*घने कोहरे में अनियंत्रित होकर ट्रक तालाब में गिरा,चालक गंभीर घायल*

राजेपुर फर्रुखाबाद l जनपद में ठंड का कहर जारी है। जिसके कारण लगातार भीषण हादसे हो रहे हैं।कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया|जिसमे ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया| जहाँ से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है |

जनपद गाजियाबाद से विद्युत परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) ट्रक से लेकर चालक अमीश पुत्र रइस आ रहा था| थाना राजेपुर के नासा पुलिया के निकट कोहरा अधिक होनें से ट्रक अनियंत्रित होकर नासा पुल के निकट तालाब में चला गया|

इसके बाद राह से गुजरने वाले राहगीरों नें देखा और एंबुलेंस को सूचना दी।एम्बुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया।

राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. प्रमित राजपूत नें हालत गंभीर होंनें पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है|

*10 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बना मतदाताओं को किया जागरूक, रैली और पुनरीक्षण कर्मियों को किया गया सम्मानित*

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को चौदहवें राष्ट्र मतदाता दिवस का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे स्व ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर टाउनहाल फर्रुखाबाद से लालगेट तिराहा, आवास विकास, भोलेपुर होते हुये स्व० ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ तक 10 किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला का आयोजन किया गया l

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, गजराज सिंह यादव उप जिलाधिकारी ने समस्त स्टाफ, संजय कुमार सिंह अपर उप जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद समस्त कर्मचारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधीनस्थ समस्त अध्यापक अध्यापिका ने प्रतिभाग कर एक विशाल मानव श्रृंखला ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम में पहुँची।

मानवश्रंखला पी०डी० महिला डिग्री कालेज फतेहगढ़ से निकाली गई l मानव श्रृंखला ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम पहुँचने के बाद जिलाधिकारी द्वारा रैली और पुनरीक्षण में अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेविल अधिकारी, सुपरवाईजरों को भी सम्मानित किया गया l मतदाता दिवस के इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

श्रृंखला एवं रैली का रूप लेते हुये टाउनहाल से लालगेट तिराहा, आवास विकास, भोलेपुर होते हुये उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों/छात्र/छात्राओं को भारत के नक्शा एवं स्वीप फर्रुखाबाद शब्दाकार स्वरूप देकर मतदाता शपथ दिलायी गयी। मतदाता शपथ दिलाने के बाद स्वीप योजना अन्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने व छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान मतदाता सूचियों को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष कर चुके मतदाताओं को साल देकर सम्मानित किया गया है एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को जानकारी से संबंधित ई०वी०एम० वी०वी०पैट के प्रचार-प्रसार से संबंधित दो एल०ई०डी० युक्त वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना की गयी।

*प्रेमी युगल ने असफल होने पर दी जान, मचा कोहराम*

फर्रुखाबाद। प्रेमी युगल ने शादी से असफल होने पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से परिवार में कोहराम मच गया। थाना जहानगंज के एक ग्राम निवासी रघुनाथ राजपूत की 19 वर्षीय पुत्री का थाना मेरापुर के ग्राम अछरौडा निवासी विजय सिंह का 24 वर्षीय पुत्र जोकि रघुनाथ का भांजा था वह अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। अखिलेश दो दिन पहले ही घर आया था और दूसरे दिन ही मामा के घर पहुंच गया। उससे अखिलेश का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

भाई बहन का रिशता होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी लड़की की मां 10 साल पहले निधन हो चुका है । दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है भाई दो दिन पहले ही मौसी के यहां गया था । बुधवार की रात लड़की घर में अकेली थी। पिता रघुनाथ पड़ोस की बैठक में सो रहे थे । गुरुवार की सुबह जब जानवर को खिलाने के लिए दाना लेने घर गए थे। वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाया जब नहीं खुला तो तेजी से दरवाजा खटखटाने पर कुंडी निकल जाने पर दरवाजा खुल गया। तब देखकर आश्चर्य में पड़ गया भांजा अखिलेश फांसी पर लटका झूल रहा था और पुत्री जमीन पर पड़ी थी फांसी लगाने के लिए छत के कुंडे में रस्सी का फंदा गले में डालने के बाद और डेग पर पैर रखा था। जबकि पुत्री जमीन पर धान के पतवार पर लेटी थी और उसके मुंह से बदबू आने पर अनुमान लगाया कि उसने जहर खाया। मौके पर मोबाइल फोन टूटा पड़ा था। सूचना पर जहानगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है lसूचना मिलने पर अखिलेश के परिजन भी मौके पर आ गए हैं ।

