*संत कबीर नगर की बेटी बनी डीएसपी विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने किया स्वागत*
संतकबीरनगर।दो दिन पहले किसान परिवार की बेटी प्रभा पटेल के डीएसपी बनने की सूचना पर समूचा क्षेत्र खुशी से झूम उठा था।
गुरुवार को पिता वीरेंद्र कुमार चौधरी के साथ जब प्रभा पटेल डीएसपी बनने के बाद पहली बार गांव पहुंची तो महुली स्थित मुख्य तिराहे पर उनका भव्य स्वागत हुआ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव के नेतृत्व में महुली सहित आस पास के गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण बैंड बाजे और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।
ग्रामीण पटाखे जला कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे थे। प्रभा को मुख्य चौराहे से अपने घर जुलूस की शक्ल में पैदल ही जाना पड़ा। अपनी प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के ही विनर्स एकेडमी से ग्रहण करने वाली प्रभा ने प्रयागराज में रहकर पीसीएस की तैयारी शुरू किया था।
वर्तमान में प्रभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थीं। पिता वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में प्रभा ने अपनी मेहनत, लगन और तपस्या की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि इस बेटी ने अपनी सफलता से समूचे ग्राम पंचायत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभा गांव ही नही क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगी।
प्रभा के चाचा नरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी ने भी प्रभा को उनकी सफलता पर बधाई दिया। धनघटा विधायक गणेश चौहान ने स्मृति चिह्न और गुलदस्ता भेंट करके प्रभा पटेल का स्वागत किया। श्री चौहान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
प्रभा का स्वागत करने वालों में सपा नेता बबलू चौधरी, भाजपा महुली मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, संदीप उपाध्याय, प्रमोद जायसवाल, संतोष जायसवाल, शहीम अहमद, गणेश यादव, सुरेंद्र मद्धेशिया, ओंकार मद्धेशिया, आत्मा यादव, राणा, सेराज अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jan 26 2024, 16:57