Gorakhpur

Jan 24 2024, 19:50

*क्षेत्राधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई*

खजनी गोरखपुर।25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज क्षेत्राधिकारी खजनी ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को मतदान की सामूहिक शपथ दिलाई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज क्षेत्राधिकारी खजनी ओमकार दत्त तिवारी ने थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया के साथ थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों को सामूहिक शपथ दिलाई।

इस दौरान सभी ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने,स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग,जाति समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और हर हाल में मतदान करने की सामूहिक शपथ ली।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जाता है। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 और 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर मतदान की सामूहिक शपथ ली जा रही है,यह हर नागरिक के लिए अहम है। मतदाता दिवस के दिन भारत के नागरिकों को यह जानकारी देना कि अपने राष्ट्र के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।

हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है। देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है। इसलिए सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 19:48

*गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन*

गोरखपुर। अवधनामा के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अस्करगंज मैदान, कोतवाली के सामने गोरखपुर में शाम 7:30 बजे दिनांक 25 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा |

जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि डा. सत्यम वादा शर्मा, प्रेमनाथ मिश्रा, प्रदीप मिश्रा,संतोष संगम,भावना द्विवेदी, रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, सलीम मजहर गोरखपुरी, श्वेता सिंह विशेन, सबरीन निज़म,अब्दुल्ला जामी, श्रेया शर्मा आदि अपनी प्रस्तुति देंगे| कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे |

यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक मनव्वर रिज़वी ने दी |

Gorakhpur

Jan 24 2024, 18:15

*रोजगार मेले में 209 युवाओं को मिला रोजगार*

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनातत्वावधान, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड- भटहट में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राघवेन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख,भटहट द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया।

इस मेले में 08 प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 209 चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 472 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया. जिसमे 209 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, शशिकांत मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा , प्रांजल शाही सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 17:04

*डेटा और संदेशों के जरिये परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करेंगे दवा विक्रेता*

गोरखपुर।जिले के थोक दवा विक्रेता सरकार के साथ परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की खपत का डेटा साझा करेंगे । इसके अलावा पोस्टर के जरिये साधनों के बारे में खुद तो प्रचार प्रसार करेंगे ही, साथ ही खुदरा विक्रेताओं के जरिये भी जन जन तक परिवार नियोजनों के साधनों की जानकारी पहुंचाएंगे । इस संबंध में जिले के दर्जनों थोक दवा विक्रेताओं का मंगलवार की देर रात तक संवेदीकरण किया गया । थोक दवा विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद की मौजूदगी में पीएसआई इंडिया संस्था की मदद से यह आयोजन शहर के एक निजी होटल में हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योगेंद्र नाथ दूबे ने कहा कि छोटा परिवार देश की तरक्की का आधार है । मातृ शिशु स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से परिवार नियोजन के साधन काफी महत्वपूर्ण हैं । मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने में भी इनकी अहम भूमिका है। इस कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक दवा विक्रेता कृत संकल्पित है ।

थोक दवा विक्रेता विभिन्न साधनों के खपत की जानकारी साझा करेंगे ताकि उनका विश्लेषण कर सरकार मजबूत कार्ययोजना बना सके । साथ ही प्रत्येक दुकान के बाहर पोस्टर लगवा कर लोगों को जागरूक करने में भी योगदान दिया जाएगा ।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने कहा कि दवा विक्रेताओं द्वारा साझा किया जाने वाला डेटा सरकार के पास सुरक्षित रहेगा और इसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग नहीं होगा । दर्जन भर दवा विक्रेता डेटा साझा भी कर रहे हैं। प्रयास करना होगा कि सभी थोक दवा विक्रेता डेटा साझा करें ताकि साधनों की वास्तविक मांग का पता चल सके और प्रचार प्रसार की आवश्यकता की भी बेहतर समझ विकसित हो सके ।

पीएसआई इंडिया संस्था की राज्य प्रतिनिधि डॉ शुभ्रा, मास्टर कोच डॉ एके वर्मा, दवा विक्रेता एसोसिएशन से संयोजक संतोष श्रीवास्तव और संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।

