जननायक शताब्दी समारोह में बोले पूर्णिया सांसद : राजनीति में शुचिता, सादगी और ईमानदारी के पर्याय थे कर्पूरी ठाकुर
पूर्णिया : शोषितों, वंचितों और गरीबों की आवाज और गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न का सम्मान दिया जाना हम सबों के लिए एक सपने का पूरा होने जैसा है। यह हमारी पार्टी की वर्षों से मांग रही है। सचमुच, वे राजनीति में शुचिता,सादगी और ईमानदारी के पर्याय थे।नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने आज बुधवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जेडीयू द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कही।
आज बुधवार की सुबह सांसद संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में जेडीयू के हजारों कार्यकर्ता रैली स्थल के लिए आवासन स्थल दरोगा राय पथ स्थित श्री कृष्ण चेतना परिषद भवन से पूरे जोश के साथ नारा लगाते हुए रवाना हुए।इस जत्था में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल रही।
कड़ाके की शीत लहर में पार्टी कार्यकर्ता पैदल ही सभा स्थल के लिए रवाना हुए। इससे पहले सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं को अपनी उपस्थिति में नाश्ता कराकर कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया।
वहीं कार्यक्रम स्थल से कार्यकर्ता वापस आवासन स्थल पहुंचे जहां उनके भोजन की व्यवस्था थी।भोजन के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं को बस, चार पहिया वाहन और ट्रेन के माध्यम से वापस पूर्णिया के लिए रवाना किया गया।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शताब्दी समारोह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा।कड़ाके की ठंड के वाबजूद जिस तरह अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी उससे साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सर्वमान्य नेता हैं।आगामी लोकसभा चुनाव परिणाम में हम एक बार अपनी श्रेष्ठता साबित करने में सफल होंगे ,यह तय है।
इस मौके पर हरि प्रसाद मंडल,उमेश पासवान,शैलेन्द्र मंडल, प्रदीप मंडल, संजय मंडल, विबेका पटेल,प्रवेज शाहीन, अविनाश सिंह,रितेश कुमार, रतेश यादव,अंबुज यादव,संजय राय,राजेश राय,संतोष विश्वास, महेश्वरी मेहता, मुकेश कुमार दिनकर,मो.आजाद, मुजाहिर एहसान अल्वी,सुशांत कुशवाहा, सचिन मेहता,अविनाश सिंह कुशवाहा,राजेंद्र मेहता,सुनील मेहता,राजू मंडल, विनोद मेहता,राजेश मंडल,विजय कुमार " किस्टो ",संजय कुमार "बबलू ", रमीज रजा, मो दाऊद,बबलू विश्वास, पप्पू मेहता, अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
Jan 24 2024, 20:15