Gorakhpur

Jan 25 2024, 20:28

हज़रत सैयदना अली का मनाया गया जन्मदिवस,गौसे आजम फाउंडेशन ने बांटा लंगर

गोरखपुर। गुरुवार को मुसलमानों के चौथे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अली रदियल्लाहु अन्हु का जन्मदिवस अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

गौसे आजम फाउंडेशन ने दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद‌ नार्मल के निकट लंगर बांटा। मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर व सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में में फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई।

कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफ़िज़ अशरफ़ रज़ा, हाफिज सैफ रज़ा ने कहा कि जिसे क़ुरआन-ए-पाक की तफसीर देखनी हो वह हज़रत सैयदना अली की ज़िन्दगी का अध्ययन करें। हज़रत सैयदना अली इल्म का समंदर हैं।

बहादुरी में बेमिसाल हैं। आपकी इबादत, रियाजत, तकवा-परहेजगारी और पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत की मिसाल पेश करना मुश्किल है।

हाफ़िज़ रहमत अली निजामी ने कहा कि हज़रत अली बच्चों में सबसे पहले ईमान लाने वाले हैं। आप पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दामाद हैं। आप हज़रत सैयदा फातिमा रदियल्लाहु अन्हा के शौहर हैं। हज़रत सैयदना इमाम हसन रदियल्लाहु अन्हु व हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु के वालिद हैं।

गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि इल्म का गौहर हज़रत अली के खानदान से निकला। विलायत की शुरूआत आपके खानदान से हुई। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उसके दरवाजा हैं। पैग़ंबरे इस्लाम ने फ़रमाया है कि जिसका मैं मददगार अली भी उसके मददगार हैं। आपकी शहादत माह-ए-रमज़ान में हुई।

अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की गई। इस मौके पर हाफिज मो. अमन, मो. फैज, मो. जैद मुस्तफाई, अली गज़नफर शाह अजहरी, रियाज़ अहमद, मो. शारिक, मो. जैद चिंटू आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 25 2024, 20:27

*सैंथवार मल्ल महासभा 11 फरवरी को करेगा शक्ति प्रदर्शन, बनी रणनीति*

गोरखपुर। सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में आयोजित होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली की तैयारी बैठक अब आखरी दौर में है।

पैडलेगंज स्थित महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय पर सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग की एक तैयारी बैठक आयोजित किया। जिसमे सैंथवार मल्ल समाज से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्वजतीय सरकारी कर्मचारियों ने सैकडों की संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में तथागत भगवान बुद्ध व विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर के सामने पदाधिकारी ने दीपदान व माल्यार्पण कार्यक्रम किया।

जिसके बाद वक्ताओं ने लोगो को सम्बोधित करते हुई सैंथवार मल्ल समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए महारैली को समाज के उत्थान की संजीवनी बताई गई।

सभी ने अपने समाज को एक करने के लिए जोर दिया... सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली "सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली" ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की। वही संगठन द्वारा किए जा रहे समाज के गरीब बच्चों की आईएएस पीसीएस की तैयारी वाली कोचिंग सेंटर व हॉस्टल के संचालन का महत्व वी रूपरेखा लोगों के सामने रखा। जिससे समाज और प्रशासन में सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा स्वजातियों के उत्थान की बात कही गई।

लोगो को सम्बोधित करते हुए सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने मुझे समाज ने राष्ट्रीय नेतृत्व देते हुए जो जिम्मेदारी दी गयी... जिसमें पहली 11 फरवरी को महारैली कराना और दूसरा महासभा भवन बनवाना जिसपर कार्य चल रहा है..मेरे समाज मे अब जागरूकता आ रही है... हम सभी लोग एक साथ हो कर आये कार्यक्रम सफल बनाये।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, महामंत्री जनार्दन सिंह, राघवेंद्र सिंह, संरक्षक रामसिंह मास्टर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधांशू मोहन सिंह आदि लोगो ने आने वाले 2024 के चुनाव में महारैली का महत्व ... राजनैतिक दलों में भागीदारी व सामाजिक उत्थान की बातों पर जोर दिया..

