*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में झंडारोहण करके मनाया गया राष्ट्रीय पर्व*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर जिले के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । अशोका हॉस्पिटल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी डॉ अशोक चौधरी ने सभी जनपद वासियों प्रदेश वीडियो देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया ।

इसी क्रम में स्पर्श हॉस्पिटल डड़वा - भुजैनी संत कबीर नगर के मलिक मुक्तिनाथ चौधरी ने इस पावन पर्व पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया ।

इसी क्रम में हिमालया अल्ट्रासाउंड की एमडी ने जनपद वासियों, प्रदेश वासियों ,देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया । चुरेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलिमा कनौजिया डॉ अतुल श्रीवास्तव ने झंडा रोहण किया ।

इस अवसर पर फार्मासिस्ट लाल बहादुर यादव,स्टाफ नर्स कल्पना वर्मा, एनम शीला खरवार आदि शामिल रही ।

*संत कबीर नगर की बेटी बनी डीएसपी विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने किया स्वागत*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर।दो दिन पहले किसान परिवार की बेटी प्रभा पटेल के डीएसपी बनने की सूचना पर समूचा क्षेत्र खुशी से झूम उठा था।

गुरुवार को पिता वीरेंद्र कुमार चौधरी के साथ जब प्रभा पटेल डीएसपी बनने के बाद पहली बार गांव पहुंची तो महुली स्थित मुख्य तिराहे पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव के नेतृत्व में महुली सहित आस पास के गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण बैंड बाजे और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

ग्रामीण पटाखे जला कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे थे। प्रभा को मुख्य चौराहे से अपने घर जुलूस की शक्ल में पैदल ही जाना पड़ा। अपनी प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के ही विनर्स एकेडमी से ग्रहण करने वाली प्रभा ने प्रयागराज में रहकर पीसीएस की तैयारी शुरू किया था।

वर्तमान में प्रभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थीं। पिता वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में प्रभा ने अपनी मेहनत, लगन और तपस्या की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि इस बेटी ने अपनी सफलता से समूचे ग्राम पंचायत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभा गांव ही नही क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगी।

प्रभा के चाचा नरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी ने भी प्रभा को उनकी सफलता पर बधाई दिया। धनघटा विधायक गणेश चौहान ने स्मृति चिह्न और गुलदस्ता भेंट करके प्रभा पटेल का स्वागत किया। श्री चौहान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

प्रभा का स्वागत करने वालों में सपा नेता बबलू चौधरी, भाजपा महुली मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, संदीप उपाध्याय, प्रमोद जायसवाल, संतोष जायसवाल, शहीम अहमद, गणेश यादव, सुरेंद्र मद्धेशिया, ओंकार मद्धेशिया, आत्मा यादव, राणा, सेराज अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*इंडिया टीवी के पत्रकार बाबुल श्रीवास्तव का मनाया गया दसवां शादी का साल गिरह मन कर झूमे सभी बाराती*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर इंडिया टीवी के पत्रकार एवं सामना टीवी चैनल के मलिक बाबुल श्रीवास्तव का दसवां शादी का सालगिरह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नए प्रचलन की शुरुआत हुई बाबुल श्रीवास्तव बारात लेकर अपने ससुराल गए ।

ससुराल वालों ने उनकी पत्नी अर्चना श्रीवास्तव को दुल्हन की तरह सजा कर स्टेज पर पर ले आए जहाँ पर जैमाल का कार्यक्रम हुआ साथ में बारातियों ने खूब डांस किया और रंगारंग कार्यक्रम रात भर चलता रहा, सैकड़ो की संख्या में बारतियों ने दूल्हा दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहां पहुंचे कई जोड़ों से भविष्य में अपने भी शादी की सालगिरह का ऐसा ही आयोजन करने की बात सुनी गयी ! इस अवसर पर फिल्मों के डांस डायरेक्ट धीरज श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, डॉ आलोक सिन्हा, शिल्पू श्रीवास्तव, गुंजा श्रीवास्तव,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

*मुखलिस पुर में निकाली गई भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के मुक्लेश्वर कस्बे में 22 जनवरी को भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में नर नारी बाल महिलाएं अपनी सहभागिता दर्ज कारण पूरे कश्मीर में शोभायात्रा निकाली गई। डीजे के दोनों पर नाचते थे रखते विवाह उत्साह से लेवरेज दिख रहे थे और भगवान श्री राम का जयकार भी लगा रहे थे सभी लोग एक दूसरे को मिलकर विधायक भी दे रहे थे जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

