*डीएम ने मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ*
गोरखपुर। चौदहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सेंट एंड्यूज डिग्री कॉलेज में सदर तहसील प्रशासन के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने दिलाई शपथ नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को किया सम्मानित।
डीएम ने कहा कि नए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने का कार्य किया जाए और नए और व्यस्क मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अधिक से अधिक मतदान कर सशक्त मजबूत सरकार बनाने का कार्य करें डीएम ने कहा कि हम लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।डीएम ने नागरिकों से कहा की अपने राष्ट्र के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।
हर एक व्यक्ति का वोट मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान कर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनना चाहिए सेंट एंड्यूज डिग्री कॉलेज में मौजूद तहसील जिला प्रशासन के कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है |
इसलिए सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए जिससे सशक्त मजबूत सरकार बनाने में आप लोगों की भूमिका निर्णायक हो सके यह तभी संभव है जब आप अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करेंगे और आम लोगों को जागरुक मतदान के लिए करेंगे जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एलईडी बैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जो तहसीलों गांव गांव में जाकर वोट डलवाकर डेमो दिया जाएगा ।
जिससे वोट डालने पर किसी मतदाता को गलतफहमी ना रहे कि हमारा डाला गया वोट किसी अन्य प्रत्याशी के पक्ष में चला गया वह वोट डालकर पूर्ण रूप से संतुष्ट होगा। इस दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश सीडीओ एडीएम वित्त/ उप निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर
मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव डीआईओएस अमरकांत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 17:32