*365 मीटर तार फेंसिंग का काम शुरू, आवारा पशुओं से मिलेगी राहत*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें किसानों द्वारा सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं को लेकर बताई जाती रही।

गंगा पार क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार हजारों में है जो कि किसानों की कीमती फसल को जरा देर में चट करने से पीछे नहीं रहती। इस समय खेतों में सरसों गेहूं आलू किसान ने बोया हुआ है। फसल तैयारी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में किसान इसकी सुरक्षा के लिए भरी सर्दी में रात-रात भर जाग कर इन आवारा पशुओं से निगरानी करता रहता है।

 परंतु फिर भी जरा सी चूक होने पर उसकी फसल को भारी नुकसान हो जाता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार जिले में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। अमृतपुर विधायक ने भी इस तरफ एक कदम बढ़ाते हुए अमृतपुर के करीब बलीपट्टी रानी गांव की कटरी में 13 लाख 43 हजार रुपये की लागत से 365 मीटर तार फेंसिंग का काम शुरू करवा दिया है।जिसको पूरा होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि तार फेंसिंग से आवारा गोवंशों को इसमें रोका तो जा सकता है परंतु उनके रुकने का सही दावा नहीं किया जा सकता। 

इस गौशाला में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी द्वारा भूसा रखवाने के लिए टीन सेट की व्यवस्था भी की गई जिससे इन पशुओं के लिए चारे की किल्लत ना हो सके और आवारा घूम रहे गोवंशों को इस गौशाला में रोक कर किसानों की बर्बाद हो रही फसल को बचाया जा सके।

 कटरी क्षेत्र के किसान रामबरन हरिओम रामशरण राजवीर मातादीन मदनलाल देवेश विकास रविंद्र योगिंदर कल्लू मनीष सुनील आदि लोगों ने बताया कि अगर गौशाला में आवारा पशुओं को सही तरीके से रोका जाए तो क्षेत्र में गोवंशों की समस्या से निजात पाई जा सकती है और किसान की फसल को चौपट होने से रोका जा सकता है। 

अब देखना यह है कि इस गौशाला निर्माण के उपरांत क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंशों में कमी हो पाती है अथवा नहीं या फिर इतनी मोटी रकम से बनाई गई गौशाला सिर्फ सफेद हाथी साबित होगी।

*एफएसडीए ने की छापामार कार्यवाही, नमूना लिया*

फर्रुखाबाद l आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने कार्यवाही की है।

निकट मस्जिद, रकाबगंज कलाँ स्थित मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद शफीक के खाद्य प्रतिष्ठान स्टोर स्वीट्स से खाद्य पदार्थ छेना की मिठाई का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि भाजपा नेता का हुआ स्वागत, युवाओं के लिए स्टेडियम, फ्री कोचिंग की होगी व्यवस्था*

फर्रुखाबाद l क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास राजपूत का जोरदार स्वागत हुआ l उन्होंने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है l

सांसद बनते ही क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हर ब्लॉक में बनवाएंगे स्टेडियम, फ्री कोचिंग कीव्यवस्था होगी lफर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार विकास राजपूत युवाओं के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं।

विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम गणपतीपुर में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।जहां भाजपा नेता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमुनापुर और इंदरपुर की टीमों की भिड़ंत गुरुवार को होगी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता विकास राजपूत पहुंचे।

भाजपा नेता के पहुंचने पर ग्राम प्रधान गणपतीपुर पुष्पेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूलमाला से उनका स्वागत किया। भाजपा नेता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।

मैच की शुरुआत हुई, जमुनापुर टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 149 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। इंदरपुर की टीम 79 रन पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच बने अमन सक्सैना ने 15 गेंद में 51 रन बनाकर अर्धशतक बनाया।

उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के युवाओं में काफी प्रतिभा है। वह खेल के क्षेत्र में भी अद्वितीय योगदान दे सकते हैं और देश-विदेश में भी फर्रुखाबाद का नाम रोशन करने में सक्षम है।