शोभायात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अरुणेश द्विवेदी ,रामचंद्र अग्रहरी, राजेंद्र माझी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज अग्रहरि, दिनेश दुबे, रामेश्वर अग्रहरि, बृजभूषण अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, अमरेंद्र पाल ,अनिल पाल ,राजीव अगरहरी, विकास अग्रहरि, बनारसी, हरिओम ,क्रांति निगम, संजय मोदनवाल, दिनेश निगम, सत्यम अग्रहरि, जिन्नू अग्रहरि, लाल चंद्रग्रही ,हरिराम गौड, लव कुश अग्रहरि, रामजतन निषाद जय राम निषाद भूषण निषाद अभिषेक माझी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*राम उत्सव पर्व के अवसर पर बिड़हर घाट पर भव्य तरीके से सरयू आरती का हुआ आयोजन*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरयू नदी किनारे बिडहर घाट पर 22 जनवरी को देर शाम हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक के नेतृत्व में वृहद सरयू महा आरती का आयोजन हुआ ।

राकेश पाठक ने कहा भगवान राम जैसे ही अपने दरबार में विराजे हैं पूरे विश्व का सुख आनन्द मिल गया है । सभी दुख पीड़ा समाप्त हो गई ।

इस अविस्मरणीय पल को और आकर्षक बनाने के लिए सरयू महा आरती का आयोजन किया गया । सरयू आरती में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह महेंद्र जी, सह जिला कार्यवाहक प्रवीण तिवारी ,रामशंकर दूबे याज्ञिक सम्राट, बाबा भुईलोटन दास मंदिर प्रबंधक, राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न शर्मा, रामकिशुन गुप्ता, सप्तर्षि मिश्रा, धीरज दुबे, शिवप्रसाद मद्धेशिया, अखिलेश राय, अखिलेश पाठक सभासद ,चंद्रशेखर भारती, फूलचंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हम सभी के जीवन काल में होने से जीवन सफल हो गया :अंकुर राज तिवारी सदर विधायक*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान  पर स्वच्छ तीर्थ अभियान में सम्मिलित होकर अभियान के अंतर्गत आज विधानसभा के खलीलाबाद क्षेत्र में स्थित प्राचीन समय माता मंदिर के प्रांगण में सफाई एवं दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात मंदिर के पुजारियों एवं सफाई कर्मियों को कंबल वितरित करके उनकी सेवाओं के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। 

इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम , नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सतविंदर सिंह जज्जी राघवेंद्र त्रिपाठी ,सत्य प्रकाश गुप्ता एवं अन्य सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

*भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनता से जन-संवाद*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर । गुरुवार को खलीलाबाद के सवारियां मैरेज हाल में लोगो ने भारत संकल्प यात्रा में चलाया जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के जन-संवाद खलीलाबाद भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी भाई के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सुनी।

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के सवारियां मैरेज हाल में विकसित भारत यात्रा का एलईडी टीवी के माध्यम से चलाए जा रहे मन की बात तथा शासन द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित रहे लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद किया।

इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक श्री मंगलम यादव , खलीलाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद , भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि,भाजपा नेता बनर्जी लाल अग्रहरि , भाजपा नेत्री क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरि, भाजपा नेत्री उर्मिला त्रिपाठी, राजेश वर्मा सभासद, भाजपा नेता रुद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता आलोक राय, मुन्ना पांडेय, भाजपा नेता कमलेश जायसवाल, अर्चना श्रीवास्तव खलीलाबाद भाजपा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, महिला मोर्चा नगर नगर महामंत्री श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती रिचा , भाजपा नेत्री किरन प्रजापति, भाजपा नगर महामंत्री विष्णु मिश्रा, भाजपा नेता संजीव श्रीवास्तव राजू, धीरज कुमार श्रीवास्तव प्रिंस, पूर्व सभासद रुद्रनाथ मिश्र, श्याम नारायण तिवारी उर्फ भगवा बाबा, कन्हैया वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, राजू , सभासद निराला, बलराम गुप्ता, शंभू यादव, श्याम अग्रहरि, राजाराम , विवेक मिश्रा राजेंद्र जायसवाल आदि अन्य लोगो ने विकसित भारत यात्रा की मन की बात सुनी।

*कलाकारों का सम्मान, उनसे जुड़ी हर समस्याओं का समाधान कराना है "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" का प्रमुख*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीरनगर- पूरे भारत में फ़िल्म से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन के हित में कार्य करने, इनके अधिकारों के हनन की रोकथाम व उत्पीड़न से बचाने तथा समाज मे समाजिक समरसता कायम करने के लिए "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" जैसी संस्था का निर्माण हुआ है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि इस संस्था से पूरे भारत में फ़िल्म से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग किया जाएगा। जिससे इनका मान सम्मान व उत्साह बढ़ सकें और ये आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा के माध्यम से काम कर अपना नाम कर सकें।

धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक से अधिक प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ साथ सदस्यों के माध्यम से समाज मे देश की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक करने के साथ फर्जी तरीके से शूटिंग के नाम पर लूटने वालो व समाज मे अश्लीलता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का कार्य फ़िल्म संस्था के द्वारा किया जाएगा। जरूरी हो तो हमारे मोबाइल नंबर 39792797175 इसके लिए "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" पूरे भारत में अपने मजूबत और तेज तर्रार पदाधिकारियों की नियुक्ति तेजी से कर रही हैं। अगर कोई भी संस्था से जुड़कर समाज मे कुछ अच्छा करना चाहता है तो जल्द से जल्द संस्था से जुड़ सकता है !

*नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का प्रयास लाया रंग, हैसर से गोरखपुर के लिए शुरू हुई नियमित बस सेवा*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर- जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव‌ सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार से गोरखपुर के लिए नियमित बस सेवा शुरू हो गई। इसके पीछे निसंदेह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि की मेहनत रंग लाई है। नीलमणि के सार्थक प्रयास से यह बस सेवा शुरू हो गई।

जनपद के दक्षिणांचल के लोगों के लिए व्यापार, इलाज, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए गोरखपुर जाने के दौरान हो रही असुविधा को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर एक बस की मांग की थी। जिस पर विचार करते हुए परिवहन मंत्री ने स्वीकृति दी और तत्काल बस उपलब्ध करा दिया। जिसके बाद शनिवार को बस नगर पंचायत है सर धनघटा से 8:00 बजे रवाना हुई। भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी सभासद और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8:00 बजे से चलकर धनघटा नाथ नगर खलीलाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंचने वाली इस बस से अब लोगों को जिला मुख्यालय और गोरखपुर एम्स एयरपोर्ट तथा अन्य सुविधाओं के लिए काफी सहूलियत मिलेगी।

इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि काफी दिनों से यहां समस्या थी जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए यात्री कम पैसे में सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे साथ ही साथ व्यापारियों के लिए काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का निरंतर प्रयास चल रहा है, बहुत जल्द यहां के लोगों को बेहतर सेवा देकर उन्हें विकास के अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जाएगा।

इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि नीलमणि गणेश पांडे अमर राय वार्ड नंबर 4 की सभासद सीमा चौहान, भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे भाजपा जिला मंत्री अशोक यादव बबल शर्मा मंडल अध्यक्ष भारत भोपाल चौधरी दिलीप राय राजन राय प्रदीप अग्रहरि, श्रीकांत प्रदीप अग्रहरि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जिला प्रचारक हिंदू धर्मावलंबियों ने निकाली अक्षत वितरण पदयात्रा*

रमेश‌ दूबे

संत कबीर नगर ।जनपद के नाथ नगर विकासखंड के मुखलिसपुर ग्राम सभा में अयोध्या से आए पवित्र अक्षत वितरण पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पदयात्रा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन जी के नेतृत्व में एक भव्य अक्षत वितरण पदयात्रा निकाली गई ।

इस पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक घर पहुंच कर पवित्र अक्षत दी गई और लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों को दीपावली की तरह सजाने ,मंदिरों पर भजन कीर्तन रामायण पाठ करने सहित भगवान राम के चरित्र का वर्णन करने के अपील की गई ।सैकड़ो की संख्या में चल रहे युवा भगवान श्री राम का नारा लगा रहे थे।

पूरा परिक्षेत्र भगवान श्री राम के नारों से गूंज उठा ।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अरुणेश द्विवेदी ,प्राण प्रतिष्ठा प्रमुख नित्यानंद , खंड कार्यवाह दिनेश द्विवेदी ,हरि प्रकाश पाठक , अटल पांडे ,, रामेश्वर ,बृजभूषण विकास , विशाल , सत्य प्रकाश अग्रहरि ,सोमनाथ पाल , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज अग्रहरि , संजय मोदन वाल, संजय अग्रहरी , पवन अग्रहरि , मनीष दुबे अनिल पाल , परमहंस बनारसी अग्रहरि ,दिनेश निगम ,राजेंद्र माझी , दिनेश अग्रहरि ,लव कुश अग्रहरि सूरज अग्रहरि, हरि विष्णु अग्रहरि जय राम निषाद ,रामजतन निषाद साहित्य सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।