*विधायक ने फीता काट कर किया बहुउद्देशीय पंचायत भवन का उद्घाटन*
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के बसियाखोर ग्रामसभा में नव निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देशीय ग्राम पंचायत सचिवालय का फीता काट कर उद्घाटन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अपराह्न बसियाखोर गांव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने वैदिक मंत्रों से पूजन के बाद फीता काट कर गांव में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से 5 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बने सुसज्जित बहुउद्देशीय ग्राम पंचायत सचिवालय भवन का लोकार्पण किया।
बहुउद्देशीय पंचायत भवन में सभी अधिकारियों के लिए कुल 8 अत्याधुनिक सुसज्जित कक्ष और एक मीटिंग हाॅल काॅरीडोर,लेक व्यू, और महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग शौचालय का बनाए गए हैं।
बसियाखोर गांव में खजनी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में सबसे अधिक सुसज्जित और आकर्षक ढंग से बनाए गए पंचायत भवन तथा बगल में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए विधायक ने निर्माण कार्य की तारीफ करते हुए बेहतरीन निर्माण कराने के लिए ग्रामप्रधान सचिव और बीडीओ को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी गांवों का चातुर्दिक विकास हो रहा है। गांव के सचिवालय में सभी ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया,खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी मौजूद रहे। संचालन अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी ने किया। आयोजन में ग्रामप्रधान संगीता सिंह, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह सचिव तनवीर अशरफ अंसारी,पंचायत सहायक सावित्री रोजगार सेवक प्रियंका सिंह,रायबहादुर सिंह, राजकुमार,ब्रह्मा सिंह,हरिश्चंद्र सिंह उमेश,बालकेश मिश्रा,आदर्श सिंह, रूद्र प्रताप सिंह,सत्येंद्र बहादुर सिंह,अर्जुन जायसवाल,सोनू पांडेय,संतोष तिवारी,रौशन सिंह,रामपाल,चैतन्य तिवारी सहित दर्जनों ग्रामप्रधान ब्लाॅक के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय गणमान्य लोग और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Jan 24 2024, 14:40