आने वाले समय में जनता के आशीर्वाद से वह सांसद बनकर आते हैं तो फर्रुखाबाद के हर ब्लॉक में क्रिकेट स्टेडियम बनवाया जाएगा। क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों की कोचिंग के लिए ब्लॉक स्तर पर मुफ्त सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

भाजपा नेता के साथ युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।

*पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों का शांति भंग में किया चालान*

राजेपुर lफर्रुखाबाद l एएस आई उदय नारायण शुक्ल द्वारा शांति भंग करने पर संदीप पुत्र विजय सिंह निवासी महेशपुर थाना राजेपुर व जयदीप सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी बरुआ थाना राजेपुर जगबीर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी उमेदपुरा राजेपुर अनुज सिंह पुत्र विनोद सिंह निविया थाना राजेपुर पवन सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी नयागांव थाना राजेपुर, लल्ला सिंह पुत्र हरिपाल सिंह निवासी तुर्क हटा थाना राजेपुर व गौरव सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी नयागांव थाना राजेपुर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

थाना पुलिस अपने क्षेत्र में लगातार ग्रस्त कर रही है। और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था को उपद्रवियों के हाथ में जाने न देने का संकल्प लेकर रात्रि कालीन से लेकर दिन में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है। इस दौरान उपरोक्त लोग कानून व्यवस्था को भंग करने में लगे हुए थे। जिसके अंतर्गत थाना राजेपुर पुलिस द्वारा इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

*सीडीओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ*

फरुर्खाबाद । बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में विकास भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक से मतदान कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारीयों कों निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी,उपायुक्त श्रम रोजगार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश आबादी में छठवें स्थान पर*

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत थे ने करते हुए कहा कि पूरे विश्व की आबादी में उत्तर प्रदेश आज छठवें स्थान पर है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं इसी के चलते उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज पूरी तरीके से सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि ही नहीं बल्कि पूरे देश से महिलाएं खेल टेक्निकल डॉक्टरी इंजीनियर जैसे प्रोफेशन में हिस्सा ले रही है और उन्हें प्राथमिकता भी दी जा रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सदैव प्रयास रहता है कि देश और प्रदेश में नई-नई योजनाओं को चलाकर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा रहा है l

सांसद ने इस दौरान कहा कि पूरे विश्व की आबादी में उत्तर प्रदेश आज छठवें स्थान पर है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं इसी के चलते उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज पूरी तरीके से सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि ही नहीं बल्कि पूरे देश से महिलाएं खेल टेक्निकल डॉक्टरी इंजीनियर जैसे प्रोफेशन में हिस्सा ले रही है और उन्हें प्राथमिकता भी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सदैव प्रयास रहता है कि देश और प्रदेश में नई-नई योजनाओं को चलाकर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके l इस दौरान जिला पंचायत मोनिका यादव, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य,भोजपुर विधायक

नागेंद्र राठौर, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, महामंत्री कृष्ण मुरारी, अरविंद कटियार मंडल अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आशीष भारद्वाज,और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे l

*10 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो साथी सहित पकड़ा*

फर्रुखाबाद। रिश्वत लेते रंगे हाथो एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो विवेक तिवारी उसके साथी को पकड़ लिया।

थाना जहानगंज के ग्राम जैतपुर निवासी अमर सिंह ने अपने खेत की मेड़बंदी की रिपोर्ट लगाने के लिए पिपरगांव क्षेत्र के कानूनगो विवेक तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने अपने साथी जहानगंज निवासी उमाशंकर प्रजापति से संपर्क करने को कहा। उमाशंकर ने रिपोर्ट लगवाने के लिए₹10 हजार रुपए मांगे। अमर सिंह की शिकायत पर कानपुर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा इंस्पेक्टर रतन टीम के साथ दो वाहनों से तहसील सदर पहुंचे।

रणजीत के तहत अमर सिंह ने कानून को विवेक तिवारी को 10 हजार रुपए दिए। तभी टीम के सदस्यों ने विवेक तिवारी व उमाशंकर को दबोच लिया। विवेक तिवारी के हाथ धुलवाने पर पानी लाल रंग का हो गया इस पानी को साक्ष्य बतौर बोतल में भरा गया। एंटी करप्शन टीम कानूनगो व उसके साथी को पड़कर थाना मऊदरवाजा ले गई। जहां उनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है। जनपद फतेहपुर निवासी विवेक तिवारी बीते माह तबादले पर तहसील सदर में आए थे।