इस अवसर पर संस्था की जनपद प्रतिनिधि प्रियंका सिंह समेत उपस्थित दवा विक्रेताओं ने अपने अनुभव भी साझा किये । इस मौके पर दवा विक्रेता समिति के पवन अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, अभिनीत मणि त्रिपाठी, शिव केडिया, सुशील तुलस्यान, अंकुर अग्रवाल, कौशल गाडिया, नीलेश अग्रवाल, राजीव त्रिपाठी, रोहित बंका, अवनीश अग्रवाल और विनोद गुप्ता प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे

पूरा सहयोग मिलेगा

वरिष्ठ थोक दवा विक्रेता संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा जो फार्मेट उपलब्ध कराया जाएगा उस पर रिपोर्ट दी जाएगी। इसके लिए वाट्स एप ग्रुप भी बना है । उस ग्रुप के जरिये समन्वय बना कर कार्य किया जाएगा । खुदरा दुकानदारों की मदद से परिवार नियोजन संबंधी संदेश दिये जाएंगे ।

ऐसे संदेशों पर होगा जोर

• इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल इमर्जेंसी में ही किया जाना चाहिए। इसका बार बार इस्तेमाल न किया जाए।

• गर्भनिरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के बाद प्रशिक्षित स्टॉफ की मदद से करना है।

• कंडोम का सही तरीके से इस्तेमाल न करने से इसके फेल होने की आशंका अधिक हो जाती है ।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 14:43

*एसपी सिटी में मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ*

गोरखपुर। चौदहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस कार्यालय पर पुलिस कर्मचारियों को दिलाई शपथ की हम लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।

पुलिस कार्यालय में पुलिस जवानों को हर हाल में मतदान करने के लिये शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत में 25 जनवरी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जाता है। मतदाता दिवस भारत के हर नागरिक के लिए अहम है। मतदाता दिवस के दिन भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है | इसलिए सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।

Gorakhpur

Jan 24 2024, 14:41

*लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हुआ गोरखपुर में भव्य स्वागत एवं सम्मान*

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गोरखपुर एक निजी कार्यक्रम में आए लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के लोकसभा से सांसद चिराग पासवान का युवा साहित्यकार/लेखक/ कवि मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में गोरखपुर मंडल के युवा कलाकारों एवं साहित्यकारों ने दुशाला भेंट करके एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया |

इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने उनसे कहा कि यह भूमि सूफी, संतों की धरती है यहां पर बाबा गुरु गोरखनाथ बाबा,रोशन अली शाह, सूफी संत कबीर दास,महात्मा बुद्ध जैसी अजीम हस्तियां जो मानवता का संदेश देती है आराम फरमा रही है |शायरा एवं समाजसेवी आशिया गोरखपुरी ने कहा कि यह साहित्यकारों और कवियों की भूमि है यहां पर फिराक गोरखपुरी,मुंशी प्रेमचंद,जफर गोरखपुरी जैसी अजीम हस्तियों ने जन्म लिया और अपनी साहित्यिक सेवाएं दी |

वही चिराग पासवान ने कहा कि आप सभी युवा कलाकारों की जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा ही है क्योंकि यह भारत देश है जहां पर 65% युवा रहते हैं | ऐसे में आप कलमकारों का दायित्व बढ़ जाता है|इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद चोखानी,केशव मिश्रा, गौतम गोरखपुरी, उत्कर्ष पाठक,रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला आदि मौजूद रहे |

Gorakhpur

Jan 24 2024, 14:40

*ग्रामप्रधान के भाई से मारपीट करने वालों पर गैर इरादतन हत्या केस दर्ज,प्रधानों और व्यापारियों ने जताया रोष*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में खुटभार गांव के ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल के बड़े भाई शत्रुघ्न जायसवाल को मारपीट कर अधमरा करने वाले दबंग युवकों के खिलाफ पुलिस ने बलवा और गैर इरादतन हत्या समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और कार्रवाई में जुट गई है। खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 28/2024 की धारा 323,452,308,504,506 में केस दर्ज कर लिया है।

इस बीच आज खजनी कस्बे के दर्जनों व्यापारियों और ग्रामप्रधानों ने क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी से मिल कर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए रोष जताया। स्ट्रीट बज से बातचीत के दौरान व्यापारियों और ग्रामप्रधानों ने बताया कि दबंग युवकों के द्वारा पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिससे व्यापारियों में भय है, यदि कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से फरियाद करने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।क्षेत्राधिकारी ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Gorakhpur