तैयारी बैठक कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग ने सैंथवार मल्ल महासभा के समर्थन करते हुए तन मन धन से सैंथवार मल्ल महासभा की महारैली को सफल बनाए जाने के लिए गावो गावो में लोगो को जागरूक करने की बात की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भोला सिंह, इंजीनियर आरए सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ केएन सिंह, पवन सिंह, अमरनाथ सिंह के साथ सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 25 2024, 18:38

*प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही दें परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी-डॉ एके चौधरी*

गोरखपुर, परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने में निजी अस्पतालों की प्रमुख भूमिका है ।

अस्पतालों के चिकित्सक प्रसव पूर्व जांच के दौरान और संस्थागत प्रसव के ठीक पहले दंपति को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देकर प्रेरित करें तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे । यह बात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ एके चौधरी ने कही ।

वह निजी क्षेत्र के सम्बद्ध सेवा प्रदाताओं के साथ हुई समन्वय एवं क्षमता संवर्धन बैठक को प्रेरणा श्री सभागार में बुधवार शाम को सम्बोधित कर रहे थे । पीएसआई इंडिया संस्था के सहयोग से हुई इस बैठक में आए हुए सभी निजी सेवा प्रदाताओं को फैमिली प्लानिंग रजिस्टर भी दिये गये ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रसव पूर्व और प्रसवकालीन सेवा लेने के लिए निजी क्षेत्र के अस्पतालों में बड़ी संख्या में दंपति आते हैं ।

चिकित्सक का उन पर गहरा प्रभाव होता है और गर्भधारण के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति उनके द्वारा ग्राह्यता की संभावना कहीं अधिक होती है । ऐसे दंपति को समझाना होगा कि दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर होना चाहिए ।

ऐसा करने से मां और बच्चे की सेहत ठीक रहती है और दोनों का कुपोषण व बीमारियों से बचाव होता है । ऐसे दंपति को परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में जानकारी दी जाए और जो मनपसंद साधन उनके द्वारा चुना जाए प्रसव के तुरंत बाद उसे लाभार्थी को दिया जाए ।

ऐसे दंपति का रिकॉर्ड भी रखा जाए और उसे स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा किया जाए। जिन दंपति का परिवार पूरा हो जाए उन्हें प्रसव पश्चात नसबंदी के फायदे के बारे में बताया जाए ।

डॉ चौधरी ने कहा कि फैमिली प्लानिंग रजिस्टर में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाता अपना रिकॉर्ड मेंटेन करें और उसे ही स्वास्थ्य विभाग को पोर्टल के जरिये भी भेजें । रजिस्टर में चार साल तक का रिकॉर्ड रखा जा सकता है। साझा किये गये डेटा की मदद से सरकार को कार्ययोजना बनाने में मदद मिलती है ।

दंपति को यह संदेश अवश्य दिया जाए कि इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल कम से कम करना है । बच्चे की चाहत न रखने वाले दंपति आईयूसीडी, कंडोम, छाया, अंतरा, माला एन जैसे किसी न किसी साधन का इस्तेमाल अवश्य करें।

बैठक को जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, एनयूएचएम समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, मास्टर कोच डॉ एके वर्मा, पीएसआई इंडिया संस्था की राज्य पदाधिकारी शुभ्रा, संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक और प्रियंका सिंह ने भी संबोधित किया । बैठक में दो दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों ने प्रतिभाग किया ।

पूरा सहयोग किया जाएगा

फाग्सी की गोरखपुर इकाई की अध्यक्ष डॉ सविता अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि डेटा और परामर्श संबंधी हर तरह का सहयोग किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाता मदद करेंगे । इसके लिए संगठन के स्तर पर भी कोशिश होगी ।

Gorakhpur

Jan 25 2024, 17:32

*यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग एक्टिविटी का हुआ आयोजन*

गोरखपुर । भटहट ब्लॉक में युवाओं की उपस्थिति में यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग गांवों से आए युवकों ने बदलाव की कहानियां साझा कीं ।

ब्रेक थ्रू संस्था के सहयोग से हुए इस आयोजन में लैंगिक समानता, स्वास्थ्य, पोषण, बदलाव में युवा भागीदारी और समुदाय के व्यवहार परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई । युवा सुनील गुप्ता, निशा साहनी, चंचल और ज्योति ने अपने अनुभवों को साझा किया ।

बुधवार को भटहट ब्लॉक पर देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र और खंड विकास अधिकारी आनंद ने युवाओं को सम्मानित भी किया ।

इस मौके पर डॉ सुमन, नीरज, अरविंद पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, महेंद्र, मैरी, नीलम और राजवंश प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

Gorakhpur

Jan 25 2024, 16:04

*डीएम ने मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ*

गोरखपुर। चौदहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सेंट एंड्यूज डिग्री कॉलेज में सदर तहसील प्रशासन के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने दिलाई शपथ नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को किया सम्मानित।

