Lakhimpurkhiri

Jan 24 2024, 18:19

*अयोध्या में मिला लापता युवक पुलिस ने युवक को बरामद कर परिजनों को सौंपा*

लखीमपुर खीरी। जिले के शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव इंदई पुरवा में पिता की डांट से नाराज होकर एक युवक घर से चला गया था। जिसको शारदा नगर पुलिस ने सात दिन बाद अयोध्या से बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया।

थाना शारदा नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया इन इंदईपुरवा गांव निवासी 18 वर्षी श्रवण कुमार को उसके पिता विजय कुमार ने किसी बात पर डांट दिया था। पिता की डांट से नाराज होकर श्रवण कुमार घर से चला गया था।

युवक के वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की कुछ पता नहीं चला तो पिता विजय कुमार ने 16 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शारदानगर पुलिस ने संपर्क कर युवक को अयोध्या से बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 23 2024, 16:39

*एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने खमरिया थाने का किया औचक निरीक्षण*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में थाने का भ्रमण किया।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

Lakhimpurkhiri

Jan 23 2024, 15:49

*अवैध तमंचे के साथ एक शातिर युवक गिरफ्तार मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए एक अभियुक्त विक्की उर्फ सुखवेन्द्र पुत्र सुरेश को किया गिरफ्तार। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके एक नफर अभियुक्त विक्की उर्फ सुखवेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम नगरा मछेछा थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गाँव के बाहर बहद ग्राम नगरा मछेछा थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । जिसका चालान न्यायालय भेज दिया गया ।

Lakhimpurkhiri

Jan 23 2024, 15:39

*इन्स्टाग्राम आईडी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंदजी को किया गिरफ्तार। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.01.2024 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 28/2024 धारा 295 ए/504 भादवि व 67 आईटी एक्ट मे पंजीकृत अभियोग के वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान भेजा।

आरोप है कि अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी द्वारा 22.01.2024 को अपनी इन्स्टाग्राम आईडी पर भगवान हनुमानजी की आपत्तिजनक पोस्ट कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:–

प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Jan 20 2024, 19:31

*अधिवक्ता संघ के चुनाव पर प्रशासन की पैनी नजर, डीएम-एसपी ने लिया जायजा*

लखीमपुर खीरी- शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर खीरी में नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए आज चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश कुमार साहा ने मतदान स्थल पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान अधिकारियों से वार्ता की, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।

चुनाव के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने मुख्यालय पर मौजूद रहकर अधिवक्ता संघ की पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि रख रहे। यही नहीं डीएम-एसपी ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की जन समस्याएं सुनी, संबंधित अफसरों को गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिए। यहीं से वह पूरे चुनाव पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।

Lakhimpurkhiri

Jan 20 2024, 19:30

*डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण का दिया निर्देश*

लखीमपुर खीरी-आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के लोकसभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। बताते चलें डीएम-एसपी ने यहीं से जिला मुख्यालय पर जिला अधिवक्ता संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चल रहे चुनाव पर सतर्क दृष्टि भी रखी।

इस अवसर पर डीएम ने एसपी गणेश प्रसाद साहा ने फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की, गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाय।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 19, पुलिस 12, विकास 05, नगर निकाय 04, पूर्ति निरीक्षक 02, विद्युत 02, कृषि 03 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

निघासन में सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शनिवार को तहसील निघासन में सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीडीओ अरविंद कुमार, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र को पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए उपलब्ध करा दिया।

Lakhimpurkhiri

Jan 20 2024, 18:15

*बाघ ने सांड का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण*

लखीमपुर खीरी- जिले के मझगई थाना क्षेत्र के गांव कोठिया में बाघ ने गांव के पास ही गन्ने के खेत में एक छुट्टा सांड पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वही ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ।

मझगई रेंज के कोठिया गांव में उत्तर भगवंत नगर गूलर गांव जाने वाले रास्ते के किनारे शानू राठौर का गन्ने का खेत है। सुबह सानू अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ गन्ना छीलने गया था। खेत में उसे छुट्टा सांड का शव मिला उसने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को एकत्र किया और आसपास देखा तो एक बैल का भी दिखाया शव पड़ा था। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने दोनों पर हमला किया हो और गन्ने के खेत में खींच ले गया इस बार बारे में रेंजर अंकित सिंह ने भी मौका मुआयना किया। रंजन ने बताया कि गड्ढा खुदवाकर शव दफन कर दिया गया है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 19 2024, 18:36