Jan 23 2024, 19:42

*विधायक ने फीता काट कर किया बहुउद्देशीय पंचायत भवन का उद्घाटन*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के बसियाखोर ग्रामसभा में नव निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देशीय ग्राम पंचायत सचिवालय का फीता काट कर उद्घाटन किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अपराह्न बसियाखोर गांव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने वैदिक मंत्रों से पूजन के बाद फीता काट कर गांव में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से 5 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बने सुसज्जित बहुउद्देशीय ग्राम पंचायत सचिवालय भवन का लोकार्पण किया।

बहुउद्देशीय पंचायत भवन में सभी अधिकारियों के लिए कुल 8 अत्याधुनिक सुसज्जित कक्ष और एक मीटिंग हाॅल काॅरीडोर,लेक व्यू, और महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग शौचालय का बनाए गए हैं।

बसियाखोर गांव में खजनी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में सबसे अधिक सुसज्जित और आकर्षक ढंग से बनाए गए पंचायत भवन तथा बगल में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए विधायक ने निर्माण कार्य की तारीफ करते हुए बेहतरीन निर्माण कराने के लिए ग्रामप्रधान सचिव और बीडीओ को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी गांवों का चातुर्दिक विकास हो रहा है। गांव के सचिवालय में सभी ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया,खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी मौजूद रहे। संचालन अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी ने किया। आयोजन में ग्रामप्रधान संगीता सिंह, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह सचिव तनवीर अशरफ अंसारी,पंचायत सहायक सावित्री रोजगार सेवक प्रियंका सिंह,रायबहादुर सिंह, राजकुमार,ब्रह्मा सिंह,हरिश्चंद्र सिंह उमेश,बालकेश मिश्रा,आदर्श सिंह, रूद्र प्रताप सिंह,सत्येंद्र बहादुर सिंह,अर्जुन जायसवाल,सोनू पांडेय,संतोष तिवारी,रौशन सिंह,रामपाल,चैतन्य तिवारी सहित दर्जनों ग्रामप्रधान ब्लाॅक के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय गणमान्य लोग और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 23 2024, 19:09

*कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ*

गोरखपुर।मनुष्य की आंत में रहने वाले कृमि, बच्चों और किशोर किशोरियों में कुपोषण के साथ साथ एनीमिया का भी कारक बनते हैं । इससे बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य है । इसी उद्देश्य से एक फरवरी को पूरे जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा ।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी । उन्होंने बताया कि एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी स्कूली बच्चों और किशोर किशोरियों को अपने शिक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सामने इस दवा का सेवन करना अनिवार्य है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मनुष्य की आंत में रहने के दौरान जीवित रहने के लिए कृमि मनुष्य के शरीर से ही पोषक तत्व खाते हैं। इसका सबसे बुरा असर एक से 19 वर्ष की आयु वर्ग में पड़ता है और कई प्रकार के लक्षण दिखने लगते हैं ।

गंभीर कृमि संक्रमण की स्थिति में दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी, भूख न लगना, सीखने की क्षमता में कमी, एनीमिया और कुपोषण के लक्षण दिखते हैं। अगर वर्ष में सिर्फ दो बार पेट से कीड़े निकालने की दवा का सेवन किया जाए तो इनसे बचाव हो सकता है । इसी उद्देश्य से पहली फरवरी को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाने की योजना है ।

डॉ दूबे ने बताया कि दवा के सेवन से स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी। समुदाय में कृमि संक्रमण की व्यापकता में कमी लाने में इस कार्यक्रम का अहम योगदान है। कृमि से बचाव की दवा बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए सुरक्षित है। एक से तीन साल तक के बच्चों को निर्धारित मात्रा में गोलियों का चूरा बना कर खिलाया जाता है, जबकि इससे अधिक आयु के लोगों को उम्र के अनुसार निर्धारित मात्रा में गोली चबा कर खानी है ।

खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है । कुछ बच्चों में दवा के सेवन के बाद उल्टी, मिचली और चक्कर आने जैसे सामान्य लक्षण दिखते हैं जिनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है । यह सामान्यतया अपने आप ठीक हो जाते हैं ।

92 फीसदी ने खाई थी दवा

सीएमओ ने बताया कि अभियान का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय और आरबीएसके योजना की डीईआईसी मैनेजर डॉ अर्चना की देखरेख में होगा। पिछले साल फरवरी में चले अभियान के दौरान गोरखपुर में 92 फीसदी बच्चों और किशोर किशोरियों ने इस दवा का सेवन किया था।

