*सीडीओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ*

फरुर्खाबाद । बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में विकास भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक से मतदान कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारीयों कों निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी,उपायुक्त श्रम रोजगार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश आबादी में छठवें स्थान पर*

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत थे ने करते हुए कहा कि पूरे विश्व की आबादी में उत्तर प्रदेश आज छठवें स्थान पर है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं इसी के चलते उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज पूरी तरीके से सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि ही नहीं बल्कि पूरे देश से महिलाएं खेल टेक्निकल डॉक्टरी इंजीनियर जैसे प्रोफेशन में हिस्सा ले रही है और उन्हें प्राथमिकता भी दी जा रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सदैव प्रयास रहता है कि देश और प्रदेश में नई-नई योजनाओं को चलाकर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा रहा है l

सांसद ने इस दौरान कहा कि पूरे विश्व की आबादी में उत्तर प्रदेश आज छठवें स्थान पर है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं इसी के चलते उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज पूरी तरीके से सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि ही नहीं बल्कि पूरे देश से महिलाएं खेल टेक्निकल डॉक्टरी इंजीनियर जैसे प्रोफेशन में हिस्सा ले रही है और उन्हें प्राथमिकता भी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सदैव प्रयास रहता है कि देश और प्रदेश में नई-नई योजनाओं को चलाकर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके l इस दौरान जिला पंचायत मोनिका यादव, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य,भोजपुर विधायक

नागेंद्र राठौर, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, महामंत्री कृष्ण मुरारी, अरविंद कटियार मंडल अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आशीष भारद्वाज,और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे l

*10 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो साथी सहित पकड़ा*

फर्रुखाबाद। रिश्वत लेते रंगे हाथो एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो विवेक तिवारी उसके साथी को पकड़ लिया।

थाना जहानगंज के ग्राम जैतपुर निवासी अमर सिंह ने अपने खेत की मेड़बंदी की रिपोर्ट लगाने के लिए पिपरगांव क्षेत्र के कानूनगो विवेक तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने अपने साथी जहानगंज निवासी उमाशंकर प्रजापति से संपर्क करने को कहा। उमाशंकर ने रिपोर्ट लगवाने के लिए₹10 हजार रुपए मांगे। अमर सिंह की शिकायत पर कानपुर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा इंस्पेक्टर रतन टीम के साथ दो वाहनों से तहसील सदर पहुंचे।

रणजीत के तहत अमर सिंह ने कानून को विवेक तिवारी को 10 हजार रुपए दिए। तभी टीम के सदस्यों ने विवेक तिवारी व उमाशंकर को दबोच लिया। विवेक तिवारी के हाथ धुलवाने पर पानी लाल रंग का हो गया इस पानी को साक्ष्य बतौर बोतल में भरा गया। एंटी करप्शन टीम कानूनगो व उसके साथी को पड़कर थाना मऊदरवाजा ले गई। जहां उनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है। जनपद फतेहपुर निवासी विवेक तिवारी बीते माह तबादले पर तहसील सदर में आए थे।

*सपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई*

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर का 100वां जन्मदिन शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया ।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा की कर्पूरी ठाकुर जी पिछड़े समाज से निकले हुए नेता थे जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में संघर्ष कर बिहार की राजनीति को एक नया आयाम दिया। उन्होंने कहा वैसे तो कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था परंतु उनके मरने के उपरांत जो यह भारत रत्न का उन्हें सम्मान मिला है उसका वह स्वागत करते हैं।

उन्होंने साथ ही कहा की कर्पूरी ठाकुर बेहद ईमानदार छवि के नेता थे जिन्हें हर कोई सम्मान की दृष्टि से देखा है। जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा की कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों और दलितों के हक के लिए बहुत लड़ाई लड़ी।

इस अवसर पर सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह, जिला सचिव निजाम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, शिव शंकर शर्मा नीलम चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बेंचेलाल यादव, कमल हसन, मुजाहिद अंसारी, रमेश यादव, बंटी यादव, नंदकिशोर दुबे, निर्दोष यादव सहित जिला प्रवक्ता विवेक यादव मौजूद रहे l

*पूर्णिमा स्नान को लेकर रूट डायवर्जन*

फर्रुखाबाद l पौष पूर्णिमा स्नान को दृष्टिगत रख कर यातायात सुचारू रूप से संचालन के लिए रूट डायवर्जन 24 को सांय 06.00 बजे से 25 जनवरी 2024 को स्नान समाप्ति तक किया गया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, श्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लियें डायवर्ट किया जायेगा।

एसपी ने बताया कि कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को खुदागंज पर रोका जायेगा।

छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को जहानगंज काली नदी पर रोका जायेगा। बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास मोहम्मदाबाद में रोका जायेगा।

एसपी ने बताया कि एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्बा कायमगंज के बाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा।

बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में रोका जायेगा। एसपी ने बताया कि शाहजहाँपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजहाँपुर मे स्थान पर रोका जायेगा l

एसपी ने बताया कि

हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा।शाहजहाँपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को डबरी चौराहा के पास रोका जायेगा।

*एसपी ने गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल का लिया जायजा*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत परेड के पूर्वाभ्यास का जायजा लिया साथ ही परेड में शामिल विभिन्न टोलियों का निरीक्षण कर परेड की तैयारी के लिए संबन्धित को आवश्यक निर्देश दिए हैं l

