*सैंथवार मल्ल महासभा 11 फरवरी को करेगा शक्ति प्रदर्शन, बनी रणनीति*
गोरखपुर। सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में आयोजित होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली की तैयारी बैठक अब आखरी दौर में है।
पैडलेगंज स्थित महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय पर सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग की एक तैयारी बैठक आयोजित किया। जिसमे सैंथवार मल्ल समाज से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्वजतीय सरकारी कर्मचारियों ने सैकडों की संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में तथागत भगवान बुद्ध व विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर के सामने पदाधिकारी ने दीपदान व माल्यार्पण कार्यक्रम किया।
जिसके बाद वक्ताओं ने लोगो को सम्बोधित करते हुई सैंथवार मल्ल समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए महारैली को समाज के उत्थान की संजीवनी बताई गई।
सभी ने अपने समाज को एक करने के लिए जोर दिया... सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली "सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली" ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की। वही संगठन द्वारा किए जा रहे समाज के गरीब बच्चों की आईएएस पीसीएस की तैयारी वाली कोचिंग सेंटर व हॉस्टल के संचालन का महत्व वी रूपरेखा लोगों के सामने रखा। जिससे समाज और प्रशासन में सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा स्वजातियों के उत्थान की बात कही गई।
लोगो को सम्बोधित करते हुए सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने मुझे समाज ने राष्ट्रीय नेतृत्व देते हुए जो जिम्मेदारी दी गयी... जिसमें पहली 11 फरवरी को महारैली कराना और दूसरा महासभा भवन बनवाना जिसपर कार्य चल रहा है..मेरे समाज मे अब जागरूकता आ रही है... हम सभी लोग एक साथ हो कर आये कार्यक्रम सफल बनाये।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, महामंत्री जनार्दन सिंह, राघवेंद्र सिंह, संरक्षक रामसिंह मास्टर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधांशू मोहन सिंह आदि लोगो ने आने वाले 2024 के चुनाव में महारैली का महत्व ... राजनैतिक दलों में भागीदारी व सामाजिक उत्थान की बातों पर जोर दिया..
तैयारी बैठक कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग ने सैंथवार मल्ल महासभा के समर्थन करते हुए तन मन धन से सैंथवार मल्ल महासभा की महारैली को सफल बनाए जाने के लिए गावो गावो में लोगो को जागरूक करने की बात की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भोला सिंह, इंजीनियर आरए सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ केएन सिंह, पवन सिंह, अमरनाथ सिंह के साथ सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 20:28