लोकसभा चुनाव को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, कहा-

रायगढ़- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज दौरा कार्यक्रम कर रहे है. इसी परिपेक्ष में पीसीसी चीफ दीपक बैज रायगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इसके साथ ही दीपक बैज ने एनएसयूआई के ‘जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया’ का पोस्टर का विमोचन किया. वहीं दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. साथ ही एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और ये धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं और मूल मुद्दों से जनता को भटकते हैं. वे क्यों नहीं कहते की देश में महंगाई चरम पर है, ये क्यों नहीं कहते बेरोजगारी चरम पर है, देश की अर्थ व्यवस्था ठीक नहीं है, सिर्फ धर्म और भावनाओं के बाते करेंगे. देश कर्ज में जा रहा है भाजपा को कोई लेना देना नहीं है.
पीएम मोदी का 29 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को कार्यक्रम में सहभागिता के संबंध में दिए निर्देश

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने और विद्यार्थियों में तत्संबधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे. ‘परीक्षा पे चर्चा-2024‘ का कार्यक्रम 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे भारत मण्डपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. सचिव स्कूल शिक्षा ने ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि यह समय है कि जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाये विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें तथा उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. सचिव स्कूल शिक्षा ने कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा है कि इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब और MyGov.in आदि के माध्यम से उपलब्ध रहेगा. इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाए. जिले के केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों, शासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्ट टीव्ही, डिजीटल क्लासरूम के प्रोजेक्टर स्क्रीन का उपयोग करते हुए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस लाईव प्रसारण से लाभान्वित करें. कलेक्टरों से कहा गया है कि जिन स्थलों में इंटरनेट अथवा टेलीविजन की सुविधा सुगम नहीं वहां ऑलइंडिया रेडियो एवं एफएम चैनल के द्वारा इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनाया जाए. कार्यक्रम के पश्चात् बच्चों और शिक्षकों के फोटो MyGovt Portal पर अपलोड किया जाए.
डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय को मिला A ग्रेड: कुलाधिपति संतोष चौबे बोले- विश्वविद्यालय स्थानीय कलाकारों को दे रहा बढ़ावा

बिलासपुर- डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2006 में आदिवासी बाहुल क्षेत्र कोटा में स्थापित होकर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है. विश्वविद्यालय आदिवासी अंचल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को विशेषकर छात्राओं को विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन, कला, साहित्य, संस्कृति और भाषा से जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है. इसके साथ कौशल में दक्ष करने के बाद उद्यमी बनाकर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है. यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है. डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदान किया गया है. सीवीआरयू को नैक ए ग्रेड प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला निजी विश्वविद्यालय बना है. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को वैश्विक बाजार से कॉम्पिट करने के लिए और आत्मनिर्भर भारत में अपने योगदान देने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रदत्त इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है. जो नए उद्यमी तैयार करने व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सहायता करता है. इसी तरह भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र भी प्रदान किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कौशल में भी दक्ष हो रहे हैं, इतना ही नहीं, कौशल में दक्षता के बाद उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल जॉब भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है. इसके लिए देश और विदेश की विख्यात कंपनियां यहां आकर विद्यार्थियों का चयन करती है, कौशल विकास में दक्ष युवा आज भारत ही नहीं कई देशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विश्वविद्यालय में ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना की गई है, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है. आदिवासी महिलाओं, कृषकों और युवाओं को हर्बल उत्पाद के साथ वन औषधियां और अन्य वनोत्पाद से बाजार के मांग के अनुरूप उत्पादन तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के कई राज्यों से प्रसिद्ध उद्यमी भी प्रशिक्षण देने विश्वविद्यालय आते हैं. विज्ञान और तकनीक के अलावा कला संस्कृति को संजोने का काम भी विवि कर रही है, स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के कार्यक्रम भी यहां किए जाते हैं. विवि नई शिक्षा नीति के तहत कौशल का विकास में जुटा है.
CM विष्णुदेव साय से पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ. फ्लेमिंग ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन कोलकाता से आए पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने सौजन्य मुलाकात की. सीएम साय को डॉ फ्लेमिंग ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री से उन्होंने छत्तीसगढ़ और यूनाइटेड किंगडम के मध्य आपसी सहयोग सुदृढ़ करने से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डॉ फ्लेमिंग को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नवीन सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री और डॉ फ्लेमिंग ने जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने के तरीकों और अन्य मुद्दों के संबंध में भी विचारों का आदान-प्रदान किया. चर्चा के दौरान डॉ फ्लेमिंग ने सीएम साय से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और उनके गृहनगर जशपुर के विषय मे जानकारी ली. डिप्टी हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ में गठित नवीन सरकार की शुरुआत में यह मुलाकात बहुत सुखद है. छत्तीसगढ़ और यूनाईटेड किंगडम के बीच रिश्ते भविष्य में और मजबूत होंगे. मुख्यमंत्री ने डॉ एंड्रू को बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया.
छत्तीसगढ़ के लिए नई खेल नीति के साथ खेल अलंकरण समारोह आयोजित करने की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा. इसमें नई खेल नीति, खेल अलंकरण समारोह के आयोजन सहित सात सूत्रीय मांगों को रखा गया. खेल मंत्री ने सभी मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया.

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश खेल एवं कला सह प्रमुख अमन यादव के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा. खिलाड़ियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा राज्य को गौरान्वित किया है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश के खिलाड़ियों को मान सम्मान नहीं मिल रहा हैं, वहीं अपनी मूल सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है.

खिलाड़ियों की ओर से शासन के समक्ष रखी गई मांगों में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष तय तिथि 29 अगस्त को करने, पिछले 4 वर्षों की प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों को प्रदान करने, विलंबित उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा तत्काल प्रभाव से करने, उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल नियम में संशोधन कर जूनियर पदक विजेता खिलाड़ियों को भी शासकीय नौकरी के लिए पात्र करना शामिल है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लिए नई खेल नीति का निर्माण, खेल विभाग में रिक्त पदों में भर्ती, कोच की भर्ती, खेलो इंडिया के पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की मांग शामिल है. खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए मंत्री से सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करें, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके.

मुख्यमंत्री श्री साय ने बागेश्वर बाबा के हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होकर लिया भक्ति रस का आनंद

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल राजधानी रायपुर के कोटा गुढ़ियारी में आयोजित बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद लिया। उन्होंने बागेश्वर बाबा से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पावन अवसर पर श्री रामायण की आरती में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन बहुत मंगलमय है, हम सभी को बाबा बागेश्वर का दिव्य प्रवचन सुनने को मिल रहा है। कल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और यह हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि श्री रामलला को धान का कटोरा कहे जाने वाले और प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भेजे गए चावल से भोग लगाया गया है। हमारे छत्तीसगढ़ से चावल, सब्जी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों की टीम अयोध्या भेजी गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की ओर से अयोध्या में अभी दो महीने तक भंडारा चलाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रामलला दर्शन योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जायगा। इसे सुनकर बाबा बागेश्वर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना की सराहना की। बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राजिम में कुंभ के स्वरूप में राजिम मेला को आयोजित करने संबंधी प्रयासों के लिए भी प्रसन्नता जाहिर की। श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में बह रही भक्ति धारा का रसपान करने श्रद्धालुगण की भीड़ बड़ी संख्या में जुटी हुई थी।

प्रभु श्रीराम के ननिहाल में गूंजेगी हनुमंत कथा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा धर्मांतरण,

रायपुर- 5 दिनों तक हनुमंत कथा करने रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का एयरपोर्ट में भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, भारत विश्वगुरू की ओर अग्रसर है. कल सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए. एक नई ऊर्जा का भारत में नया संचार है. अब अखंडता एकता की ओर भारत के लोग बढ़ रहे हैं.

आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग प्रारंभ किया. अब द्वापरयुग की तैयारी है. छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से समूचित क्षेत्र में जितना धर्मांतरण हो रहा है, उसको रोका जाएगा. घर वापसी बहुतायत मात्रा में कराई जाएगी.

आगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ से पूरे भारत को नारा दिया था, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के राजिम में महाकुंभ लगेगा. यह हमारा ननिहाल, हमारे मामा जी रहते हैं. यहां के कण-कण और चप्पे-चप्पे में राम ही हो गए हैं. चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा. राम राज्य भारत में आ चुका है.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाएगी कांग्रेस

रायपुर-  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा में सभी 11 सीटों में कांग्रेस को बढ़त मिली थी. तब भी लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटें जीत पाई थी. इस बार पांच सीटों में बढ़त बता रहे हैं पीसीसी चीफ दीपक बैज फिर भी एक लोकसभा सीट कांग्रेस नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुकमा दौरे को लेकर कहा, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने लगातार 10वें जिले के दौरे पर हैं. सरगुजा, बस्तर यह दोनों क्षेत्र शुरू से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता रहा है. सरगुजा के सभी जिलों का दौरा हो चुका है. अब बस्तर क्षेत्र में आज सुकमा जिले के दौरे पर जा रहा हूं. वहां जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और स्वास्थ्य अमला के अफसरों की भी बैठक होगी.

सरकार के पास नाम और मूर्ति बदलने के अलावा कोई काम नहीं कांग्रेस के बयान पर मंत्री जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा,कोर्ट में एफिडेविट दिए कि राम काल्पनिक है. इनके नेता शुरू से देश बांटने का काम किया. हमारी सरकार ने 2 महीने में कितने बड़े काम किये. किसानों को 2 साल का एक मुश्त बोनस दिया, 2 महीने में हमारी सरकार ने जितना करना चाहिए उससे ज्यादा काम किया. इनको सफाई देने की जरूरत नहीं, न ही ये रिपोर्ट कार्ड बनाए.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुकमा दौरे को लेकर कहा, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने लगातार 10वें जिले के दौरे पर हैं. सरगुजा, बस्तर यह दोनों क्षेत्र शुरू से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता रहा है. सरगुजा के सभी जिलों का दौरा हो चुका है. अब बस्तर क्षेत्र में आज सुकमा जिले के दौरे पर जा रहा हूं. वहां जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और स्वास्थ्य अमला के अफसरों की भी बैठक होगी.

सरकार के पास नाम और मूर्ति बदलने के अलावा कोई काम नहीं कांग्रेस के बयान पर मंत्री जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा,कोर्ट में एफिडेविट दिए कि राम काल्पनिक है. इनके नेता शुरू से देश बांटने का काम किया. हमारी सरकार ने 2 महीने में कितने बड़े काम किये. किसानों को 2 साल का एक मुश्त बोनस दिया, 2 महीने में हमारी सरकार ने जितना करना चाहिए उससे ज्यादा काम किया. इनको सफाई देने की जरूरत नहीं, न ही ये रिपोर्ट कार्ड बनाए.

राम राज्य स्थापित करने को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, बोले- 500 साल बाद भगवान का आना हुआ है, आने वाले दिनों में सब अच्छा होगा…

रायपुर- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का राम राज्य स्थापित करने को लेकर बयान सामने आया है. विजय शर्मा ने कहा, 500 साल बाद भगवान का आना हुआ है. आने वाले दिनों में सब अच्छा होगा, ऐसी उम्मीद है. इसके अलावा विजय शर्मा ने कई और मुद्दों पर भी बयान दिया है.

क्लस्टर प्रभारियों की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा, भाजपा में बैठकों की श्रृंखला अनवरत है. भाजपा के संगठन की प्रक्रिया अद्भुत है. वहीं टी राजा के “धर्मांतरण“ वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा, वहां क्या परिस्थितियां हैं और उन परिस्थितियों में क्या कहा है, वह समझना होगा.

धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा, महाराज ने अपील सबसे की है. संविधान के आधार पर सब कुछ होना चाहिए. संविधान के आधार पर भारत अच्छी दिशा में बढ़ेगा. बीजेपी की सरकार जब से बनी है, सभी समाज को सम्मान मिले ऐसा काम किया है.

बीजेपी की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा, जीतने की सघन रणनीति भाजपा बना रही है. आने वाले चुनाव के संदर्भ में सभी सीटों को जीतने प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. लोकसभा में बहुत अच्छा प्रत्याशी बीजेपी के माध्यम से सामने आए, इसलिए चर्चा हो रही है.

साय कैबिनेट की बैठक कल

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 24 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।