*ठंड का कहर जारी,अलाव के सहारे दिन गुजार रहें ग्रामीण*

फर्रुखाबाद l जनपद में ठंड का कहर जारी है।अलाव के सहारे ग्रामीण दिन गुजारने को मजबूर है।सरकार द्वारा किए गए अलाव के इंतजाम भी न के बराबर दिखाई दे रहे हैं।ठंड का कहर दिन-व -दिन बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई और धुंध छाई रही। बर्फीली हवाओं के चलते कंपाने वाली सर्दी जारी है।धुंध और बदली से जनजीवन प्रभावित हुआ है।ग्रामीण अलाब का सहारा रहने कों मजबूर है।बचाव के मुकम्मल इंतजाम नहीं हुए हैं।

तापमान कम और धूप न होने से खेती को नुकसान पहुंच रहा है।दिन में भी बर्फीली हवाएं चलने से गलन व ठिठुरन बढ़ गई।कोहरा और धुंध का सिलसिला जारी है।ठंडी ने फिर आमद की है।मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर से परिवेश ढका रहा।दोपहर तक सर्दी और ठिठुरन का असर आम जन-जीवन पर हावी रहा।

कोहरा के चलते दोपहर बाद तक धुंध का असर रहा।सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से वाहनों की आवाजाही बाधित रही। सड़क पर हेड लाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे।पशुओं के लिए चारे की कमी और उन्हें ठंड से बचाने को पशुपालक मशक्कत कर रहे हैं। कस्बा अमृतपुर में लोग अधिकतर अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं।

कई ग्रामीणों ने बताया है कि लगभग कई वर्षों के बाद ठंड का इतना प्रकोप देखने को मिला है।आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी फसलों में भी कई प्रकार का रोग पनप रहा है।धूप न होने के कारण रोग चरम सीमा पर है।

गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में शामिल होंगे फर्रुखाबाद के योग प्रशिक्षक

अमृतपुर फर्रुखाबाद l आयुष मंत्रालय हेल्थ वेलनेस सेंटर भारत सरकार द्वारा संचालित हेल्थ वेलनेस/राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अमृतपुर के योग प्रशिक्षक रंजीत यादव एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय/ हेल्थ बैलनेस सेंटर गदनपुरतुर्रा के योग प्रशिक्षक देवाश कुमार दुवे कों गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुल 37 योग प्रशिक्षक का चयन हुआ है।जिसमें फर्रुखाबाद से 2 योग प्रशिक्षक का चयन किया गया है।चयन प्रक्रिया को लेकर योग प्रशिक्षको में खुशी का माहौल है।

विभाग की तरफ से चयनित प्रशिक्षको को लगातार शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।जब मीडिया द्वारा अमृतपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक रंजीत यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे लिए बहुत ही खुशी का पल है।

राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा क्षेत्र राम में रमा

अमृतपुरl फर्रुखाबाद lअयोध्या मे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पूरा देश राम मय दिखाई दिया।आध्यात्मिक आस्था के इस सैलाब मे पुरुषों के साथ साथ महिलाओं बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अमृतपुर ठाकुर द्वारा पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह चौहान व प्रधान सचिन देव तिवारी ने भंडारा कर प्रसाद वितरण किया।

आज बड़ी संख्या मे लोग ठाकुरद्वारा अस्तल मे पूजा अर्चना को पहुंचे। सुरेंद्र दत्त द्विवेदी पेट्रोल पंप पर भाजपा नेता भास्कर दत्त द्वेवेदी ने भंडारे का आयोजन किया। अमृतपुर के बाजपेई चौराहे पर भक्तों द्वारा खीर का वितरण किया गया।बलीपट्टी रानीगांव मे शीतला माता के मंदिर तथा शिवशक्ति मंदिर मे सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। लोगों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया।

श्याम बिहारी अवस्थी ने शीतला माता के दरबार मे राम कथा का आयोजन किया। क्षेत्र के अन्य मंदिरों मे भी लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं कि हमारे रामलला एक लंबे अरसे के बाद अयोध्या के मंदिर मे विराजमान हो रहे हैं। पूरे देश मे जश्न का माहौल है।

महिला सुमन, रीता ,रश्मी, प्रीती, मंजू आदि ने बताया कि हम लोगों ने अपने अपने घरों पर विशेष आयोजन किए हैं। अच्छे अच्छे पकवान बनाकर भगवान का भोग लगाया है। रात मे दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे। उन्होंने कहा हम कितना खुश है शब्दों मे नही बता सकती। भक्तों का कहना है राम लला को मंदिर मे विराजमान देखकर हम लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

*ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, चार घायल*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के करणपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर का पहिया टूटने से सरिया लदी ट्रैक्टर पलटा जिसमें दो की मौत चार घायल जिसकी सूचना एम्बुलेंस 108 को दी गई दो की मौत हो गई ।

जिसमें सागर पुत्र रत्न निवासी देवपुरा बरसाना मथुरा दौलत पुत्र वीरपाल निवासी देवपुरा थाना बरसाना जनपद मथुरा एवं सुरेंद्र जाटव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सिर मोर थाना गोविंदगढ़ जनपद राजस्थान सचिन पुत्र सोने नारायण रमन पुत्र राम सिंह जितेंद्र पुत्र देजीराम महावीर पुत्र रतन देवेंद्र जाटव पुत्र जगदीश आदि घायल हुए हैं l