की तैयारी वाली कोचिंग सेंटर व हॉस्टल के संचालन का महत्व वी रूपरेखा लोगों के सामने रखा। जिससे समाज और प्रशासन में सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा स्वजातियों के उत्थान की बात कही गई।

लोगो को सम्बोधित करते हुए सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने मुझे समाज ने राष्ट्रीय नेतृत्व देते हुए जो जिम्मेदारी दी गयी... जिसमें पहली 11 फरवरी को महारैली कराना और दूसरा महासभा भवन बनवाना जिसपर कार्य चल रहा है..मेरे समाज मे अब जागरूकता आ रही है... हम सभी लोग एक साथ हो कर आये कार्यक्रम सफल बनाये।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, महामंत्री जनार्दन सिंह, राघवेंद्र सिंह, संरक्षक रामसिंह मास्टर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधांशू मोहन सिंह आदि लोगो ने आने वाले 2024 के चुनाव में महारैली का महत्व ... राजनैतिक दलों में भागीदारी व सामाजिक उत्थान की बातों पर जोर दिया..

तैयारी बैठक कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग ने सैंथवार मल्ल महासभा के समर्थन करते हुए तन मन धन से सैंथवार मल्ल महासभा की महारैली को सफल बनाए जाने के लिए गावो गावो में लोगो को जागरूक करने की बात की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भोला सिंह, इंजीनियर आरए सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ केएन सिंह, पवन सिंह, अमरनाथ सिंह के साथ सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

*प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही दें परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी-डॉ एके चौधरी*

गोरखपुर, परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने में निजी अस्पतालों की प्रमुख भूमिका है ।

अस्पतालों के चिकित्सक प्रसव पूर्व जांच के दौरान और संस्थागत प्रसव के ठीक पहले दंपति को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देकर प्रेरित करें तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे । यह बात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ एके चौधरी ने कही ।

वह निजी क्षेत्र के सम्बद्ध सेवा प्रदाताओं के साथ हुई समन्वय एवं क्षमता संवर्धन बैठक को प्रेरणा श्री सभागार में बुधवार शाम को सम्बोधित कर रहे थे । पीएसआई इंडिया संस्था के सहयोग से हुई इस बैठक में आए हुए सभी निजी सेवा प्रदाताओं को फैमिली प्लानिंग रजिस्टर भी दिये गये ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रसव पूर्व और प्रसवकालीन सेवा लेने के लिए निजी क्षेत्र के अस्पतालों में बड़ी संख्या में दंपति आते हैं ।

चिकित्सक का उन पर गहरा प्रभाव होता है और गर्भधारण के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति उनके द्वारा ग्राह्यता की संभावना कहीं अधिक होती है । ऐसे दंपति को समझाना होगा कि दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर होना चाहिए ।

ऐसा करने से मां और बच्चे की सेहत ठीक रहती है और दोनों का कुपोषण व बीमारियों से बचाव होता है । ऐसे दंपति को परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में जानकारी दी जाए और जो मनपसंद साधन उनके द्वारा चुना जाए प्रसव के तुरंत बाद उसे लाभार्थी को दिया जाए ।

ऐसे दंपति का रिकॉर्ड भी रखा जाए और उसे स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा किया जाए। जिन दंपति का परिवार पूरा हो जाए उन्हें प्रसव पश्चात नसबंदी के फायदे के बारे में बताया जाए ।

डॉ चौधरी ने कहा कि फैमिली प्लानिंग रजिस्टर में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाता अपना रिकॉर्ड मेंटेन करें और उसे ही स्वास्थ्य विभाग को पोर्टल के जरिये भी भेजें । रजिस्टर में चार साल तक का रिकॉर्ड रखा जा सकता है। साझा किये गये डेटा की मदद से सरकार को कार्ययोजना बनाने में मदद मिलती है ।

दंपति को यह संदेश अवश्य दिया जाए कि इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल कम से कम करना है । बच्चे की चाहत न रखने वाले दंपति आईयूसीडी, कंडोम, छाया, अंतरा, माला एन जैसे किसी न किसी साधन का इस्तेमाल अवश्य करें।

बैठक को जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, एनयूएचएम समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, मास्टर कोच डॉ एके वर्मा, पीएसआई इंडिया संस्था की राज्य पदाधिकारी शुभ्रा, संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक और प्रियंका सिंह ने भी संबोधित किया । बैठक में दो दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों ने प्रतिभाग किया ।

पूरा सहयोग किया जाएगा

फाग्सी की गोरखपुर इकाई की अध्यक्ष डॉ सविता अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि डेटा और परामर्श संबंधी हर तरह का सहयोग किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाता मदद करेंगे । इसके लिए संगठन के स्तर पर भी कोशिश होगी ।

*यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग एक्टिविटी का हुआ आयोजन*

गोरखपुर । भटहट ब्लॉक में युवाओं की उपस्थिति में यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग गांवों से आए युवकों ने बदलाव की कहानियां साझा कीं ।

ब्रेक थ्रू संस्था के सहयोग से हुए इस आयोजन में लैंगिक समानता, स्वास्थ्य, पोषण, बदलाव में युवा भागीदारी और समुदाय के व्यवहार परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई । युवा सुनील गुप्ता, निशा साहनी, चंचल और ज्योति ने अपने अनुभवों को साझा किया ।

बुधवार को भटहट ब्लॉक पर देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र और खंड विकास अधिकारी आनंद ने युवाओं को सम्मानित भी किया ।

इस मौके पर डॉ सुमन, नीरज, अरविंद पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, महेंद्र, मैरी, नीलम और राजवंश प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।