*गौरीफंटा पुलिस और एसएसबी ने भारत नेपाल बार्डर की पैदल गश्त परखी सुरक्षा व्यवस्था*

लखीमपुर खीरी। अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खीरी पुलिस अलर्ट मोड पर है। भारत नेपाल बॉर्डर पर लगातार पेट्रोलियम कर कवच पोस्टों का निरीक्षण करने के साथ-साथ बॉर्डर के गांव में लोगों को जागरूक किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत आज 19.01.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में, कार्तिकेय सिंह उप जिलाधिकारी पलिया, अजेंद्र यादव क्षेत्राधिकारी पलिया द्वारा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट बिजेंद्र कुमार गौरीफंटा के सहायक कमांडेंट सतीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा अवधेश कुमार यादव, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आलोक कुमार सिंह, शिव कुमार यादव व वनविभाग/ कस्टम के अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल के साथ गौरीफंटा बॉर्डर चेकपोस्ट पर गहनता से चेकिंग की गई।

तथा संयुक्त रूप से भारत नेपाल बॉर्डर एवं बनगवा बाजार में पैदल गस्त कर सघन चेकिंग की गई। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बॉर्डर पर आने जाने वालों की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में प्रवेश ना कर सके।

Lakhimpurkhiri

Jan 18 2024, 16:54

*सर्द हवाओं ने बढ़ाया पुरानी चोटों का दर्द, अस्पताल पहुंच रहे लोग*

लखीमपुर खीरी। जिले में ठंड के साथ ही बर्फीली हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बर्फीली हवाओं की वजह से लोगों की पुरानी चोटें में दर्द की समस्या बढ़ गई है। अस्पतालों में ऐसे कई मरीज पहुंच रहे हैं जो उपचार के साथ ही डॉक्टर ऐसे मरीजों को विशेष सावधानी बर्तने की सलाह दे रहे हैं। निजी अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर ने बताया कि सर्दी में काफी ऐसे मरीज आते हैं जिनको पूर्व से चोट लगी थी और अब सर्दी में दर्द बढ़ गया है।

जिसको लेकर वह परेशान है। इसके अलावा जोड़ों के मरीज भी आ रहे हैं। सर्दी की वजह से हवा में नमी कम हो जाती है और हवा का दबाव भी कम हो जाता है। इससे मांसपेशियों और जोड़ ढीले पड़ जाते हैं। जब यह फैलते हैं तो पुरानी चोटें वाली जगह पर दबाव बढ़ जाता है। इससे दर्द और सूजन बढ़ जाती है। रोजाना 10 से 15 ऐसे मरीज आ रहे हैं। इधर जिला अस्पताल में रोजाना 30 से 40 पुराण पुरानी चोट के दर्द के मरीज दवा लेने पहुंचते हैं।

Lakhimpurkhiri

Jan 18 2024, 12:27

*भांजा बनाकर फोन किया और ठग लिए 20 लाख रुपए, मोहम्मदी कोतवाली में मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव जैती निवासी भूपेंद्र सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए खुद को भांजा बताने वाले शख्स ने 31.50 लाख रुपए खाते में डालने का फर्जी संदेश भेज कर उसे 20 लाख रुपए ठग लिए।

एक महीने पुराने मामले में मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने अब केस दर्ज किया है। भूपेंद्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमे में बताया कि रामपुर में हाईवे पर उसका धर्म कांटा है और सीमेंट की दुकान भी है। उनका भांजा गुरविंदर सिंह कनाडा के ब्रह्मपुत्र शहर में रहता है। 1 दिसंबर 2023 को उन्हें एक फोन आया दूसरी ओर से बोलने वाले ने खुद को उनका भांजा बातकर एक्सिस बैंक के खाते में 16 लाख रुपए डालने की बात कही। बाद में कहा कि कोई दूसरा खाता नंबर बता दो आपके 15.50 लाख रुपए भेज रहा हूं।

खाता नंबर बताने पर उसने रुपए जमा करने की फर्जी रसीद भी भेज दी। इसके बाद थकने फोन कर कहा इस इसमें से 20 लाख रुपए उसके दोस्तों को भेज दीजिए। इस पर ठग के झांसे में आकर भूपेंद्र ने उसके खाते बताए गए खाते में 20 लाख रुपए भेज दिए। यह खाते मुंबई और भोपाल के थे। 10 दिसंबर को भूपेंद्र ने अपनी बहन और भांजे से बात की तो ठगी का पता चला। पीड़ित ने 12 दिसंबर को थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने करीब एक माह बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।