डीएम ने कहा कि नए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने का कार्य किया जाए और नए और व्यस्क मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अधिक से अधिक मतदान कर सशक्त मजबूत सरकार बनाने का कार्य करें डीएम ने कहा कि हम लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।डीएम ने नागरिकों से कहा की अपने राष्ट्र के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।

हर एक व्यक्ति का वोट मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान कर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनना चाहिए सेंट एंड्यूज डिग्री कॉलेज में मौजूद तहसील जिला प्रशासन के कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है |

इसलिए सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए जिससे सशक्त मजबूत सरकार बनाने में आप लोगों की भूमिका निर्णायक हो सके यह तभी संभव है जब आप अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करेंगे और आम लोगों को जागरुक मतदान के लिए करेंगे जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एलईडी बैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जो तहसीलों गांव गांव में जाकर वोट डलवाकर डेमो दिया जाएगा ।

जिससे वोट डालने पर किसी मतदाता को गलतफहमी ना रहे कि हमारा डाला गया वोट किसी अन्य प्रत्याशी के पक्ष में चला गया वह वोट डालकर पूर्ण रूप से संतुष्ट होगा। इस दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश सीडीओ एडीएम वित्त/ उप निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर

मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव डीआईओएस अमरकांत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 25 2024, 08:16

*आम जनों को नमो एप से जोड़ने में अव्वल ब्लॉक प्रमुख को सीएम योगी ने सराहा*

खजनी गोरखपुर।खजनी ब्लॉक की ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह भाजपा के नमो एप के प्रसार अभियान में मंडल में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने लगभग 6 हजार 300 लोगों को नमो एप से जोड़ा है। महिला हो कर भी उनके इस सक्रिय योगदान की सीएम योगी भी सराहना कर चुके हैं।बताया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह गोरखपुर मंडल में नमो एप से नागरिकों को जोड़ने के अभियान में पहले पायदान पर हैं। और लगातार पूरी सक्रियता के साथ आम जनों को नमो एप से जोड़ने में लगी हुई हैं।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव अर्थात आम चुनाव में पूरी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में लगी हुई है।लोकसभा चुनाव साधने पार्टी नमो एप की मदद से प्रदेश में विशेष अभियान चलाने को तैयार है। पार्टी आम लोगों को नमो एप से जोड़कर विकसित भारत अभियान में भारत एंबेसडर बनाएगी।

सांसद विधायक और संगठन के पदाधिकारियों को 100 दिनों तक लगातार एप के माध्यम से विकसित भारत की जानकारी देनी होगी, तथा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना होगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और उन्हें एंबेसडर बनाने का दिया गया लक्ष्य पूरा करना है।

100 दिनों के चैलेंज में सांसद को 30 हजार, विधायक को 15 हजार, प्रदेश पदाधिकारियों को 10 हजार, जिला पदाधिकारीयों को 5 हजार तथा मंडल स्तरीय पदाधिकारियों को एक-एक हजार एंबेसडर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसकी निगरानी सीधे केंद्रीय कार्यालय द्वारा की जा रही है। नमो एप विकसित भारत एंबेसडर और राम मंदिर दर्शन योजना को लेकर बीते गुरुवार 11 जनवरी 2024 को प्रदेश भाजपा कार्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

जिसमें नमो एप के उपयोग और विकसित भारत एंबेसडर के 100 दिवसीय चैलेंज को लेकर जिला संयोजकों और सह संयोजकों को प्रशिक्षण दिया गया था।स्थानीय लोगों ने ब्लॉक प्रमुख के अव्वल स्थान पर पहुंचने पर उन्हें बधाई दी और बताया कि प्रमुख जी पार्टी के द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी सक्रियता और सजगता से पूरा करतीं हैं।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 19:50

*क्षेत्राधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई*

खजनी गोरखपुर।25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज क्षेत्राधिकारी खजनी ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को मतदान की सामूहिक शपथ दिलाई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज क्षेत्राधिकारी खजनी ओमकार दत्त तिवारी ने थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया के साथ थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों को सामूहिक शपथ दिलाई।

इस दौरान सभी ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने,स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग,जाति समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और हर हाल में मतदान करने की सामूहिक शपथ ली।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जाता है। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 और 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर मतदान की सामूहिक शपथ ली जा रही है,यह हर नागरिक के लिए अहम है। मतदाता दिवस के दिन भारत के नागरिकों को यह जानकारी देना कि अपने राष्ट्र के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।

हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है। देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है। इसलिए सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 19:48

*गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन*

गोरखपुर। अवधनामा के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अस्करगंज मैदान, कोतवाली के सामने गोरखपुर में शाम 7:30 बजे दिनांक 25 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा |

जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि डा. सत्यम वादा शर्मा, प्रेमनाथ मिश्रा, प्रदीप मिश्रा,संतोष संगम,भावना द्विवेदी, रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, सलीम मजहर गोरखपुरी, श्वेता सिंह विशेन, सबरीन निज़म,अब्दुल्ला जामी, श्रेया शर्मा आदि अपनी प्रस्तुति देंगे| कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे |

यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक मनव्वर रिज़वी ने दी |

Gorakhpur

Jan 24 2024, 18:15

*रोजगार मेले में 209 युवाओं को मिला रोजगार*

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनातत्वावधान, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड- भटहट में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राघवेन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख,भटहट द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया।

इस मेले में 08 प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 209 चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 472 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया. जिसमे 209 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, शशिकांत मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा , प्रांजल शाही सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 17:04

*डेटा और संदेशों के जरिये परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करेंगे दवा विक्रेता*

गोरखपुर।जिले के थोक दवा विक्रेता सरकार के साथ परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की खपत का डेटा साझा करेंगे । इसके अलावा पोस्टर के जरिये साधनों के बारे में खुद तो प्रचार प्रसार करेंगे ही, साथ ही खुदरा विक्रेताओं के जरिये भी जन जन तक परिवार नियोजनों के साधनों की जानकारी पहुंचाएंगे । इस संबंध में जिले के दर्जनों थोक दवा विक्रेताओं का मंगलवार की देर रात तक संवेदीकरण किया गया । थोक दवा विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद की मौजूदगी में पीएसआई इंडिया संस्था की मदद से यह आयोजन शहर के एक निजी होटल में हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योगेंद्र नाथ दूबे ने कहा कि छोटा परिवार देश की तरक्की का आधार है । मातृ शिशु स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से परिवार नियोजन के साधन काफी महत्वपूर्ण हैं । मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने में भी इनकी अहम भूमिका है। इस कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक दवा विक्रेता कृत संकल्पित है ।

थोक दवा विक्रेता विभिन्न साधनों के खपत की जानकारी साझा करेंगे ताकि उनका विश्लेषण कर सरकार मजबूत कार्ययोजना बना सके । साथ ही प्रत्येक दुकान के बाहर पोस्टर लगवा कर लोगों को जागरूक करने में भी योगदान दिया जाएगा ।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने कहा कि दवा विक्रेताओं द्वारा साझा किया जाने वाला डेटा सरकार के पास सुरक्षित रहेगा और इसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग नहीं होगा । दर्जन भर दवा विक्रेता डेटा साझा भी कर रहे हैं। प्रयास करना होगा कि सभी थोक दवा विक्रेता डेटा साझा करें ताकि साधनों की वास्तविक मांग का पता चल सके और प्रचार प्रसार की आवश्यकता की भी बेहतर समझ विकसित हो सके ।

पीएसआई इंडिया संस्था की राज्य प्रतिनिधि डॉ शुभ्रा, मास्टर कोच डॉ एके वर्मा, दवा विक्रेता एसोसिएशन से संयोजक संतोष श्रीवास्तव और संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।

इस अवसर पर संस्था की जनपद प्रतिनिधि प्रियंका सिंह समेत उपस्थित दवा विक्रेताओं ने अपने अनुभव भी साझा किये । इस मौके पर दवा विक्रेता समिति के पवन अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, अभिनीत मणि त्रिपाठी, शिव केडिया, सुशील तुलस्यान, अंकुर अग्रवाल, कौशल गाडिया, नीलेश अग्रवाल, राजीव त्रिपाठी, रोहित बंका, अवनीश अग्रवाल और विनोद गुप्ता प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे

पूरा सहयोग मिलेगा

वरिष्ठ थोक दवा विक्रेता संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा जो फार्मेट उपलब्ध कराया जाएगा उस पर रिपोर्ट दी जाएगी। इसके लिए वाट्स एप ग्रुप भी बना है । उस ग्रुप के जरिये समन्वय बना कर कार्य किया जाएगा । खुदरा दुकानदारों की मदद से परिवार नियोजन संबंधी संदेश दिये जाएंगे ।

ऐसे संदेशों पर होगा जोर

• इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल इमर्जेंसी में ही किया जाना चाहिए। इसका बार बार इस्तेमाल न किया जाए।

• गर्भनिरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के बाद प्रशिक्षित स्टॉफ की मदद से करना है।

• कंडोम का सही तरीके से इस्तेमाल न करने से इसके फेल होने की आशंका अधिक हो जाती है ।