इस बार 23.23 लाख को दवा खिलाने का लक्ष्य है । यह दवा 2814 सरकारी स्कूल, 2187 प्राइवेट स्कूल और 4186 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलाई जाएगी ।

Gorakhpur

Jan 23 2024, 19:07

*खोजे गये 59 नये कुष्ठ रोगी, जनजागरूकता पर होगा जोर*

गोरखपुर। जिले में 21 दिसम्बर से चार जनवरी तक चले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत 59 नये कुष्ठ मरीज खोजे गये हैं । इन मरीजों में दो बच्चे भी शामिल हैं । इन सभी का इलाज शुरू करने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग का जोर लोगों को इस बीमारी के लक्षणों, बचाव के उपाय और इलाज के बारे में जागरूक करने पर है ।

इसी उद्देश्य से गोरखनाथ मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाले खिचड़ी मेले में जनजागरूकता का स्टॉल भी लगाया गया है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि मेले में चल रहे अभियान के साथ साथ पूरे जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।

जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में अभियान के संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों का संवेदीकरण किया जा रहा है । स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के जरिये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाएगा कि जिस प्रकार देश को पोलियो और चेचक जैसी बीमारियों से मुक्ति मिली है, उसी प्रकार कुष्ठ से भी मुक्त करना है ।

कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है । अगर किसी व्यक्ति के त्वचा पर हल्के रंग के दाग धब्बे हैं जो कि सुन्न हैं तो यह कुष्ठ भी हो सकता है । ऐसे लोगों को तत्काल आशा और एएनएम की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करना चाहिए । उपचार में देरी होने पर कुष्ठ दिव्यांगता का रूप ले सकता है । इस अभियान का थीम होगा-भेदभाव का अन्त करें, सम्मान को गले लगाएं।

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ न तो अनुवांशिक रोग है और न ही पिछले जन्म के पाप के कारण होने वाली बीमारी है । यह बैक्टेरिया के कारण होने वाला दीर्घकालिक संक्रामक रोग है ।

जो कुष्ठ रोगी उपचार नहीं लेते हैं उन्हीं के द्वारा छींकने या खांसने से इसका प्रसार हो सकता है । अगर कोई कुष्ठ रोगी मल्टी ड्रग थेरिपी (एमडीटी) की एक खुराक भी ले लेता है तो उससे दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण का खतरा नहीं होता है । संक्रमण के बाद कुष्ठ रोग के लक्षण दिखने में पांच से सात साल तक का समय लग सकता है ।

कुष्ठ से प्रभावित उपचाराधीन व्यक्ति के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है। समय से बीमारी की पहचान कर सम्पूर्ण इलाज छह माह (पीबी कुष्ठ रोग) से एक वर्ष (एमबी कुष्ठ रोग) के समयावधि में संभव है । कुष्ठ रोग के कारण होने वाली विकृतियों की भी समय से पहचान कर ऑपरेशन और अन्य सहायक उपकरणों से ठीक किया जा सकता है ।

277 रोगी उपचाराधीन

जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि जिले में 218 कुष्ठ रोगी पहले से उपचाराधीन थे। अभियान के दौरान खोजे गये 59 कुष्ठ रोगियों को मिला कर इस समय 277 कुष्ठ रोगी इस समय उपचाराधीन हैं। विकृति वाले कुष्ठ रोगियों को डॉ आसिफ की मदद से फिजियोथेरेपी का भी अभ्यास कराया जाता है ।

नये कुष्ठ रोगियों के आसपास के दस घरों में बचाव की दवा खिलाई जाएगी । जो नये बाल कुष्ठ रोगी मिले हैं उनके पूरे गांव में कांटैक्ट ट्रेसिंग होगी और आसपास के दस घरों में बचाव की दवा खिलाई जाएगी ।

गतिविधियों के बारे में मिली जानकारी

भटहट ब्लॉक के नान मेडिकल सुपरवाइजर रतनलाल ने बताया कि मासिक बैठक के दौरान स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है । खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम सभा प्रमुख की मदद से कुष्ठ रोग संबंधी जागरूकता का संदेश पढ़ा जाएगा ।

ग्राम सभा प्रमुख के संदेश के जरिये कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति भेदभाव न करने की अपील की गयी । कुष्ठ से प्रभावित और उपचारित वरिष्ठतम व्यक्ति को ग्रामसभा द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा । लोगों के बीच प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा ।